Friday, July 9, 2021

लॉकडाउन खत्म होने के बाद देश में कितने दोपहिया वाहन बिके, पढ़ें जून महीने की रिपोर्ट July 09, 2021 at 06:10PM

नई दिल्ली। सभी दोपहिया वाहन कंपनियों ने जून महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। लॉकडाउन खत्म होने का असर दोपहिया वाहनों की बिक्री पर साफ देखने को मिला है। जून महीने में केवल () को छोड़ दिया जाए, तो बजाज (Bajaj), टीवीएस (), हीरो मोटोकॉर्प () और होंडा 2-व्हीलर (HMSI) जैसी सभी दोपहिया कंपनियों की बिक्री बढ़ी है। आज हम आपको इन सभी दोपहिया वाहन कंपनियों की जून महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल के जून महीने और इस साल के मई महीने के मुकाबले इन दोपहिया वाहन कंपनियों की बिक्री में कितना अंतर आया है। तो डालते हैं एक नजर... बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने जून 2021 में कुल 1,55,640 दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री की। जबकि, जून 2020 में Bajaj के 1,46,695 दोपहिया वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। यानी, जून 2021 की तुलना इस साल जून महीने में Bajaj की बिक्री में 6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, मई महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री बढ़ी है। बता दें कि मई 2021 में कंपनी के कुल 60,342 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। TVS Motor Company टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने जून 2021 में कुल 1,45,413 दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री की। जबकि, जून 2020 में TVS के 1,44,817 दोपहिया वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। यानी, जून 2021 की तुलना इस साल जून महीने में कंपनी की बिक्री बढ़ी है। इसके अलावा मई महीने की तुलना में भी बढ़त दर्ज की गई है। बता दें कि मई 2021 में कंपनी के कुल 52,084 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। Hero Motocorp हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने जून 2021 में कुल 4,38,514 दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री की। जबकि, जून 2020 में हीरो मोटोकॉर्प के 4,30,889 दोपहिया वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। यानी, जून 2021 की तुलना इस साल जून महीने में कंपनी की बिक्री बढ़ी है। इसके अलावा मई महीने की तुलना में भी बढ़त दर्ज की गई है। बता दें कि मई 2021 में कंपनी के कुल 1,59,561 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। Royal Enfield रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने जून 2021 में कुल 35,815 दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री की। जबकि, जून 2020 में Royal Enfield के 36,510 दोपहिया वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। यानी, जून 2021 की तुलना इस साल जून महीने में Royal Enfield की बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, मई महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री बढ़ी है। बता दें कि मई 2021 में कंपनी के कुल 20,073 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने जून 2021 में कुल 2,12,446 दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री की। जबकि, जून 2020 में कंपनी के 2,02,837 दोपहिया वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। यानी, जून 2021 की तुलना इस साल जून महीने में होंडा की बिक्री बढ़ी है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी इस साल के मई महीने के मुकाबले दर्ज की गई है। बता दें कि मई 2021 में कंपनी के कुल 38,763 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

लॉकडाउन खत्म होने के बाद देश में कितनी गाड़ियां बिकीं, 2 मिनट में पढ़ें जून महीने की रिपोर्ट July 09, 2021 at 05:58PM

