
नई दिल्ली। एमजी मोटर्स (MG Motors) भारतीय बाजार में अपनी Gloster SUV को पेश कर दिया है। ग्राहकों के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। कार को कंपनी की वेबसाइट mgmotors.co.in या डीलरशिप पर जाकर इसे बुक किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने कार के फीचर्स का खुलासा किया है और इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। यह देश की पहली ऑटोनोमस लेवल-1 प्रीमियम एसयूवी है, जिसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्युनर और फोर्ड एंडेवर जैसी कारों के साथ है। चार वेरियंट्स में आएगी कार एसयूवी चार ट्रिम्स- स्मार्ट, शार्प, सैवी और सुपर में आएगी। स्मार्ट, शार्प और सैवी वेरियंट में 6 सीट का ऑप्शन मिलेगा, जबकि शार्प और सुपर में 7 सीट्स का विकल्प दिया जाएगा। इसमें कलर के भी 4 ऑप्शन दिए जाएंगे। ये चार कलर्स मेटल ब्लैक, ऐगिट रेड, वार्म वाइट और मेटल ऐश हैं। इंजन और ड्राइव मोड्स एसयूवी में 2.0 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इंजन 215बीएचपी की पावर और 480एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। एसयूवी में स्नै, सैंड, ईको, ऑटो, रॉक और स्पोर्ट समेत 7 डाइव मोड्स मिलते हैं। खास बात है कि कार में अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉर्वर्ड कोलिश़न वॉर्निंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और सेल्फ पार्किंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए एमजी ग्लोस्टर में 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक वीकल होल्ड, 360 अराउंड व्यू मिरर, इलेक्ट्रॉ-मकैनिकल डिफ्रेंशियल लॉक, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS + EBD, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हीटेड ORVMs मिलते हैं।