Wednesday, August 11, 2021

MG ला रही है सस्ती SUV MG Astor, Tata Nexon और Kia Sonet से मुकाबला, देखें फीचर्स August 11, 2021 at 08:03PM

नई दिल्ली। Launch Price Features: भारत में Mid Size SUV की बंपर डिमांड के बीच लगभग सारी कंपनियां भारत में सस्ती-महंगी कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च कर रही है, जिनमें Hyundai Creta, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Tata Nexon, Kia Sonet, Kia Seltos, Hyundai Venue समेत अन्य पॉपुलर कारें हैं। अब MG Motors भी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन और किआ सॉनेट जैसी कारों को टक्कर देने MG Astor नामक कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जो कि लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी और इसमें रिलायंस जियो का कनेक्शन देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- बेहतर फीचर्स वाली एसयूवीबीते दिनों एमजी मोटर्स ने रिलायंस जियो के साथ हाथ मिलाया था और ऐसा ग्राहकों को कनेक्टेड कार देने के वास्ते किया गया था। माना जा रहा है कि एमजी एस्टर में जियो की कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी, जिससे यूजर कार के अंदर ही हाई-स्पीड इंटरनेट और अच्छी कनेक्टिविटी का मजा ले सकेंगे। एमजी एस्टर को आने वाले समय में भारत में लॉन्च किए जाने की तैयारी जोरों पर है और यह कार MG ZS EV का फॉसिल फ्यूल वेरिएंट मानी जा रही है। इस कार का मार्केट में Skoda Kushaq और अपकमिंग धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी Volkswagen Taigun से भी मुकाबला है। हाल ही में एमजी मोटर्स इंडिया के प्रेजिडेंट राजीव चाबा ने कहा है कि कंपनी जल्द ही Sub-4 Meter SUV सेगमेंट में एंट्री करने वाली है और एक धांसू कार लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें- हर साल एक लाख कारों के प्रोडक्शन पर फोकसऑटो कार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग MG Astor का प्रोडक्शन एमजी मोटर्स इंडिया के गुजरात स्थित हलोल प्लांट में शुरू होगा और कंपनी हर साल वहां एक लाख कारें बनाने की योजना पर काम कर रही है। पहले माना जा रहा था कि एमजी Baojun 510 SUV को नए अवतार में कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में लॉन्च करने वाली है, लेकिन अब कंपनी एस्टर को बाकी बेस्ट सेलिंग एसयूवी के मुकाबले इंडियन मार्केट में पेश करने वाली है। ये भी पढ़ें- आने वाले समय में एमजी की इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी की संभावित कीमत और खासियत के बारे में पता चल जाएगा। फिलहाल आप ये जान लें कि भारत में एमजी मोटर्स की 3 कारें बिक रही हैं, जिनमें MG Hector, MG ZS EV और MG Gloster हैं। एमजी हेक्टर के अलग-अलग मॉडल्स की भारत में अच्छी बिक्री होती है। ये भी पढ़ें-

इन 7 सस्ती CNG कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, घर बैठे होगी भारी बचत, 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद August 11, 2021 at 07:04PM

नई दिल्ली।इस अगस्त महीने अगर आप एक नई सीएनजी कार (CNG Cars) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप घर बैठे भारी बचत कर सकते हैं। दरअसल, इस अगस्त महीने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki cng cars discount offers) और ह्यूंदै (Hyundai cng cars discount offers) अपनी सीएनजी कारों पर भारी डिस्काउंट (CNG Cars Discount Offers) दे रही हैं। इन सीएनजी कारों में Maruti Suzuki WagonR CNG (मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी), Maruti Suzuki Alto CNG (मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी), Hyundai Santro CNG (ह्यूंदै सैंट्रो), Hyundai NIOS CNG (ह्यूंदै NIOS सीएनजी) और Hyundai Aura CNG (ह्यूंदै औरा सीएनजी) शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी सीएनजी कारों पर दिए जा रहे ऑफर्स (offers on CNG cars ) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...

