Sunday, June 14, 2020

39 lakh units of Maruti Suzuki Alto sold as hatch nears two decades June 14, 2020 at 07:42PM

BMW India quietly drives in X7 M50 d and X5 SportX June 14, 2020 at 08:30PM

Nissan email trail casts new light on takedown of Carlos Ghosn June 14, 2020 at 06:06PM

ह्यूंदै वेन्यू का नया अवतार, जानें क्या है खास June 14, 2020 at 05:21AM

नई दिल्ली ह्यूंदै वेन्यू कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को कंपनी ने नए अवतार में पेश किया है। इस SUV का स्पेशल एडीशन लॉन्च किया है। कंपनी ने यह एडीशन अभी साउथ कोरिया में पेश किया है। इसे वीनस फ्लक्स एडीशन नाम दिया गया है। इस एडीशन के जरिए कंपनी इस कार को स्पोर्टी अपील देने की कोशिश की है। वीनस एडीशन ड्यूल टोन ब्लैक और नियॉन ग्रीन कलर में उपलब्ध है। भारत में इस एडीशन की लॉन्चिंग के बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। ह्यूंदै वेन्यू वीनस फ्लक्स एडीशन में क्या है खास ? इस एडीशन में नए बंपर, ORVM दिए गए हैं। कार में C पिलर्स पर 'V' बैज दिया गया है। कार में हॉट स्टैम्प्ड फ्रंट ग्रिल दिया गया है। कार के अंदर कंपनी ने ब्लैक और ग्रीन कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया है। कार के में कई एलिमेंट्स को कॉन्ट्रास्ट ग्रीन ट्रीटमेंट दिया गया है। कार में सिन्थैटिक लेदर अपहोल्स्ट्री डोर्स के आर्मरेस्ट पर दिया गया है। बात करें मौजूदा मॉडल की तो ह्यूंदै वेन्यू का लुक बोल्ड है और साइड से यह क्रेटा की तरह दिखती है। हालांकि, एसयूवी का फ्रंट और रियर साइड क्रेटा से बिल्कुल अलग है। इसमें केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प्स, प्रोजेक्टर फॉग लैम्प्स, एलईडी टेललैम्प्स, 16-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और साइड में स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर लाइन्स दी गई हैं। वेन्यू के कैबिन में प्रीमियम फील देने के लिए इसमें प्रीमियम लेजर कट फिनिश डैशबोर्ड और फैब्रिक व लेदर फिनिश सीट्स दी गई हैं। एसयूवी 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ह्यूंदै ने अपनी इस छोटी एसयूवी को 3 इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82 bhp का पावर और 114 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। दूसरा 1.4-लीटर डीजल इंजन है, जो 89 bhp का पावर और 220 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है। तीसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 118 bhp का पावर और 172 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्चल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

5,555 रुपये की किस्त पर घर ले जाएं Tata की धांसू कार Altroz June 13, 2020 at 11:20PM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स अपनी Altroz हैचबैक कार पर ग्राहकों को शानदार ऑफर दे रही है। कंपनी की नए EMI स्कीम के तहत ग्राहक इस कार को 5,555 रुपये महीना की किस्त पर घर ला सकते हैं। इस प्रीमियम हैचबैक कार को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति Baleno, ह्यूंदै Elite i20, होंडा Jazz जैसी कारों से रहता है। इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार मिले थे।

कुछ इसी तरह का ऑफर कंपनी ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Tiago के लिए भी निकाला था। ऑफर के तहत जो भी ग्राहक Altroz खरीदना चाहते हैं वह इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं। स्कीम के तहत ग्राहकों को पहले 6 महीने के लिए 5,555 रुपये की EMI भरनी होगी। यह अमाउंट 5.5 लाख तक के लोन पर लागू होगा और लोन की अधिकतम सीमा 5 साल तक की हो सकती है। पहले छह महीनों के बाद, ईएमआई राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी।

बता दें कि टाटा अल्ट्रॉज कार पेट्रोल और डीजल इंजन में आती है। इसकी कीमत 5.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप वेरियंट की कीमत 9.29 लाख रुपये तक जाती है। यह अपने सेग्मेंट की पहली कार है जिसके दरवाजे 90-डिग्री से भी ज्यादा खुल जाते हैं।

कार के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन मिलता है जो 85 Ps की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसके डीजल वेरियंट में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है, जो 90 Ps की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में नहीं आती। कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, फ्रंट और रियर फॉग लैम्प और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलते हैं।


BS6 Jawa Classic, Jawa Forty-Two सामने आईं, कम हुई पावर June 13, 2020 at 11:59PM

नई दिल्ली क्लासिक लीजेंड जावा बाइक्स के BS-6 कंप्लायंट मॉडल से जुड़े डीटेल्स, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स सामने आ रहे हैं। Jawa क्लासिक और Jawa फोर्टी-टू मोटरसाइकल्स के पिछले BS4 वर्जन से तुलना करें तो नए मॉडल हैवी और पहले से कम पावरफुल हैं। BS6 जावा मोटरसाइकल्स पहले जैसे ही 293cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल कर रही हैं लेकिन नए उत्सर्जन नियामक भी फॉलो करती हैं। अपडेटेड मोटर साइकल्स में राइडर्स की 26.1bhp का पीक पावर और 27.05Nm का मैक्सिमम टॉर्क मिलेगा। इसी बाइक के BS4 वर्जन में 27bhp पावर और 28Nm का टॉर्क मिलता था। इसके अलावा 2 किलोग्राम ज्यादा वजन वाले BS6 और जावा फोर्टी-टू का कुल वजन अब 172 किलोग्राम हो गया है। दोनों ही मॉडल्स में सिंगल चैनल और ड्यूल चैनल ABS (ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग) सिस्टम दिया गया है। इतनी रखी गई है कीमत नए जावा क्लासिक सिंगल चैनल ABS की कीमत 1.73 लाख रुपये से ब्लैक एंड ग्रे मॉडल के लिए शुरू है। मरून कलर के लिए इसकी कीमत 1.74 लाख रुपये है। वहीं, ड्यूल चैनल एबीएस वेरियंट की कीमत 1.82 लाख रुपये ब्लैक एंड ग्रे मॉजल के लिए और 1.83 लाख रुपये मरून मॉडल के लिए रखी गई है। वहीं, BS6 जावा फोर्टी-टू सिंगल-चैनल मॉडल की कीमत सिंगल चैनल एबीएस के लिए 1.60 लाख से 1.65 लाख रुपये के बीच है। ड्यूल चैनल एबीएस वेरियंट्स 1.69 लाख से 1.74 लाख रुपये के बीच खरीदे जा सकेंगे। और कोई बदलाव नहीं कीमत में तुलना करें तो नए BS6 कंप्लायंट मॉडल्स की कीमत पिछले BS4 मॉडल्स के मुकाबले 5000 रुपये से 9,928 रुपये तक ज्यादा है। इसके अलावा नई बाइक में कोई और बदलाव पिछले मॉडल्स के मुकाबले नहीं किए गए हैं। जावा डीलरशिप्स और वर्कशॉप्स देशभर में हैं और कंपनी सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियमों का पालन करते हुए अपने कस्टमर्स तक पहुंच रही है। बाइक्स की ऑनलाइन डिलिवरी भी जल्द शुरू की जा सकती है।

Job losses due to Covid-19 worse than last year's auto sector slowdown: FADA June 13, 2020 at 08:58PM