Monday, January 17, 2022

मारुति की सबसे सस्ती 7-सीटर कार हो गई महंगी, पेट्रोल से CNG तक सबकी बढ़ी कीमतें January 17, 2022 at 01:08AM

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे सस्ती 7-सीटर कार को महंगा कर दिया है। Maruti Suzuki Ertiga की कीमतों में कंपनी ने 21,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8,12,500 रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 10,85,500 रुपये तक जाती है। आज हम आपको के पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही वैरिएंट्स की नई और पुरानी कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
Maruti Suzuki Ertiga के वैरिएंट्स नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
मारुति सुजुकी अर्टिगा Smart Hybrid LXI 8,12,500 रुपये 7,96,500 रुपये
मारुति सुजुकी अर्टिगा Smart Hybrid VXI 8,92,500 रुपये 8,96,500 रुपये
मारुति सुजुकी अर्टिगा Smart Hybrid ZXI 9,65,500 रुपये 9,49,500 रुपये
मारुति सुजुकी अर्टिगा VXI CNG 9,87,500 रुपये 9,66,500 रुपये
मारुति सुजुकी अर्टिगा Smart Hybrid VXI AT 10,12,500 रुपये 9,96,500 रुपये
मारुति सुजुकी अर्टिगा Smart Hybrid ZXI+ 10,14,000 रुपये 9,98,500 रुपये
मारुति सुजुकी अर्टिगा Smart Hybrid ZXI AT 10,85,500 रुपये 10,69,500 रुपये
Maruti Suzuki Ertiga के माइलेज की बात करें तो इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में 19.01 kmpl, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 17.99 kmpl और सीएनजी मॉडल में 26.08 kmpkg का माइलेज मिलता है। इसका 1462 सीसी का K15B स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 77 KW का मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 134 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

जल्द लॉन्च होगी ‘सस्ती हिमालयन’, रॉयल एनफील्ड ला रही नई मोटरसाइकल Scram 411 January 17, 2022 at 01:05AM

नई दिल्ली।Royal Enfield Scram 411 India Launch: पावरफुल मोटरसाइकल बनाने वाली देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा, जहां कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 को नए अवतार में लॉन्च किया और इसके साथ ही कंपनी ने और भी उपलब्धि हासिल की। अब रॉयल एनफील्ड इस साल, यानी 2022 को और बेहतर बनाने की कोशिश में है और मार्केट में कई और नई मोटरसाइकल लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का नाम प्रमुख है। खबर आ रही है कि आने वाले कुछ महीनों में इस स्क्रैम्बलर बाइक को लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आने वाले समय में हंटर 350 और सुपर मीटियॉर 650 भी लॉन्च होने वाली है। ये भी पढ़ें- स्क्रैम्बलर डिजाइनफिलहाल आपको रॉयल एनफील्ड की सस्ती हिमालयन मानी जा रही अपकमिंग रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411) के बारे में बताएं तो बीते कुछ महीनों के दौरान इसे कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इससे स्क्रैम 411 के संभावित लुक और फीचर्स की झलक दिख गई है। स्क्रैम 411 के संभावित लुक की बात करें तो यह देखने में कुछ हद तक हिमालयन की तरह है। हालांकि इसका डिजाइन स्क्रैंबलर बाइक की तरह है और इसमें विंड स्क्रीन के साथ ही साइड स्कैलटन और लजेग रेक दिखने की संभावना कम है। इसमें 18 इंच की फ्रंट व्हील के साथ ही नया हेडलैंप काउल और नया फ्रंट मडगार्ड देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- संभावित फीचर्स और कीमतअपकमिंग रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें कई सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जिसमें ट्रिपर नैविगेशन भी हो सकती है। इसमें रॉयल एनफील्ड हिमालयन की तरह 411cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 24.3bhp की पावर और 32Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। स्क्रैम 411 को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। वहीं, संभावित कीमत की बात करें तो स्क्रैम 411 को 2 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है और इसका मुकाबला हालिया लॉन्च येजदी स्क्रैम्बलर से होगा। इस साल रॉयल एनफील्ड कम्यूटर के साथ ही एडवेंचर और टूरर सेगमेंट में नई-नई बाइक्स लॉन्च करेगी और इनका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ये भी पढ़ें-