इस अगस्त महीने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki cng cars discount offers) और ह्यूंदै (Hyundai cng cars discount offers) अपनी सीएनजी कारों पर भारी डिस्काउंट (CNG Cars Discount Offers) दे रही हैं।


इन 7 सस्ती CNG कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, घर बैठे होगी भारी बचत, 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद

नई दिल्ली।

इस अगस्त महीने अगर आप एक नई सीएनजी कार (CNG Cars) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप घर बैठे भारी बचत कर सकते हैं। दरअसल, इस अगस्त महीने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki cng cars discount offers) और ह्यूंदै (Hyundai cng cars discount offers) अपनी सीएनजी कारों पर भारी डिस्काउंट (CNG Cars Discount Offers) दे रही हैं। इन सीएनजी कारों में Maruti Suzuki WagonR CNG (मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी), Maruti Suzuki Alto CNG (मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी), Hyundai Santro CNG (ह्यूंदै सैंट्रो), Hyundai NIOS CNG (ह्यूंदै NIOS सीएनजी) और Hyundai Aura CNG (ह्यूंदै औरा सीएनजी) शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी सीएनजी कारों पर दिए जा रहे ऑफर्स (offers on CNG cars ) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...



Maruti Suzuki Alto CNG (मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी)
Maruti Suzuki Alto CNG (मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी)

इस अगस्त महीने Maruti Suzuki Alto की CNG कार पर कुल 18,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। कंपनी की तरफ से इस पर,

कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है

15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस

3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।



Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो)
Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो)

इस अगस्त महीने Maruti Suzuki Alto की CNG कार पर कुल 28,000 रुपये तक की भारी बचत होगी। कंपनी की तरफ से इस पर,

10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट

15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस

3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।



Maruti Suzuki WagonR CNG (मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी)
Maruti Suzuki WagonR CNG (मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी)

इस अगस्त महीने Maruti Suzuki WagonR की CNG कार पर कुल 18,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,

कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है

15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस

3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।




​2021 Ducati XDiavel आज होगी भारत में लॉन्च, जानें आपके लिए क्या होगा खास August 11, 2021 at 08:55AM

नई दिल्ली। 2021 भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। डुकाटी इंडिया (Ducati India) अपनी इस फ्लैगशिप बाइक को आज भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी इसे दो वैरिएंट्स के साथ लॉन्च कर सकती है। इनमें Dark और Blackstar शामिल हो सकते हैं। 2021 Ducati XDiavel में पावर के लिे Testastretta DVT 1,262 सीसी का L-ट्विन इंजन दिया जा सकता है, जो यूरो 5 रेगुलेशन को फॉलो करेगा। इसका इंजन 9,500 आरपीएम पर 158 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 130 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके पावर परफॉर्मेंस को बढ़ाया जाएगा। इसके पावर को 8 bhp और टॉर्क को 2 Nm बढ़ाया जाएगा। इसमें Ducati Diavel 1260 से लिया गया नया एग्जॉस्ट डिजाइन दिया जाएगा। भारतीय बाजार में Ducati XDiavel रेंज को Triumph Rocket 3 R और Rocket 3 GT जैसी फ्लैगशिप मोटरसाइकिलों से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा।

Tata Tigor Electric कार में Nexon EV का खास फीचर, बैटरी रेंज-स्पीड हो जाएगी जबरदस्त August 11, 2021 at 06:25AM

