नई दिल्ली।Hyundai Venue And Hyundai Creta Price Hike India: भारत में Maruti Suzuki के बाद सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी Hyundai Motors ने ग्राहकों को अगस्त महीने की शुरुआत में ही बड़ा झटका देते हुए अपनी दो बेस्ट सेलिंग मिड साइज SUV Hyundai Creta और Hyundai Venue के दाम बढ़ा दिए हैं। ह्यूंदै की इन दोनों कारों के दाम हजारों रुपये बढ़ गए हैं, ऐसे में ग्राहकों के लिए यह निश्चित रूप से बुरी खबर है। पिछले महीने भारत में 48,042 कारें बेचने वाली ह्यूंदै के मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में इन दोनों कारों का पिछले कई वर्षों से जलवा है और लोगों को ये कार लुक और फीचर्स की वजह से काफी पसंद आते हैं। ये भी पढ़ें- आप अगर इन दिनों Hyundai Venue या Hyundai Creta एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो जान लें कि अब क्रेटा और वेन्यू के सभी मॉडल्स और वेरिएंट्स की कीमतों में कितना इजाफा किया गया है और अब दाम कितने हो गए हैं। यहां ये बता दें कि कंपनी ने प्राइस हाइक की वजह के बारे में कुछ नहीं बताया है। हालांकि, लंबे समय से खबर आ रही है कि कॉम्पोनेंट्स की कीमत बढ़ने के कारण कंपनी इस तरह का फैसला लेने के लिए मजबूर है। आइए, आपको बताते हैं कि ह्यूंदै क्रेटा और ह्यूंदै वेन्यू की नई कीमतें। क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट के दाम 19,600 रुपये तक बढ़े Hyundai Creta के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें 16,010 रुपये से लेकर 19,600 रुपये तक बढ़ा दी गई हैं। वहीं, डीजल वेरिएंट की कीमत 12,100 रुपये से लेकर 15,600 रुपये तक बढ़ा दी गई है। डीटेल में देखें तो Hyundai Creta 1.5 MT E Petrol वेरिएंट की कीमत 16,010 रुपये बढ़कर 10,16,000 रुपये हो गई है। वहीं, 1.5 MT EX वेरिएंट की कीमत 16,100 रुपये बढ़कर 11,12,500 रुपये हो गई है। 1.5 MT S वेरिएंट की कीमत 16,100 रुपये बढ़कर 12,35,500 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- 1.5 MT SX Executive वेरिएंट की कीमत 19,600 रुपये बढ़कर 13,34,200 रुपये हो गई है। 1.5 MT SX वेरिएंट की कीमत 19,600 रुपये बढ़कर 14,13,000 रुपये हो गई है। 1.5 IVT SX वेरिएंट की कीमत 19,600 रुपये बढ़कर 15,61,000 रुपये हो गई है। 1.5 IVT SX (O) वेरिएंट की कीमत 19,600 रुपये बढ़कर 16,82,000 रुपये हो गई है। 1.4 DCT SX वेरिएंट की कीमत 19,600 रुपये बढ़कर 16,83,000 रुपये हो गई है। 1.4 DCT SX (O) वेरिएंट की कीमत 19,600 रुपये बढ़कर 17,87,000 रुपये हो गई है। क्रेटा के डीजल वेरिएंट की नई कीमतें देख लेंHyundai Creta के डीजल वेरिएंट्स की नई कीमतों की बात करें तो 1.5 MT E वेरिएंट की कीमत 12,100 रुपये बढ़कर 10,63,000 रुपये हो गई है। वहीं, 1.5 MT EX वेरिएंट की कीमत 12,100 रुपये बढ़कर 12,03,500 रुपये हो गई है। 1.5 MT S वेरिएंट की कीमत 12,100 रुपये बढ़कर 13,31,500 रुपये हो गई है। 1.5 MT SX Executive वेरिएंट की कीमत 15,600 रुपये बढ़कर 14,30,200 रुपये हो गई है। 1.5 MT SX वेरिएंट की कीमत 15,600 रुपये बढ़कर 15,09,000 रुपये हो गई है। 1.5 AT SX वेरिएंट की कीमत 15,600 रुपये बढ़कर 16,57,000 रुपये हो गई है। 1.5 MT SX (O) वेरिएंट की कीमत 15,600 रुपये बढ़कर 16,37,000 रुपये हो गई है। 1.5 AT SX (O) वेरिएंट की कीमत 15,600 रुपये बढ़कर 17,78,000 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- वेन्यू के पेट्रोल वेरिएंट की नई कीमतेंHyundai Venue के पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें 7,010 रुपये से लेकर 7134 रुपये तक बढ़ा दी गई हैं। डीटेल रिपोर्ट देखें तो Venue E वेरिएंट के दाम 7100 रुपये बढ़ाने के बाद 6,99,200 रुपये हो गए हैं। वहीं, Venue S वेरिएंट के दाम 7100 रुपये बढ़ाने के बाद 7,77,000 रुपये हो गए हैं। Venue S+ वेरिएंट की कीमत 7100 रुपये बढ़ाने के बाद 8,64,700 रुपये हो गए हैं। Venue S(0) iMT वेरिएंट के दाम 7100 रुपये बढ़ाने के बाद 9,10,660 रुपये हो गए हैं। Venue S(0) DCT पेट्रोल वेरिएंट के दाम 7100 रुपये बढ़ाने के बाद 10,01,200 रुपये हो गए हैं। Venue SX MT वेरिएंट की कीमत 7,010 रुपये बढ़ाने के बाद 10,07,000 रुपये हो गई है। Venue SX iMT वेरिएंट की कीमत 7,010 रुपये बढ़ने के बाद 10,07,000 रुपये हो गई है। Venue SX (O) iMT वेरिएंट की कीमत 7,134 रुपये बढ़ने के बाद 11,35,700 रुपये हो गई है। वहीं, Venue SX+ DCT वेरिएंट की कीमत 7,134 रुपये बढ़ने के बाद 11,68,200 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- वेन्यू के डीजल वेरिएंट की नई कीमतेंHyundai Venue के डीजल वेरिएंट की कीमतों में 7099 रुपये से लेकर 7134 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। डीटेल देखें तो Venue S(O) वेरिएंट की कीमत 7,100 रुपये बढ़ने के बाद 9,52,000 रुपये हो गई है। वहीं Venue SX वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है। Venue SX(O) Executive वेरिएंट की कीमत 7099 रुपये बढ़ने के बाद 11,04,000 रुपये हो गई है। वहीं, Venue SX(O) वेरिएंट की कीमत 7,134 रुपये बढ़ने के बाद 11,67,500 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें-