Monday, November 29, 2021

डीजल-पेट्रोल कारों की छुट्टी करने का आ रही नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 1000 किमी दौड़ेगी November 29, 2021 at 12:10AM

दिल्ली भारत समेत दुनिया भर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर लोगों की दिलचस्पी हर गुजरते साल के साथ बढ़ रही है। इस ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनियां भी इस ओर काफी ध्यान दे रही हैं और लगातार नए मॉडल्स बाजार में उतार रही हैं। कंपनियां अब बेहतर रेंज के साथ अपने मॉडल्स ला रही हैं। खास बात यह है कि ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां भी इस सेगमेंट लगातार आगे आ रही हैं। Mercedes Benz भी तेजी से अपने लाइन-अप में इलेक्ट्रिक वीकल्ज को जोड़ रही है और नए मॉडल्स लॉन्च कर रही है। कंपनी की योजना है कि साल 2030 तक पूरे प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो को इलेक्ट्रिक करना चाहती है। अब कंपनी एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार लाने जा रही है। कितनी मिलेगी रेंज ? इस कार की सबसे बड़ी खूबी है रेंज। यह कार रेंज के मामले में तो परंपरागत फ्यूल वीकल्ज को भी पीछे छोड़ सकती है। मर्सेडीज की यह कार सिंगल चार्ज पर 1000 किमी की जबरदस्त रेंज ऑफर करेगी। VISION EQXX नाम से आने वाली यह कार अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा रेंज वाली कार होगी। कब होगी लॉन्च ? इस कार को कंपनी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करेगी। 3 जनवरी को इस कार से पर्दा उठ जाएगा। कई मॉडर्न फीचर्स से लैस होगी और अपने सेगमेंट की दूसरी ईवी के लिए काफी कड़ी टक्कर पेश करेगी।

No comments:

Post a Comment