नई दिल्ली।Tata Tigor Electric Car Power Battery Range Launch: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors भारत में अपनी पॉपुलर कारों का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की कोशिश में लगी हुई है। अपनी बेस्ट सेलिंग SUV Tata Nexon का इलेक्ट्रिक वेरिएंट Tata Nexon EV लॉन्च करने के बाद अब टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी पॉपुलर सिडैन Tata Tigor EV का रिवाइज्ड इलेक्ट्रिक वेरिएंट Tata Tigor Electric लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें- जाएंगे हैरान खास इलेक्ट्रिक कारलॉन्च से पहले नई टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक के बारे में खबर आ रही है कि इस कार में Tata Nexon EV जैसा Ziptron Powertrain देखने को मिलेगा, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी बैटरी रेंज के साथ ही पावर भी अच्छी होगी। आपको बता दूं कि टाटा मोटर्स ने साल 2019 में ही Tigor EV लॉन्च कर दिया था, जो कि सरकारी अधिकारियों और फ्लीट बायर्स के लिए खास तौर पर पेश की गई थी। टाटा टिगोर ईवी के पुराने मॉडल की बैटरी रेंज और परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं था, लेकिन इसके नए मॉडल की पावर और बैटरी रेंज काफी अच्छी हो सकती है, जिससे कि इलेक्ट्रिक कार मार्केट में इसकी धाक जमे। ये भी पढ़ें- पावरफुल मोटरबीते दिनों टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों को प्रमोट करने के लिए पूर्व फॉर्म्युला वन रेसर नारायण कार्तिकेयण से करार किया और नारायण टाटा मोटर्स के एक वीडियो में टाटा नेक्सॉन ईवी और टाटा टिगोर ईवी को प्रमोट करते दिखे। खबर आ रही है कि Tata Tigor EV में Nexon EV की तरह ही Ziptron पावरट्रेन देखने को मिलेगा, जिसमें 300 से ज्यादा वोल्ट का इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगा। इस कार में 30.2 kWh की बैटरी लगी होगी, जो कि सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर से 300km तक चल सकती है। ये भी पढ़ें- टॉप स्पीड और संभावित कीमतTigor EV का इलेक्ट्रिक मोटर 120bhp तक की पावर और 240Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस कार की टॉप स्पीड 100kmph तक की होगी। फास्ट चार्जिंग पॉइंट पर इसे महज एक घंटे में 80 फीसदी पर चार्ज किया जा सकेगा। टाटा टिगोर ईवी की संभावित कीमत की बात करें तो इसे 10 से 12 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

देश में धूम मचा रही Revolt RV 400 की डिलीवरी शुरू, महज 2 घंटे में बुक हो गए थे सारे मॉडल August 11, 2021 at 05:44AM

नई दिल्ली। रेवोल्ट मोटर्स (Revolt Motors) ने अपनी Revolt RV 400 (रेवोल्ट आरवी 400) की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने कोरोना की वजह से हुई रुकावट के बाद 2 जुलाई 2021 से वापस प्रोडक्शन शुरू कर दिया था। अब कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे 6 शहरों में इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है। दरअसल, कंपनी की तरफ से वादा किया गया था कि बुकिंग और डिलीवरी में ज्यादा दिनों का अंतर नहीं होगा। ऐसे में अब कंपनी ने उस वादे को निभाने के लिए प्रोडक्शन तेज कर दिया है। जुलाई महीने में दोबारा शुरू हुई थी बुकिंग Revolt RV 400 (रेवोल्ट आरवी 400) की 15 जुलाई 2021 को दोबारा बुकिंग शुरू हुई थी। कंपनी के मुताबिक बुकिंग शुरू होने के चंद मिनट के अंदर ही इसके सारे यूनिट्स बिक गए। इस दौरान कंपनी की तरफ से यह भी बताया गया कि भारी मांग के चलते इस पर 4 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। हालांकि, प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाने के लिए और वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए कंपनी की तरफ से लगातार काम किया जा रहा है। जुलाई महीने में कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे 6 शहरों में Revolt RV 400 की बुकिंग शुरू की थी। 2 घंटे के अंदर 50 करोड़ रुपये का व्यापार इस साल जून महीने में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की 6 शहरों में बुकिंग शुरू की थी, जहां महज 2 घंटों के अंदर ही कंपनी ने 50 करोड़ तक का व्यापार कर लिया। Revolt RV 400 हुई 28,000 रुपये तक सस्ती इससे पहले नीति में संशोधन के बाद Revolt Motors ने अपनी RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक को 28,000 रुपये सस्ता कर दिया। पहले Revolt RV 400 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,18,999 रुपये थी। लेकिन, कीमतों में कटौती के बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 90,799 रुपये हो गई है। वहीं, दूसरे शहरों में इसकी कीमत 1,06,999 रुपये है। Revolt RV 400 के फीचर्स Revolt RV 400 में 156 किलोमीटर तक का रेंज और 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसका वजन 108 किलोग्राम है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इनमें ECO, Normal और Sport शामिल हैं। इसके,
  • ECO मोड में 45 Kmph की टॉप स्पीड और 156 km का रेंज
  • Normal मोड में 65Kmph की टॉप स्पीड और 110 km का रेंज
  • Sport मोड में 65Kmph की टॉप स्पीड और 80 km का रेंज मिलता है।

