Monday, June 15, 2020

वेस्पा लाया धांसू स्कूटर, फैशनेबल है लुक June 15, 2020 at 08:28PM

नई दिल्ली अपने पॉप्युलर स्कूटर का लिमिटेड एडिशन मॉडल लेकर आया है। इस स्पेशल स्कूटर को Piaggio Vespa ने पैरिस के फेमस फैशन हाउस Christian Dior के साथ मिलकर बनाया है। इसे एडिशन नाम से पेश किया गया है। यह लग्जरी स्कूटर इन दोनों ब्रैंड्स को ट्रिब्यूट देने के लिए लाया गया है। Vespa 946 Christian Dior स्कूटर को क्रिश्चियन डायर के क्रिएटिव डायरेक्टर मारिया ग्राज़िया चुरी ने डिजाइन किया है। यह कंट्रास्ट ब्लू लेदर सीट के साथ बेज कलर में पेश किया गया है। स्कूटर के वील्ज, मिरर्स, हैंडलबार और लगेज रैक समेत अन्य जगहों पर गोल्ड फिनिश दी गई है। इस लिमिटेड एडिशन स्कूटर के साथ हाफ-फेस हेलमेट, टॉप बॉक्स और बैग जैसी ऑप्शनल अक्सेसरी भी उपलब्ध हैं, जिन पर डायर ऑब्लिक मार्क दिए गए हैं। पावर मकैनिकली यह स्पेशल स्कूटर स्टैंडर्ड 946 की तरह है। इसमें भी स्टैंडर्ड स्कूटर वाला 125cc, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 11.8hp की पावर और 10.33Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत वेस्पा और क्रिश्चियन डायर काफी पुराने और बड़े ब्रैंड्स हैं। इन दोनों ब्रैंड की स्थापना 1946 में हुई थी। कंपनी ने अभी इसके दाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन दोनों बड़े ब्रैंड्स को देखते हुए इस स्कूटर की कीमत काफी प्रीमियम रहने की उम्मीद है। इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि साल 2016 में लॉन्च हुए इसी तरह के लिमिटेड एडिशन स्कूटर Vespa Giorgio Armani की कीमत 12 लाख रुपये थी। उपलब्धता Vespa 946 Christian Dior स्कूटर की बिक्री इंटरनैशनल मार्केट में मार्च 2021 से शुरू होगी। यह चुनिंदा क्रिश्चियन डायर बुटीक और मोटोप्लेक्स आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, माना जा रहा है कि Giorgio Armani Edition की तरह पियाज्जो Vespa 946 Christian Dior स्कूटर को भी इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकता है।

Tata Motors owned Jaguar Land Rover plans over 1,000 job cuts June 15, 2020 at 06:38PM

Maruti Suzuki Swift held 30% premium hatchback market in FY20 June 15, 2020 at 07:43PM

Fears for Volvo expose sour turn in Sweden’s ties with China June 15, 2020 at 07:43PM

Charging points surge ahead of electric car boom June 15, 2020 at 07:15PM

इंतजार खत्म, ऑनलाइन खरीदें बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर June 15, 2020 at 06:15PM

नई दिल्ली Bajaj Auto ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak Electric की ऑनलाइन सेल फिर शुरू कर दी है। लॉकडाउन के चलते कंपनी को इस स्कूटर का प्रॉडक्शन और इसकी सेल बंद करनी पड़ी थी। देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से बजाज ने चेतक के लिए नई बुकिंग्स सस्पेंड कर दी थी। अब कंपनी ने इसकी बुकिंग दोबारा शुरू कर दी है। इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक ब्रैंड Bajaj Urbanite के तहत पेश किया है और यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जनवरी में लॉन्च हुआ था बजाज का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर इस स्कूटर को कंपनी ने जनवरी में लॉन्च किया था। रेट्रो स्टाइलिंग वाला यह स्कूटर काफी स्लीक और स्टाइलिश दिखता है। इसे बनाने में सॉलिड स्टील फ्रेम और हार्ड शीट मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए हैं। स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स गियर का भी ऑप्शन मिलेगा। बैटरी और पावर बजाज चेतक का इलेक्ट्रिक मोटर 5.36 bhp का पीक पावर और 16 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में 3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस स्कूटर को 1 घंटे में 25 पर्सेंट और 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। बजाज ऑटो इस स्कूटर के साथ ग्राहकों को चार्जर भी देगा, जिसे टेक्निशियन इंस्टॉल करेगा। कंपनी का दावा है कि चेतक में दी गई बैटरी की लाइफ करीब 70 हजार किलोमीटर है। मिलते हैं दो राइडिंग मोड बजाज चेतक में दो राइडिंग मोड (इको और स्पोर्ट) दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर चेतक इलेक्ट्रिक इको मोड में 95 किलोमीटर से ज्यादा और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक चलेगा।

महिंद्रा की दो नई धांसू SUV के लिए हो जाएं तैयार, लॉन्चिंग जल्द June 15, 2020 at 05:39AM

