Saturday, December 4, 2021

XUV 900 से टाटा कूप एसयूवी तक, इन धांसू कारों की इंडिया में होगी एंट्री December 04, 2021 at 08:32PM

नई दिल्ली भारत में कार बायर्स के बीच बीते कुछ समय में एसयूवी बहुत पॉप्युलर हो गई हैं। ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कंपनियां भी इस सेगमेंट में लगातार नई कारें लॉन्च करती हैं। अब , Mahindra & Mahindra और कूप एसयूवी () सेगमेंट में नए मॉडल्स उतारने की तैयारी कर रही हैं। ये कूप एसयूवी तुलनात्मक रूप से अफोर्डेबल मॉडल्स होंगे। मारुति कूप एसयूवी इस कूप का कोड नेम YTB है। मारुति की यह कार Futuro-e concept पर आधारित होगी। को सबसे पहले 2020 ऑटो एक्सपो में देखा गया था। इस एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया जा सकता है। महिंद्रा एक्सयूवी 900 मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महिंद्रा की इस कूप एसयूवी का नाम महिंद्रा एक्सयूवी 900 () हो सकता है। कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च की थी। टाटा कूप एसयूवी कुछ वक्त पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स एक एसयूवी कूप और 8 सीटर एमपीवी पर काम कर रहा है। टाटा की कूप एसयूवी लोअर रूफ और स्पोर्टी रियर सेक्शन दिया जाएगा।

Skoda Auto की भारत में 108 पर्सेंट सालाना ग्रोथ, नवंबर में बेचीं इतनी कारें, Kushaq का जलवा December 04, 2021 at 08:35PM

नई दिल्ली।Skoda Car Sale In India Rapid Kushaq: स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) भारत में अपना दायरा फैला रही है और एक से बढ़कर एक एसयूवी (SUV) और सिडैन (Skoda Sedan Cars) सेगमेंट की कारें लॉन्च कर रही है। इसका फायदा ये हो रहा है कि स्कोडा की कार सेल्स में तेजी देखने को मिल रही है। बीते महीने यानी नवंबर 2021 में कार सेल्स रिपोर्ट (Skoda Auto November 2021 Car Sales Report) में स्कोडा ऑटो ने 108 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की और कुल 2,196 कारें बेच दीं। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी हालिया लॉन्च मिड साइज एसयूवी स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) की कुल 2,300 यूनिट ग्राहकों को डिलिवर किए। ये भी पढ़ें- सेल्स रिपोर्ट देखकर स्कोडा ऑटो खुशस्कोडा ने पिछले साल इसी अवधि में यानी नवंबर 2020 में महज 1056 कारें बेची थीं और यह आंकड़ा नवंबर 2021 में बढ़कर 2,196 हो गया, जिसका मतलब ये है कि कंपनी ने नवंबर 2020 के मुकाबले नवंबर 2021 में कार सेल में 108 फीसदी की तेजी (Skoda Y-o-Y Growth) दर्ज की। कंपनी ने नवंबर 2021 में कुशाक की कुल 2,300 यूनिट डिलिवर की, जिससे पता चल रहा है कि स्कोडा कुशाक की मार्केट में धाक बढ़ रही है और वह आने वाले समय में नई पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी को टक्कर दे सकती है। ये भी पढ़ें- स्कोडा की बड़ी प्लानिंगआपको बता दें कि स्कोडा ने बीते दिनों अपनी धांसू सिडैन स्कोडा रैपिड का प्रोडक्शन बंद कर दिया और नई सिडैन स्कोडा स्लाविया अनवील की। स्लाविया के लुक और फीचर्स की सारी डिटेल सामने आ गई है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। अगले महीने यानी जनवरी 2021 में इसकी कीमत का खुलासा किया जा सकता है और फिर मार्च से इसकी डिलिवरी शुरू हो सकती है। स्कोडा आने वाले समय में फॉक्सवैगन के साथ मिलकर प्रोजेक्ट 2.0 के तहत एक से बढ़कर एक शानदार कारें लॉन्च करने वाली हैं, जो कि सिडैन और एसयूवी सेगमेंट की होंगी। स्कोडा फिलहाल देश के 100 शहरों में मौजूद है और इसके 175 टचपॉइंट हैं। कंपनी आने वाले समय में इसका और भी विस्तार करने वाली है। ये भी पढ़ें-

सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti WagonR के सभी CNG, पेट्रोल वेरिएंट की कीमत-माइलेज देखें December 04, 2021 at 07:24PM

नई दिल्ली।Best Selling Car Maruti WagonR Petrol And CNG Variants Price Mileage: भारत में पांच महीने बाद मारुति सुजुकी की धांसू हैचबैक (Maruti Suzuki Popular Hatchback) मारुति वैगनआर (WagonR) ने नवंबर 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल किया और मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही सीएनजी वेरिएंट में भी होने की वजह से वैगनआर की खूब बिक्री होती है। साथ ही वैगनआर के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट (Maruti WagonR Petrol And CNG Mileage) की माइलेज भी अच्छी है। ये भी पढ़ें- पहले ये जरूरी डिटेल देख लेंमारुति सुजुकी ने पिछले महीने यानी नवंबर में कुल 16,853 वैगनआर बेचे। 4.93 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) से लेकर 6.45 लाख रुपये तक की इस इस हैचबैक में आखिर ऐसा क्या खास है कि लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और आप भी इन दिनों वैगनआर खरीदने का मन बना रहे हैं तो सबसे पहले आप इसकी खूबियों के बारें में जान लें। मारुति वैगनआर में 1197 cc तक का इंजन लगा है, जो कि 81.8 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। यह 5 सीटर हैचबैक आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिल जाएगी। वहीं माइलेज की बात करें तो मारुति का दावा है कि वैगनआर के सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 32.52 km/kg और पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 21.79 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- कीमत 4.93 लाख रुपये से शुरूचलिए, अब आपको मारुति वैगनआर की वेरिएंट वाइज प्राइस डिटेल बताते हैं। वैगनआर को LXi, VXi और ZXi जैसे 3 ट्रिम लेवल के 14 वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में पेश किया गया है, जिनमें बेस मॉडल WagonR LXI Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 4.93 लाख रुपये है। इसके बाद WagonR LXI Opt Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख रुपये है। WagonR VXI Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.25 लाख रुपये है। WagonR VXI Opt Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.32 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- सीएनजी ऑप्शन शानदारMaruti WagonR VXI 1.2 Petrol Manual वेरिएंट की कीमत 5.61 लाख रुपये है। WagonR VXI Opt 1.2 Petrol मैनुअल वेरिएंट की कीमत 5.68 लाख रुपये है। WagonR VXI AMT Petrol वेरिएंट की कीमत 5.75 लाख रुपये है। WagonR VXI AMT Opt Petrol वेरिएंट की कीमत 5.82 लाख रुपये है। WagonR CNG LXI Manual वेरिएंट की कीमत 5.83 लाख रुपये है। WagonR CNG LXI Opt Manual वेरिएंट की कीमत 5.89 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- वैगनआर के टॉप वेरिएंट्सMaruti WagonR ZXI 1.2 Petrol मैनुअल वेरिएंट की कीमत 5.95 लाख रुपये है। WagonR VXI AMT 1.2 Petrol वेरिएंट की कीमत 6.11 लाख रुपये है। WagonR VXI AMT Opt 1.2 Petrol वेरिएंट की कीमत 6.18 लाख रुपये है। Maruti WagonR ZXI AMT 1.2 Petrol वेरिएंट की कीमत 6.45 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें-

बेस्ट सेलिंग स्कूटर Honda Activa के सभी वेरिएंट की कीमत और माइलेज समेत सारी डिटेल्स देखें December 04, 2021 at 04:55PM