2022 Kawasaki Ninja 650 भारत में हुई लॉन्च, दमदार इंजन के साथ दिए गए हैं धांसू फीचर्स August 11, 2021 at 05:08AM

नई दिल्ली। Kawasaki India (कावासाकी इंडिया) ने भारत में अपनी 2022 () को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप स्पोर्ट्स बाइक को भारतीय बाजार में 6.61 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। 2021 मॉडल के मुकाबले यह बाइक दो नए कलर ऑप्शन्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें पर्ल रोबोटिक व्हाइट और लाइम ग्रीन शामिल हैं। कंपनी ने इसमें कॉस्मैटिक बदलाव के साथ नए कलर शामिल किए हैं। 2022 Ninja 650 पुराने मॉडल के मुकाबले 7000 रुपये महंगी हो गई है। इसकी डिलीवरी सितंबर महीने के शुरुआती हफ्ते से शुरू होगी। यह एंट्री लेवल में सबसे बैलेंस्ड स्पोर्ट्स बाइक है। 2022 Kawasaki Ninja 650 के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 649 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 66 bhp की मैक्सिमम पावर और 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, स्लिपर क्लच के साथ आता है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिए गए हैं। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग फीचर की बात करें, तो इसके फ्रंट में ट्विन डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल चैनल एबीएस फीचर दिया गया है। Ninja 650 में पहले की तरह ही ट्विन LED हेडलैंप्स के साथ 4.3-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो Rideology एप के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। 2021 Kawasaki Ninja ZX-10R इससे पहले कावासाकी इंडिया ने इस साल मार्च महीने में अपनी 2021 Kawasaki Ninja ZX-10R को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फ्लैगशिप स्पोर्ट्स बाइक को भारतीय बाजार में 14.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उतारा। 2021 Ninja ZX-10R पुराने मॉडल की तुलना में 1 लाख रुपये ज्यादा महंगी है। यह लाइम ग्रीन और फ्लेट इबोनी टाइप 2 जैसे दो कलर ऑप्शन्स में आती है। 2021 Kawasaki Ninja ZX-10R में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 998 सीसी का इनलाइन 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 13,200 आरपीएम पर 200.22 bhp की मैक्सिमम पावर और 11,400 आरपीएम पर 114.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। रैम एयर इनटेक्स के साथ इसका मैक्सिमम परफॉर्मेंस 210 bhp की मैक्सिमम पावर पैदा कर सकता है।

Mahindra की Thar, XUV300, Scorpio, Bolero ने मचाया गदर, बुकिंग्स देख हो जाएंगे हैरान August 11, 2021 at 04:05AM