नई दिल्ली। सभी कार कंपनियों ने जून महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। लॉकडाउन खत्म होने का असर कारों की बिक्री पर दिखने लगा है। जून महीने में (मारुति सुजुकी), (ह्यूंदै), (महिंद्रा), (टाटा मोटर्स), (किया) और (टोयोटा) जैसी सभी कार कंपनियों की बिक्री बढ़ी है। आज हम आपको इन सभी कार कंपनियों की जून महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल के जून महीने और इस साल के मई महीने के मुकाबले इन कंपनियों की बिक्री में कितना अंतर आया है। तो डालते हैं एक नजर... मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने जून 2021 में कुल 1,47,368 वाहनों (घरेलू+निर्यात) की बिक्री की। जबकि, जून 2020 में कंपनी ने 57,428 यूनिट्स की बिक्री की थी। जून 2020 के मुकाबले जून 2021 में कंपनी की बिक्री 157 फीसदी बढ़ी है। पैसेंजर सेगमेंट की बात करें, तो जून 2021 में कंपनी ने 1,24,280 पैसेंजर गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, जून 2020 में कंपनी ने कुल 51,274 पैसेंजर गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। टाटा मोटर्स (Tata Motors) टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जून 2021 में 24,110 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, जून 2020 में कंपनी ने 11,419 यूनिट्स की भारत में बिक्री की थी। पिछले साल की तुलना में इस साल जून महीने में Tata की बिक्री में 111 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इतना ही नहीं इस साल के मई महीने की तुलना में भी कंपनी की बिक्री बढ़ी है। बता दें कि मई 2021 में कंपनी ने 15,181 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। ह्यूंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ह्यूंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने जून 2021 में 40,496 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, जून 2020 में कंपनी ने 21,320 यूनिट्स की भारत में बिक्री की थी। पिछले साल की तुलना में इस साल जून महीने में ह्यूंदै की बिक्री में 90 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इतना ही नहीं इस साल के मई महीने की तुलना में भी कंपनी की बिक्री बढ़ी है। बता दें कि मई 2021 में कंपनी ने केवल 25,001 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) जून 2021 में महिंद्रा के 16,913 पैसेंजर गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, जून 2020 में कंपनी ने 8,075 यूनिट्स की भारत में बिक्री की थी। पिछले साल की तुलना में इस साल जून महीने में महिंद्रा की बिक्री में 109 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इतना ही नहीं इस साल के मई महीने की तुलना में भी कंपनी की बिक्री बढ़ी है। बता दें कि मई 2021 में कंपनी ने केवल 8,004 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) जून 2021 में टोयोटा के 8801 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, जून 2020 में कंपनी ने 3,866 यूनिट्स की भारत में बिक्री की थी। पिछले साल की तुलना में इस साल जून महीने में जापान की दिग्गज कार निर्माता की बिक्री में 128 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि मई 2021 में कंपनी ने केवल 707 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। किया इंडिया (Kia India) जून 2021 में Kia की कुल 15,015 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई, जो पिछले साल के जून महीने की तुलना में 106 फीसदी ज्यादा है। इससे पहले कंपनी ने मई 2021 में कुल 11,050 यूनिट्स की भारत में बिक्री की थी। जबकि, अप्रैल 2021 में कंपनी ने कुल 16,111 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, मई महीने की तुलना में कंपनी की बिक्री बढ़ी है, लेकिन अप्रैल 2021 के मुकाबले कंपनी को बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा।

खुशखबरी! 19,300 रुपये तक सस्ती हुईं ये 3 धांसू मोटरसाइकिलें, मिलता है 250 सीसी का दमदार इंजन July 09, 2021 at 04:44PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 3 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में सस्ती हुई हैं। इन बाइक्स में (), () और () शामिल हैं। इन बाइक्स पर ग्राहकों को कुल 19,300 रुपये तक की बचत होगी। ऐसे में हम आपको इनकी नई और पुरानी दोनों ही कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि इनकी कीमतों में कितनी कटौती हुई है। ताकी, आप अपने बजट में अपनी पसंद की बाइक को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर इन बाइक्स पर... Yamaha FZ25 (यामाहा एफजेड25)
मॉडल नई कीमत पुरानी कीमत कीमत में कितना अंतर आया
Yamaha FZ25 1,34,800 रुपये 1,53,600 रुपये 18,800 रुपये
Yamaha FZ25 में पावर के लिए 249 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 20.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 20.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Yamaha FZS25 (यामाहा एफजेडएस25)
मॉडल नई कीमत पुरानी कीमत कीमत में कितना अंतर आया
Yamaha FZS25 1,39,300 रुपये 1,58,60 रुपये 19,300 रुपये
Yamaha FZS25 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 249 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 20.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 20.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj Dominar 250 (बजाज डोमिनार 250)
मॉडल नई कीमत पुरानी कीमत कीमत में कितना अंतर आया
Bajaj Dominar 250 1.54 लाख रुपये 1,70,720 रुपये 16,800 रुपये
Bajaj Dominar 250 की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें BS6 कंप्लाइंट वाला 248.77 सीसी सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, ट्विन स्पार्क, FI इंजन दिया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 27 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 23.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

कोरोना योद्धाओं को Yamaha का तोहफा, Fascino 125 Fi और Ray ZR 125 Fi पर मिल रहा 5000 रुपये का कैशबैक July 09, 2021 at 07:34AM

