Wednesday, September 23, 2020

टोयोटा की नई दमदार SUV की इनसे होगी टक्कर, जानें सबकी कीमत September 23, 2020 at 03:04AM

नई दिल्ली टोयोटा ने इंडियन मार्केट में Urban Cruiser SUV लॉन्च की है, जो कि मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा पर बेस्ड है। टोयोटा और सुजुकी के बीच हुई साझेदारी के तहत आई यह दूसरी कार है। टोयोटा इससे पहले मारुति बलेनो पर बेस्ड Glanza लेकर आई थी और अब अर्बन क्रूजर SUV आई है। अर्बन क्रूजर एसयूवी मिड-ग्रेड, हाई-ग्रेड और प्रीमियम-ग्रेड इन 3 वेरियंट में आई है। दिल्ली में इन वेरियंट्स की एक्स-शोरूम कीमत 8.40 लाख से 11.30 लाख रुपये के बीच है। भारतीय बाजार में टोयोटा की Urban Cruiser SUV का मुकाबला ह्यूंदै वेन्यू, हाल में लॉन्च हुई किआ सॉनेट और मारुति की विटारा ब्रेजा से होगा। तो आइए जानते हैं कि इनकी कीमत में क्या अंतर है.... Urban Cruiser का इतना है माइलेज विटारा ब्रेजा की ही तरह टोयोटा की Urban Cruiser SUV में 1.5 लीटर , 4 सिलिंडर नैचुरली-ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 105bhp का पावर जेनरेट करता है। इसमें कोई डीजल इंजन ऑप्शन नहीं है। टोयोटा की इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स या 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसका मैन्युअल वेरियंट 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वही, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आने वाला ऑटोमैटिक वेरियंट 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। यह भी पढ़ें- सेगमेंट की अलग-अलग गाड़ियों की कीमत अगर अर्बन क्रूजर एसयूवी, ह्यूंदै वेन्यू, किआ सॉनेट और मारुति की विटारा ब्रेजा के प्राइसेज पर नजर डालें तो टोयोटा की Urban Cruiser सबसे महंगी एंट्री लेवल वेरियंट है। वहीं, किआ सॉनेट पेट्रोल बेस मॉडल सबसे सस्ता है। अर्बन क्रूजर एसयूवी के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 8.40 लाख रुपये है। वहीं, किआ सॉनेट के बेस मॉडल की कीमत 6.71 लाख रुपये है। वहीं, वेन्यू और विटारा ब्रेजा के पेट्रोल वेरियंट की शुरुआती कीमत क्रमशः 6.75 लाख रुपये और 7.34 लाख रुपये है। वेन्यू का पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरियंट है सबसे सस्ता ह्यूंदै वेन्यू का पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरियंट (1.0L S AT) इनमें सबसे सस्ता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.65 लाख रुपये है। वहीं, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के इस वेरियंट की कीमत 9.75 लाख रुपये है। जबकि टोयोटा अर्बन क्रूज का यह वेरियंट (Mid AT) 9.80 लाख रुपये में आता है। वहीं, किआ सॉनेट के इस वेरियंट की कीमत 10.49 लाख रुपये है। विटारा ब्रेजा के फुली-लोडेड वेरियंट की कीमत 11.15 लाख रुपये है, जो कि सेगमेंट सबसे अफॉर्डेबल है। किआ सॉनेट और ह्यूंदै वेन्यू के टॉप-इंड वेरियंट की कीमत क्रमशः 11.99 लाख और 11.46 लाख रुपये है। वहीं, टोयोटा की अर्बन क्रूजर के प्रीमियम ऑटोमैटिक वेरियंट की कीमत 11.30 लाख रुपये है।

धांसू फीचर वाली मर्सेडीज की दमदार SUV, देखें कैसा है लुक September 23, 2020 at 12:30AM