नई दिल्ली।Mahindra Thar Scorpio Bolero XUV300 Bookings India: भारत में Maruti Suzuki, Hyundai Motors, Kia Motors, MG Motors समेत अन्य कंपनियों से अलग Mahindra & Mahindra और Tata Motors जैसी कंपनियों का अलग स्वैग है और इनकी एसयूवी के दीवानों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि आपको जानकर हैरानी होगी। आप सिर्फ एक आंकड़ों से अंदाजा लगा लीजिए कि भारत में साल 2021 की दूसरी तिहाई यानी अप्रैल-जून के बीच Mahindra Thar, Mahindra Scorpio, Mahindra XUV300 और Mahindra Bolero जैसी पॉपुलर एसयूवी की 59,000 यूनिट्स की बुकिंग हुई हैं। ये भी पढ़ें- जरा इनकी बुकिंग डिटेल्स देख लेंसाल 2021 की दूसरी तिहाई में अकेले Mahindra Bolero Pickup की 30,000 यूनिट्स की बुकिंग हुई है। ऐसे में अंदाजा लगा सकते हैं कि महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारों को, खासकर सस्ती-महंगी एसयूवी की भारत में बंपर डिमांड है। इस साल अप्रैल से जून के दौरान New Mahindra Thar की 39,000 लोगों ने बुकिंग कराई। वहीं, Mahindra XUV300 की 10,000 से ज्यादा बुकिंग दर्ज की गई। ये भी पढ़ें- इसी अवधि में Mahindra Scorpio की 6000 और Mahindra Bolero की 4000 यूनिट की बुकिंग कराई गई। लोगों में महिंद्रा की नई थार को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, जो कि महिंद्रा की इस सेकेंड जेनरेशन एसयूवी के लिए बड़ी बात है। वहीं, मिड साइज एसयूवी एक्सयूवी300 के साथ ही स्कॉर्पियो और बोलेरो जैसी एसयूवी की भी अच्छी डिमांड है। ये भी पढ़ें- लंबा वेटिंग पीरियड आपको बता दूं कि सेमीकंडक्टर की कमी के कारण Mahindra Thar और Mahindra XUV300 जैसी धांसू कारों के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। फिलहाल भारत में नई थार के लिए 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड है। वहीं, एक्सयूवी300 के लिए लोगों को डेढ़ से दो महीने तक इंतजार करना पड़ रहा है। इन सबके बीच लोगों की निगाहें फिलहाल 15 अगस्त पर टिकी है, जब महिंद्रा की अपकमिंग SUV Mahindra XUV700 पर से पर्दा उठेगा। हमने आपको इससे पहले महिंद्रा एक्सयूवी700 के बारे में बताया है और 15 अगस्त को हम इससे जुड़ी डीटेल रिपोर्ट लेकर आएंगे, जहां आप एक्सयूवी700 के एक्सटीरियर और इंटीरियर के बारे में बेहतर जानकारी हासिल कर पाएंगे। ये भी पढ़ें-

बारिश में अगर बंद हो जाए बाइक तो तुरंत करें ये 5 काम, कभी खराब नहीं होगी मोटरसाइकिल August 11, 2021 at 12:29AM

नई दिल्ली।मानसून के सीजन में इन दिनों कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है। ऐसे में सकड़ों पर बारिश का पानी जम जाना बहुत आम सी बात है, लेकिन अगर आपकी बाइक इस पानी में बंद हो जाए, तो आपको क्या करना चाहिए? दरअसल, बारिश के मौसम में अक्सर बाइक गड्ढे या फिर खराब सड़कों पर जमा पानी में फंस कर बंद हो जाती है। ऐसे हालत में एक छोटी सी गलती आपके बाइक को भारी नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आज हम आपको इन्हीं 5 बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...

अगर आपकी बाइक इस पानी में बंद हो जाए, तो आपको क्या करना चाहिए? दरअसल, बारिश के मौसम में अक्सर बाइक गड्ढे या फिर खराब सड़कों पर जमा पानी में फंस कर बंद हो जाती है। ऐसे हालत में एक छोटी सी गलती आपके बाइक को भारी नुकसान पहुंचा सकती है।


बारिश में अगर बंद हो जाए बाइक तो तुरंत करें ये 5 काम, कभी खराब नहीं होगी मोटरसाइकिल

नई दिल्ली।

मानसून के सीजन में इन दिनों कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है। ऐसे में सकड़ों पर बारिश का पानी जम जाना बहुत आम सी बात है, लेकिन अगर आपकी बाइक इस पानी में बंद हो जाए, तो आपको क्या करना चाहिए? दरअसल, बारिश के मौसम में अक्सर बाइक गड्ढे या फिर खराब सड़कों पर जमा पानी में फंस कर बंद हो जाती है। ऐसे हालत में एक छोटी सी गलती आपके बाइक को भारी नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आज हम आपको इन्हीं 5 बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...