नई दिल्ली।Honda Activa All Variants Price Features Mileage: भारत में बाइक के साथ ही स्कूटर की भी बंपर बिक्री होती है और स्कूटर सेगमेंट में होंडा टू-व्हीलर्स के धांसू स्कूटर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) का जलवा है। होंडा एक्टिवा शानदार लुक के साथ ही धांसू फीचर्स और जबरदस्त माइलेज वाला स्कूटर है। आप भी अगर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर (Best Selling Scooter) होंडा एक्टिवा खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको एक्टिवा के 110 सीसी (Honda Activa 6G) और 125 सीसी (Honda Activa 125) सेगमेंट में सभी वेरिएंट्स की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज () के बारे में भी बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- इस स्कूटर के लाखों दीवानेHonda Activa 6G में 109.51 cc का इंजन लगा है, जो 7.79 PS की पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह स्कूटर ड्रम बेक ऑप्शन में है। माइलेज की बात करें तो इसे आप कंपनी के दावे के मुताबिक एक लीटर में 55 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं Honda Activa 125 में 124 cc का इंजन लगा है, जो कि 8.29 PS तक की पावर और 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह स्कूटर डिस्क ब्रेक के साथ है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 60 kmpl तक की है। चलिए, अब आपको होंडा एक्टिवा के सभी वेरिएंट्स की कीमत बताते हैं। ये भी पढ़ें- Honda Activa 125 Variants Priceभारत में Honda Activa 125 Drum ‌वेरिएंट की कीमत 73,203 रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं Honda Activa 125 Drum Alloy वेरिएंट की कीमत 76,771 रुपये है। Honda Activa 125 Disc वेरिएंट की कीमत 80,325 रुपये है। एक्टिवा के इन तीनों वेरिएंट की माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर की है। यह स्कूटर लुक और फीचर्स के मामले में जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- Honda Activa 6G Variants Price110 सीसी वाले Honda Activa 6G STD की कीमत 69,645 रुपये है। Honda Activa 6G 20th Year Anniversary Edition STD की कीमत 71,145 रुपये है। Honda Activa 6G DLX वेरिएंट की कीमत 71,391 रुपये है। Honda Activa 6G 20th Year Anniversary Edition DLX वेरिएंट की कीमत 72,891 रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसे एक लीटर में 55 किलोमीटर तक चला सकते हैं। ये भी पढ़ें-

जनवरी महीने में लॉन्च होगा भारत का पहला इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, कंपनी ने लॉन्च किया टीजर फोटो December 04, 2021 at 05:01AM

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित ईवी निर्माता, कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स () भारत में अपनी Komaki Ranger को लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक होगी, जिसे कंपनी जनवरी 2022 में लॉन्च करेगी। कंपनी का इसका टीजर फोटो भी जारी कर दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें फुल सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। यानी यह इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर बिना रुके 250 किलोमीटर तक चलेगी। कंपनी ने अभी Komaki Ranger के कुछ फीचर्स के बारे में ही जानकारी दी है। जैसे, इसमें 4-किलोवाट का बैटरी पैक मिलेगा। इसमें पावर के लिए 5000 वाट का मोटर दिया जाएगा। कंपनी इसे 10 कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रीजनरेटिव ब्रेकिंग, रिपेयर स्विच और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस होगा। इस स्टाइलिश मॉडल में अतिरिक्त स्टोरेज बॉक्स सुविधा के साथ बैठने की बड़ी जगह होगी।

Euler HiLoad EV ने 1000 बुकिंग का आंकड़ा किया पार, सिंगल चार्ज पर देता है 151 किलोमीटर का रेंज December 04, 2021 at 04:47AM

