Sunday, February 7, 2021

नई Benelli Imperiale 400 भारत में हुई लॉन्च, पुराने मॉडल से हुई 10000 रुपये सस्ती February 07, 2021 at 07:45PM

नई दिल्ली। Benelli India ने भारत में अपनी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये है। खास बात यह है कि जुलाई 2020 में लॉन्च किए गए मॉडल से यह मोटरसाइकिल 10,000 रुपये सस्ती है। कीमत के घटने के पीछे कंपनी का लोकल स्तर पर एसेंबलिंग और डॉलर के मुकाबले रुपये का मजबूत होना बड़ा कारण है। भारतीय बाजार में Benelli Imperiale 400 का कड़ा और सीधा मुकाबला और जैसी मोटरसाइकिलों से होगा। बता दें कि नई Royal Enfield Meteor 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.78 लाख रुपये है। वहीं, Honda H'Ness CB 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.87 लाख रुपये है। Benelli Imperiale 400 की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें ताकत के लिए 374 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,000 आरपीएम पर 20.71 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,500 आरपीएम पर 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके लुक में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। 2021 Imperiale 400 में ग्राहकों को मॉडर्न-क्लासिक डिजाइन के साथ राउंड हेडलाइट, टियर-ड्रॉप सेप्ड फ्यूल टैंक मिलेगा। इसके फ्रंट में 41 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल डुअल शॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट में 19-इंच और रियर में 18-इंच के व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, दोनों पहियो में डिस्क ब्रेक्स के साथ स्टैंडर्ड डुअल एबीएस फीचर्स दिए गए हैं। Benelli Imperiale 400 अब दो साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी के साथ आती है। इसके अलावा ग्राहकों के पास अब दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी चुनने का विकल्प भी होगा। वहीं, कंपनी की तरफ से ग्राहकों को सेल्स के बाद 24x7 रोडसाइड असिस्टेंट मिलेगा। कंपनी को उम्मीद है कि कीमतों के घटने के बाद 2021 Benelli Imperiale 400 की भारतीय बाजार में मांग बढ़ेगी।

Mahindra Thar की बंपर मांग से टूट गए सभी रिकॉर्ड, अब तक इतने ग्राहकों ने किया बुक February 07, 2021 at 06:34PM

नई दिल्ली। के नए जेनरेशन वाले मॉडल की भारत में जबरदस्त मांग जारी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी नई ऑफ रोडर को पिछले साल 2 अक्तूबर को लॉन्च किया था। तब से अब तक में इस एसयूवी को 39,000 से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। इस साल की बात करें, तो केवल जनवरी महीने में Mahindra Thar के 6,000 से ज्यादा यूनिट्स को ग्राहकों ने बुक किया। जनवरी महीने में Mahindra Thar के 3,152 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। यह किसी भी महीने में Thar की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री थी। इस एसयूवी पर 9 महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। हालांकि, मॉडल पर कितना वेटिंग पीरियड होगा यह शहर और वेरिएंट पर निर्भर करता है। कलर वेरिएंट Mahindra Thar छह रंगों में उपलब्ध है। इनमें मिस्टिक कॉपर, रेड रेज, नेपोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज शामिल हैं। पावर परफॉर्मेंस भारतीय बाजार में Mahindra Thar दो इंजन में उपलब्ध है। इसका 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन 130 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन 150 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। फीचर्स इसमें 7-इंच का ड्रिजल रजिस्टेंट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। कीमत Mahindra Thar के AX OPTIONAL वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 12.10 लाख रुपये है। वहीं, इसके LX वेरिएंट की कीमत 12.79 लाख रुपये है। देश की सबसे सुरक्षित ऑफ-रोडिंग कार Mahindra Thar 2020 देश की सबसे सुरक्षित ऑफ-रोडिंग कार है। Global NCAP की तरफ से इसे एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार रेटिंग दी गई है। बता दें कि Global NCAP एक संस्थान है, जो गाड़ियों को सुरक्षा के आधार पर रेटिंग देती है। यह संस्थान कारों की कई राउंड में टेस्टिंग करती है। इस दौरान देखा जाता है कि अगर सड़क दुर्घटना होती है, तो कार के अंदर बैठे यात्री और ड्राइवर कितने सुरक्षित रहेंगे।