Maruti Suzuki will utilise the upcoming Auto Expo to showcase future-ready vehicles. The largest carmakers will display CNG, hybrid and electric vehicles at the marquee biennial event, MSIL said. Maruti Suzuki will display an array of 17 vehicles at the Expo including Celerio, S-Presso, WagonR, Swift, Dzire, Baleno, Ertiga, S-Cross, Ciaz S, XL6 and Swift Hybrid (Japan model).
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, January 28, 2020
महिंद्रा XUV500 का इलेक्ट्रिक अवतार, देखें पहली झलक January 28, 2020 at 09:07PM
नई दिल्लीमहिंद्रा फरवरी में होने वाले Auto Expo में बड़ी तैयारी के साथ आ रहा है। कंपनी के ग्रैंड शोकेस में इलेक्ट्रिक गाड़ियां आकर्षण का केंद्र होंगी। में महिंद्रा 4 इलेक्ट्रिक गाड़ियां प्रदर्शित करेगा। कंपनी ने एक टीजर तस्वीर जारी की है, जिसमें इन चारों इलेक्ट्रिक गाड़ियों की झलक दिख रही है। इनमें सबसे दिलचस्प है महिंद्रा की पॉप्युलर एसयूवी XUV500 का इलेक्ट्रिक वर्जन। टीजर फोटो में सबसे लेफ्ट में एक नया कॉन्सेप्ट है। यह नेक्स्ट-जेनरेशन एक्सयूवी500 पर आधारित लग रहा है। बता दें कि नई एक्सयूवी500 (पेट्रोल-डीजल मॉडल) इस साल लॉन्च होने वाली है। उम्मीद है कि कंपनी ऑटो एक्सपो में का प्रोटोटाइप स्पेसिफिकेशन्स शोकेस करेगी। तस्वीर में लेफ्ट से दूसरी कार एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसे महिंद्रा ईएक्सयूवी300 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को ऑटो एक्सपो में क्लोज-टू-प्रॉडक्शन फार्म (काफी हद तक प्रॉडक्शन मॉडल जैसा) में प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें करीब 130hp पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर दिए जाने की उम्मीद है। एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा होगी। तीसरी इलेक्ट्रिक कार ईकेयूवी100महिंद्रा की तीसरी इलेक्ट्रिक कार ईकेयूवी100 है, जिसका फाइनल प्रॉडक्शन मॉडल (बाजार में लॉन्च होने वाला मॉडल) ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जाएगा। इसका मार्केट लॉन्च अप्रैल-जून के बीच होने की उम्मीद है। कंपनी पहले ही कह चुकी है कि इलेक्ट्रिक केयूवी100 की कीमत 9 लाख रुपये से कम होगी। फुल चार्ज पर इसकी रेंज 130-150 किलोमीटर होगी। पढ़ें: बजाज क्यूट के मुकाबले इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकल टीजर फोटो में चौथा मॉडल महिंद्रा का इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकल है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला बजाज क्यूट से होगा। कंपनी इसे टियर-2 और टियर-3 शहरों को ध्यान में रखते हुए ला रही है। पढ़ें:
रेनॉ क्विड हो गई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत January 28, 2020 at 07:27PM
नई दिल्लीRenault ने अपनी पॉप्युलर छोटी कार Kwid का मॉडल लॉन्च कर दिया। की शुरुआती कीमत 2.92 लाख रुपये है। में अपडेट होने के बाद अब इस कार की कीमत 9 हजार रुपये बढ़ गई है। के फेसलिफ्ट मॉडल को पिछले साल अक्टूबर में 2.83 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। रेनॉ क्विड दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन (0.8-लीटर, 1.0-लीटर) और 12 वेरियंट में आती है। अपडेटेड क्विड के सभी वेरियंट की कीमत में इजाफा हुआ है। 0.8-लीटर इंजन वाले मॉडल की कीमत अब 2.92 लाख से 4.22 लाख रुपये है। वहीं, बीएस4 वर्जन में इसकी कीमत 2.83 लाख से 4.13 लाख रुपये थी। 1.0-लीटर इंजन वाले मॉडल की कीमत अब 4.42 लाख से 4.79 लाख रुपये के बीच है, जो बीएस4 वर्जन में 4.33 लाख से 4.70 लाख रुपये के बीच थी। क्विड क्लाइम्बर की कीमत अब कितनी? 