नई दिल्ली।भारत में Royal Enfield का जलवा है और इस देसी कंपनी ने 250 CC से लेकर 500 CC तक के क्रूजर और एडवेंचर बाइक सेगमेंट में मार्केट पर कब्जा कर रखा है। आलम है कि 250 सीसी से लेकर 500 सीसी बाइक सेगमेंट मार्केट पर 95 फीसदी कब्जा सिर्फ रॉयल एनफील्ड का है। यानी यानी डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की सबसे ज्यादा बाइक्स रॉयल एनफील्ड की बिकती हैं और इनमें सबसे ज्यादा बिक्री Royal Enfield Classic 350 की होती है। बीते दिनों रॉयल एनफील्ड की धांसू क्रूजर बाइक Meteor 350 लॉन्च हुई है इसके सभी वेरियंट की बंपर बिक्री हो रही है। ये भी पढ़ें- 8 महीने में बेचीं 3,11,388 बाइक Royal Enfield ने इस साल अप्रैल से लेकर नवंबर तक 251cc से 500cc बाइक सेगमेंट की 3,11,388 यूनिट बेचीं, जो कि इस सेगमेंट के बाइक का करीब 95 फीसदी मार्केट शेयर है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रॉयल एनफील्ड पूरी तरह मार्केट के साथ ही लोगों के दिनों पर भी छाई हुई है। Bajaj KTM, Honda, BMW TVS, Kawasaki, Mahindra और Yamaha जैसी कंपनियां तो रॉयल एनफील्ड के आगे टिकती भी नहीं हैं। ये भी पढ़ें- Bajaj, Honda समेत बाकी कंपनियों के हालबीते अप्रैल से लेकर नवंबर तक 251 सीसी से लेकर 500 सीसी तक के बाइक सेगमेंट में Bajaj KTM ने 9,870 यूनिट बेची, जो कि मार्केट शेयर का महज 3 फीसदी है और यह रॉयल एनफील्ड के बाद दूसरे नंबर है। वहीं Honda ने इस साल इस अवधि में 5,357 बाइक्स बेचीं, जो कि मार्केट शेयर का महज 1.63 फीसदी है। चौथे नंबर पर BMW TVS है, जिन्होंने अपनी 2,189 बाइक्स बेचीं और यह मार्केट शेयर का महज 0.67 फीसदी है। ये भी पढ़ें- महिंद्रा ने इस साल 8 महीने में 179 बाइक्स बेचीं, जो कि मार्केट शेयर का 0.05 फीसदी है। हालांकि, Jawa ने भी हाल के महीनों में अच्छी खासी बाइक बेची हैं, लेकिन इस कंपनी का डेटा फिलहाल हमारे पास नहीं है और हमें जैसे ही पता चलेगा, हम आपको बताएंगे। ये भी पढ़ें- Classic 350 का जबरदस्त क्रेजआपको बता दूं कि रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल से नवंबर के दौरान 8 महीने में जितनी बाइक्स बेची हैं, उनमें करीब 70 फीसदी Royal Enfield Classic 350 है, यानी भारत में रॉयल एनफील्ड की इस धांसू बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। दरअसल, भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक का जबरदस्त क्रेज है और लोग इसे प्राइड और शौक से जोड़कर देखते हैं। ये भी पढ़ें- Meteor 350 की बंपर बिक्रीहाल ही में रॉयल एनफील्ड ने Meteor 350 को 3 वेरियंट में पेश किया है, जिसकी कीमत 1.75 लाख रुपये से लेकर 1.90 लाख रुपये तक है। कंपनी आने वाले दिनों में Interceptor 650 का 350cc वर्जन भी लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी ने घोषणा की है कि वह हर साल 4 नई बाइक लॉन्च करेगी। कंपनी अपना विस्तार कर रही है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, December 19, 2020
आप सुरक्षित रहें, सेफ्टी फीचर्स में सरकार जल्द सभी कारों के लिए Dual Airbag करेगी अनिवार्य December 19, 2020 at 08:23PM