नई दिल्ली। कंपनी ने हाल ही में अपने पहले कार्गो थ्री-व्हीलर HiLoad EV को लॉन्च किया था, जिसे 1000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। यूलर मोटर्स की तरफ से बताया गया है कि इसकी डिलीवरी दिसंबर 2021 से शुरू हो सकती है, जो 2022 के अंत तक चलेगी। कंपनी के दावे के मुताबिक यह भारत का सबसे पावरफुल 3W कार्गो वाहन है। इसमें 12.4 kWh की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह भारतीय बाजार में 3W कार्गो सेगमेंट (आईसीई सहित) में सबसे ज्यादा पेलोड क्षमता वाला कार्गो वाहन है। HiLoad EV इलेक्ट्रिक कार्गो वाहन फुल सिंगल चार्ज पर 151 किलोमीटर का रेंज देता है। यानी जब आप इसे फुल चार्ज करेंगे तो यह बिना रुके 151 किलोमीटर तक चलेगा। कंपना का दावा है कि इसे भारत की सड़कों और कंडीशन को देखते हुए इसे बनाया गया है। इसमें दिया पैक एक इनबिल्ट थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम और लिक्विड कूलिंग तकनीक के साथ आता है। इसका फायदा यह है कि यह वाहन को किसी भी ग्रेडिएंट पर कुशलता से चलाने में मदद करता है। इससे व्हीकल में प्रकार लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें IP67 सर्टिफाइड बैटरी दी गई है, जिस पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ता है। इस व्हीकल में फ्लीट ट्रैकिंग, बैटरी मॉनिटरिंग और रियल टाइम चार्जिंग के लिए एडवांस्ड टेलिमैटिक्स और सॉफवेयर असिस्टेंस मिलता है। अपने सेगमेंट में, HiLoad पहला EV है जिसमें बेहतर स्टॉपिंग दूरी और गतिशीलता के लिए 200 मिलीमीटर का फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसका मोटर 88.55 Nm का पीक टॉर्क और 10.96 kW का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इसमें बेहतर ऑन-रोड ऑपरेशन्स के लिए बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस, बेहतर ग्रेडेबिलिटी, अधिक गति और उच्च एसलरेशन मिलता है। इसे बेस्ट-इन-क्लास स्पेस, पेलोड, पावर देने के लिए डिज़ाइन किया गया है और ड्राइवर के आराम के लिए स्मार्ट एर्गोनॉमिक्स के साथ सबसे कम रखरखाव के साथ पिक अप किया गया है।

22 kmpl का माइलेज देने वाली ये कार Maruti की Auto को देती है तगड़ी टक्कर, कीमत 4 लाख से भी कम December 04, 2021 at 04:20AM

नई दिल्ली। अगर आप 4 लाख () रुपये से सस्ती एक बेहतर माइलेज वाली कार की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। () के बाद यह देश की दूसरे सबसे सस्ती () कार है। यह डैटसन की सबसे सस्ती कार है। यह 5 सीटर वाली एक लो-बजट हैचबैक है। आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और माइलेज के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... Datsun Redi-Go के वैरिएंट्स की कीमतें
डैटसन रेडी-गो के वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
Datsun Redi-Go A 3,97,800 रुपये
Datsun Redi-Go T 4,25,800 रुपये
Datsun Redi-Go T(O) 800 CC 4,53,600 रुपये
Datsun Redi-Go T(O) 1.0 L 4,74,500 रुपये
Datsun Redi-Go T (O) Smart Drive Auto (AMT) 4,95,600 रुपये
भारतीय बाजार में Datsun Redi-Go () दो इंजन में आती है। इसका 0.8-लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। Datsun Redi-Go के फ्यूल क्षमता की बात करें तो ग्राहकों को इसमें 28 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक मिलता है। Datsun Redi-Go (डैटसन रेडी-गो) के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3435 मिलीमीटर, चौड़ाई 1574 मिलीमीटर और ऊंचाई 1546 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2348 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 187 मिलीमीटर है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Revolt Motors ने कोलकाता में खोला अपना पहला रिटेल स्टोर December 04, 2021 at 03:19AM

नई दिल्ली। () ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अपना पहला स्टोर खोल गिया है। यह कंपनी का पूरे देश में 16वां डीलरशिप स्टोर है। कंपनी की 2022 की शुरुआत तक चंडीगढ़, लखनऊ और एनसीआर सहित भारत में 59 नए शहरों में एंट्री करके अपने बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने और खुदरा उपस्थिति को और मजबूत करने की योजना है। पिछले महीने, रिवोल्ट मोटर्स ने आंध्र प्रदेश में अपना पहला रिटेल स्टोर खोला। इससे पहले रतनइंडिया (RattanIndia) समर्थित Revolt (रेवोल्ट) ने जयपुर में अपनी डीलरशिप खोलने और राजस्थान राज्य में अपनी अत्याधुनिक ई बाइक्स की उपलब्धता की घोषणा की थी। देश में यह डीलरशिप कंपनी का आठवां अनुभव केंद्र है, जहां ग्राहकों को इस क्षेत्र में बिक्री, सेवाओं और स्पेयर के लिए पूरा करेगा। Revolt (रेवोल्ट) ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह भारत के पांच नए शहरों यानी कोलकाता, कोयंबटूर, मदुरै, विजाग और विजयवाड़ा में डीलरशिप खोलने के साथ अपने पैन इंडिया फुटप्रिंट का विस्तार करने के लिए तैयार है। तब कंपनी की तरफ से बताया गया था कि इन पांच नए शहरों में एक्सपीरियंस सेंटर खुलने के साथ, देश के 9 राज्यों में फैले 14 प्रमुख शहरों में रिवोल्ट की 19 डीलरशिप होंगी। इन अनुभव केंद्रों पर ग्राहकों को बिक्री और बिक्री के बाद सेवाएं मिलती हैं।

