Wednesday, August 4, 2021

लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा इस कार का जादू, पिछले 60 दिनों में पूरा देश हुआ दीवाना, जानें क्यों? August 04, 2021 at 05:57PM

नई दिल्ली।देश की सबसे बड़ी कार कंपनी (Maruti Suzuki) ने भारतीय बाजार में अपना एक तरफा दबदबा फिर से साबित कर दिया है। जुलाई महीने में Maruti Suzuki Wagon R () देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। यहां जानना जरूरी है कि Wagon R जून महीने में भी देश की बेस्ट सेलिंग कार थी। बता दें कि मई महीने में Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) ने बड़ा उलटफेर करते हुए सबसे बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम कर लिया था। यह वह मौका था, जब मारुति से नंबर 1 का खिताब छिन गया था। Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) ने Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो), Maruti Suzuki Swift Dzire (मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर), Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), (मारुति वैगन आर) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग कार का खिताब (Best Selling Car) अपने नाम किया था। हालांकि, मारुति सुजुकी ने पिछले दो महीनों से लगातार वापसी की है। इसके साथ ही मारुति की WagonR पिछले दो महीनों से लगातार देश की बेस्ट सेलिंग कार रही है। आज हम आपको की कीमतों के साथ इसके सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएंगे। इसके साथ यह भी जानेंगे कि यह कितना माइलेज (Maruti WagonR Mileage) देती है। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki WagonR: इंजन भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की WagonR दो इंजन में आती है। इनमें 1.0 लीटर K-सीरीज और 1.2 लीटर K12B इंजन शामिल है। Maruti Suzuki WagonR: परफॉर्मेंस
  • पेट्रोल मॉडल का परफॉर्मेंस
इंजन मैक्सिमम पावर पीक टॉर्क
998 सीसी, K10B, 3 सिलिंडर 5500 आरपीएम पर 67.05 bhp की पावर 3500 आरपीएम पर 90 Nm का टार्क
1197 सीसी, K12M, 4 सिलिंडर 6000 आरपीएम पर 81.8 bhp की पावर 4200 आरपीएम पर 113 Nm का टार्क
  • CNG मॉडल
इंजन मैक्सिमम पावर पीक टॉर्क
998 सीसी, K10B, 3 सिलिंडर 5500 आरपीएम पर 58.3 bhp की पावर 3500 आरपीएम पर 78 Nm का टार्क
Maruti Suzuki WagonR: माइलेज
वैरिएंट्स/इंजन पेट्रोल 1 लीटर CNG 1 लीटर पेट्रोल 1.2 लीटर
मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम 20.52 किलोमीटर प्रति लीटर
AGS 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर 20.52 किलोमीटर प्रति लीटर
Maruti Suzuki WagonR: फ्यूल क्षमता मारुति सुजुकी की WagonR में 32 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है। Maruti Suzuki WagonR: डायमेंशन मारुति सुजुकी वैगनRके डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 3655 मिलीमीटर, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2435 मिलीमीटर है। Maruti Suzuki WagonR: वैरिएंट्स

भारतीय बाजार में मारुति Wagon R कुल 8 वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें LXI 1.0L, LXI CNG 1.0L, VXI 1.0L, VXI AGS 1.0L,VXI 1.2L , VXI AGS 1.2L, ZXI 1.2L और ZXI AGS 1.2L शामिल हैं। इन वैरिएंट्स में पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही मॉडल शामिल हैं।


Maruti WagonR Xtra Edition 5.13 लाख रुपये में लॉन्च, जानें पुरानी वैगनआर से कैसे है अलग August 04, 2021 at 05:02AM

