Friday, July 23, 2021

कौन है भारत में महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार? 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद July 23, 2021 at 07:34PM

नई दिल्ली। अगर आप महिंद्रा की कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपकी मदद कर सकती है। क्योंकि, आज हम आपको देश में बिकने वाली महिंद्रा (Mahindra Cars) की सभी गाड़ियों की जून महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद जान सकेंगे कि महिंद्रा की किस गाड़ी () को देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... एक साल बाद बिक्री में कितना अंतर आया?
महिंद्रा की कारें जून 2021 में कितनी कारों की बिक्री हुई जून 2020 में कितनी कारों की बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर आया
Mahindra Bolero 5,744 यूनिट्स 3,292 यूनिट्स 74 फीसदी बिक्री बढ़ी
Mahindra XUV300 4,615 यूनिट्स 1,812 यूनिट्स 155 फीसदी बिक्री बढ़ी
Mahindra Scorpio 4,160 यूनिट्स 2,574 यूनिट्स 62 फीसदी बिक्री बढ़ी
Mahindra Thar 1,065 यूनिट्स 0 -
Mahindra XUV 500 633 यूनिट्स 231 यूनिट्स 174 फीसदी बिक्री बढ़ी
Mahindra Marazzo 402 यूनिट्स 0 -
Mahindra Alturas G4 16 यूनिट्स 0 -
Mahindra KUV 100 1 यूनिट्स 49 यूनिट्स 98 फीसदी बिक्री घटी
एक महीने बाद बिक्री में कितना अंतर आया?
महिंद्रा की कारें जून 2021 में कितनी कारों की बिक्री हुई मई 2021 में कितनी कारों की बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर आया
Mahindra Bolero 5,744 यूनिट्स 3,517 यूनिट्स 63 फीसदी बिक्री बढ़ी
Mahindra XUV300 4,615 यूनिट्स 251 यूनिट्स 1739 फीसदी बिक्री बढ़ी
Mahindra Scorpio 4,160 यूनिट्स 1,782 यूनिट्स 133 फीसदी बिक्री बढ़ी
Mahindra Thar 1,065 यूनिट्स 1,911 44 फीसदी बिक्री घटी
Mahindra XUV 500 633 यूनिट्स 217 यूनिट्स 192 फीसदी बिक्री बढ़ी
Mahindra Marazzo 402 यूनिट्स 60 570 फीसदी बिक्री बढ़ी
Mahindra Alturas G4 16 यूनिट्स 9 78 फीसदी बिक्री बढ़ी
Mahindra KUV 100 1 यूनिट्स 1 यूनिट्स -
जून 2021 में महिंद्रा की 16,636 गाड़ियों की बिक्री हुई। जबकि, जून 2020 में महिंद्रा की 7,958 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। यानी जून 2020 की तुलना में जून 2021 में महिंद्रा की गाड़ियों की बिक्री में 109 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि, मई 2021 के मुकाबले 115 फीसदी बिक्री बढ़ी है। बता दें कि मई 2021 में महिंद्रा की 7,748 गाड़ियों की बिक्री हुई थी।

होंडा की कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, इन 3 गाड़ियों पर होगी 39000 रुपये तक की भारी बचत July 23, 2021 at 06:46PM

नई दिल्ली। अगर आप इस जुलाई महीने होंडा की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप कुल 39,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। दरअसल, इस महीने होंडा अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट () दे रही है। इन कारों में () से लेकर () और (होंडा डब्लूआर-वी) तक शामिल हैं। इन कारों पर ग्राहकों को कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर्स मिल रहे हैं। आज हम आपको होंडा की इन सभी कारों पर मिल रहे सभी ऑफर्स () के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर.. Honda Amaze होंडा अमेज पर इस जुलाई महीने ग्राहकों को कुल 39,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर,
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
V/VX मैनुअल ट्रांसमिशन पेट्रोल 5,000 रुपये 10,000 रुपये तक 4,000 रुपये 19,000 रुपये तक
SMT पेट्रोल वेरिएंट्स 20,000 रुपये 15,000 रुपये तक 4,000 रुपये 3,000 रुपये तक
Honda WR-V होंडा WR-V पर ग्राहकों को इस जुलाई महीने कुल 19,000 रुपये तक की भारी छूट मिल रही है। इस पर कंपनी की तरफ से,
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
सभी वेरिएंट्स 5,000 रुपये 10,000 रुपये तक 4,000 रुपये 19000 रुपये तक
Honda Jazz इस जुलाई महीने 'होंडा जैज़' पर ग्राहकों को कुल 19,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर के तहत इस पर,
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
सभी वेरिएंट्स 5,000 रुपये 10,000 रुपये तक 4,000 रुपये 19000 रुपये तक
नोट- होंडा कार्स के ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं इसके अलावा ये ऑफर्स अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। ऐसे में अपनी पसंद की होंडा कार को खरीदने से पहले कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप्स पर जाकर ऑफर के बारे में पूरा पता लगा लें। इसके अलाव Honda City और Honda Amaze CVT पर इस महीने होंडा की तरफ से कोई भी ऑफर नहीं दिया जा रहा है।

Honda ने गुजरात में 50 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा किया पार, पिछले 6 सालों में तीनगुना बढ़ी बिक्री July 23, 2021 at 01:20AM

