Tuesday, March 8, 2022

Mahindra की इस कार की कीमत सिर्फ 12,421 रुपये ! आनंंद महिंद्रा ने खुद ट्विटर पर दी जानकारी March 08, 2022 at 05:25AM

नई दिल्ली देश के दिग्गज कारोबारियों में शुमार आनंद महिंद्रा () सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर काफी काफी एक्टिव रहते हैं और लगातार ऐसे पोस्ट करते रहते हैं जिससे भारत के लोग खास तौर पर युवा उनसे कनेक्ट कर सकें। अपने मजेदार पोस्ट की वजह वे अक्सर ही सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक Mahindra की Jeep का एक बेहद दिलचस्प पोस्ट शेयर किया। 12,421 रुपये की महिंद्रा जीप आनंद महिंद्रा ने की कीमत घटाने वाला पोस्टर शेयर किया है और इस पोस्ट में जीप की नई कीमत 12,421 रुपये बताई गई है। पोस्ट में शेयर किया गया पोस्टर साल 1960 का है। इस पोस्टर पर लिखा हुआ है- महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी willys model cj3b jeep पर 200 रुपये कम कर रहा है और अब इस जीप की नई कीमत 12,421 रुपये हो गई है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, 'एक अच्छे दोस्त, जिनका परिवार लंबे समय से हमारे वाहनों का वितरण कर रहा है, ने अपने संग्रह से यह (विज्ञापन) निकाला है। वो अच्छे पुराने दिन…जब कीमतें सही दिशा में आगे बढ़ा करती थी.!' आपको बता दें उन दिनों Mahindra & Mahindra भारत मे लाइसेंस लेकर Jeep Willys की मैन्युफैक्चरिंग किया करता था। इन दिनों Jeep ब्रैंड का मालिकाना हक Fiat Chrylser Motors (FCA) के पास है।

होली से पहले महिंद्रा की इन 5 कारों की बंपर डिमांड, Bolero और Thar में कांटे की टक्कर, बाजी मार रही XUV700 March 08, 2022 at 04:34AM

नई दिल्ली। Mahindra Best Selling Cars: होली में अब महज कुछ दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में अगर आप होली से पहले महिंद्रा की नई कार खरीदने वाले हैं, तो आपको यह पता लगा लेना चाहिए कि देश में महिंद्रा की किन गाड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बता दें कि महिंद्रा भारतीय बाजार में अपनी महिंद्रा बेलेरो, बोलेरो नियो, महिंद्रा थार, महिंद्रा मराजो, एक्सयूवी500, महिंद्रा स्कॉर्पियो, केयूवी100 एनएक्सटी, अल्तूरस जी4 और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी गाड़ियों की बिक्री करती है। आज हम आपको महिंद्रा की सभी गाड़ियों की बिक्री और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
महिंद्रा की कारें फरवरी में कितने यूनिट्स बिके शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
Mahindra Bolero (महिंद्रा बोलेरो) 11,045 8.42 लाख रुपये 9.41 लाख रुपये
Mahindra Thar (महिंद्रा थार) 5,072 12.79 लाख रुपये 15.09 लाख रुपये
Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300) 4,511 7.96 लाख रुपये 13.33 लाख रुपये
Mahindra XUV700 (महिंद्रा एक्सयूवी700) 4,138 11.99 लाख रुपये 21.59 लाख रुपये
Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो) 2,610 12.26 लाख रुपये 16.87 लाख रुपये
Mahindra Marazzo (महिंद्रा मराजो) 147 12.30 लाख रुपये 14.43 लाख रुपये
Mahindra Alturas G4 (महिंद्रा अल्तूरस जी4) 27 28.77 लाख रुपये 31.77 लाख रुपये
Mahindra e-Verito 12
Mahindra KUV100 NXT (महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी) 1 6.04 लाख रुपये 7.48 लाख रुपये
Mahindra XUV500 (महिंद्रा एक्सयूवी500) 0 14.16 लाख रुपये 19.99 लाख रुपये
पिछले महीने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जहां इसे 11000 से ज्यादा लोगों ने खरीदा। Mahindra Thar का जादू बरकरार है। कंपनी की इस ऑफरोड एसयूवी को पिछले महीने 5,072 ग्राहकों ने खरीदा। Mahindra XUV300 और को भी ग्राहकों का भारी साथ मिला है। इन सभी गाड़ियों की पिछले साल के फरवरी महीने के मुकाबले बिक्री बढ़ी है। हालांकि, इस दौरान की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