नई दिल्ली मर्सेडीज-बेंज ने भारत में अपनी Mercedes-AMG परफॉर्मेंस कारों का पोर्टफोलियो बढ़ाया है। कंपनी ने Mercedes-AMG GLE 53 Coupe एसयूवी लॉन्च की है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.2 करोड़ रुपये है। GLE 53 भारत में पहली 53 सीरीज AMG है, जो कि Mercedes-AMG GLE 43 को रिप्लेस कर रही है। मर्सेडीज-एएमजी जीएलई 53 का सबसे बड़ा हाइलाइट 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ नया 3.0 लीटर इनलाइन 6 सिलिंडर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन है। 5.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार मर्सेडीज-एएमजी जीएलई 53 में लगा इंजन 6,100 rpm पर 435PS का पावर और 1,800-5,800 rpm पर 520 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 9 स्पीड ट्रांसमिशन और 4Matic AWD दिया गया है। GLE 53 सिर्फ 5.3 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीट प्रति घंटा है। मर्सेडीज-एएमजी जीएलई 53 में एएमजी-ट्यून्ड एयर सस्पेंशन दिए गए हैं। यह भी पढ़ें- एसयूवी में दिए गए हैं कई ड्राइव और ऑफ-रोड मोड्स मर्सेडीज-एएमजी जीएलई 53 में कई ड्राइव और ऑफ-रोड मोड्स दिए गए हैं। GLE 53 एसयूवी Sport+ मोड में खुद को 10mm लोअर कर लेगी। जब इस गाड़ी के ऑफ-रोड मोड्स को चुना जाता है तो यह ग्राउंड क्लीयरेंस को 55mm तक बढ़ा लेती है। एसयूवी में AMG डायनामिक्स ESP मोड्स को भी शामिल किया गया है। रेगुलर GLE में आने वाले फीचर्स के अलावा AMG GLE 53 में एएमजी ऐक्टिव राइड कंट्रोल रोल स्टैबलाइजेशन के साथ AIRMATIC सस्पेंशन दिया गया है। मर्सेडीज की इस एसयूवी के फ्रंट में पैनअमेरिकाना ग्रिल और स्पेसिफिक एयर इनलेट्स के साथ ज्यादा प्रॉमिनेंट बंपर्स दिए गए हैं। एसयूवी में HUD, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड ऐंड वेंटिलेटेड सीट्स के साथ वेलनेस प्रोग्राम दिया गया है। मर्सेडीज-बेंज के लिए GLE भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। कंपनी का कहना है कि भारतीय सड़कों पर 13,000 से ज्यादा GLE चल रही हैं।

Toyota की छोटी एसयूवी Urban Cruiser लॉन्च, कीमत ₹8.40 लाख से शुरू September 22, 2020 at 09:18PM

नई दिल्ली। जैपनीज़ कार मेकर कंपनी टोयोटा ने भारत में छोटी एसयूवी Urban Cruiser लॉन्च कर दी है। यह मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का ही दूसरा रूप है, जो टोयोटा-सुजुकी पार्टनरशिप के तहत लॉन्च की गई दूसरी कार है। नई () एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह एक सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV है जिसका सीधा मुकाबला Hyundai Venue, Mahindra XUV300 और हाल ही में आई Kia Sonet जैसी गाड़ियों के साथ रहेगा। कंपनी का कहना है कि टोयोटा की यह एसयूवी खासकर महत्वाकांक्षी युवाओं के लिए है। क्या है कीमत कंपनी ने कार को तीन वेरियंट्स मिड, हाई, प्रीमियम में लॉन्च किया है। तीनों ही वेरियंट मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आते हैं। मिड वेरियंट के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 8.40 लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 9.80 लाख रुपये है। हाई वेरियंट के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 9.15 लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 10.65 लाख रुपये है। प्रीमियम वेरियंट के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 9.80 लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 11.30 लाख रुपये है। बता दें कि विटारा ब्रेजा की कीमत 7,34,000 रुपये से शुरू होकर 11,15,000 रुपये तक जाती है। हालांकि यह जानना जरूरी है कि अर्बन क्रूजर में ब्रेजा के बेस वेरियंट को शामिल नहीं किया गया है, यही वजह है कि कीमत ब्रेजा से ज्यादा है। खास बात है कि कंपनी ने बॉलिवुड ऐक्टर आयुष्मान खुराना को अर्बन क्रूजर के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कैसा है इंजन नई टोयोटा अर्बन क्रूजर में भी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की तरह 1.5 लीटर, 4 सीलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) के साथ आता है। अर्बन क्रूजर का एक्सटीरियर अगर एक्सटीरियर की बात करें तो सबसे पहली नजर कार के क्रोम ग्रिल पर जाती है, जो टोयोटा फॉर्च्यूनर से इंस्पायर्ड है। इसमें टोयोटा ने डायनामिक बोल्ड ग्रिल दी है। इसके अलावा LED प्रॉजेक्टर हेडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) और LED टेल लैंप्स मिलेंगे। कार में 16 इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज दिए। अर्बन क्रूजर का इंटीरियर कार में ड्यूल टोन इंटीरियर ऑफर किया गया है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट करता है। इसके अलावा कार में इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेंट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार की डिलिवरी मिड अक्टूबर से शुरू होगी।