नई दिल्ली। India: भारत में Maruti Suzuki ने अपनी धांसू हैचबैक WagonR का स्पेशल एडिशन Maruti WagonR Xtra Edition लॉन्च कर दिया है, जो कि बेहतर फीचर्स से लैस है। Maruti WagonR Xtra एक जरूरी एक्सेसरीज किट है, जिसे आप मारुति डीलरशिप पर जाकर खरीद सकते हैं और इसमें 5 एक्सटीरियर और 3 इंटीरियर फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे यह रेगुलर वैगनआर से फीचर्स के मामले में अलग हो जाती है। आइए, जानते हैं कि मारुति वैगनआर एक्स्ट्रा एडिशन की कीमत कितनी है और यह रेगुलर वैगनआर से अलग कैसे है? ये भी पढ़ें- कीमत कितनी अलग?भारत में Maruti WagonR Xtra Edition को 5.13 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। यह WagonR standard VXi से 1000 रुपये महंगी और WagonR standard VXi (O) वेरिएंट से 6000 रुपये सस्ती है। ऐसे में आप अगर वैगनआर कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास अब वैगनआर एक्स्ट्रा एडिशन का भी ऑप्शन आ गया है, जो कि बेहतर फीचर्स से लैस है। वैगनआर रेगुलर से फीचर्स की तुलना करते हुए वैगनआर एक्स्ट्रा के फीचर्स की बात करें तो इसे रियर और फ्रंट बंपर प्रोटेक्टर के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही व्हील आर्क क्लैडिंग, साइड स्कर्ट और बॉडी साइड मोल्डिंग के साथ ही फ्रंट और रियर में क्रोम गार्निश दिया गया है। ये भी पढ़ें- देखें फीचर्स खास के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसके केबिन में कार चार्जर एक्सटेंडर और एयर इंफ्लेटर के साथ ही ट्रंक ऑर्गनाइजर भी दिया गया है। साथ ही पावर अडजस्टेबल विंग मिरर, डोर हैंडल, टिल्ट अडजस्टेबल स्टीयरिंग, रियर और फ्रंट पावर विंडो और फोल्डिंग रियर सीट्स समेत कई और फीचर्स हैं। इंजन की बात करें तो यह 1.0 लीटर 3 सिलिंडर और 1.2 लीटर 4 सिलिंडर K-Series पेट्रोल इंजन से लैस है, जो कि 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज दे सकता है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ है। ये भी पढ़ें-

झटका! Hyundai ने अपनी बेस्ट सेलिंग SUV Creta और Venue के दाम बढ़ाएं, जानें नई कीमतें August 04, 2021 at 03:49AM

