Friday, January 17, 2020

Hyundai Kona ने बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड, गिनेज बुक में नाम दर्ज January 17, 2020 at 09:08PM

नई दिल्ली इलेक्ट्रिक SUV ने गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। कार को 'हाइएस्ट अल्टीट्यूड अचीव्ड इन ऐन इलेक्ट्रिक कार' कैटिगिरी में जगह दी गई। ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक को तिब्बत में सवूला पास पर 5,731 मीटर की ऊंचाई पर ड्राइव किया गया। कोना पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे इतनी ऊंचाई पर ड्राइव किया गया है। भारत में यह कार 39.2 kWh लीथियम आयन बैटरी के साथ आती है। ह्यूंदै की पहली इलेक्ट्रिक कार यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। ह्यूंदै कोना एक बार फुल चार्ज होने पर 452 किलोमीटर तक चलेगी। यह अभी आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिहाज से काफी अच्छी रेंज है। कोना इलेक्ट्रिक को सामान्य चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, डीसी फास्ट चार्जर से यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 57 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी। फुल चार्ज पर 452 किमी की रेंज ह्यूंदै कोना एक बार फुल चार्ज होने पर 452 किलोमीटर तक चलेगी। यह अभी आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिहाज से काफी अच्छी रेंज है। कोना इलेक्ट्रिक को सामान्य चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, डीसी फास्ट चार्जर से यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 57 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी। 10 सेकेंड से कम वक्त में 100 किमी की स्पीड इलेक्ट्रिक कार होने के बावजूद कोना की स्पीड कम नहीं है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। इन दमदार फीचर्स से लैस है कार लेदर सीट्स, स्टीयरिंग वील पर लेदर फिनिश और डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच इसके कैबिन को प्रीमियम फील देते हैं। इसमें 10-वे पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, चार्ज मैनेजमेंट, एनर्जी इन्फर्मेशन, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स, वॉयस रिकग्निशन, बटन टाइप शिफ्ट-बाय-वायर टेक्नॉलजी, पैडल शिफ्टर्स, यूटिलिटी मोड और ऐंड्रॉयड ऑटो व ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स हैं।

Toyota ने पेश की GR Yaris, कार में है दुनिया का सबसे पावरफुल 3 सिलिंडर इंजन January 17, 2020 at 08:25PM

नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने हाई परफॉर्मेंस पैक्ड टोयोटा GR यारिस () पेश कर दी है। टोयोटा की इस कार में दुनिया का सबसे पावरफुल 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है। कंपनी ने यह कार टोकयो में चल रहे ऑटो सलॉन 2020 में पेश की। यह कार पावरफुल परफॉर्मेस, मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑल वील ड्राइव जैसे धांसू फीचर्स से लैस है। भारत में पिछले साल सितंबर में Yaris को नए अवतार में लॉन्च किया था। हालांकि GR Yaris की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सबसे पावरफुल 3 सिलिंडर इंजन टोयोटा की इस कार में 1.6 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 257 hp मैक्स पावर और 360Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन कार के चारों पहियों में पावर ट्रांसफर करता है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि कार में ऑल वील ड्राइव फीचर दिया गया है। डाइमेंशन बात करें डाइमेंशन की तो यह कार 3,995 mm लंबी, 1,805 mm चौड़ी और कार का वीलबेस 2,558 mm है। कार का रियर ट्रैक 1,560 mm लंबा है। कार का वजन 1,300KG से कम है। 5 सेकेंड में 100 Kmph की स्पीड टोयोटा की यह कार 5.5 सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ सकती है। कार की टॉप स्पीड 230kmph है। इस कार की लॉन्चिंग डेट और कीमत के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। टोयोटा ने भारत में पिछले साल सितंबर में Yaris को नए अवतार में लॉन्च किया था। इस दौरान कंपनी ने तीन नए वेरियंट J (Optional), G (Optional) और V (Optional) लॉन्च किए थे। ये तीनों नए वेरियंट मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स में उपलब्ध हैं। नए वेरियंट J (Optional) और G (Optional) की बात करें, तो इन दोनों वेरियंट को क्रमश: J और G वेरियंट के नीचे उतारा गया है, जो पहले से मौजूद हैं। इन वेरियंट में सिर्फ एयरबैग्स का अंतर है। J और G वेरियंट में 7 एयरबैग्स मिलते हैं, जबकि J (Optional) और G (Optional) में सिर्फ 3 एयरबैग्स दिए गए हैं।