नई दिल्ली महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने यह घोषणा की है कि कंपनी अगले 2021-22 में दो नई एसयूवी लॉन्च करेगी। W601 और Z101 कोड वाली ये SUV कारें Mahindra XUV500 और Scorpio होंगी। इससे पहले ये कारें इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च होने वाली थी लेकिन कोराना वायरस संक्रमण के चलते कंपनी ने इनका लॉन्च टाल दिया। इतना ही नहीं कोविड 19 आउटब्रेक के चलते नई महिंद्रा थार का लॉन्च भी अक्टूबर 2020 तक के लिए टाल दिया है।

कंपनी ने हाल ही में BS6 इंजन के साथ नई महिंद्रा स्कॉर्पियो पेश की थी। अपडेटेड महिंद्रा स्कॉर्पियो में BS6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलेगा, जो 138bhp का पावर और 320 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। S5 वेरियंट में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल, जबकि अन्य वेरियंट के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। बीएस6 मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है, जबकि बीएस4 मॉडल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता था।

महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित ऑफरोडर महिंद्रा थार की लॉन्चिंग कंपनी ने हाल ही में कन्फर्म कर दी है। Mahindra Thar से अक्टूबर 2020 में पर्दा उठेगा। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पवन गोयंका ने यह जानकारी साझा की है। इसक अलावा खबर है कि इस कार की अनॉफिशल बुकिंग शुरू हो गई है। इस कार के बारे में काफी समय से लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। कई बार कार की लीक तस्वीर भी सामने आ चुकी है। यह कंपनी की सबसे बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है।

इस कार को भी कंपनी BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर चुकी है। नई महिंद्रा XUV500 में पहले वाला ही 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन बीएस6 तकनीक के साथ आया है। यह इंजन 153bhp की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 मॉडल 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है।


Supreme Court pulls up automobile associations for flouting orders on BS4 vehicles June 15, 2020 at 04:03AM

A bench headed by Justice Arun Mishra and also comprising Justice S Abdul Nazeer and Justice Indira Banerjee was hearing a case related to the relaxation in the sale and registration of vehicles, compliant with BS4 emission norms

MG Hector Plus production set to begin, launch in mid-July June 15, 2020 at 04:29AM

With supply chain constraints hampering ramping up of factory output, the company is also "hand-holding" some of its tier II and tier III components suppliers, even providing financial support in order to meet customer demand

नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 15 पैसे के खर्च पर 1Km June 15, 2020 at 12:47AM

नई दिल्ली पेट्रोल की बढ़ती कीमत से छुटकारा चाहिए तो इलेक्ट्रिक वीइकल्स पर स्विच होना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इलेक्ट्रिक वीइकल्स बनाने वाली कंपनी Ampere Electric की ओर से भारत में Magnus Pro स्कूटर लॉन्च किया गया है। लॉकडाउन की वजह से इसे डिजिटल प्लैटफॉर्म्स पर लॉन्च किया गया और सिंगल चार्ज पर यह 95 किलोमीटर तक का सफर तय करेगा। यही वजह है कि इसकी राइडिंग कॉस्ट भी काफी कम होगी। कंपनी का कहना है कि नए स्कूटर की ड्राइविंग रेंज बजाज चेतक से भी बेहतर है। इस स्कूटर को चार कलर ऑप्शंस मटैलिक रेड, गोल्डन यलो, ब्लूइश पर्ल वाइट और ग्रेफाइट ब्लैक में उतारा गया है। स्टाइलिश लुक वाले इस स्कूटर की कीमत 73,900 रुपये रखी गई है और कंपनी की ऑफिशल साइट से इसे ऑनलाइन भी बुक किया जा सकेगा। इसके अलावा देशभर में 200 से ज्यादा डीलरशिप्स पर भी इस स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी गई है। ईएमआई ऑफर भी कंपनी की ओर से कहा गया है कि किसी स्टैंडर्ड स्कूटर की एनुअल ओनरशिप कॉल्स एक साल में करीब 27,000 रुपये होती है, वहीं के लिए यह कॉस्ट केवल 2700 रुपये होगी। इस तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर की फ्यूल कॉस्ट केवल 15 पैसे प्रति किलोमीटर है। कंपनी की ओर से तीन साल की स्टैंडर्ड और दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी इसपर दी जा रही है। इसके अलावा इंश्योरेंस स्कीम और ईएमआई ऑप्शन 100 रुपये प्रतिदिन से शुरू हैं। करीब 100 टेस्ट के बाद इसे मार्केट में उतारा गया है। पावरफुल है स्कूटर Magnus Pro में 1200 वाट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 60V क्षमता वाली इलेक्ट्रिक बैटरी का इस्तेमाल किया है। स्कूटर में दो ड्राइविंग मोड दिए गए हैं, जो इको और क्रूज हैं। कंपनी का कहना है कि राइडर्स को इको मोड में 100 किलोमीटर तक की रेंज और क्रूज मोड में 80 किलोमीटर तक की रेंज फुल चार्ज होने पर मिलेगी। स्कूटर को फुल चार्ज होने में 6 घंटे तक का वक्त लगता है। इसमें 10 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है और फ्रंट पॉकेट में स्मार्टफोन चार्जर भी मिलता है।

Porsche Panamera 4 10th anniversary edition launched at Rs 1.60 crore June 15, 2020 at 12:20AM

Ampere Magnus Pro electric scooter launched at Rs 73,900 June 14, 2020 at 10:16PM