1.0-लीटर इंजन के साथ आने वाले क्विड के क्लाइम्बर वेरियंट की कीमत अब 4.63 लाख से 5.01 लाख रुपये हो गई है। बीएस4 वर्जन वाली क्लाइम्बर की कीमत 4.54 लाख से 4.92 लाख रुपये के बीच थी। पावर अपडेटेड क्विड में पहले वाले इंजन ही दिए गए हैं, जो अब अप्रैल से लागू होने बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं। इन दोनों इंजन के आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 0.8-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन 54hp का पावर और 72Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन 68hp का पावर और 91Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 0.8-लीटर वाले इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल और 1.0-लीटर वाले इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। पढ़ें: फीचर्स बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा कार के लुक या फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। क्विड में ड्राइवर साइड एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर स्टैंडर्ड यानी शुरुआती वेरियंट से ही उपलब्ध हैं। कार के टॉप वेरियंट में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा और रियर सीट आर्म रेस्ट समेत अन्य फीचर्स मिलते हैं। पढ़ें:
आ रहीं नई ह्यूंदै क्रेटा और होंडा सिटी, जानें कब होंगी लॉन्च January 28, 2020 at 02:17AM
नई दिल्ली कोरिया की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ह्यूंदै (Hyundai) अपनी पॉप्युलर कार क्रेटा (Creta) का न्यू जनरेशन मॉडल 6 फरवरी को ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। भारतीय बाजार में मार्च में इस कार का सेकेंड जनरेशन मॉडल लॉन्च किया जाएगा। लोगों को ह्यूंदै क्रेटा और होंडा सिटी की लॉन्चिंग का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ये दोनों का भारतीय बाजार में काफी पॉप्युलर हैं। ह्यूंदै जहां क्रेटा को भारतीय बाजार में उतारेगी वहीं होंडा की बहुप्रतीक्षित सिडैन होंडा सिटी भी मार्च में ही भारतीय बाजार में दस्तक देगी। ऑटो एक्सपो में मिलेगी क्रेटा के एक्सटीरियर की झलक ग्रेटर नोएडा में होने वाले इस ऑटो एक्सपो में इस कार का सिर्फ एक्सटीरियर पेश किया जाएगा। इवेंट के दौरान कार का इंटीरियर कवर रख जाएगा। कंपनी इस कार का कमर्शल वर्जन भारत में मिड मार्च में लॉन्च करेगी। कार के इंटीरियर की डीटेल्स उसी दौरान सामने आएगी। ह्यूंदै क्रेटा भारत में काफी पॉप्युलर है लिहाजा कंपनी मार्केट में इसका सेकेंड जनरेशन मॉडल ला रही है। सेकेंड जनरेशन क्रेटा में क्या खास ? ह्यूंदै की क्रेटा चीन में लॉन्च हो चुकी ix25 पर आधारित होगी। कार में कुछ इंडिया स्पेसिफिक फीचर्स जोड़े जाएंगे। कार में नए अलॉय वील्ज, रिडिजाइन्ड ग्रिल दिए जाएंगे। इसके अलावा कार के इंटीरियर में भी बदलाव किया जाएगा। हालांकि, भारत में आने वाली नई क्रेटा में चीन वाली ix25 की तरह ही स्प्लिट हेड और टेल-लाइट सेटअप, स्क्वॉयर वील आर्च और बड़ा पैनोरमिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा ix25 में मिलने वाला 10.25-इंच का पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी नई क्रेटा में देखने को मिलेगा। होंडा सिटी की लॉन्चिंग का इंतजार होंडा अपनी प्रीमियम सिडैन होंडा सिटी मार्च में भारतीय बााजर में उतारेगी। कंपनी ने दिसंबर में इस कार को BS6 इंजन के साथ पेश किया था। BS6 इंजन वाली होंडा सिटी का पेट्रोल वेरियंट मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। कंपनी ने कहा है कि होंडा सिटी के अपग्रेडेड डीजल वेरियंट को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। मिड-साइज सेडान सेगमेंट में BS6 नॉर्म्स के मुताबिक इंजन के साथ आने वाली होंडा सिटी पहली कार बन गई है। नई होंडा सिटी में क्या नया ? नई होंडा सिटी 4.5 मीटर लंबी होगी। इस कैटिगिरी में यह सबसे लंबी कार होगी। इसके अलावा यह कार नए 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो 120bhp पावर और 173Nm टॉर्क जनरेट करेगी। इसके अलावा यह कार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी आएगी। ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक ऑप्शन मिलेंगे।
हैरियर का नया अवतार, दिखेंगे ये 5 बड़े बदलाव January 28, 2020 at 12:17AM