Ducati India announces first Dream Tour of 2020 to Rajasthan January 17, 2020 at 12:52AM

Luxury motorcycle brand Ducati has announced its first Dream Tour of 2020 – The Royal Rajasthan: Chapter 2 ride, in association with Eagle Rider India. The ride is to be held from 20 to 23 February, 2019 which will offer Ducatisti to immerse themselves in the heritage properties and cultural brilliance of the state.

Hero Splendor ने होंडा ऐक्टिवा को पछाड़ा, बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक January 17, 2020 at 12:34AM

नई दिल्ली ऑटोमोबाइल सेक्टर इन दिनों स्लोडाउन के दौर से गुजर रहा है। स्लोडाउन के बावजूद भारतीय बाजार में टू-वीलर की सेल काफी अच्छी रही। बात करें अगर दिसंबर में टॉप 10 दोपहिया वाहनों की बिक्री की तो हीरो (Hero) की दो बाइक इस लिस्ट में शामिल रहीं। पहले नंबर पर हीरो स्प्लेंडर () रही। वहीं दूसरे नंबर पर हीरो की ही हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) ने जगह बनाई। पॉप्युलर स्कूटर होंडा ऐक्टिवा () इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहा। ये हैं टॉप 10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स पहले पायदान पर काबिज स्प्लेंडर की दिसंबर 2019 में कुल 1,93,726 यूनिट्स बिकीं जो दिसंबर 2018 की तुलना में 8.58% ज्यादा है। दूसरे नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स की 1,38, 951 यूनिट्स बिकीं। ऐक्टिवा तीसरे पायदान पर इस लिस्ट में ऐक्टिवा तीसरे नंबर पर रही। ऐक्टिवा की कुल 1,31,899 यूनिट्स बिकीं। 2018 की तुलना में ऐक्टिवा की 42,494 यूनिट्स कम बिकीं। चौथे नंबर पर होंडा की शाइन रही जिसकी 51,066 यूनिट् बिकीं। पांचवें नंबर पर 50,931 यूनिट्स के साथ बजाज पल्सर रही जिसकी 50,931 यूनिट्स दिसंबर 2019 में बिकीं। छठे नंबर पर टीवीएस लूना एक्सएल सुपर रही। इसकी 45,669 यूनिट्स बिकीं। सुजुकी एक्सेस सातवें नंबर पर रही। इसकी 37,495 यूनिट्स की सेल हुई। आठवें नंबर पर जूपिटर की 36,184 यूनिट्स बिकीं। बजाज प्लेटिना की 35, 914 यूनिट्स बिकीं। बजाज CT 100 इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर रही। इस बाइक की 30,758 यूनिट्स दिसंबर 2019 में बिकीं। BS6 के साथ लॉन्च हो चुकी है स्प्लेंडर कंपनी Hero का BS6 वर्जन नवंबर में लॉन्च कर चुकी है। Splendor iSmart भारत की पहली BS6 कंप्लायंट बाइक है। अप्रैल में BS6 नॉर्म्स लागू होने से पहले लगभग सभी ब्रैंड्स अपने BS6 मॉडल्स भारतीय बाजार में उतारेंगे। इस बाइक में 113.2 cc इंजन दिया गया है। जबकि स्टैंडर्ड वेरियंट में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ 109.15cc इंजन दिया गया था। इंजन की क्यूबिक क्षमता बढ़ने के बाद भी बाइक की पावर 9.5hp से घटकर 9.1hp हो गई है।

Auto Expo to focus on new emission technology January 17, 2020 at 12:03AM

The upcoming Auto Expo at the India Expo Mart in Greater Noida will feature new emission technology products and act as a launchpad for some key brands entering the Indian market and unveiling new products.