BSF सीमा भवानी की 36 महिला जवान रॉयल एनफील्ड बाइक्स से दिल्ली से कन्याकुमारी सफर पर निकलीं March 08, 2022 at 02:31AM

नई दिल्ली।Royal Enfield BSF Seema Bhawani Expedition: भारत की सबसे साहसी महिला जवानों के रूप में जानी जाने वाली बीएसएफ सीमा भवानी के साहसिक कारनामों की कहानी आप दिल्ली राजपथ समेत अन्य जगहों पर जरूरत के वक्त देख और सुन चुके हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के मौके पर रॉयल एनफील्ड के सहयोग से बीएसएफ सीमा भवानी की 36 महिला जवानों ने ‘Empowerment Ride– 2022’ मुहिम के तहत दिल्ली से कन्याकुमारी तक का सफर रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल्स पर शुरू किया है। इस दौरान बीएसएफ सीमा भवानी की ये सभी 36 महिला जवान करीब 5300 किलोमीटर तक का एक्सपीडिशन मोटरसाइकल के जरिये करेंगी और जगह-जगह महिला सशक्तिकरण की मिसाल जलाएंगी।

BSF Seema Bhawani Shaurya Expedition Empowerment Ride 2022: बीएसएफ सीमा भवानी ग्रुप की 36 महिलाएं आज दिल्ली से कन्याकुमारी के सफर पर निकल गई हैं, वो भी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स पर। 20 दिनों की इस रोमांचक यात्रा में बीएसएफ की ये महिला जवान अलग-अलग शहरों और प्रदेशों से गुजरते हुए लड़कियों और महिलाओं को जागरुक करेंगी और उनके शौर्य की कहानी दुनिया को सुनाएंगी। फोटो के जरिये इस रोमांचक यात्रा की देखें झलक।


BSF सीमा भवानी की 36 महिला जवान रॉयल एनफील्ड बाइक्स से दिल्ली से कन्याकुमारी सफर पर निकलीं

नई दिल्ली।
Royal Enfield BSF Seema Bhawani Expedition:

भारत की सबसे साहसी महिला जवानों के रूप में जानी जाने वाली बीएसएफ सीमा भवानी के साहसिक कारनामों की कहानी आप दिल्ली राजपथ समेत अन्य जगहों पर जरूरत के वक्त देख और सुन चुके हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के मौके पर रॉयल एनफील्ड के सहयोग से बीएसएफ सीमा भवानी की 36 महिला जवानों ने ‘Empowerment Ride– 2022’ मुहिम के तहत दिल्ली से कन्याकुमारी तक का सफर रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल्स पर शुरू किया है। इस दौरान बीएसएफ सीमा भवानी की ये सभी 36 महिला जवान करीब 5300 किलोमीटर तक का एक्सपीडिशन मोटरसाइकल के जरिये करेंगी और जगह-जगह महिला सशक्तिकरण की मिसाल जलाएंगी।



दिल्ली से कन्याकुमारी होते हुए चेन्नै तक कारवां
दिल्ली से कन्याकुमारी होते हुए चेन्नै तक कारवां

8 मार्च को दिल्ली स्थित इंडिया गेट से सुबह BSF Seema Bhawani Shaurya Expedition ‘Empowerment Ride– 2022’ की शुरुआत BSF Wives Welfare Association (BWWA) की प्रेजिडेंट नुपुर सिंह ने की। इसके जरिये महिलाओं के योगदानों को दिखाना और उन्हें सशक्त करना लक्ष्य रखा गया है।



देशभर की लड़कियों और महिलाओं की शौर्य गाथा सुनाएंगी
देशभर की लड़कियों और महिलाओं की शौर्य गाथा सुनाएंगी

रॉयल एनफील्ड और बीएसएफ सीमा भवानी के सम्मिलित प्रयासों से शुरू इस ऑल-विमिन एक्सपीडिशन के जरिये दिल्ली से कन्याकुमारी तक ये 36 महिला बीएसएफ जवान लड़कियों और महिलाओं को जागरुक करने, राष्ट्र निर्माण के लिए उनके आगामी प्रयासों और बीएसएफ जॉइन करने से जुड़ीं बातों के लिए प्रेरित करेंगी।