नई दिल्लीTata Motors जनवरी में 5 नई कारें लॉन्च कर चुका है। इनमें प्रीमियम हैचबैक Altroz और Nexon EV के अलावा टियागो, टिगोर और नेक्सॉन एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल शामिल हैं। अब कंपनी Harrier एसयूवी का अपडेटेड मॉडल लाने की तैयारी में है। इसे फरवरी में होने वाले Auto Expo में लॉन्च किया जा सकता है। प्रतिद्वंद्वी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने के लिए कंपनी में कुछ बड़े बदलाव करेगी। यहां हम आपको हैरियर में होने वाले ऐसे ही 5 बड़े बदलावों के बारे में बता रहे हैं। 1- सनरूफ: अपडेटेड के टॉप वेरियंट में फैक्ट्री फिटेड पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। अभी कंपनी इस एसयूवी में सनरूफ को आफ्टरमार्केट फिटमेंट के रूप में ऑफर करती है। 2- अपडेटेड इंजन और ज्यादा पावर: हैरियर एसयूवी में बीएस6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। अभी यह इंजन बीएस4 कम्प्लायंट है, जो 138bhp का पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। अपडेटेड इंजन में मौजूद मॉडल से ज्यादा पावर आउटपुट मिलेगा। उम्मीद है कि बीएस6 कम्प्लायंट इंजन करीब 170bhp का पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। 3- ऑटोमैटिक गियरबॉक्स: हैरियर का मौजूदा मॉडल सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है। बीएस6 इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा। यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ह्यूंदै से लिया गया मैन्युअल मोड के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट है। 4- बड़े अलॉय वील्ज: टाटा हैरियर के मौजूदा मॉडल में 17-इंच के अलॉय वील्ज मिलते हैं। अपडेटेड हैरियर में एक नया टॉप वेरियंट आएगा, जिसमें 18-इंच के नए ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज मिलेंगे। इसके अलावा इस नए टॉप वेरियंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिए जाने की उम्मीद है। पढ़ें: 5- नया ड्यूल-टोन कलर: ऑफिशल टीजर विडियो से साफ हुआ है कि बीएस6 इंजन वाली अपडेटेड हैरियर में नया ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन मिलेगा। यह ब्लैक पियानो रूफ के साथ ड्यूल-टोन रेड में आएगी। पढ़ें:
बजाज प्लैटिना हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत January 28, 2020 at 12:14AM
नई दिल्ली बजाज ऑटो अपनी अफोर्डबेल बाइक बजाज CT 100 पर पिछले 1 साल से कम कर रही थी। यह कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है जो 100 और 110cc में उपलब्ध है। हाल ही में इस बाइक का BS6 वर्जन टेस्टिंग के दौरान नजर आया था। अब कंपनी ने अपनी दो अफोर्डेबल बाइक्स बजाज CT 100 (Bajaj CT 100) और बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इन बाइक्स का नया वर्जन BS4 की तुलना में 7,000 रुपये तक महंगा है। कीमत बजाज सीटी 100 के BS6 वर्जन की शुरुआती कीमत 40,794 रुपये है। इससे पहले यह कीमत 33,402 रुपये थी। वहीं BS6 प्लेटिना की शुरुआती कीमत 47,264 रुपये है। यह कीमत किक स्टार्ट वाले मॉडल की है। सेल्फ स्टार्ट वाली प्लेटिना अब 54,797 रुपये में खरीदी जा सकती है। इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन सिस्टम से लैस हैं बाइक्स कंपनी ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि यह दोनों बाइक इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन (EI) सिस्टम से लैस हैं। इस टेक्नॉलजी से आपको बेहतर माइलेज मिलेगा साथ ही मेंटनेन्स भी आसान होगा। दोनों बाइक्स की डिजाइन और लुक पहले जैसा ही है। पावर और परफॉर्मेंस इस बाइक में पहली की तरह ही 102cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इंजन का पावर आउटपुट और टॉर्क पहले की तरह 7.7bhp और 8Nm है। बाइक पहले की ही तरह 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इन दोनों बाइक्स के बाद कंपनी आने वाले हफ्तों में अपनी कई और बाइक्स को BS6 के साथ लॉन्च करेगी।
Honda two-wheelers exports cross 25 lakh units landmark January 28, 2020 at 12:11AM
Honda two-wheelers India breached the 25 lakh units’ mark in its 19th year of operations, the company said on on Tuesday. Honda two-wheelers started exports from India in 2001 with its debut model Activa. In 2015, Honda’s cumulative exports crossed the 10 lakh mark in its 15th year of operations, the company said in a statement.