नई दिल्ली।भारत में बिकने वाली सभी कारों में एक खास सेफ्टी फीचर्स के तहत ड्राइविंग सीट के साथ ही फ्रंट पैसेंजर के लिए भी एयरबैग अनिवार्य करने की दिशा में केंद्र सरकार प्रयास कर रही है। वीइकल स्टैंडर्ड्स पर सरकार की तकनीकी समिति ने हाल ही में एक प्रपोजल सौंपा है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि सस्ती से सस्ती कारों में भी डुअल एयरबैग्स मेंडेटरी हो, ताकि एक्सिडेंट की स्थिति में ड्राइवर और पैसेंजर की जान बच सके। दरअसल, टक्कर होने या हादसे का शिकार हो जाने पर सबसे ज्यादा खतरा आगे बैठे पैसेंजर और कार चालक को ही होता है। ये भी पढ़ें- हादसों में बच सकेगी जानभारत में सड़क हादसों में हर साल एक लाख से ज्यादा लोग मरते हैं और इनमें ज्यादातर वे लोग होते हैं या ओवर स्पीडिंग या कार टक्कर में अपन जान गंवाते हैं। कार में लोग सुरक्षित रहें, इसके लिए कार कंपनियां कुछ वर्षों से अपनी कारों में सेफ्टी फीचर्स का विशेष ध्यान रख रही हैं और लोग भी अब अपनी कारों में ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स चाहते हैं। लेकिन अब भी एंट्री लेवल की सस्ती कारों में सिर्फ ड्राइविंग सीट के लिए एयरबैग है, वहीं थोड़ा ज्यादा पैसे लगाने पर डुअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये भी पढ़ें- एयरबैग जरूरीसरकार अब इस कोशिश में है कि भारत में बिकने वाली सभी कारों में डुअल एयरबैग्स को अनिवार्य कर दिया जाए। यानी अब ड्राइविंग सीट से साथ ही फ्रंट सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए एयरबैग को अनिवार्य करने की कोशिशें जारी हैं। एयरबैग्स किसी भी कार के सबसे अहम सेफ्टी फीचर्स में से एक माना जाता है। लेकिन इसको लेकर कार यूजर के साथ ही कार मेकर भी पहले काफी उदासीन रहते थे। 1 जुलाई 2019 तक कार चालक के लिए भी एयरबैग अनिवार्य नहीं थी और फिर सरकार ने इसे सभी कारों के लिए अनिवार्य बनाया। ये भी पढ़ें- लाइफ सेविंग फीचर्स अहमज्यादातर कारों में अब रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं, लेकिन एयरबैग जैसे लाइफ सेविंग फीचर को अब भी उतना महत्व नहीं दिया जाता है। जब आप 10 लाख रुपये के करीब या इससे ज्यादा की कार खरीदते हैं तो आपको मल्टीपल एयरबैग्स मिलते हैं, वहीं अगर आप सस्ती कार यानी 5 लाख रुपये से कम या उससे ज्यादा की कार खरीदते हैं तो आपको एक या दो एयरबैग से संतोष करना पड़ता है। ये भी पढ़ें- चाइल्ड लॉक सिस्टम पर भी फोकसआपको बता दूं कि एयरबैग होने से चालक या यात्री को कम चोटें आती हैं और उनकी जान बचाई जा सकती है। रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री भारत में बिकने वालीं सभी कारों के लिए एयरबैग अनिवार्य करने की दिशा में टाइमलाइन लेकर चल रही है और माना जा रहा है कि इसे जल्द लागू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही चार पहिया वाहनों में चाइल्ड लॉक सिस्टम भी अनिवार्य करने की दिशा में पहल हो रही है। ये भी पढ़ें- इन कारों में 6 एयरबैग्सभारत में फिलहाल सिडैन और हायर रेंज की मिड साइज एसयूवी में 6 एयरबैग्स मिलते हैं, लेकिन फोर्ड फिगो और ह्यूंदै आई20 जैसी हैचबैक कारों के टॉप मॉडल में भी कंपनी 6 एयरबैग्स दे रही है। वहीं सिडैन कारों में फोर्ड एस्पायर, ह्यूंदै वरना, टोयोटा यारीस और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300, ह्यूंदै क्रेटा, किआ सोनेट, किआ सेल्टॉस और ह्यूंदै वेन्यू समेत और भी कई कारों के टॉप मॉडल में 6 एयरबैग्स मिलते हैं। ये भी पढ़ें-
अगले साल आ रही हैं Honda City Hybrid और Volvo S60 समेत ये धांसू सिडैन कारें December 19, 2020 at 01:36AM
नई दिल्ली।अगला साल यानी 2021 भारत में मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ ही सिडैन सेगमेंट की कार लॉन्च के लिहाज से काफी अहम होने वाला है। अगले साल भारत में Honda city Hybrid, New Skoda octavia, New Skoda Rapid, New volkswagen Vento जैसी मिड रेंड सिडैन कार के साथ ही Mercedes Benz A class, New Volvo S60, New Audi A3 समेत कई प्रीमियम सिडैन कारें लॉन्च होने वाली हैं। इन कारों की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, क्योंकि ये सभी कारें अडवांस टेक्नॉलजी के साथ खास फीचर्स और स्टाइलिश लुक में हैं। आइए, जानते हैं के बारे में पूरी डीटेल। ये भी पढ़ें- Honda City Hybridहोंडा की बेहद पॉप्युलर सिडैन Honda City का हाइब्रिड वर्जन Honda City Hybrid अगले साल यानी 2021 में भारत में लॉन्च होने वाला है, जिसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है। होंडा सिटी हाइब्रिड में 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगे हैं, जिनमें से एक मोटर व्हील्स को पावर पहुंचाने का काम करता है और दूसरा इंजन स्टार्ट करता है। 