Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Sunday, February 9, 2020
मारुति लाई S-क्रॉस SUV का पावरफुल अवतार February 09, 2020 at 07:42PM

नई दिल्ली ने Auto Expo 2020 में अपनी क्रॉसओवर एसयूवी S-Cross के पेट्रोल मॉडल से पर्दा उठा दिया। इसमें मारुति सियाज वाला 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। अभी सिर्फ 1.3-लीटर डीजल इंजन में आती है, जिसे अब बंद कर दिया जाएगा। मारुति यह डीजल इंजन फिएट से लेती थी। BS6 में अपग्रेड करने पर इसकी लागत काफी बढ़ जाती, जिसके चलते फिएट ने यह इंजन बंद कर दिया है। अब BS6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर, SHVS पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। यह इंजन 103 bhp का पावर और 134 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं। डीजल मॉडल के मुकाबले एस-क्रॉस का पेट्रोल मॉडल ज्यादा पावरफुल है। अभी आने वाले डीजल इंजन मॉडल का पावर 88 bhp है। ने बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन देने के अलावा एस-क्रॉस में कोई और बदलाव नहीं किया है। इसका लुक और इंटीरियर मौजूदा डीजल मॉडल की तरह ही है। मारुति एस-क्रॉस फीचर लोडेड एसयूवी है। इसमें पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट-की, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ऑटो फोल्डिंग ORVM (आउट साइड रियर व्यू मिरर्स), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल समेत अन्य फीचर मिलते हैं। पढ़ें: डीजल इंजन मॉडल की पुष्टि नहीं मारुति एस-क्रॉस में कुछ समय बाद डीजल इंजन मिलेगा या नहीं, इसे लेकर अभी कुछ साफ नहीं है। कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने पहले कहा था कि बीएस6 लागू होने के बाद अगर डीजल मॉडल्स की पर्याप्त मांग रहती है, तो कंपनी सिर्फ नए 1.5-लीटर डीजल इंजन को जारी रखने पर विचार कर सकती है। बता दें कि अप्रैल 2019 में मारुति ने घोषणा की थी कि वह अप्रैल 2020 से बीएस6 लागू होने के साथ ही अपने डीजल मॉडल्स को बंद कर देगी। पढ़ें:
Transition to EVs not overnight: ACMA VP Sunjay Kapoor February 09, 2020 at 04:49PM
पुरानी क्रेटा Vs नई क्रेटा: जानें दोनों में कौन ज्यादा दमदार February 09, 2020 at 01:43AM

नई दिल्ली ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ह्यूंदै ने ऑटो एक्सपो में अपनी सेकेंड जनरेशन ह्यूंदै क्रेटा () पेश की थी। नई क्रेटा को पूरी तरह से नई डिजाइन के साथ पेश किया गया है। भारत में यह कार अगले महीने लॉन्च की जाएगी। यह एसयूवी बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के साथ आएगी। इसके फ्रंट में ह्यूंदै की केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट हेडलाइट, एलईडी डीआरएएल, नए डिजाइन के फॉग लैम्प और बंपर के बेस पर स्कफ प्लेट दिया गया है। इनके अलावा नई क्रेटा का साइज भी मौजूदा मॉडल से बड़ा है। क्रेटा का ऑनगोइंग मॉडल भारत में काफी पॉप्युलर है। यहां हम आपको नई क्रेटा और पुरानी क्रेटा के बीच क्या फर्क है। पेट्रोल इंजन में अंतर
डीजल इंजन में अंतर
पुरानी क्रेटा Vs नई क्रेटा: कीमत नई ह्यूंदै क्रेटा मार्च में लॉन्च होगी। नई डिजाइन, लेटेस्ट फीचर्स और बीएस6 इंजन के चलते इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रहने की उम्मीद है। ह्यूंदै इस पॉप्युलर एसयूवी की कीमत 10-16 लाख रुपये के बीच रख सकती है। ह्यूंदै क्रेटा की कीमत 10 लाख से 15.72 लाख रुपये के बीच है। इस एसयूवी में दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है। सेल्टॉस भी 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है। हाल में सेल्टॉस की कीमत में 35 हजार तक का इजाफा हुआ है। इसके बाद अब यह एसयूवी 9.89 लाख से 17.34 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
पुरानी क्रेटा | नई क्रेटा | ||
इंजन | 1.6 लीटर | 1.4 लीटर टबोचार्ज्ड | 1.5 लीटर |
पावर | 123 bhp | 140 bhp | 115 PS |
टॉर्क | 151Nm | 242Nm | 144Nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड MT/AT | 6 स्पीड MT/7-DCT | 6 स्पीड, MT/CVT |
पुरानी क्रेटा | नई क्रेटा | ||
इंजन | 1.4 लीटर | 1.6 लीटर | 1.5 लीटर |
पावर | 90bhp | 128bhp | 115Ps |
टॉर्क | 220Nm | 260Nm | 250Nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड MT | 6 स्पीड MT/AT | 6 स्पीड MT/AT |
मारुति सुजुकी Ignis फेसलिफ्ट: कार में हुए ये 5 बड़े बदलाव February 09, 2020 at 02:00AM