टाटा, ह्यूंदै और MG: जानें, किसकी इलेक्ट्रिक SUV बेस्ट January 27, 2020 at 11:24PM
नई दिल्लीटाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV लॉन्च कर दी है। यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। भारतीय बाजार में की टक्कर और Hyundai Kona इलेक्ट्रिक से मानी जा रही है। नेक्सॉन ईवी की कीमत एमजी मोटर और ह्यूंदै की इलेक्ट्रिक एसयूवी से काफी कम है। यहां हम आपको इन तीनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की खूबियों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि इन तीनों में से कौन सी इलेक्ट्रिक एसयूवी बेस्ट है। पावर: नेक्सॉन ईवी का इलेक्ट्रिक मोटर 129PS का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। एमजी जेडएस ईवी का मोटर 143ps का पावर और 353Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक का मोटर 136ps का पावर और 395 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। पावर के मामले में एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी सबसे ज्यादा पावरफुल है। बैटरी: में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक, एमजी जेडएस ईवी में 44.5kWh लिथियम ऑयन बैटरी और कोना इलेक्ट्रिक में 39.2kWh लिथियम ऑयन बैटरी पैक दिया गया है। चार्जिंग: टाटा नेक्सॉन ईवी की बैटरी को फास्ट चार्जर से 60 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड चार्जर से बैटरी को 20 पर्सेंट से 100 पर्सेंट चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगेगा। एमजी जेडएस ईवी फास्ट चार्जर से 50 मिनट के भीतर 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाएगी। 7.4kW AC होम चार्जर से इस एसयूवी को फुल चार्ज होने में 6-8 घंटे लगेंगे। कोना इलेक्ट्रिक को डीसी फास्ट चार्जर से करीब 57 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि एसी लेवल 2 चार्जर से ह्यूंदै की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को फुल चार्ज करने में 6 घंटे 10 मिनट का समय लगेगा। रेंज: टाटा मोटर्स का दावा है कि उसकी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलेगी। वहीं, सिंगल चार्ज पर ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक की रेंज 452 किलोमीटर और एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज 340 किलोमीटर होने का दावा दोनों कंपनियों का है। एक बार फुल चार्ज होने पर ज्यादा दूरी तय करने के मामले में ह्यूंदै की इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना सबसे आगे है। पढ़ें: कीमत: टाटा ने इलेक्ट्रिक नेक्सॉन को काफी आक्रामक कीमत पर बाजार में उतारा है। नेक्सॉन ईवी की कीमत 13.99 लाख से 15.99 लाख रुपये के बीच है। एमजी जेडएस ईवी का दाम 20.88 लाख से 23.58 लाख और कोना इलेक्ट्रिक का 23.72 लाख से 23.90 लाख रुपये है। कीमत के हिसाब से देखें, तो नेक्सॉन ईवी सबसे सस्ती और ह्यूंदै की कोना इलेक्ट्रिक सबसे महंगी है। पढ़ें:
आ गया नया ई स्कूटर, फुल चार्ज पर 116 km January 27, 2020 at 10:16PM
नई दिल्ली इलेक्ट्रिक वीकल निर्माता कंपनी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 99,000 रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। वहीं दिल्ली में इस स्कूटर की कीमत 85,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर प्लस और प्रो दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी इससे पहले Ather 450 स्कूटर लॉन्च कर चुकी है। वेरियंट के आधार पर कीमत इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्लस वेरियंट 1699 रुपये के मंथली सब्सक्रिप्शन पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसके प्रो वेरियंट के मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए 1999 रुपये प्रति महीने देने होंगे। 450X प्लस की अपफ्रंट कॉस्ट 1.49 लाख रुपये (दिल्ली में 1.35 लाख रुपये) है। वहीं प्रो वेरियंट की कीमत 1.59 लाख रुपये (दिल्ली में 1.45 लाख रुपये) है। दिल्ली में स्कूटर की कीमत सरकार की सब्सिडी पॉलिसी के आधीन है। मिलेंगे दो नए कलर ऑप्शन यह नया स्कूटर Ather 450 का अपग्रेडेड वर्जन है। यह स्कूटर पहले से बेहतर पावर और परफॉर्मेंस के साथ आता है। यह स्कूटर दो नए कलर ऑप्शन मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जुलाई से शुरू होंगी डिलिवरी इस स्कूटर की बुकिंग कई शहरों में शुरू हो चुकी है। कंपनी इसे जुलाई 2020 से डिलिवर करना शुरू करेगी। स्कूटर में पहले से ज्यादा पावरफुल बैटरी दी गई है। नए स्कूटर में 2.9kwh बैटरी दी गई है जबकि 450 मॉडल में 2.71kwh बैटरी दी गई थी। स्कूटर का इलेक्ट्रिक मोटर 