महंगी हुई Maruti Suzuki S-Cross, कंपनी ने ₹21,000 रुपये तक बढ़ाई कीमत January 17, 2022 at 12:29AM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में एक बार फिर अपनी कारों की कीमत बढ़ा दी है। इस प्राइस हाइक के दौरान कई कारें अब महंगी हो गई हैं। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में मारुति सुजुकी एस-क्रॉस (Maruti ) लॉन्च की थी। लॉन्च हुए इस अभी कुछ ही वक्त हुआ है और कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ा दी है। 21,000 रुपये तक हुई महंगी यह कार 21,000 रुपये तक महंगी हो गई है। नई एस-क्रॉस को फ्रेश स्टाइल देने के साथ कंपनी ने नए ग्लोबल C प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है और कंपनी ने इस कार में सुजुकी का 1.4-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन भी दिया है। नई सुजुकी एस-क्रॉस की लंबाई 4300 मिमी है, चौड़ाई 1758 मिमी है, इसका हाइट 1585 मिमी रखी गयी है, वहीं इसके साथ 2600 मिमी का वीलबेस दिया गया है। शेप में ये कार मौजूदा मॉडल जैसी ही है और इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। हालांकि नया मॉडल काफी हद तक SUV जैसा दिखाई पड़ रहा है। नई Suzuki S-Cross को 48-वोल्ट SHVS माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.4-लीटर DITC इंजन से पावर मिलती है। इंजन 5,500 आरपीएम पर कुल पावर जनरेशन का 129 PS और 2,000-3,000 आरपीएम के बीच 235NM का टार्क जनरेट करता है। बोर्ड पर लगी इलेक्ट्रिक मोटर 13.59 PS की पावर और 50 Nm का टार्क जनरेट कर सकती है। सुजुकी की यह क्रॉसओवर कंपनी के ऑलग्रिप सेलेक्ट फोर-वील-ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। इसे इंस्ट्रूमेंट पैनल पर लगे डायल के जरिए कंट्रोल भी किया जा सकता है। नई सुजुकी एस-क्रॉस (All New Suzuki S-Cross) में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, स्टॉप एंड गो के साथ अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह 360 व्यू कैमरा और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, पार्किंग सपोर्ट फंक्शन जैसे आधुनिक फीचर्स से भी लैस है।

नए अवतार में लॉन्च हुई Tata Safari, पहले से ज्यादा धांसू हुआ लुक January 17, 2022 at 12:03AM

नई दिल्ली टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी पॉप्युलर आइकॉनिक एसयूवी टाटा सफारी (Tata Safari) का डार्क एडिशन () लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन के बारे बीते काफी दिनों से खबरें आ रही थी। अब फाइनली कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया है। टाटा ने इससे पहले भी अपने कई मॉडल्स के डार्क एडिशन लॉन्च किए हैं। कितनी है कीमत ? टाटा सफारी डार्क एडिशन को कंपनी ने 19.05 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है। सफारी डार्क एडिशन XT+, XTA+, XZ+ और XZA+ ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है। कार में कुछ कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं। मकैनिलक तौर पर कार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कार का भारतीय बाजार में मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700), एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus), ह्यूंदै अल्कजार (Hyundai Alcazar) और मारुति एक्सएल6 (Maruti XL6) समेत अन्य पॉपुलर एसयूवी और एमपीवी से है। 6 और 7 सीटर ऑप्शन वाली इस एसयूवी में 1956 cc तक का डीजल इंजन लगा है, जो 167.62 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। टाटा सफारी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। 6 कलर ऑप्शन में पेश टाटा सफारी की माइलेज कंपनी के दावे के मुताबिक 16.14 kmpl तक की है।

Yezdi Roadster, Meteor 350 या Hness CB 350 में किसे खरीदें, पढ़ें कम्पेरिजन January 16, 2022 at 11:58PM