Royal Enfield की दो स्पेशल एडिशन बाइक की प्राइस लीक, देखें लुक और फीचर्स समेत सारी जानकारी December 04, 2021 at 03:15AM

नई दिल्ली।Royal Enfield Bikes In India Price Features: पॉपुलर बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बीते दिनों अपनी स्थापना के 120 साल पूरे होने के मौके पर दो सबसे पावरफुल बाइक का 120वीं एनविर्सरी एडिशन (Royal Enfield Interceptor 650 And RE Continental 650 GT 120th Anniversary Edition) लॉन्च किया था, जिसकी बेहद कम यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और यह बेहद शानदार लुक और फीचर्स से लैस है। अब तक आधिकारिक रूप से इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसकी प्राइस की डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है। ये भी पढ़ें- कीमतें देख हो जाएंगे हैरानRoyal Enfield ऑफिशल कॉन्फिगरेटर के मुताबिक Royal Enfield Interceptor 650 120th Anniversary Edition की भारत में कीमत 4.5 लाख रुपये (ऑन रोड, चेन्नै) हो सकती है। वहीं Royal Enfield Continental GT 650 Anniversary edition की कीमत 4.8 लाख रुपये (ऑन रोड, चेन्नै) हो सकती है। ये बाइक RE Blacked-Out Kit से लैस हैं, जिनकी कीमत 18.5 हजार रुपये और 19.5 रुपये क्रमश: है। इन बाइक के साथ 4.7 हजार रुपये में 2 साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी मिल रही है। ये दोनों बाइक बेहतरीन लुक और धांसू फीचर्स से लैस हैं। ये भी पढ़ें- सिर्फ 120 यूनिट बिक्री के लिए होगी उपलब्धआपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड की इन दोनों 650 सीसी एनिवर्सरी एडिशन बाइक की कुल 480 यूनिट ही दुनियाभर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जिसकी कुल 60-60 यूनिट भारत में बिक्री के लिए मौजूद रहेगी। भारत में इन स्पेशल एडिशन बाइक्स की बिक्री 6 दिसंबर से शुरू होगी। इसे आप सिर्फ ऑनलाइन ही खरीद सकेंगे, यानी रॉयल एनफील्ड डीलरशिप पर यह बाइक बिक्री के लिए नहीं मिलेगी। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक के लिए काफी क्रेज देखने को मिल रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ ही पलों में इंटरसेप्टर 650 और कंटीनेंटल जीटी 650 की सभी 120 यूनिट बिक जाएंगी। ये भी पढ़ें-

26.08 km/kg का धांसू माइलेज देती है Maruti की सबसे सस्ती 7-सीटर कार, जानें कौन सा मॉडल है किफायती December 04, 2021 at 01:53AM