नई दिल्ली ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी Ignis कार के अपडेटेड मॉडल से पर्दा उठाया। 2020 मारुति सुजुकी इग्निस फेसलिफ्ट में कार को BS6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन देने के साथ ही कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं। अब इस कार में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके अलावा कार में कुछ कनेक्टिव फीचर्स दिए गए हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं 2020 फेसलिफ्ट में कौन से 5 बड़े बदलाव हुए हैं। 1. अपडेटेड फ्रंट लुक जो सबसे बड़ा अपडेट दिखता है वह फ्रंट लुक का है। इसमें नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है। ग्रिल में पुरानी मारुति ब्रेजा जैसे यू-शेप डिजाइन मिलते हैं। कार का फ्रंट बंपर भी बदला गया है। कार में ब्लैक कलर के पिलर्स और ग्रे कलर के रूफ रेल्स मिलते हैं। इसके टेल लैंप्स को भी अपडेट किया गया है। 2. दो नई कलर स्कीम कंपनी ने 2020 ignis के लिए दो नए कलर ऑप्शन- टरक्वॉइज और लूसन्ट ऑरेंज पेश किए हैं। इसके अलावा तीन नए ड्यूल टोन ऑप्शन- स्टारगेज ब्लू (ब्लैक रूफ के साथ), स्टारगेज ब्लू (सिल्वर रूफ के साथ) और लूसंट ऑरेंज (ब्लैक रूफ के साथ) आएंगे। 3. बदल गया इंजन नई इग्निस में BS6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 83 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। 4. नए कनेक्टिविटी फीचर्स इंटीरियर की बात करें तो इसमें लेटेस्ट 7 इंच का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट करता है। यह लाइव ट्रैफिक स्टेटस, नेविगेशन और वॉइस रिकग्निशन जैसे फीचर्स के साथ आता है। 5. बढ़ सकती है कीमत यह कार आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने कार की कीमत का खुलासा तो नहीं किया, हालांकि माना जा रहा है कि यह वर्तमान मॉडल से 25 हजार रुपये महंगी हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला फॉर्ड फीगो, मारुति स्विफ्ट और ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios से होगा।
Kawasaki लाई स्पेशल एडिशन Z900 बाइक, मिल रही 1 लाख सस्ती February 09, 2020 at 12:44AM

नई दिल्ली पावरफुल बाइक्स बनाने वाली कंपनी ने भारत में अपनी 2020 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने दिसंबर के आखिरी में ही बीएस6 इंजन के साथ इस बाइक को अपग्रेड किया था। हालांकि अब कंपनी BS4 का स्पेशल एडिशन लेकर आई है। माना जा रहा है ऐसा कंपनी ने बीएस4 इंजन यूनिट्स को खत्म करने के लिए किया है। बीएस4 इंजन वाला यह मॉडल आपको बीएस6 मॉडल से करीब एक लाख रुपये सस्ता पड़ेगा। बीएस6 इंजन वाली कावासाकी Z900 की कीमत 8.5 लाख से 9 लाख रुपये है। बदलाव की बात करें तो दिखने में कंपनी ने इसे वर्तमान मॉडल जैसा ही रखा है। हालांकि इसमें नया हेडलैंप दिया गया है जो LED के साथ आता है। फ्यूल टैंक के चारों तरफ नया बिकीनी एक्सटेंशन और पीछे की तरफ कुछ बदलाव किए गए हैं। बाइक के इंस्ट्रूमेट कंसोल को भी चेंज किया है। अब इसमें नया 4.3 इंच TFT स्क्रीन मिलती है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आती है। पावर की बात करें तो Z900 स्पेशल एडिशन में 948 सीसी का चार सिलिंडर BS4 इंजन मिलता है, जो 123bhp की पावर और 98.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बीएस6 वर्जन में भी इतनी ही पावर का इंजन मिलता है। बाइक के चेसिस और सस्पेंशन को भी अपग्रेड किया गया है। इसमें चार राइडिंग मोड- स्पोर्ट्स, रेन, रोड और मैनुअल भी मिलते हैं। बाइक दो कलर में आती है- मटैलिक ग्रेफाइट ग्रे/मटैलिक स्पार्क ब्लैक और मटैलिक स्पार्क ब्लैक/मटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक। इस बाइक की डिलिवरी फरवरी के आखिरी में शुरू हो जाएगी और इसकी लिमिटेड यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी।
टाटा हैरियर से मर्सेडीज तक, ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई ये 6 धांसू कारें February 08, 2020 at 11:56PM
इस शो में कई कॉनेसेप्ट कार भी नजर आईं। इसके अलावा कई नई SUV कारों ने भी इस शो में दस्तक दी। विदेशी ब्रैंड किआ से लेकर महिंद्रा जैसे स्वदेशी ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स ने इस इवेंट में अपने कारें पेश की।
ज्यादा पावरफुल होने जा रही Renault Duster, मिलेगा 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन February 07, 2020 at 07:52PM