नई दिल्ली।Hyundai Venue And Hyundai Creta Price Hike India: भारत में Maruti Suzuki के बाद सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी Hyundai Motors ने ग्राहकों को अगस्त महीने की शुरुआत में ही बड़ा झटका देते हुए अपनी दो बेस्ट सेलिंग मिड साइज SUV Hyundai Creta और Hyundai Venue के दाम बढ़ा दिए हैं। ह्यूंदै की इन दोनों कारों के दाम हजारों रुपये बढ़ गए हैं, ऐसे में ग्राहकों के लिए यह निश्चित रूप से बुरी खबर है। पिछले महीने भारत में 48,042 कारें बेचने वाली ह्यूंदै के मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में इन दोनों कारों का पिछले कई वर्षों से जलवा है और लोगों को ये कार लुक और फीचर्स की वजह से काफी पसंद आते हैं। ये भी पढ़ें- आप अगर इन दिनों Hyundai Venue या Hyundai Creta एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो जान लें कि अब क्रेटा और वेन्यू के सभी मॉडल्स और वेरिएंट्स की कीमतों में कितना इजाफा किया गया है और अब दाम कितने हो गए हैं। यहां ये बता दें कि कंपनी ने प्राइस हाइक की वजह के बारे में कुछ नहीं बताया है। हालांकि, लंबे समय से खबर आ रही है कि कॉम्पोनेंट्स की कीमत बढ़ने के कारण कंपनी इस तरह का फैसला लेने के लिए मजबूर है। आइए, आपको बताते हैं कि ह्यूंदै क्रेटा और ह्यूंदै वेन्यू की नई कीमतें। क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट के दाम 19,600 रुपये तक बढ़े Hyundai Creta के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें 16,010 रुपये से लेकर 19,600 रुपये तक बढ़ा दी गई हैं। वहीं, डीजल वेरिएंट की कीमत 12,100 रुपये से लेकर 15,600 रुपये तक बढ़ा दी गई है। डीटेल में देखें तो Hyundai Creta 1.5 MT E Petrol वेरिएंट की कीमत 16,010 रुपये बढ़कर 10,16,000 रुपये हो गई है। वहीं, 1.5 MT EX वेरिएंट की कीमत 16,100 रुपये बढ़कर 11,12,500 रुपये हो गई है। 1.5 MT S वेरिएंट की कीमत 16,100 रुपये बढ़कर 12,35,500 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- 1.5 MT SX Executive वेरिएंट की कीमत 19,600 रुपये बढ़कर 13,34,200 रुपये हो गई है। 1.5 MT SX वेरिएंट की कीमत 19,600 रुपये बढ़कर 14,13,000 रुपये हो गई है। 1.5 IVT SX वेरिएंट की कीमत 19,600 रुपये बढ़कर 15,61,000 रुपये हो गई है। 1.5 IVT SX (O) वेरिएंट की कीमत 19,600 रुपये बढ़कर 16,82,000 रुपये हो गई है। 1.4 DCT SX वेरिएंट की कीमत 19,600 रुपये बढ़कर 16,83,000 रुपये हो गई है। 1.4 DCT SX (O) वेरिएंट की कीमत 19,600 रुपये बढ़कर 17,87,000 रुपये हो गई है। क्रेटा के डीजल वेरिएंट की नई कीमतें देख लेंHyundai Creta के डीजल वेरिएंट्स की नई कीमतों की बात करें तो 1.5 MT E वेरिएंट की कीमत 12,100 रुपये बढ़कर 10,63,000 रुपये हो गई है। वहीं, 1.5 MT EX वेरिएंट की कीमत 12,100 रुपये बढ़कर 12,03,500 रुपये हो गई है। 1.5 MT S वेरिएंट की कीमत 12,100 रुपये बढ़कर 13,31,500 रुपये हो गई है। 1.5 MT SX Executive वेरिएंट की कीमत 15,600 रुपये बढ़कर 14,30,200 रुपये हो गई है। 1.5 MT SX वेरिएंट की कीमत 15,600 रुपये बढ़कर 15,09,000 रुपये हो गई है। 1.5 AT SX वेरिएंट की कीमत 15,600 रुपये बढ़कर 16,57,000 रुपये हो गई है। 1.5 MT SX (O) वेरिएंट की कीमत 15,600 रुपये बढ़कर 16,37,000 रुपये हो गई है। 1.5 AT SX (O) वेरिएंट की कीमत 15,600 रुपये बढ़कर 17,78,000 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- वेन्यू के पेट्रोल वेरिएंट की नई कीमतेंHyundai Venue के पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें 7,010 रुपये से लेकर 7134 रुपये तक बढ़ा दी गई हैं। डीटेल रिपोर्ट देखें तो Venue E वेरिएंट के दाम 7100 रुपये बढ़ाने के बाद 6,99,200 रुपये हो गए हैं। वहीं, Venue S वेरिएंट के दाम 7100 रुपये बढ़ाने के बाद 7,77,000 रुपये हो गए हैं। Venue S+ वेरिएंट की कीमत 7100 रुपये बढ़ाने के बाद 8,64,700 रुपये हो गए हैं। Venue S(0) iMT वेरिएंट के दाम 7100 रुपये बढ़ाने के बाद 9,10,660 रुपये हो गए हैं। Venue S(0) DCT पेट्रोल वेरिएंट के दाम 7100 रुपये बढ़ाने के बाद 10,01,200 रुपये हो गए हैं। Venue SX MT वेरिएंट की कीमत 7,010 रुपये बढ़ाने के बाद 10,07,000 रुपये हो गई है। Venue SX iMT वेरिएंट की कीमत 7,010 रुपये बढ़ने के बाद 10,07,000 रुपये हो गई है। Venue SX (O) iMT वेरिएंट की कीमत 7,134 रुपये बढ़ने के बाद 11,35,700 रुपये हो गई है। वहीं, Venue SX+ DCT वेरिएंट की कीमत 7,134 रुपये बढ़ने के बाद 11,68,200 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- वेन्यू के डीजल वेरिएंट की नई कीमतेंHyundai Venue के डीजल वेरिएंट की कीमतों में 7099 रुपये से लेकर 7134 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। डीटेल देखें तो Venue S(O) वेरिएंट की कीमत 7,100 रुपये बढ़ने के बाद 9,52,000 रुपये हो गई है। वहीं Venue SX वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है। Venue SX(O) Executive वेरिएंट की कीमत 7099 रुपये बढ़ने के बाद 11,04,000 रुपये हो गई है। वहीं, Venue SX(O) वेरिएंट की कीमत 7,134 रुपये बढ़ने के बाद 11,67,500 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें-

भारतीय ग्राहकों में बढ़ी Tata की गाड़ियों की मांग, जुलाई महीने में हाथो-हाथ बिके इतने वाहन August 04, 2021 at 03:36AM