​​बाइक को तुरंत स्टार्ट न करें
​​बाइक को तुरंत स्टार्ट न करें

अगर आपकी बाइक पानी में डूब गई है, तो सबसे पहला काम यह करें कि इसे स्टार्ट न करें। दरअसल, बारिश का पानी बाइक के इलेक्ट्रिक सिस्टम , एग्जॉस्ट, व्हील बेयरिंग, इनटेक और ब्रेक के साथ इंजन के अंदर भी जा सकता है। ऐसे में अगर आप अपनी बाइक को स्टार्ट करते हैं, तो बाइक के इलेक्ट्रिक सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा सड़कों या गड्ढों में जमा बारिश का पानी गंदा हो जाता है। यही कारण है कि पानी के जरिए कीचड़ या गंदगी बाइक के सिस्टम के अंदर जा सकता है। ऐसे में बाइक को चालू करने की स्थिति में वाहन को नुकसान पहुंच सकता है।



बाइक की बैटरी को डिस्कनेक्ट करें
बाइक की बैटरी को डिस्कनेक्ट करें

अगर आपकी बाइक पानी में डूब गई है, तो इसकी बैटरी को तुरंत डिस्कनेक्ट कर दें। इससे बाइक के इलेक्ट्रिक सिस्टम को नुकसान नहीं पहुंचेगा। दरअसल, मौजूदा समय में कई ऐसी हाइटेक बाइक्स हैं, जिनमे इंजन बंद होने के बावजूद बैटरी के जरिए इलेक्ट्रिक की सप्लाई जारी रहती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक ग्राउंडिंग को रोकने के लिए बैटरी को डिस्कनेक्ट कर दें।



स्पार्क प्लग को निकालें
स्पार्क प्लग को निकालें

अगर आपको लगता है कि आपके बाइक के अंदर पानी चला गया है, तो बैटरी के अलावा आप बाइक के स्पार्क प्लग को भी हटा दें। दरअसल, पानी के कारण स्पार्क प्लग के धागे खराब हो सकते हैं। इसके अलावा अगर लंबे समय के लिए इन्हें छोड़ दिया जाए, तो बारिश के पानी में मौजूद मिट्टी इन पर जम सकती है, जिससे इन्हें हटाना बहुत मुश्किल हो सकता है।



बाइक के अंदर से निकालें पानी
बाइक के अंदर से निकालें पानी

अगर आपको लगता है कि बाइक के अंदर बारिश का पानी चला गया है, तो इसे निकालने की कोशिश करना एक बेहतर विकल्प है। इसके लिए आप अपनी बाइक्स को दोनों साइड झुका सकते हैं। हालांकि, ज्यादा सीसी वाली मोटरसाइकिलें भारी होती हैं। ऐसे में यह प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल साबित हो सकती है। वहीं, कंपनी के दिए टूल का इस्तेमाल करके आप बाइक के पैनल कवर को खुद खोल सकते हैं। हालांकि, यह तभी करें, जब आपको इसकी पूरी जानकारी हो।



सर्विस सेंटर या मैकेनिक के पास जाएं
सर्विस सेंटर या मैकेनिक के पास जाएं

अगर आपको लगता है कि आपके बाइक में पानी चला गया है, तो सबसे अच्छा रास्ता यह है कि इसे सर्विस सेंटर या फिर किसी मैकेनिक के पास ले जाएं। दरअसल, पुराने वाहनों में अभी भी कार्बोरेटर का इस्तेमाल होता है। ऐसे में इन्हें अभी भी आसानी से बचाया जा सकता है। लेकिन, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटरसाइकिलों में अधिक ध्यान देने की जरूरत है। दरअसल, नई हाइटेक बाइक्स में बारिश का पानी ईसीयू और इलेक्ट्रिक पार्ट्स को आसानी से नुकसान पहुंचा सकता है।




खुशखबरी! आ रही है Mahindra KUV100 Electric Car, देखें संभावित कीमत-खासियत August 10, 2021 at 10:17PM