नई दिल्ली। अगर आप मारुति सुजुकी की 7-सीटर कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको मारुति सुजुकी सबसे सस्ती 7-सीटर कार () के बार में बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये से भी कम है। हम बात कर रहे हैं () की, जो मारुति की सबसे ज्यादा माइलेज () देने वाली 7-सीटर कार है। आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके स्पेसिफिकेशन्स और माइलेज के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... मारुति सुजुकी अर्टिगा के सभी वैरिएंट्स की कीमतें
Maruti Suzuki Ertiga के वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
Maruti Suzuki Ertiga Smart Hybrid LXI 7,96,500 रुपये
Maruti Suzuki Ertiga Smart Hybrid VXI 8,96,500 रुपये
Maruti Suzuki Ertiga Smart Hybrid ZXI 9,49,500 रुपये
Maruti Suzuki Ertiga VXI CNG 9,66,500 रुपये
Maruti Suzuki Ertiga Smart Hybrid VXI AT 9,96,500 रुपये
Maruti Suzuki Ertiga Smart Hybrid ZXI+ 9,98,500 रुपये
Maruti Suzuki Ertiga Smart Hybrid ZXI AT 10,69,500 रुपये
नोट- मारुति सुजुकी की अर्टिगा के सभी वैरिएंट्स में अलग-अलग फीचर्स मिलते हैं। ऐसे में आपके लिए कौन से फीचर्स जरूरी हैं इसे आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। हमने यहां आपको इन वैरिएंट्स की केवल कीमतें बताई हैं। Maruti Suzuki Ertiga की माइलेज मारुति सुजुकी अर्टिगा के मैनुअल ट्रांसमिशन में 19.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 17.99 kmpl का माइलेज मिलता है। जबकि, इसका सीएनजी मॉडल 26.08 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है।

जानें New Mahindra Scorpio कब होगी लॉन्च और कैसे होंगे लुक और फीचर्स, देखें सारी डिटेल December 04, 2021 at 01:38AM

नई दिल्ली।New Mahindra Scorpio Launch Date Price Features India: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अपनी पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो का नेक्स्ट जेनरेशन (Next Gen Mahindra Scorpio) मॉडल लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में पता चल रहा है कि अगले साल जून 2022 में नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो लॉन्च हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की कन्फर्म लॉन्च डेट के बारे में नहीं बताया है। ये भी पढ़ें- 20 साल पूरे हो रहे स्कॉर्पियो कोमहिंद्रा स्कॉर्पियो अगले साल 20 जून को इंडियन मार्केट में 20 साल पूरे कर लेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि जून 2022 में वह इसका नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च कर देगी। फिलहाल नई महिंद्रा की टेस्टिंग चल रही है और बीते दिनों कई मौकों पर इसकी स्पाई इमेज सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें बेहतर स्टाइल, ज्यादा शार्प लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस इंटीरियर के साथ ही पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजनअपकमिंग स्कॉर्पियो में 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर mHawk डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो 155bhp की पावर और 360Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। वहीं इसमें 2.0 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन भी दिखेगा, जो कि 150bhp की पावर और 300Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। अपकमिंग 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। खबर तो ये भी है कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को रियर व्हील ड्राइव (RWD) के साथ ही ऑल व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की होगी भरमारनई महिंद्रा स्कॉर्पियो में Rock, Snow, Mud जैसे ऑफ रोड ड्राइविंग मोड्स दिखेंगे। बाद बाकी फीचर्स की बात करें तो नई स्कॉर्पियो में पहले से बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, डुअल टोन लेदरेट अपहॉल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल MID और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ ही अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें-

Hero Motocorp ने फैलाया अपना दायरा, अर्जेटीना में शूरू किया ऑपरेशन December 03, 2021 at 11:19PM

