Sunday, November 22, 2020

इस कार के पीछे ट्विटर पर भिड़े मारुति और टाटा, जानें क्या है मामला November 22, 2020 at 07:59PM

नई दिल्ली को हाल ही में सेफ्टी रेटिंग में 0 स्टार मिले थे। जिसके बाद ने मारुति सुजुकी पर चुटकी लेते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट किया था। अब मारुति सुजुकी ने ट्विटर पर टाटा को जवाब देते हुए एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में मारुति सुजुकी ने टाटा को जवाब दिया है। क्या है पूरा मामला ? दरअसल मारुति सुजुकी की एक कार एस-प्रेसो को कुछ समय पहले जर्मनी में हुए GNCAP क्रैश टेस्ट में 0 नंबर मिले थे। टाटा मोटर्स ने ट्वीट करते हुए एक तस्वीर डाली, जिसमें टूटा हुआ कॉफी मग दिखाया गया है, जिसपर लिखा है, We don't break that easy (हम इतनी आसानी से नहीं टूटते)। कंपनी ने अपने कैप्शन में लिखा, 'ड्राइविंग का एक अलग मजा है, लेकिन सिर्फ तभी जब यह सेफ्टी के साथ हो। बुक कीजिए अपने सेगमेंट की सबसे सेफ कार टियागो।' इस ट्वीट को ग्लोबल NCAP के प्रेसिडेंट और सीईओ डेविड वार्ड ने भी शेयर किया है और लिखा है कि मारुति सुजुकी को अब जागने की जरूरत है। टाटा को मारुति का जवाब मारुति ने भी टाटा के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'हम भारत के फेवरेट ऑटोमोबाइल ब्रांड है, इस दावे में कोई शक नहीं है।' मारुति ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कंपनी अपने ग्राहकों के दिल में लगातार जगह बनाती रहेगी। मारुति सुजुकी S-Presso एक एंट्री लेवल हैचबैक कार है। कार को अडल्ट प्रोटेक्शन के मामले में जीरो स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी के मामले में 2 स्टार मिले हैं। कार का VXI वेरियंट टेस्ट किया गया था। कार की कीमत 3.70 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.13 लाख रुपये है।

खत्म हुआ इंतजार, 2021 Toyota Fortuner के लिए शुरू हुई बुकिंग्स November 22, 2020 at 06:08PM

नई दिल्ली अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले 2 मॉडल्स का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी Innova Cysta और Fortuner को नए अवतार में बाजार में उतारने जा रही है। ये दोनों ही कारें भारत समेत दुनिया भर में काफी पसंद की जाती हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक के लिए डीलरशिप्स स्तर पर बुकिंग शुरू हो गई है। कब होगी लॉन्च ? नई टोयोटा फॉर्च्यूनर कब लॉन्च होगी इस संबंध में कंपनी ने कोई ऑफिशल तारीख तय नहीं की है। माना जा रहा है अगले साल की शुरुआत तक यह एसयूवी शोरूम्स तक पहुंच सकती है। आपको बता दें कंपनी ने इस कार को कुछ वक्त पहले थाईलैंड में पेश कर चुकी है जिसके बाद से ही भारत में इस कार की लॉन्चिंग का इंतजार फैंस कर रहे हैं। बदल गया है लुक टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट का फ्रंट लुक नया है। इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ रिडिजाइन्ड LED हेडलाइट्स, मेश-पैटर्न बड़ी ग्रिल, अलग डिजाइन का बंपर और नए डिजाइन के 18-इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। पीछे की तरफ बड़ा बदलाव स्लिम लुक वाले एलईडी टेल-लाइट्स के रूप में हुआ है। टोयोटा ने Fortuner Legender नाम से इस एसयूवी का एक टॉप मॉडल पेश किया है, जो ज्यादा स्पोर्टी दिखती है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल से अलग स्प्लिट ग्रिल, LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ अलग फ्रंट बंपर, यूनीक पैटर्न वाले LED DRL के साथ ड्यूल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं। नई फॉर्च्यूनर के स्टैंडर्ड मॉडल के फ्रंट में जहां क्रोम है, Legender मॉडल में वहां ग्लॉस ब्लैक फिनिश है। इसके अलावा नई फॉर्च्यूनर का यह टॉप मॉडल 20-इंच अलॉय वील्ज, ड्यूल-टोन पेंट स्कीम और बूट-लिड (डिग्गी का दरवाजा) व रियर बंपर पर ज्यादा ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स के साथ पेश किया गया है।

Ola Electric Scooters भारत में जल्द होगा लॉन्च, कम दाम में ज्यादा माइलेज! November 21, 2020 at 11:02PM

नई दिल्ली।भारत की अग्रणी कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला (Ola) भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। साथ ही ओला भारत में मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने की कोशिश में कई राज्य सरकारों से बातचीत कर रही है। बीते दिनों ओला ने घोषणा की थी कि वह जल्द भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है और इस कोशिश से लोगों के सामने एक विकल्प आएगा, जहां लोग हीरो इलेक्ट्रिक, बजाज ऑटो, ओकीनावा समेत अन्य कंपनियों के साथ ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ भी ध्यान देंगे। इन सबके बीच खास बात ये है कि ओला ने नीदरलैंड्स की कंपनी Etergo BV का अधिग्रहण किया है, जो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में मदद करेगी। अगले साल जनवरी में ओला भारत में पहला स्कूटर लॉन्च कर सकती है। ये भी देखें- माइलेज जबरदस्त!माना जा रहा है कि ओला भी ऐसे स्कूटर बनाने पर जोर देगी, जो कम दाम में बेहतर माइलेज दे। दरअसल, Etergo BV ने ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया है, जो सिंगल चार्ज पर 240 किलोमीटर तक चल सकता है। ऐसे में ओला की कोशिश रहेगी कि वह भी किफायती और ज्यादा माइलेज वाला स्कूटर इंडिया में लॉन्च करे। अगर ओला को भारतीय स्कूटर बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनानी है तो उसे किफायती स्कूटर पर फोकस करना पड़ेगा। भारत में फिलहाल 20 मिलियन यानी 2 करोड़ स्कूटर हैं और यहां इलेक्ट्रिक स्कूटर को भविष्य की सवारी गाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। ये भी देखें- भारत में मैन्यूफैक्चरिंग हबओला की कोशिश है कि वह आने वाले समय में भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिये लोगों को एक ऐसे विकल्प से रूबरू कराए, जो बेहद जरूरी और किफायती है। इसी कोशिश में कंपनी ने टारगेट रखा है कि पहला स्कूटर लॉन्च करने के एक साल के अंदर 10 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचा जाएगा। फिलहाल Etergo BV प्लांट में ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बनाए जाएंगे, लेकिन ओला की कोशिश है कि वह भारत में ही पूरी तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण करे, ताकि लागत कम हो। इसके लिए कंपनी कई राज्य सरकारों से बातचीत कर रही है, ताकि यहां मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाया जाए। ये भी देखें-