नई दिल्ली। ने 1 जुलाई 2021 को 66 साल पूरे कर लिए। कंपनी ने 1 जुलाई 1955 को जापान में अपना सफर शुरू किया था। ऐसे में 66 साल पूरा करने पर यामाहा मोटर इंडिया (YMI) ग्रुप ने फ्रंटलाइन वारियर्स के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए और उनके लिए ‘ग्रेटिट्यूड बोनस’ का एलान किया। इस स्कीम के तहत यामाहा के स्कूटर मॉडल Fascino 125 Fi और Ray ZR 125 Fi की खरीद पर इन वारियर्स को 5,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इन वारियर्स में मेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी और सशस्त्र बलों के जवान और नगर निगम के कर्मी शामिल हैं। हालांकि, यह ऑफर 1 से 7 जुलाई तक के लिए था, लेकिन अब कंपनी ने इस ऑफर को बढ़ा दिया है। यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के बारे में यामाहा मोटर ने भारत में सबसे पहले 1985 में एक संयुक्त बिजनेस के जरिए कदम रखा था। अगस्त, 2001 को यह जापान की यामाहा मोटर कंपनी लिमिटेड (YMC) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली पूर्ण अनुषंगी कंपनी बन गई। 2008 में मित्सुई एंड कंपनी लिमिटेड ने इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड (IYM) में संयुक्त निवेशक बनने के लिए YMC से समझौता किया। बता दें कि IYM के कारखानों में स्टेट ऑफ द आर्ट प्लांट सूरजपुर (उत्तर प्रदेश) और कांचीपुरम (तमिलनाडु) में हैं। अभी यामाहा के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में YZF-R15 version 3.0 (155 cc) एबीएस के साथ, MT-15 (155 cc) एबीएस के साथ; ब्लू कोर तकनीक से लैस मॉडल जैसे FZ 25 (249 cc) एबीएस के साथ, FZ S 25 (249 cc) एबीएस के साथ, FZ-S FI (Fuel-Injected, 149 cc) एबीएस के साथ, FZ FI (Fuel-Injected, 149 cc) एबीएस के साथ, FZ-X (Fuel-Injected, 149 cc) एबीएस के साथ और यूबीएस से लैस Fascino 125 FI, Ray ZR 125 FI, Street Rally 125 FI जैसे स्कूटर मॉडल शामिल हैं।

Land Rover Defender 90 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 76.57 लाख रुपये से शुरू July 09, 2021 at 05:24AM

नई दिल्ली। Land Rover India () ने भारतीय बाजार में अपनी की बिक्री शुरू कर दी है। कंपनी ने इसकी घोषणा पिछले साल ही कर दी थी, लेकिन अब जाकर इसकी बिक्री शुरू हुई है। इसके 3-डोर वाले स्टैंडर्ड वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 76.57 लाख रुपये है, जो इसके Defender X पर 1.12 करोड़ रुपये तक जाती है। इसका लुक नई जेनरेशन वाली Defender 110 जैसा ही है। 'नई ' भारतीय बाजार में कई वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें Defender, X-Dynamic और Defender X शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहकों को इनमें S, SE और HSE स्पेसिफिकेशन पैक्स चुनने का मौका मिलेगा। Land Rover Defender 90 भारतीय बाजार में तीन इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें 2.0-लीटर पेट्रोल, 3.0 लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 296 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 3.0-लीटर का पेट्रोल इंजन 394 bhp की मैक्सिमम पावर और 550 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि, इसका 2.0-लीटर का डीजल इंजन 296 bhp की मैक्सिमम पावर और 650 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

2021 BMW R 1250 GS और R 1250 GS भारत में लॉन्च, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स July 09, 2021 at 04:01AM

नई दिल्ली। (BMW Motorrad) ने अपनी 2021 और R 1250 GS एडवेंचर बाइक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में R 1250 GS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.45 लाख रुपये है। वहीं, R 1250 GS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.40 लाख रुपये है। कंपनी ने अपनी इन एडवेंचर मोटरसाइकिलों की पहले ही प्रीबुकिंग शुरू कर दी थी, जहां ग्राहक बीएमडब्ल्यू मोटोराड के आधिकारिक डीलरशिप्स पर जाकर इन्हें बुक कर सकते हैं। भारत में इन मोटरसाइकिलों की कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए बिक्री होगी। इन एडवेंचर बाइक्स का डिजाइन पहले जैसा ही है। कंपनी ने इन्हें 4 कलर ऑप्शन्स में उतारा है। इनमें स्टाइल आइस ग्रे, स्टाइल ट्रिपल ब्लैक, स्टाइल रैले और 40 Years of GS शामिल हैं। बता दें कि '40 इयर्स ऑफ जीएस' केवल चुनिंदा मॉडलों में ही मिलेगा। बता दें कि इन अपडेटेड मोटरसाइकिलों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से ही बिक्री हो रही है। भारतीय बाजार में BMW R 1250 GS आइकॉनिक बाइक R 1200 GS की जगह लेगी। इन अपडेटेड एडवेंचर बाइक्स के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिएबीएस6 कम्प्लायंट वाला 1,254 सीसी का बॉक्सर-ट्विन इंजन दिया गया है। इसमें वैरिएबल वाल्व टाइमिंग सिस्टम जिसे कंपनी शिफ्टकैम तकनीक कहती है दिया गया है। इसका इंजन 7750 आरपीएम पर 134 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 143 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। ग्राहकों को इन बाइक्स में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। इसके अलावा इन बाइक्स में शानदार राइडिंग अनुभव के लिए Road और Rain के साथ प्रो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें Dynamic, Dynamic Pro, Enduro और Enduro Pro शामिल हैं। इसके अलावा इनमें नया Eco राइडिंग मोड दिया गया है। बता दें कि BMW R 1200 GS दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली एडवेंचर बाइक्स में से एक है। भारतीय बाजार में BMW R 1250 GS रेंज का सीधा और कड़ा मुकाबला Honda CRF1100L Africa Twin से है।