हिमांशु सिरोही करेंगी नेतृत्व
हिमांशु सिरोही करेंगी नेतृत्व

रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल्स के जरिये दिल्ली से कन्याकुमारी को निकलीं बीएसएफ की 36 महिला जवानों का नेतृत्व बीएसएफ की इंस्पेक्टर हिमांशु सिरोही करेंगी। अगले 20 दिनों तक ये सभी देशभर की महिलाओं और बेटियों के शौर्य का गुणगान करने के साथ ही उन्हें जागरुक भी करेंगी।



इन शहरों और राज्यों से गुजरेगा काफिला
इन शहरों और राज्यों से गुजरेगा काफिला

रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल से दिल्ली से कन्याकुमारी तक की यात्रा के दौरान बीएसएफ सीमा भवानी की 36 महिला जवान अमृतसर, वाघा बॉर्डर, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर के बाद गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से होते हुए हैदराबाद, बेंगलुरु और फिर कन्याकुमारी होते हुए चेन्नै पहुंचेंगी। इस सफर में 25 साल से लेकर 40 साल तक की महिला जवान हैं।



‘देश सेवा में तत्पर रॉयल एनफील्ड’
‘देश सेवा में तत्पर रॉयल एनफील्ड’

रॉयल एनफील्ड के चीफ ब्रैंड ऑफिसर मोहित दयाल धर ने सीमा भवानी शौर्य एक्सपीडिशन की शुरुआत के मौके पर कहा कि यह देश सेवा और राष्ट्रीय सुरक्षा में रॉयल एनफील्ड की कोशिश और सहयोग का अनोखा उदाहरण है।




हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बंपर बिक्री, देखें फरवरी टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट March 08, 2022 at 01:21AM

नई दिल्ली।Hero Electric And Okinawa Electric Scooter Sale: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री समय के साथ रफ्तार पकड़ रही है और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा जैसी देसी कंपनी तो धमाका मचा रही है। पिछले महीने, यानी फरवरी 2022 की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट देखें तो हीरो इलेक्ट्रिक नंबर 1 और ओकिनावा ऑटोटेक दूसरे नंबर पर रही। इसके बाद एम्पियर, ओला इलेक्ट्रिक, ऐथर एनर्जी, प्योर एनर्जी और टीवीएस-बजाज समेत अन्य कंपनियों ने अच्छे-खासे इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। आप भी इन दिनों अगर बेस्ट सेलिंग स्कूटर या मोटरसाइकल में से कोई एक खरीदना चाहते हैं तो टॉप 10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों के साथ ही उनकी फरवरी 2022 सेल्स रिपोर्ट देखें। ये भी पढ़ें- हीरो इलेक्ट्रिक का जलवा कायमइलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की फरवरी 2022 सेल्स रिपोर्ट देखें तो हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी ने बीते महीने कुल 7357 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। हीरो इलेक्ट्रिक भारत में अलग-अलग प्राइस रेंज में अच्छे स्कूटर बेचती है। इसके बाद ओकिनावा कंपनी ने 5923 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बेचे, जो कि 455 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ है। एम्पियर वीइकल्स कंपनी ने फरवरी 2022 में कुल 4304 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बेचे, जो कि जबरदस्त सालाना बढ़ोतरी के साथ है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने स्कूटर की डिलीवरी में तेजी दिखाई है और कुल 3905 यूनिट फरवरी 2022 में डिलीवर किए हैं। इसके बाद ऐथर एनर्जी का नंबर आता है, जिसने कुल 2230 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। ये भी पढ़ें- रिवॉल्ट के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकलभारत में बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों की लिस्ट में प्योर एनर्जी छठे स्थान पर है और इसने कुल 1427 इलेक्ट्रिक स्कूटर फरवरी 2022 में बेचे। इसके बाद टीवीएस मोटर कंपनी ने कुल 1480 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। इसके बाद बजाज ऑटो का नंबर आता है, जिसने कुल 1314 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। बीइंग इंडिया एनर्जी ने कुल 1149 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे हैं। इसके बाद रिवॉल्ट इंटेलिकॉर्प ने कुल 1128 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल बेचे हैं। इसके बाद और भी कंपनियां हैं, जिन्होंने भारत में अच्छी-खासी संख्या में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे हैं। आप भी अगर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स खरीदना चाहते हैं तो इस खबर से आपको काफी मदद मिल सकती है। ये भी पढ़ें-