नई दिल्ली रेनॉ डस्डर को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। अब इस कार को पहले से ज्यादा पावरफुल और लेटेस्ट इंजन मिलने जा रहा है। कंपनी ने बताया कि अब 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इस इंजन में टर्बोचार्जिंग और डायरेक्ट इंजेक्शन जैसे फीचर्स होंगे। दरअसल ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में दो नए टर्बो इंजन- 1.0 लीटर और 1.3 लीटर पेश किए। माना जा रहा था कि इन दोनों इंजन का इस्तेमाल कंपनी की HBC सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने उस समय सभी को चौंका दिया जब इस बात का ऐलान किया कि 1.3 लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल एसयूवी में किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने कुछ महीने पहले ही रेनॉ डस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। पहले से ज्यादा पावरफुल होगा इंजन यह 1.3 लीटर, चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन 153bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका सीधा मतलब है कि कार की पावर करीब 48bhp और टॉर्क 108 Nm बढ़ जाएगा। वर्तमान रेनॉ डस्टर में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। नया इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक ऑप्शनल सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। कंपनी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन को धीरे-धीरे बंद कर देगी और इसे 1.5 लीटर डीजल इंजन की तरह बीएस6 में अपग्रेड नहीं किया जाएगा। लुक के मामले में कार में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी पहले ही एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक अपडेट कर चुकी है। फेसलिफ्ट डस्टर को फ्रेश लुक देने के लिए इसमें क्रोम फिनिश के साथ नई फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नया फ्रंट बंपर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, 16-इंच एवरेस्ट डायमंड कट अलॉय वील्ज और पीछे वाले गेट पर प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई थी। नई रेनॉ डस्टर को अगस्त 2020 में लॉन्च किया जा सकता है।
बड़े टायर, पावरफुल इंजन, कुछ ऐसा है Force Gurkha का कस्टमाइज वर्जन February 08, 2020 at 10:11PM

नई दिल्ली ने ऑटो एक्सपो 2020 में BS6 कम्प्लायंट इंजन के साथ अपडेटेड Gurkha कार को पेश किया। इस कार का मुकाबला महिंद्रा थार से रहता है। इसके अलावा कंपनी ने () का मोडिफाइड वर्जन भी दिखाया। यह एक बड़े टायरों, बड़े ग्राउंड क्लियरेंस और काफी ऊंची कार है। ऑटो एक्सपो में इस कार ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मिलिटरी ग्रीन शेड वाली इस कार में कई ऑफ-रोडिंग अक्सेसरीज दी हुई थी, जो कार को टफ लुक देती हैं। ऐसा का कार का लुक आगे की तरफ कस्टमाइज्ड फोर्स गुरखा में बड़ा बुल गार्ड दिया हुआ है। हेडलैंप, फॉग लैंप्स और ग्रिल के चारों तरफ ब्लैक क्लैडिंग मिलती है। कार में रेड कलर की हाइलाइट वाले 17 इंच के वील्ज मिलते हैं जो कार को हाई ग्राउंड क्लियरेंस देते हैं। इसकी विंडशील्ड और विंडोज के चारो तरफ मेटल लगाया गया है, जो अतिरिक्त सुरक्षा के लिए है। इसमें दिए गए हेवी ड्यूटी विंच और स्नॉर्कल कार के ऑफ-रोड लुक को और निखार देती है। कार के रूफ पर चार एक्स्ट्रा लाइट भी दी गई हैं। इसमें रूफ रेल्स और पीछे की तरफ हुक मिलता है। कार को पावर देने के लिए 2.6 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। यह 90 bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह 4 वील ड्राइव कार है। यानी कार को चारों पहियो को पावर मिलती है। कार में LED DRL के साथ गोलाकार प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं। आपको यह भी बता दें कि इस कस्टमाइज गुरखा का कंपनी प्रोडक्शन नहीं करेगी। यह सिर्फ डिस्प्ले के लिए बनाया गया मॉडल है।
ऑटो एक्सपो में फ्यूचर कारों का जलवा, सबसे धांसू कॉन्सेप्ट कारें February 08, 2020 at 09:48PM
15वें ऑटो एक्सपो में कई कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कॉन्सेप्ट कार पेश कीं। कॉन्सेप्ट कार इस एक्सपो में आकर्षण का केंद्र रही। एक्सपो में कई कॉन्सेप्ट कार पेश की गई। मारुति से लेकर टाटा जैसे ब्रैंड्स ने इस इवेंट में अपनी फ्यूचर कॉन्सेप्ट कार पेश की। मारुति ने जहां अपनी फ्यूचरो-ई (Futuro-E) कार पेश की। वहीं टाटा की सिएरा (Tata Sierra) कॉन्सेप्ट कार भी इस इवेंट में नजर आई। यहां हम आपको इस इवेंट में पेश की गई टॉप फ्यूचर कॉन्सेप्ट कारों के बारे में बता रहे हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)