लॉकडाउन के बाद भारत में कितनी गाड़ियां बिकीं? जानें क्या है देश का मूड July 08, 2021 at 11:41PM

नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस () ने जून महीने की रजिस्ट्रेशन/सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल जून महीने में सभी वाहनों बिक्री बढ़ी है। लेकिन, जून 2019 से तुलना करें तो केवल ट्रैक्टर सेगमेंट को छोड़ कर बाकी सभी वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक जून 2021 में कुल 12,17,151 वाहनों की भारत में बिक्री (रजिस्ट्रेशन) हुई। जबकि, जून 2020 में 9,92,610 वाहनों की भारत में बिक्री हुई थी। यानी, जून 2020 के मुकाबले जून 2021 में 22.62 फीसदी वाहनों की बिक्री है। हालांकि, जून 2019 के मुकाबले 28.32 फीसदी का भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि जून 2019 में 16,98,005 वाहनों की भारत में बिक्री हुई थी। फाडा की रिपोर्ट को देखने पर यह साफ पता चल रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद बाजार की हालत सुधर रही है, जहां पिछले साल की तुलना में बिक्री बढ़ी है। लेकिन, कोरोना के पहले के दौर से तुलना करें, तो अभी भी बाजार को भारी नुकसान हो रहा है 1. पैसेंजर वाहन
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी जून 2019 में कितनी बिक्री हुई थी
1,84,134 यूनिट्स 1,28,360 यूनिट्स 2,05,213 यूनिट्स
कितना अंतर आया
जून 2020 के मुकाबले बिक्री में कितना अंतर आया जून 2019 के मुकाबले कितना अंतर आया
43.45 फीसदी बढ़ी बिक्री 10.27 फीसदी घटी बिक्री
2. दोपहिया वाहन
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी जून 2019 में कितनी बिक्री हुई थी
9,30,324 यूनिट्स 7,95,819 यूनिट्स 13,38,005 यूनिट्स
कितना अंतर आया
जून 2020 के मुकाबले बिक्री में कितना अंतर आया जून 2019 के मुकाबले कितना अंतर आया
16.90 फीसदी बढ़ी बिक्री 30.47 फीसदी घटी बिक्री
3. तीनपहिया वाहन
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी जून 2019 में कितनी बिक्री हुई थी
14,732 यूनिट्स 12,077 यूनिट्स 48,815 यूनिट्स
कितना अंतर आया
जून 2020 के मुकाबले बिक्री में कितना अंतर आया जून 2019 के मुकाबले कितना अंतर आया
21.98 फीसदी बढ़ी बिक्री 69.82 फीसदी घटी बिक्री
4. कॉमर्शियल वाहन
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी जून 2019 में कितनी बिक्री हुई थी
35,700 यूनिट्स 10,619 यूनिट्स 65,035
कितना अंतर आया
जून 2020 के मुकाबले बिक्री में कितना अंतर आया जून 2019 के मुकाबले कितना अंतर आया
236.19 फीसदी बढ़ी बिक्री 45.11 फीसदी घटी बिक्री
5. ट्रैक्टर
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी जून 2019 में कितनी बिक्री हुई थी
52,261 यूनिट्स 45,735 यूनिट्स 40,937 यूनिट्स
कितना अंतर आया
जून 2020 के मुकाबले बिक्री में कितना अंतर आया जून 2019 के मुकाबले कितना अंतर आया
14.27 फीसदी बढ़ी बिक्री 27.66 फीसदी बढ़ी बिक्री

सोनालीका के ट्रैक्टरों ने मचाई धूम, 3 महीनों में बिके 33 हजार से ज्यादा मॉडल July 08, 2021 at 09:03PM

नई दिल्ली। Sonalika ने वित्तवर्ष 2021-22 की पहली तिमाही की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूची में कंपनी ने बताया कि अप्रैल 2021 से जून 2021 तक के बीच उसके कुल 33,219 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई। यह कंपनी का अब तक का किसी भी पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिक्री करने का रिकॉर्ड है। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 30.6 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है। 1 लाख ट्रैक्टरों की बिक्री का आंकड़ा पार इससे पहले सोनालीका ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार मौजूदी दर्ज करते हुए केवल 11 महीनों में 1 लाख ट्रैक्टरों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं, बात करें वित्तवर्ष 2020-21 की, तो अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान सोनालीका ने कुल 1,39,526 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी, जो अप्रैल 2029 से मार्च 2020 की तुलना में 41.6 फीसदी ज्यादा थी।