नई दिल्ली। Launch Image Features: भारत में इलेक्ट्रिक कार का मार्केट बढ़ रहा है और धीरे-धीरे कई सारी कंपनियां सस्ती या महंगी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही है। अब तक भारत में Tata Motors, Hyundai Motors, MG Motors, Mahindra & Mahindra जैसी कंपनियों की बजट और मिड रेंज इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही Mercedes, Audi और Jaguar की महंगी इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में मौजूद हैं। अब महिंद्रा मोटर्स भारत में एंट्री लेवल Mahindra KUV100 Electric Car लॉन्च करने वाली है, जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है। ये भी पढ़ें- इन कारों से मुकाबला Mahindra KUV100 Electric को पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में देखा गया था और तबसे इसकी लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। अब खबर आ रही है कि महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक को इस साल लॉन्च किया जा सकता। Mahindra eKUV100 की इंडिया में Tata Tigor EV और अपकमिंग Maruti WagonR Electric जैसी कारों से टक्कर होगी। हाल ही में इस एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार की कुछ संभावित खासियतों के बारे में पता चला तो आपतक ये जानकारियां लेकर आया हूं। सबसे पहले बता दें कि इसमें 15.9kWh का बैटरी पैक लगा होगा, जो कि 54 bhp (40kW) तक की पावर और 120 Nm टॉर्क जेनकेट करने में सक्षम होगा। ये भी पढ़ें- बैटरी रेंज और संभावित कीमतMahindra eKUV100 के बारे में दावा किया जा रहा है कि इसे सिंगल चार्ज में147 km तक आसानी से चला सकते हैं। इसे आप घर में भी रेगुलर एसी चार्जर से जीरो से 100 पर्सेंट तक 6 घंटे से भी कम में चार्ज कर सकते हैं। वहीं फास्ट चार्जिंग पॉइंट पर तो इसे एक घंटे से कम में फुल चार्ज किया जा सकता है। महिंद्रा की यह कार देखन में बिल्कुल पेट्रोल वेरिएंट वाले KUV100 जैसी ही दिखेगी और इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक को भारत में 9 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसकी कीमत ऑटो एक्सपो 2020 में 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बताई गई थी। ये भी पढ़ें-

बुरी खबर! महंगी हो गई TVS Apache RR 310, जानें कितनी बढ़ी कीमतें August 10, 2021 at 10:01PM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी () को महंगा कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस फ्लैगशिप बाइक की कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। भारतीय बाजार में अब Apache RR 310 () की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2,54,990 रुपये हो गई है। कीमत में बढ़ोतरी के अलावा इस बाइक में और कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि कंपनी ने इसे पिछले साल जनवरी महीने में अपडेट किया था। तब कंपनी ने इस फुली फेयर्ड बाइक को बीएस6 वर्जन और नई तकनीक के साथ बाजार में उतारा था। इस सेगमेंट में Apache RR 310 अभी भी वैल्यू फॉर मनी बाइक है, जो KTM RC390 से सस्ती है। TVS Apache RR 310 में शानदार राइडिंग अनुभव के लिए चार राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इनमें अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन शामिल हैं। पुराने वर्जन के मुकाबले इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए नया वर्टिकली-माउंटेड टीएफटी स्क्रीन दिया गया है, जो नई जेनरेशन SmartXonnect ब्लूटूथ सिस्टम और राइडिंग टेलिमेट्री से लैस है। इस फ्लैगशिप बाइक में नया राइड-बाई-वायर तकनीक दिया गया है। Apache RR 310 ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी प्लस फीचर्स से लैस है। इस फीचर की मदद से ट्रैफिक के दौरान मोटरसाइकिल पहली और दूसरी गियर में स्मूथ राइडिंग का अनुभव देती है। इसके कारण बाइक के परफॉर्मेंस पर बुरा असर नहीं पड़ता है। TVS Apache RR 310 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 313 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसके ट्रैक और स्पोर्ट मोड में 34 bhp की मैक्सिमम पावर और 27.3 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। वहीं, इसके रेन मोड में 25 bhp की मैक्सिमम पावर और 25 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है, जो स्लिपर क्लच के साथ आता है।