नई दिल्ली। (HMSI) ने गुजरात में 50 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि पिछले 6 सालों में गुजरात में उसके ग्राहकों की संख्या दोगुनी हो गई है। गुजरात में पिछले 6 सालों में होंडा के 25 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। इससे पहले 25 लाख दोपहिया वाहनों को बेचने में कंपनी को 15 साल लग गए थे। यानी, इस दौरान कंपनी की बिक्री में तीन गुना तेजी आई है। गुजरात में कंपनी का बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहन है। वहीं, 125 सीसी सेगमेंट में Honda Shine को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले इस साल अप्रैल महीने में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने राजस्थान में 20 लाख दोपहिया वाहनों का आंकड़ा पार कर लिया। तब कंपनी की तरफ से जारी बयान में बताया गया था कि पिछले 5 सालों में राजस्थान में होंडा के दोपहिया वाहनों की बिक्री में दोगुना तेजी दर्ज की गई है। होंडा ने पिछले 5 सालों में यहां 10 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। जबकि, उससे पहले के 15 सालों में कंपनी ने यहां 10 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। होंडा ने बताया था कि राजस्थान में उसके Honda Activa 6G और Honda Activa 125 को काफी पसंद किया गया। वहीं, 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली Honda CB Shine और Honda SP 125 जैसी मोटरसाइकिलों को ग्राहकों का काफी साथ मिला।

Audi e-tron भारत में हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 484 किलोमीटर तक का देगी सफर July 23, 2021 at 12:12AM

नई दिल्ली। (Audi India) भारत में अपनी पहली () को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को दो बॉडी स्टाइल में लॉन्च किया है। इनमें और Audi e-tron Sportback शामिल हैं। इसके अलावा यह तीन वैरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें e-tron 50, e-tron 55 और e-tron Sportback 55 शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत (बेस e-tron 50 वैरिएंट) 99.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन e-tron Sportback 55 पर 1.18 करोड़ रुपये तक जाती है। भारतीय बाजार में Audi e-tron का Mercedes-Benz EQC और Jaguar I-Pace जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से सीधा और कड़ा मुकाबला है। दरअसल, माना जा रहा था कि Audi e-tron भारत की सबसे पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार होगी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसका लॉन्च टल गया था। इस इलेक्ट्रिक कार के सभी मॉडल्स को भारत में कम्पलीट बिल्ट यूनिट्स (CBUs) के जरिए आयात किया जाएगा। Audi e-Tron 55 एसयूवी के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गए हैं। इसका मोटर 355 bhp की मैक्सिमम पावर और 561 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह पावर आउटपुट 402 bhp और 664 Nm तक जाता है। यह मॉडल केवल 5.7 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इसमें 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी का दावा है कि 95 kWh की बैटरी पैक से एक बार फुल चार्ज करने पर यह 484 किलोमीटर का रेंज देता है। यह रेगुलर चार्जर की मदद से साढ़े आठ घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। Audi e-Tron 55 एसयूवी के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 71 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 309 bhp की मैक्सिमम पावर और 540 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह वैरिएंट महज 6.8 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इसमें 190 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 379 किलोमीटर का रेंज देता है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस Hero Maestro Edge 125 लॉन्च, स्कूटर की लोकेशन से माइलेज तक सेकंड्स में मिलेगी जानकारी July 22, 2021 at 10:05PM

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने Hero () को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों को इसमें दो नए कलर ऑप्शन्स मिलेंगे। इनमें प्रिसमैटिक येलो और प्रिसमैटिक पर्पल शामिल हैं। 125 सीसी सेगमेंट में आने वाले इस स्कूटर में ग्राहकों को अब एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टर्न बाई टर्न नेविगेशन और कॉल अलर्ट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। Maestro Edge 125 के ड्रम वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72,250 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 76,500 रुपये है। जबकि, इसके कनेक्टेड वैरिएंट की कीमत 79,750 रुपये है। कंपनी ने इसमें नया स्लिक प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट दिया है। कंपनी का दावा है कि पहले के मुकाबले इसका हेडलाइट ज्यादा और वाइड रेंज तक का प्रकाश देगा, जिससे राइडर को रोड पर पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर विजिबिलिटी मिलेगी। Maestro Edge 125 के लुक की बात करें, तो इसमें स्पोर्टी डुअल टोन स्ट्रिप्स और मास्क्ड विंकर्स दिए गए हैं। इसमें नया डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जहां राइडर को कई छोटी-बड़ी जानकारियां रियर टाइम में मिलेंगी। इनमें मिस्ड कॉल अलर्ट, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर, लो-फ्यूल इंडिकेटर जैसी जानकारियां शामिल हैं। वहीं, इस स्कूटर में ग्राहकों को Hero Connect टेक बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा। इसकी मदद से ग्राहक टॉपल अलर्ट, थेफ्ट अलर्ट, फाइंड माई पार्किंग, ट्रैक माई व्हीकल, ट्रिप एनालिसिस जैसे फीचर्स को एक्सेस कर सकेंगे। Hero Maestro Edge 125 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 124.6 सीसी का बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन मोटर के साथ XSens तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 7,000 आरपीएम पर 9 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT से लैस है। भारतीय बाजार में का TVS NTorq 125, Suzuki Access 125, Honda Grazia 125 और Aprilia SXR 125 जैसे स्कूटरों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।