7 स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स से लैस होंडा सिटी हाइब्रिड के बारे में कंपनी का दावा है कि यह 25.64 kmpl का माइलेज दे सकती है। ये भी पढ़ें- Next Generation Skoda Rapidस्कोडा अगले साल अपनी पॉप्युलर मिड साइज सिडैन रैपिड का अपग्रेडेड वर्जन Next Generation Skoda Rapid लॉन्च करने वाली है, जो कि मौजूदा रैपिड को रिप्लेस करेगी। ये भी माना जा रहा है कि स्कोडा इस कार को Skoda Slavia नाम से भी लॉन्च कर सकती है। अगले साल लॉन्च होने वाली इस कार की होंडा सिटी, ह्यूंदै वरना और मारुति सुजुकी सिआज जैसी कार से टक्कर होगी। नेक्स्ट जेनरेशन स्कोडा रैपिड में 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 110bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 6 स्पीड गिरयबॉक्स के साथ लॉन्च किए जाने की खबर है। ये भी पढ़ें- New Skoda OctaviaSkoda अगले साल की शुरुआत में Octavia को नए अवतार में पेश करने वाली है, जो कि मौजूदा ओक्टाविया से 19 एमएम लंबी और 15एमएम चौड़ी है। नई Skoda Octavia पहले से ज्यादा स्टाइल और फीचर्स के साथ आएगी। इस कार में सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है, जिनमें 8 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी और ट्रैक्शन समेत ढेरों फीचर्स हैं। साथ ही स्टैंडर्ड फीचर्स में 10 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, Skoda Smartlink+ समेत कई खूबियां हैं। स्कोडा की इस अपकमिंग सिडैन में 1.5 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 147bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है। यह कार 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। ये भी पढ़ें- Next Generation Volkswagen Ventoफॉक्सवैगन अगले साल भारत में मिड साइज सिडैन सेगमेंट में धांसू कार वेंटो का अपग्रेडेड वर्जन Next Generation Volkswagen Vento लॉन्च करने वाली है, जिसे Volkswagen Virtus नाम से भी पेश किए जाने की संभावना है। इस कार में स्कोडा रैपिड जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। वहीं इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 110 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इसे मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में भी लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- New Volvo S60प्रीमियम सिडैन कार सेगमेंट में अगले साल कई धांसू कार लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें एक बेहद स्पेशल कार New Volvo S60 है। इसे मार्च 2021 में लॉन्च किया जाएगा। Comfort, Eco और Dynamic जैसे 3 राइडिंग मोड्स में लॉन्च की जाने वाली नई वॉल्वो एस60 में 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर इंजन लगा होगा, जो कि 190bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार को 8 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस कार के फीचर्स काफी जबरदस्त हैं। ये भी पढ़ें- Mercedes Benz A classMercedes Benz ने इस साल ऑटो एक्सपो में Mercedes Benz A class से पर्दा उठाया था और तब से इस धांसू सिडैन कार की लॉन्चिंग को लेकर अटकलें जारी हैं। कोरोना संकट की वजह से यह प्रीमियम कार इस साल लॉन्च नहीं हो सकी, लेकिन अब यह अगले साल लॉन्च हो रही है। मर्सिडीज बेंज ए क्लास में 2.0 लीटर का डीजल इंजन लगा होगा, जो कि 194bhp तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इसे 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। इस कार की BMW 220d Gran Coupe से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें-
