Wednesday, May 20, 2020

₹28 लाख की गजब बाइक, जबरदस्त है रफ्तार May 20, 2020 at 08:17PM

नई दिल्ली।इटली की MV Agusta अपनी शानदार लिमिटेड एडिशन हाइपर-नेकेड बाइक MV Agusta Rush 1000 का प्रॉडक्शन जून में शुरू करेगी। Rush 1000 को EICMA 2019 मोटरसाइकल शो में पेश किया गया था। यह बाइक MV Agusta Brutale 1000 पर आधारित है, लेकिन इसमें कार्बन फाइबर कम्पोनेंट्स का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। यह काफी खास बाइक है, क्योंकि कंपनी ऐसी सिर्फ 300 मोटरसाइकल बनाएगी। आइए आपको इस धांसू बाइक के बारे में डीटेल में बताते हैं।

MV Agusta Rush 1000 बाइक में 998cc का दमदार इंजन दिया गया है। यह इंजन 13,000 rpm पर 208 bhp की पावर और 11,000 rpm पर 116 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक के साथ फैक्ट्री रेसिंग किट का ऑप्शन भी है, जिसमें आफ्टरमार्केट एससी प्रोजेक्ट एग्जॉस्ट और ईसीयू रीमैप शामिल हैं। इस रेसिंग किट से लैस होने के बाद बाइक का पावर बढ़कर 212hp हो जाएगा।

MV Agusta का दावा है कि लिमिटेड एडिशन हाइपर-नेकेड बाइक Rush 1000 की टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा है। बिना फ्यूल बाइक का वजन 185 किलोग्राम है।

Rush 1000 मोटरसाइकल शानदार फीचर्स से लैस है। इनमें 8-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, Bosch 9 Plus Race ABS, अप/डाउन क्विकशिफ्टर, वीली कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली ऐक्टिव Ohlins EC सस्पेंशन शामिल हैं। बाइक में स्पोर्ट, रेन, रेस और कस्टम नाम से चार राइडिंग मोड दिए गए हैं।


पढ़ें: मारुति, ह्यूंदै, महिंद्रा... इन कारों पर तगड़ी छूट

डिजाइन के मामले में रश 1000 काफी यूनीक मोटरसाइकल है। यह कंपनी की Brutale 1000 का ड्रैग-रेस इंस्पायर्ड वर्जन है। Brutale 1000 के मुकाबले इसकी डिजाइन में थोड़े बदलाव किए गए हैं, लेकिन ये बदलाव रश 1000 को अलग लुक देने के लिए पर्याप्त हैं। विशेष रूप से डिजाइन की गई हेडलाइट, स्पोक्ड फ्रंट वील, नया 5-इंच फुल कलर टीएफटी डिस्प्ले, पैसेंजर सीट और एक्सक्लूसिव पेंट स्कीम जैसे बदलाव इसे यूनीक बनाते हैं।


पढ़ें: टोयोटा लाया नई SUV, तस्वीरों में देखें क्या खास

रश 1000 मोटरसाइकल की कीमत 34 हजार यूरो, यानी करीब 28.20 लाख रुपये है। वहीं, Brutale 1000 की कीमत 29,900 यूरो, यानी लगभग 24.83 लाख रुपये है, जिसके मुकाबले नई रश 1000 ज्यादा महंगी है। बता दें कि रश 1000 यूरो 4 मॉडल है, जिसका मतलब है कि आप इसे भारत में इम्पोर्ट और रजिस्टर नहीं करा पाएंगे।


पढ़ें: जल्द आ रहीं ये 3 शानदार कारें, जानें खास बातें


Vehicles sanitisation emerges as business opportunity post-lockdown May 20, 2020 at 06:05AM

BMW ला रहा 2 धांसू मोटरसाइकल, जानें डीटेल May 20, 2020 at 04:33AM

नई दिल्ली BMW भारतीय बाजार में दो नई बाइक और ला रहा है। ये दोनों मोटरसाइकल कल यानी 21 मई को भारत में लॉन्च होंगी। बीएमडब्ल्यू ने F 900 सीरीज की इन बाइक्स को मिलान में हुए 2019 EICMA मोटर शो में प्रदर्शित किया था। लॉन्चिंग के तुरंत बाद इनकी बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है, जबकि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इनकी डिलिवरी शुरू होने में समय लग सकता है। F 900 R कंपनी की नई स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकल है, जबकि F 900 XR अडवेंचर स्पोर्ट्स टूरर बाइक है। दोनों मोटरसाइकल में एक ही चेसिस और एक ही इंजन है। हालांकि, स्टाइलिंग, राइडिंग पोजिशन और सस्पेंशन ट्रैवल समेत कुछ अन्य खूबियों के मामले में दोनों अलग-अलग हैं। BMW की इन दोनों बाइक्स में नया 895cc, इनलाइन-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500rpm पर 105hp की पावर और 6,500rpm पर 92Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। BMW F 900 R बाइक 3.6 सेकंड में, जबकि F 900 XR मोटरसाइकल 3.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इनकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। फीचर्स इंटरनैशनल मार्केट में ये बाइक्स दो वेरियंट में उपलब्ध हैं। बेस वेरियंट में दो राइडिंग मोड (रोड और रेन), ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ के साथ 6.5-इंच TFT स्क्रीन और एलईडी हेडलाइट्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। टॉप वेरियंट्स में कॉर्नरिंग एबीएस और की-लेस इग्निशन समेत अन्य फीचर्स मिलेंगे। कितनी हो सकती है कीमत?F 900 R की कीमत 9.7-10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। मार्केट में इसकी टक्कर KTM 790 Duke, Kawasaki Z900, Ducati Monster 821 और Triumph Street Triple R जैसी बाइक से होगी। BMW F 900 XR की कीमत 11-12 लाख रुपये होने की उम्मीद है।

Volvo caps top speed, cars can't exceed 180 kmph May 20, 2020 at 04:01AM

Car sanitisation becomes new business in town May 20, 2020 at 03:23AM

जल्द आ रहीं ये 3 शानदार कारें, जानें खास बातें May 20, 2020 at 02:42AM

नई दिल्ली।Skoda भारतीय बाजार में तीन नई कारें ला रहा है। इनमें नई Skoda Karoq SUV, Superb Facelift और Rapid 1.0 TSI शामिल हैं। ये तीनों कारें 26 मई को भारत में लॉन्च होंगी। कंपनी ने एक नया टीजर विडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है। लॉन्च इवेंट ऑनलाइन होगा। आइए आपको स्कोडा की इन तीनों नई कारों के बारे में बताते हैं।

यह स्कोडा की भारत में आने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। यह एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150hp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड DSG-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। स्कोडा कैरक शानदार फीचर्स के साथ आएगी। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 9-एयरबैग्स जैसे फीचर मिलेंगे। कैरक को भारत में पूरी तरह बनी हुई यूनिट के रूप में लाया जाएगा। इसकी कीमत 24 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर जीप कंपस से होगी।

स्कोडा सुपर्ब का फेसलिफ्ट मॉडल नई स्टाइलिंग और ज्यादा फीचर्स के साथ आएगा। इसमें नया फ्रंट बंपर, नई एलईडी हेडलाइट्स, रिवाइज्ड ग्रिल, नए अलॉय वील्ज, नए आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, रिवाइज्ड एलईडी टेललैम्प और रिवाइज्ड रियर बंपर मिलेंगे। अपडेटेड कार में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिलेगा। सुपर्ब फेसलिफ्ट सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसमें 190hp पावर वाला नया 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कार में पहले मिलने वाले 1.8-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन को बंद कर दिया गया है। स्कोडा की इस फ्लैगशिप सिडैन की कीमत 28-32 लाख रुपये रहने की उम्मीद है।

रैपिड लंबे समय से भारतीय बाजार में उपलब्ध है, लेकिन अब इसमें महत्वपूर्ण मकैनिकल अपडेट मिलने वाला है। अभी तक यह कार 1.6-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन में आती थी, जिन्हें अब रैपिड में बंद कर दिया गया है। इनकी जगह अब यह कार सिर्फ 1.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 110hp की पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 8.5 लाख से 11.5 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

पढ़ें: मारुति, ह्यूंदै, महिंद्रा... इन कारों पर तगड़ी छूट


Royal Enfield recalls 15,200 units of 650 Twins, Himalayan to replace faulty brake part May 20, 2020 at 02:21AM

German court ends diesel case against Volkswagen CEO, Chairman May 20, 2020 at 02:47AM