नई दिल्ली। () हाल ही में लॉन्च हुई है। भारतीय बाजार में इसका () और () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन तीनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इन मोटरसाइकिलों की कीमतों के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे अच्छी रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Yezdi Roadster में पावर के लिए 334 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है।
  • Royal Enfield Meteor 350 में G-सीरीज का 349 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है।
  • Honda Hness CB 350 में 348 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल, 4-स्ट्रोक, OHC इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • Yezdi Roadster का इंजन 29.70 PS का मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Royal Enfield Meteor 350 का इंजन 20.4 PS की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Honda Hness CB 350 का इंजन 20.8bhp का मैक्सिमम पावर और 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Yezdi Roadster का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Royal Enfield Meteor 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Honda Hness CB 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
डायमेंशन
  • Yezdi Roadster का व्हीलबेस 1440 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर है।
  • Royal Enfield Meteor 350 का व्हीलबेस 1400 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 765 मिलीमीटर है।
  • Honda Hness CB 350 का व्हीलबेस 1441 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।
फ्यूल क्षमता
  • Yezdi Roadster में 12.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Royal Enfield Meteor 350 में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • Honda Hness CB 350 में ग्राहकों को 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
ब्रेक
  • Yezdi Roadster के फ्रंट में 320 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें डुअल ABS फीचर दिया गया है।
  • Royal Enfield Meteor 350 के फ्रंट में 300 मिलीमीटर और रियर में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। इसमें डुअल ABS फीचर दिया गया है।
  • Honda Hness CB 350 के फ्रंट में 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें डुअल ABS फीचर दिया गया है।
सस्पेंशन
  • Yezdi Roadster के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क के साथ क्वाइल स्प्रिंग और रियर में ट्विन शॉक के साथ गैस फिल्ड इमल्शन दिया गया है।
  • Royal Enfield Meteor 350 के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का फॉर्क्स टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अब्जॉर्बर के साथ 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन दिया गया है।
  • Honda Hness CB 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन और रियर में ट्विन रियर शॉक्स सस्पेंशन दिया गया है।
कीमत
  • भारतीय बाजार में Yezdi Roadster (येजदी रोडस्टर) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,98,142 रुपये है, जो 2,06,142 रुपये तक जाती है।
  • Royal Enfield Meteor 350 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.02 लाख रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 2.20 लाख रुपये तक जाती है।
  • Honda Hness CB 350 के DLX वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.96 लाख रुपये है, जो 2.03 लाख रुपये तक जाती है।

अगले हफ्ते एक नई देसी इलेक्ट्रिक बाइक Tork Kratos होगी लॉन्च, Revolt RV400 से टक्कर January 16, 2022 at 11:47PM

नई दिल्ली।New Electric Bike Tork Kratos Launch India: भारत में इस साल इलेक्ट्रिक वीइकल्स का बोलबाला देखने को मिलेगा और इसी कोशिश में अगले हफ्ते पुणे बेस्ड स्टार्टअप टॉर्क मोटरसाइकल्स ब्रैंड की भी नई इलेक्ट्रिक बाइक टॉर्क क्रैटॉस (Tork Kratos) या टॉर्क टी6एक्स लॉन्च होने वाली है। आगामी 26 जनवरी को लॉन्च हो रही टॉर्क की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल का मुकाबला रिवॉल्ट आरवी400 (Revolt RV400) जैसी बेस्ट सेलिंग बाइक से होगा। तो आइए, आप भी इस नई देसी इलेक्ट्रिक बाइक Tork Kratos लॉन्च से पहले इसके संभावित लुक और फीचर्स के साथ बैटरी रेंज और टॉप स्पीड डिटेल्स देखें। ये भी पढ़ें- बिल्कुल देसी इलेक्ट्रिक बाइकटॉर्क क्रैटॉस को लेकर कंपनी का दावा है कि यह भारत की पहली स्वदेसी डिजाइन्ड और इंजीनियर्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल है, जिसका लुक काफी स्पोर्टी है और इसमें खूबियां भी जबरदस्त हैं। 26 जनवरी को लॉन्च के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। इस इलेक्ट्रिक बाइक को सबसे पहले 2016 में ही शोकेस किया गया था और बीते कुछ महीनों के दौरान कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल में नए स्टाइल के फ्यूल टैंक के साथ ही काफी अग्रेसिव फ्रंट और रियर डिजाइन दिखते हैं। इसमें ट्राएंगुलर हेडलैंप, फॉक्स रेडिएटर गार्ड, स्प्लिट सीट के साथ ही अलॉय व्हील्ज और टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स हैं। ये भी पढ़ें- स्पीड और बैटरी रेंज कैसी?टॉर्क की अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की बैटरी रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक चला सकेंगे। हालांकि, आने वाले समय में कंपनी की आधिकारिक घोषणा के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी। टॉर्क क्रैटॉस की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है। टॉर्क की अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं संभावित कीमत की बात करें तो टॉर्क क्रैटॉस की संभावित कीमत 1.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। आने वाले समय में भारत में और भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लॉन्च होने वाले हैं। ये भी पढ़ें-