6kW पावर जनरेट करता है जो 8bhp के बराबर है। यह पावर स्टैंडर्ड वर्जन से 0.8bhp ज्यादा है। स्कूटर का इलेक्ट्रिक मोटर अब 26Nm टॉर्क जनरेट करता है जो पहले से 6Nm ज्यादा है। मिलेगी 85kmph की टॉप स्पीड इस स्कूटर का वजन स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले 11 किग्रा कम है। टॉप स्पीड अब बढ़कर 85 किमी प्रति घंटा हो गई है। इस स्कूटर की स्पीड 3.3 सेकेंड में 0 से 40kmph पहुंच जाती है। फुल चार्ज पर रेंजअथर 450X की फुल चार्ज होने पर सर्टिफाइड रेंज 116Km है। वहीं यह स्कूटर ऑनरोड 85km की रेंज देता है। इस स्कूटर में दो राइड मोड दिए गए हैं। ईको मोड में स्कूटर 85km की रेंज देता है जबकि राइड मोड में यह रेंज 75km हो जाती है। 450X में ऐंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया गया है। स्कूटर में डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है जिससे आप इनकमिंग कॉल्स को रिसीव या कैंसल कर सकते हैं। बजाज और टीवीएस से टक्कर भारत में इस स्कूटर की टक्कर बजाज के चेतक और टीवीएस के iQube से होगी। इसके अलावा यह स्कूटर Okinawa iPraise के भी टक्कर देगा। कंपनी ने इस स्कूटर की 30,000 यूनिट्स सेल करने का लक्ष्य तय किया है।
आ गई टाटा की इलेक्ट्रिक नेक्सॉन, जानें कीमत January 27, 2020 at 09:42PM
नई दिल्लीTata Nexon EV मंगलवार को लॉन्च हो गई। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है। यह टाटा की पहली और देश में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है। Tata Nexon Electric तीन वेरियंट ( XM, XZ+ और XZ+ LUX) में बाजार में उतारी गई है। मार्केट में इसकी टक्कर एमजी मोटर की ZS EV और ह्यूंदै की कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगी। टाटा नेक्सॉन ईवी में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। बैटरी पैक को फ्लोर के नीचे दिया गया है, जो बॉडी रोल को कम करने में मदद करेगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129PS का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलेगी। 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 9.9 सेकंड का समय लगेगा। स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से बैटरी को 20 पर्सेंट से 100 पर्सेंट चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगेगा। वहीं, फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। लुकनेक्सॉन इलेक्ट्रिक स्टैंडर्ड नेक्सॉन (पेट्रोल-डीजल मॉडल) के फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ह्यूमनिटी लाइन ग्रिल, प्रोजेक्टर लाइट्स के साथ शार्प हेडलैम्प्स और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। कार में चौड़ा एयरडैम, क्रोम बेजल्स के साथ फॉग लैम्प, नए अलॉय वील्ज और टर्न इंडिकेटर्स के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर्स हैं। स्टैंडर्ड नेक्सॉन से अलग इसमें Nexon EV की बैजिंग है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी तीन कलर ऑप्शन- सिग्चेनर टील ब्लू, ग्लेशियर वाइट और मूनलाइट सिल्वर में उपलब्ध है। 35 अडवांस्ड कनेक्टेड कार फीचर इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में कंपनी के नए ZConnect ऐप्लिकेशन के साथ आई है। कंपनी ने कहा है इस मोबाइल ऐप्लिकेशन में 35 अडवांस्ड कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इनमें एसयूवी के स्टैटिस्टिक्स, रिमोट ऐक्सेस, सेफ्टी और सिक्यॉरिटी आदि से जुड़े फीचर शामिल हैं। फीचर्स टाटा नेक्सॉन ईवी के बेस वेरियंट XM में फुल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, दो ड्राइव मोड, कीलेस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट, ZConnect कनेक्टेड कार ऐप, फ्रंट-रियर पावर विंडो और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर हैं। XZ+ में ड्यूल टोन कलर ऑप्शन, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज, 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर कैमरा और लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक नेक्सॉन के टॉप वेरियंट XZ+ LUX में सनरूफ, प्रीमियम लेदर फिनिश सीट्स और ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर्स और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स हैं। सभी वेरियंट की कीमतनेक्सॉन ईवी के बेस वेरियंट XM की कीमत 13.99 लाख, XZ+ की 14.99 लाख और टॉप वेरियंट XZ+ LUX की 15.99 लाख रुपये है। इलेक्ट्रिक नेक्सॉन की ये कीमत इंट्रोडक्टरी और एक्स शोरूम की हैं। टाटा ने देश भर में इलेक्ट्रिक नेक्सॉन की एक ही एक्स शोरूम कीमत रखी है।
Subscribe to:
Posts (Atom)