Monday, November 23, 2020

2020 Toyota Innova Crysta launched, starts at Rs 16.26 lakh November 23, 2020 at 09:37PM

Toyota Kirloskar Motor on Tuesday rolled out the 2020 Innova Crysta. The 2nd-gen version of the iconic MPV, has already sold close to 3 lakh units in the market since its 2016 debut.

Triumph commences pre-bookings for Trident 660 at Rs 50000 November 23, 2020 at 08:16PM

Triumph Motorcycle introduced pre-booking of its upcoming roadster Trident 660.

मौका: MG की कारों पर पहली बार मिल रहा डिस्काउंट November 23, 2020 at 07:21PM

नई दिल्ली (MG) ने जून 2019 में Hector SUV से के साथ भारत में अपने बिजनस की शुरुआत की थी। मौजूदा समय में कंपनी के पास भारत में 4 कारें हैं। इसमें MG Hector, , और जैसी कारें शामिल हैं। कंपनी ने अक्टूबर 2020 में अपनी सबसे ज्यादा सेल दर्ज की। अब कंपनी अपनी कारों पर नवंबर महीने में डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हेक्टर और हेक्टर प्लस पर ऑफर्स इन दोनों कारों पर 25,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी और कई बेनेफिट्स इन कारों के साथ दे रही है। कंपनी MG Shield स्कीम भी दे रही है जो 3 साल का एनुअल मेंटनेंस सर्विस पैकेज है। MG ZS EV पर 40 हजार का डिस्काउंट कंपनी की भारत में इकलौती इलेक्ट्रिक कार पर भी डिस्काउंट दे रही है। इस कार को आप मौजूदा समय में 40,000 रुपये सस्ता खरीद सकते हैं। इस कार को भी सेगमेंट में सफलता मिली है। आपको बता दें कंपनी अपनी हाल ही में लॉन्च हुई MG Gloster पर डिस्काउंट ऑफर नहीं कर रही है। जेडएस ईवी में 44.5 kWh बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। इस लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 7.4 kWh चार्जर भी देगी। एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मोटर 141 bhp की पावर और 353 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी। इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी ने कहा है कि जेडएस ईवी की भारत में 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा टेस्टिंग की गई है।

Maruti Suzuki Subscribe extends services to 4 new cities November 23, 2020 at 08:06PM

Maruti Suzuki on Tuesday announced it will be extending its subscription services to Mumbai, Chennai, Ahmedabad and Gandhinagar. The Maruti Subscribe program is almost 4 months old now.

2021 BMW G 310 R India-spec version revealed in European markets November 23, 2020 at 02:33AM

BMW Motorrad has revealed the 2021 BMW G 310 R in Europe. The German automaker has revealed the India-spec version in the European market, which was launched a little more than a month back.

2020 Tata Harrier review: Jack of all trades November 23, 2020 at 01:20AM

The Harrier BS4 started at Rs 13 lakh while the BS6 starts at Rs 13.84 lakh (ex-showroom). The price hike ranges between Rs 34,000 – Rs 69,000. And we help you determine whether the extra Rs 84,000 you shell out is worth the deal or not.

Suzuki V-Strom 650XT BS6 launched at Rs 8.84 lakh November 22, 2020 at 10:21PM

The V-Strom 650 XT ABS was showcased at 2020 Auto Expo. Suzuki V-Strom 650 XT ABS is equipped with four-stroke, liquid-cooled, DOHC with 645-cc displacement, 90° V-twin engine.

सुजुकी की धांसू बाइक V Strom 650 XT BS6 भारत में लॉन्च, देखें कीमत और फीचर्स November 23, 2020 at 02:42AM

नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी धांसू बाइक Suzuki V-Strom 650XT का BS6 वेरियंट भारत में लॉन्च कर दिया है। V-Strom 650 XT ABS सुजुकी की पहली बड़ी बाइक है, जिसे बीएस6 कंप्लायंस में अपग्रेड किया गया है। को भारत में 8,84,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। इस बाइक को Champion Yellow No 2 और Pearl Glacier White जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। सुजुकी ने BS4 V-Strom 650XT को 7.45 लाख रुपये में लॉन्च किया था, ऐसे में इस बाइक के बीएस6 वेरियंट को कंपनी ने 1.39 लाख रुपये महंगा लॉन्च किया है। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजनSuzuki V-Strom 650 XT ABS के फीचर्स की बात करें तो इसमें 645cc का फोर स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC 90° V twin इंजन लगा है। इस स्पोर्ट्स बाइक का इंजन 69 एचपी की पावर और 62 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक सुजुकी के ईजी स्टार्ट सिस्टम से लैस है। सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 एक्सटी बीएस6 में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगा है। इसके साथ ही थ्री मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी लगा है। मिडलवेट स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट की Suzuki V-Strom 650 XT बीएस6 में कई धांसू फीचर्स हैं, जो कि इस बाइक को प्रीमियम और स्पोर्टी लुक देने के साथ ही इसे काफी पावरफुल बनाते हैं। ये भी पढ़ें- माइलेज और स्टैंडर्ड फीचर्सSuzuki V-Strom 650 XT BS6 की फ्यूल टैंक कैपसिटी 20 लीटर की है और कंपनी का दावा है इसकी माइलेज 26 किलोमीटर प्रति लीटर की है। इस बाइक में 6 गियर है और इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक लगा है। इस बाइक के स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और एनालोग टैकोमीटर के साथ गियर इंडिकेटर, फ्यूल वॉर्निंग इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, पायलियन सीट, पायलियन ग्रैबरेल, इंजन ऑफ स्विच, क्लॉक, ट्रिपमीटर टाइप, ट्रिपमीटर काउंट और पास लाइट समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

How Hyundai aims to accelerate global hydrogen economy November 23, 2020 at 12:57AM

Hyundai Motor Company on Monday announced the signing of an MoU to explore ways to accelerate the global hydrogen economy. The two industry giants will jointly investigate opportunities to deploy hydrogen applications and technologies.