Maruti Dzire CNG से भी सस्ती यह कार देती 34 किमी का माइलेज, होगी बंपर बचत March 08, 2022 at 01:08AM

नई दिल्ली : अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो भारतीय बाजार में आपके लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। यहां आप किसी भी सेगमेंट या बजट में कार खरीद सकते हैं। फिलहाल अगर आप कोई बजट कार की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित हैचबैक 2022 मारुति सुजुकी वैगन आर (2022 Maruti Suzuki Wagon R) लॉन्च की है। इस कार को कंपनी ने फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ भी बाजार में उतारा है। 34.05 किमी प्रति किलो का बंपर माइलेज कंपनी के मुताबिक वैगन आर फेसलिफ्ट का नया CNG वेरियंट 34.05 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है जो कि इस कार के आउटगोइंग सीएनजी मॉडल की अपेक्षा 5 फीसदी ज्यादा है। कीमत बात करें कार की कीमत की तो नई Maruti Wagon R facelift की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 7.10 लाख रुपये तक जाती है, जबकि इसके सीएनजी मॉडल की कीमत 6.81 लाख रुपये है जो कि मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी से कम है। कंपनी ने आज ही मारुति डिजायर सीएनजी (Maruti Dzire CNG) लॉन्च की है जिसकी कीमत 8.14 लाख रुपये है। नई Maruti Wagon R facelift में 1.0 लीटर के-सीरीज डुअल जेट और डुअल वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1.2 लीटर के इंजन का विकल्प भी दिया गया है और जैसा कि आपको पहले भी बताया कि इसी के साथ कंपनी ने इसे फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट के साथ बाजार में उतारा है। Wagon R CNG में 1.0 लीटर वाले इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

क्रेटा और वेन्यू के होश उड़ाने आ रही Tata Blackbird SUV, नेक्सॉन से भी धांसू होंगे फीचर्स March 08, 2022 at 12:03AM

नई दिल्ली टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक कार निर्माता ब्रैंड के तौर पर बीते कुछ वक्त में ग्राहकों का दिल जीतने में कामयाब रही है। कंपनी लगातार न सिर्फ नए मॉडल्स भारत में उतार रही है बल्कि उनके अलग अलग वेरियंट्स भी लाती रहती है जिससे ब्रैंड में बायर्स की दिलचस्पी बनी रहे। कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही टाटा पंच (Tata Punch) के का काजीरंगा एडिशन लॉन्च किया था। अब कंपनी एक नई ताबड़तोड़ एसयूवी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार के लॉन्च के बाद मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कॉम्पटिशन और तगड़ा होने वाला है। आ रही कंपनी भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित टाटा ब्लैकबर्ड (Tata Blackbird) एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में इस कार को टाटा हैरियर (Tata Harrier) से नीचे और टाटा नेक्सॉन () से ऊपर प्लेस किया जाएगा। यानी इसके फीचर्स टाटा नेक्सॉन से भी ज्यादा दमदार होंगे। कूपे डिजाइन के साथ आएगी ब्लैकबर्ड टाटा ब्लैकबर्ड कूपे डिजाइन लैंग्वेज के साथ भारत में एंट्री करने वाली है। कंपनी इस कार को खासतौर पर यंग्स्टर्स को टारगेट करके डिजाइन कर रही है। कार के इंजन के बारे में अभी तक कोई ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि इस कार में 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर इंजन दिया जा सकता है। इस तरह के इंजन का इस्तेमाल महिंद्रा थार (Mahindra Thar) में भी किया जाता है। इस कार की एक और खास बात यह है कि इसमें आपको ऑल ब्लैक थीम मिलेगी और संभावना है कि टाटा इसे थ्री रो सीटिंग के साथ बाजार में उतार सकती है। इसके अलावा इस कार में आपको 8.8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जिसे आप वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको वायरलेस चार्जर, डिजिटल स्टूमेंट क्लस्टर, पनारोमिक सनरूफ और लेदर सीट जैसे फीचर्स भी इस कार में मिल सकते हैं।