भारत में इस साल Bajaj, Hero, TVS समेत इन कंपनियों के धांसू स्कूटर लॉन्च, देखें डीटेल्स December 18, 2020 at 11:33PM
नई दिल्ली।भारत में टू व्हीलर्स (Electric Two Wheelers) और कार बनाने वाली कई पॉप्युलर कंपनियां अब इलेक्ट्रिक स्कूटर और कार बनाने पर जोर दे रही हैं और धीरे-धीरे ही सही, पर इलेक्ट्रिक वाहनों का मार्केट बढ़ रहा है। इस साल यानी 2020 में कई टू व्हीलर कंपनियों ने कई धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए, जिनमें Bajaj, Hero, TVS, Ather, Ampere, Eeve, BattRe, Gemopai, BGauss और Okinawa समेत कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं। जानें इस साल लॉन्च होने वाले पॉप्युलर स्कूटर्स के फीचर्स, कीमत और माइलेज समेत अन्य जानकारियां। ये भी पढ़ें- Bajaj Chetakबजाज ने इस साल जनवरी में Bajaj Chetak Electric Scooter लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के Urbane वेरियंट को एक लाख रुपये और Premium वेरियंट को 1.15 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। इस स्कूटर को पुराने चेतक जैसा ही लुक दिया गया है, हालांकि, फीचर्स बिल्कुल नए जेनरेशन जैसा है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें जियो टैगिंग जियो फेंसिंग, टर्न नेविगेशन समेत कई स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Ather 450Xएथर इलेक्ट्रिक ने इस साल जनवरी में Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था। Ather 450X को 1.39 लाख रुपये और Ather 450 Plus को 1.59 लाख रुपये में लॉन्च किया था। इन दोनों धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का कलर टचस्क्रीन सिस्टम, बिल्ट इन नेविगेशन, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज समेत ढेरों फीचर्स हैं। Ather 450X में integrated 4G LTE SIM कनेक्शन जैसा अडवांस फीचर भी है। ये भी पढ़ें- TVS iQubeटीवीएस मोटर्स ने इस साल जनवरी में एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 1.15 लाख रुपये रखी गई थी। हालांकि, यह स्कूटर सिर्फ बेंगलुरु में लॉन्च किया गया था। वाइट कलर में लॉन्च इस स्कूटर में फुल कलर डिजिटल डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ही अलग-अलग राइडिंग मोड्स और फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Hero Electric Nyx HX हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल एक धांसू स्कूटर Hero Electric Nyx HX लॉन्च किया था, जिसके NYX Li वेरियंट की कीमत 63,990 रुपये, NYX LI ER वेरियंट की 69,754 और NYX HS500ER की कीमत 79,990 रुपये है। हीरो की इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स बेहद जबरदस्त हैं और आने वाले समय में हीरो के और भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो सकते हैं। ये भी पढ़ें- EeVe Atreo and Ahavaदेसी कंपनी EeVe ने बीते दिनों Atreo और Ahava नाम से दो धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए। EeVe Atreo की 55,990 रुपये और EeVe Ahava की कीमत 64,990 रुपये है। इनमें Geo Tagging और Fencing समेत अन्य कई फीचर्स हैं। Eeve की इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 60 से 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- Okinawa R30ओकिनावा ने इस साल अगस्त में जबरदस्त फीचर्स और लुक वाला Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 58,992 रुपये है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसकी मैक्सिमम स्पीड 25kmph है। ये भी पढ़ें- Ampere Magnus Proएमपियर ने इस साल जून में Magnus 60 और Magnus Pro नाम से दो धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए, जो कि बेहतरीन फीचर्स से लैस है। Ampere Magnus Pro की कीमत 73,990 रुपये और Ampere Magnus 60 की कीमत 49,999 रुपये है। इन दोनों स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म, कीलेस और फाइंड माई स्कूटर जैसे कई फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-
MG Hector Plus 7 Seater अगले महीने भारत में होगी लॉन्च, XUV500 से टक्कर December 18, 2020 at 10:06PM
नई दिल्ली।भारत में अपनी मिड साइज एसयूवी MG Hector से जलवा बिखेरने वाली MG Motor India इस पॉप्युलर कार का 7 सीटर वेरियंट अगले महीने यानी जनवरी 2021 में लॉन्च करने वाली है। इस कार का लंबे समय से इंतजार है और यह महिंद्रा की अपकमिंग एसयूसी New Mahindra XUV500 और टाटा मोटर्स की आने वाली धांसू एसयूवी Tata Gravitas से मुकाबला करेगी। फिलहाल भारत में MG की MG Hector, MG ZS EV, MG Hector Plus 6 Seater और MG Gloster जैसी पॉप्युलर कारों का जलवा दिख रहा है। ये भी पढ़ें- संभावित कीमतएमजी मोटर इंडिया इसी साल फेस्टिवल सीजन में 7 सीटों वाली धांसू एमजी हेक्टर प्लस लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना संकट की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। अब एमजी की यह बहुप्रतीक्षित कार जनवरी 2021 में लॉन्च होने वाली है। फिलहाल भारत में एमजी हेक्टर प्लस 6 सीटर की कीमत 13.73 लाख रुपये से लेकर 18.68 लाख रुपये तक है। माना जा रहा है कि MG Hector Plus 7 Seater की कीमत 6 सीटर मॉडल से एक लाख रुपये ज्यादा से शुरू हो सकती है। ये भी पढ़ें- इंजन पावरMG Hector Plus 7 Seater की इंजन क्षमता की बात करें तो इसे 6 सीटों वाली एमजी हेक्टर प्लस की तरह ही तीन इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किए जाने की खबर है, जिनमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 143 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल और डीटीसी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है। वहीं 2.0 लीटर डीजल इंजन 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये भी पढ़ें- स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स बेहतरीन एमजी हेक्टर प्लस 7 सीटर की सीट पोजिशन में 6 सीटर की अपेक्षा कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें सेकेंड रो में 60:40 के अनुपात में सीटें रहेंगी। वहीं थर्ड रो की सीटें स्लाइडिंग फीचर्स के साथ होंगी। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट वाले 10.4 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पावर अडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट, ड्राइवर सीट, स्मार्ट स्वाइप फंक्शन के साथ पावर्ड टेल गेट, 8 कलर एंबियंट लाइटिंग, पैनोरेमिक सनरूफ, कनेक्टेड वीइकल टेक्नॉलजी, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील के साथ ही सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, एबीएस, ईएससी, 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट समेत ढेरों खूबियां हैं। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)