Hyundai Creta vs Kia Seltos vs Nissan Kicks: Who pips the turbo battle May 20, 2020 at 01:51AM

ह्यूंदै लाई नई वरना, जानें कीमत और खूबियां May 20, 2020 at 12:50AM

नई दिल्लीHyundai ने ऑफिशली नई Verna लॉन्च कर दी। की कीमत 9.30 लाख से 15.10 लाख रुपये के बीच है। नई Hyundai Verna चार वेरियंट लेवल और तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है। ऑफिशल लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने मार्च के आखिर में इस कार को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया था और कार की कीमत से फीचर्स तक की डीटेल का खुलासा कर दिया था। में ह्यूंदै की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक दी गई है। पुराने मॉडल के मुकाबले कार का लुक अलग है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, जिनमें नई कैस्केडिंग क्रोम ग्रिल, नए एलईडी हेडलैम्प और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल शामिल हैं। इसके अलावा कार रिडिजाइन्ड फ्रंट बंपर, नए डायमंड-कट अलॉय वील्ज, नए आउट साइड रियर व्यू मिरर, सिल्वर डोर हैंडल, नए डिजाइन के एलईडी टेललैम्प, नए रियर बंपर और रिडिजाइन्ड बूट लिड (डिग्गी का दरवाजा) के साथ आई है। इंटीरियरवरना फेसलिफ्ट के 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल मॉडल के कैबिन का डिजाइन और लेआउट काफी हद तक पुराने मॉडल की तरह है। इन मॉडल्स में ड्यूल-टोन ब्लैक-बेज इंटीरियर दिया गया है। हालांकि, टर्बो वेरियंट में अपहोस्ट्री पर रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक इंटीरियर दिया गया है, जैसा ग्रैंड आई10 नियोस और ह्यूंदै ऑरा में देखा जा चुका है। कार के सेंटर कंसोल और एसी वेंट्स की डिजाइन में हल्का बदलाव किया गया है। फीचर्सनई में कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट (इस सेगमेंट की कार में पहली बार) फीचर दिए गए हैं। इनमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 10.67cm कलर टीएफटी एमआईडी के साथ डिजिटल क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, स्मार्ट ट्रंक, Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, ट्विन टिप मफलर डिजाइन, ईको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर और लगेज नेट और हुक जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा कार में स्टोरेज के साथ स्लाइडिंग फ्रंट सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट, सीट हाइट अजस्टर और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर भी मिलते हैं। कार में दी गई कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी में अलग-अलग कैटिगरी के तहत 45 फीचर्स मिलते हैं। इंजन और गियरबॉक्स नई वरना में दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन है। इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल-डीजल इंजन 115PS की पावर, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन 120PS की पावर जेनरेट करता है। टर्बो पेट्रोल इंजन 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से लैस है। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। इसके अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ iVT और 1.5-लीटर डीजल के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प हैं।

Past its peak? Battered oil demand faces threat from electric vehicles May 20, 2020 at 12:00AM

मारुति, ह्यूंदै, महिंद्रा... इन कारों पर तगड़ी छूट May 19, 2020 at 10:39PM

नई दिल्ली।कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से कारों की बिक्री काफी प्रभावित हुई है। अब कार कंपनियां कई तरह के बेनिफिट्स ऑफर कर रही हैं, ताकि कारों की बिक्री को थोड़ी रफ्तार मिल सके। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki से लेकर Hyundai, Honda और Mahindra समेत ज्यादातर कंपनियां अपनी कारों कई तरह के ऑफर दे रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन सी कंपनी कारों पर कितने रुपये तक के फायदे दे रही है।

मारुति सुजुकी की कारों पर 53 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ऑफर ऑल्टो, एस-प्रेसो, सिलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट और डिजायर पर उपलब्ध है। ऑल्टो पर 37 हजार रुपये तक, एस-प्रेसो पर 42 हजार रुपये तक, वैगनआर पर 32 हजार रुपये तक, मारुति सिलेरियो और सिलेरियो एक्स पर 47 हजार रुपये तक, स्विफ्ट पर 48 हजार रुपये तक, नई डिजायर पर 48 हजार रुपये तक और पुरानी डिजायर पर 53 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं।