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता () ने गिलेरा मोटर्स अर्जेंटीना (Gilera Motors Argentina) के साथ मिलकर अपने ऑपरेशन का विस्तार किया। इसके अलावा कंपनी ने अर्जेंटीना में एक प्रमुख डीलरशिप का उद्घाटन किया। गिलेरा मोटर्स अर्जेंटीना,हीरो मोटोकॉर्प के प्रोडक्ट्स के लिए सभी व्यावसायिक कामों का तेजी से विस्तार करने के लिए नए निवेश करेगी। इससे क्षेत्र में लगभग 500 नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। गिलेरा मोटर्स अर्जेंटीना ने अपने बुनियादी ढांचे को पूरी तरह से पुनर्निर्मित करने और हीरो मोटोकॉर्प उत्पादों में शामिल नवीनतम ऑटोमोटिव तकनीकों को अनुकूलित करने के लिए ब्यूनस आयर्स के कार्लोस स्पेगाज़िनी प्रांत में अपने संयंत्र का विस्तार किया है। हीरो मोटोकॉर्प और गिलेरा मोटर्स अर्जेंटीना ने भी ब्यूनस आयर्स में एक प्रमुख डीलरशिप का उद्घाटन किया, जहां ग्राहक हीरो मोटोकॉर्प के प्रोडक्ट्स और सेवाओं का अनुभव कर सकते हैं। हीरो मोटोकॉर्प के ग्लोबल बिजनेस के प्रमुख संजय भान ने कहा, “हमें अर्जेंटीना में अपने परिचालन का तेजी से विस्तार करने की खुशी है। अक्टूबर में गिलेरा मोटर्स अर्जेंटीना के साथ अपने नए सहयोग की घोषणा करने के बाद से हमने पहले ही महत्वपूर्ण प्रगति की है। हम पहले ही एक फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन कर चुके हैं और देश भर में बिक्री और सेवा को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। विश्व स्तर पर प्रशंसित उत्पादों की हमारी जल्द ही लॉन्च होने वाली श्रृंखला के साथ, हम बाजार को रोमांचक बनाने और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आश्वस्त हैं। ”

बढ़ सकते हैं इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर और बाइक्स के दाम, जानें क्या है वजह और क्या होगा असर? December 03, 2021 at 10:50PM

नई दिल्ली।Electric Car Scooter And Bike In India: भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वीइकल्स (Electric Vehicles In India) की डिमांड बढ़ रही है और लोग धड़ल्ले से सस्ते-महंगे इलेक्ट्रिक कार (Electric Cars), इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) और इलेक्ट्रिक बाइक ((Electric Bikes In India) खरीद रहे हैं। लेकिन इस सब के बीच खबर आने लगी है कि आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वीइकल्स के दाम (Electric Vehicles Price) बढ़ सकते हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह यह है लिथियम आयन बैटरी (Lithium ion Battery) की डिमांड के साथ ही कीमतें भी बढ़ रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले साल यानी 2022 में भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वीइकल्स के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। ये भी पढ़ें- अगले साल बढ़ सकते हैं दाम...फिलहाल तो भारत में मारुति, ऑडी और मर्सिडीज जैसी कंपनियों ने अभी ही घोषणा कर दी है कि अगले साल यानी एक जनवरी 2022 से इनकी कारों की कीमतें बढ़ाई जाएंगी। इसके पीछे उन्होंने इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवाला दिया है। ऐसी स्थिति में बहुत से ग्राहक इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं और ऐसे में अगर इलेक्ट्रिक वीइकल्स की कीमतें भी बढ़ाई जाएंगी तो लोगों की जेब पर आने वाले समय में और ज्यादा बोझ पड़ने वाला है। हालांकि, बीते दिनों केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि जल्द ही इलेक्ट्रिक वीइकल्स की कीमतें भी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स जैसी हो जाएंगी, लेकिन ऐसा कब होगा, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। ये भी पढ़ें- बैटरी की कीमत खूब बढ़ रही हैयूके बेस्ड डेटा एनालिटिक्स और कंसल्टिंग फर्म Global Data ने हाल ही में Thematic Research: Electric vehicle batteries (2021) रिपोर्ट में कहा है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वीइकल्स सेगमेंट के विस्तार के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि लिथियम आयन बैटरी की कीमतें न बढ़े। हालांकि, ये भी कहा गया है कि साल 2024 तक लिथियम आयन बैटरी की कीमत में 40 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है, ऐसे में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की कीमतें भी निश्चित रूप से बढ़ने वाली हैं। ये भी पढ़ें- Tata Nexon EV बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारआपको बता दें कि भारत में भी पिछले 2 साल के दौरान इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है। इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में Tata Nexon EV, Tata Tigor EV, MG ZE EV, Hyundai Kona के साथ ही ऑडी, बीएमडबल्यू समेत अन्य कंपनियों की भी इलेक्ट्रिक कारें खूब बिक रही हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक की भी भारत में खूब बिक्री हो रही है। अगले साल भारत में कई इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर लॉन्च होगी, जिसके लेकर लोगों में काफी उत्साह है। ये भी पढ़ें-