MG Motors to showcase 14 products at Auto Expo 2020 January 16, 2020 at 09:42PM

MG Motor India on Friday announced that the company will showcase 14 models at the upcoming Auto Expo 2020 and demonstrate the latest technologies and advancements in internet, electric and autonomous cars.

SC seeks Centre's reply on PIL for converting public transport, govt vehicles into EVs January 16, 2020 at 10:22PM

The Supreme Court on Friday sought response of the Centre on a PIL seeking implementation of its policy on gradually converting all public transport and government vehicles to electric vehicles to curb air pollution and carbon emission.

इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में धांसू फीचर, जल्द होगी लॉन्च January 16, 2020 at 10:20PM

नई दिल्ली की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय बाजार में 28 जनवरी को लॉन्च होगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 35 अडवांस्ड कनेक्टेड कार फीचर मिलेंगे। नेक्सॉन इलेक्ट्रिक स्टैंडर्ड (पेट्रोल डीजल) नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित है, जो जल्द लॉन्च होने वाली है। तीन वेरियंट ( XM, XZ+ और XZ+ LUX) में उपलब्ध होगी। टाटा नेक्सॉन ईवी कंपनी के नए ऐप्लिकेशन के साथ आएगी। कंपनी ने कहा है इस ऐप्लिकेशन में 35 अडवांस्ड कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इनमें एसयूवी के स्टैटिस्टिक्स, रिमोट ऐक्सेस, सेफ्टी और सिक्यॉरिटी आदि से जुड़े फीचर शामिल हैं। जेडकनेक्ट स्मार्टफोन मोबाइल ऐप्लिकेशन के रूप में उपलब्ध होगा और यह की लॉन्चिंग के साथ लाइव होगा। टाटा की जेडकनेक्ट टेक्नॉलजी में मौजूदा चार्ज लेवल की रिमोट मॉनिटरिंग, मौजूद रेंज, चार्जिंग हिस्ट्री और नजदीकी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी समेत अन्य फीचर मिलेंगे। इसके अलावा जेडकनेक्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से आप नेक्सॉन ईवी को कार लॉक/अनलॉक, लाइट ऐंड हॉर्न ऐक्टिवेशन और एसी स्विच ऑन समेत अन्य फंशन्स को कंट्रोल करने के लिए रिमोट कमांड दे सकते हैं। ऐक्सिडेंट होने की स्थिति में तुरंत भेजेगा नोटिफिकेशनसेफ्टी और सिक्यॉरिटी फीचर्स के बात करें, तो जेडकनेक्ट ऐप ऐक्सिडेंट होने की स्थिति में तुरंत नोटिफिकेशन या जरूरी होने पर पैनिक नोटिफिकेशन और इमर्जेंसी एसओएस भेजेगा। इसके अलावा कार चोरी होने की स्थिति में आप कॉल सेंटर के माध्यम से रिमोट इम्मोबिलाइजेशन सर्विस के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इनके अलावा जेडकनेक्ट में यूजर्स को कई और फीचर्स मिलेंगे। बैटरी और पावर इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। बैटरी पैक को फ्लोर के नीचे दिया गया है, जो बॉडी रोल को कम करने में मदद करेगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129ps का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पढ़ें: एक बार चार्ज होने पर कितनी दूर तक चलेगी इलेक्ट्रिक नेक्सॉन?टाटा का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 300 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक चलेगी। वहीं, 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 9.9 सेकंड का समय लगेगा। डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 8-9 घंटे का समय लगेगा। नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की कीमत 15-17 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। पढ़ें:

Blog: Where the Rubber Meets the Road January 16, 2020 at 09:56PM