ह्यूंदै की कारों पर इस महीने 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। सैंट्रो पर 40 हजार तक, ग्रैंड आई10 पर 45 हजार रुपये तक, ग्रैंड आई10 नियोस पर 25 हजार रुपये तक, एलीट आई20 पर 35 हजार रुपये तक और ह्यूंदै एलांट्रा पर 1 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स उपलब्ध हैं। कंपनी कम ईएमआई और कम डाउन पेमेंट जैसे ऑफर भी दे रही है। इसके अलावा ह्यूंदै मेडिकल प्रोफेशनल्स और चुनिंदा कॉरपोरेट्स समेत अन्य को स्पेशल ऑफर भी दे रही है।

रेनॉ की कारों पर 70 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी क्विड पर 39 हजार रुपये तक, ट्राइबर पर 40 हजार रुपये तक और डस्टर पर 70 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है। कुल डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, ऐक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर शामिल हैं।

होंडा मई में अपनी दो पॉप्युलर कारों सिटी और अमेज पर ऑफर दे रहा है। होंडा सिटी पर 1 लाख रुपये तक, जबकि अमेज पर 32 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। कुल डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट और ऐक्सचेंज बोनस जैसे ऑफर शामिल हैं। वेरियंट के आधार पर बेनिफिट्स अलग-अलग हैं।

टाटा ने कारों की बिक्री को रफ्तार देने के लिए एक नए फाइनैंस पैकेज की घोषणा की है। 'Keys to Safety' नाम के इस पैकेज में ग्राहकों को आसान फाइनैंसिंग और लंबे समय के लिए लोन के साथ सस्ती ईएमआई जैसी सुविधा मिलेगी। कंपनी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स (डॉक्टर, हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स, आवश्यक सर्विस प्रोवाइडर्स और पुलिस) के लिए 45 हजार रुपये तक के स्पेशल बेनिफिट्स भी दे रही है। इस ऑफर के तहत Tata Tiago को मात्र 5 हजार रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। टाटा की अन्य कारों या एसयूवी खरीदने पर 100 पर्सेंट ऑन रोड फाइनैंस और 8 साल तक की ईएमआई स्कीम जैसे ऑफर उपलब्ध हैं।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की कारों पर मई में 3.05 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ऑफर महिंद्रा की सबसे छोटी एसयूवी KUV100 NXT से लेकर बोलेरो, एक्सयूवी300, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी500 और अल्टूरस जी4 तक पर उपलब्ध है। सबसे कम 14 हजार रुपये तक फायदा बोलेरा पर मिल रहा है, जबकि कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी अल्टूरस जी4 पर सबसे ज्यादा 3.05 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं। वहीं, KUV100 NXT पर 70,805 रुपये तक, एक्सयूवी300 पर 69,500 रुपये तक, स्कॉर्पियो पर 65 हजार रुपये तक और एक्सयूवी500 पर 49 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स कंपनी ऑफर कर रही है।

इसके अलावा महिंद्रा नई फाइनैंस स्कीम्स भी लेकर आया है, जिसमें आसान फाइनैंसिंग समेत अन्य ऑफर मिलेंगे। इनमें एक ऑफर Own Now, Pay in 2021 है, जिसके तहत अभी महिंद्रा की कार खरीदें और उसकी ईएमआई 2021 से देनी होगी।


पढ़ें: आ रहीं ये 4 शानदार बाइक, जानें खास बातें

कारों के वेरियंट, कलर, शहर और डीलरशिप के हिसाब से ऑफर अलग-अलग हो सकते हैं। आपको किस कंपनी की किस कार पर सबसे अधिक छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए उस कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं।


पढ़ें: क्रेटा-सेल्टॉस की टक्कर में आई दमदार SUV, जानें डीटेल


Watch: Coronavirus killing robot May 19, 2020 at 10:40PM

Watch: New normal inside automobile factory May 19, 2020 at 01:10AM

Skoda to digitally launch Karoq, Superb facelift, Rapid TSI on May 26 May 19, 2020 at 10:04PM

How are Porsche 911 and 718 made? See production to life May 19, 2020 at 09:33PM

Hyundai to start export of cars soon May 19, 2020 at 12:30PM

2020 Hyundai Verna launched, starts at Rs 9.30 lakh May 19, 2020 at 08:54PM