नई दिल्ली। () ने जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। भारत की दिग्गज कार र्निमाता ने मई 2021 में कुल (घरेलू बाजार+ निर्यात) 54,119 वाहनों की बिक्री की। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू बाजार+ निर्यात) 27,711 वाहनों की बिक्री की थी। यानी पिछले साल (जुलाई 2020) की तुलना में इस साल (जुलाई 2021) में कंपनी की बिक्री में 92 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। टाटा मोटर्स की ब्रिकी की तुलना अगर जून 2021 से करें, तो इस साल जुलाई महीने में कंपनी की बिक्री 19 फीसदी की महीना दर महीना बढ़त दर्ज की गई है। बता दें कि जून 2021 में टाटा मोटर्स ने कुल 43,704 वाहनों की बिक्री की थी। भारतीय बाजार में Tata की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कितनी बिक्री हुई ?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
30,185 यूनिट्स 15,012 यूनिट्स 101 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
30,185 यूनिट्स 24,110 यूनिट्स 25 फीसदी बढ़ी बिक्री
अप्रैल से जुलाई तक में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
30,185 यूनिट्स 24,110 यूनिट्स 15,181 यूनिट्स 25,095 यूनिट्स
Tata की कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कितनी बिक्री हुई ?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
21,796 यूनिट्स यूनिट्स 11 फीसदी बढ़ी बिक्री
अप्रैल से जुलाई तक में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
21,796 यूनिट्स 22,100 यूनिट्स 11,401 यूनिट्स 16,644 यूनिट्स

Nissan की गाड़ियों की बंपर बिक्री से टूटा पिछले 3 सालों का रिकॉर्ड, जुलाई महीने में बिके 443% ज्यादा यूनिट्स August 04, 2021 at 02:42AM

नई दिल्ली। निसान इंडिया ( ) ने जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि जुलाई 2021 में उसने कुल (घरेलू+निर्यात) 8156 कारों की बिक्री की। जबकि, जुलाई 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 784 गाड़ियों की बिक्री की थी। जुलाई 2020 की तुलना में कंपनी ने इस साल जुलाई महीने में 443 फीसदी ज्यादा वाहनों की बिक्री की है। खास बात यह है कि पिछले तीन साल में यह पहला मौका है जब कंपनी ने किसी भी महीने में इतने ज्यादा वाहनों की बिक्री की है। जून महीने के मुकाबले क्या है बिक्री का हाल जुलाई 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 8156 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि, जून 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 3503 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, जून 2021 की तुलना में इस साल जुलाई महीने में कंपनी की बिक्री में 133 फीसदी की महीना दर महीना बढ़त दर्ज की गई है। भारतीय बाजार में कितने वाहनों की बिक्री हुई भारतीय बाजार की बात करें, तो कंपनी ने जुलाई 2021 में 4259 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री की है। भारतीय से बाहर कितने वाहनों की बिक्री हुई निसान इंडिया ने जुलाई 2021 में 3897 यूनिट्स को भारत से निर्यात किया।

MG Motor की गाड़ियों की भारत में बढ़ी मांग, जुलाई महीने में मिला ग्राहकों का बंपर साथ August 04, 2021 at 01:47AM

नई दिल्ली। इंडिया (MG Motor India) ने जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में चीन अधिकृत ब्रिटिश कार निर्माता ने बताया कि जुलाई 2021 में उसने कुल 4225 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, जुलाई 2021 में कंपनी ने कुल 2105 कारों की बिक्री की थी। जुलाई 2020 की तुलना में कंपनी ने इस साल जुलाई महीने में 101 फीसदी ज्यादा वाहनों की बिक्री की है। वहीं, जून 2021 से तुलना करें, तो इस साल जुलाई महीने में कंपनी की बिक्री 18.7 फीसदी की महीना दर महीना बढ़त दर्ज की गई है। बता दें कि जून 2021 में MG Motor ने 3,558 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। अप्रैल से जून तक में क्या रहा बिक्री का हाल जून 2021 में MG Motor ने 3,558 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। वहीं, मई 2021 में कंपनी ने कुल 1016 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अप्रैल 2021 में एमजी के कुल 2565 यूनिट्स भारत में बिक्रे थे।

Honda Amaze Facelift 2021 लॉन्च 18 अगस्त को, सिर्फ 5000 रुपये देकर कराएं बुकिंग August 04, 2021 at 12:23AM

नई दिल्ली।Honda Amaze Facelift 2021 Price Features Booking: भारत में एक और पॉपुलर सिडैन Honda Amaze इस महीने नए अवतार में आ रही है, जो कि Honda Amaze Facelift 2021 है। आगामी 18 अगस्त को इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा और जो लोग होंडा की इस टॉप सिडैन को खरीदने का मन बनाए हैं या बना रहे हैं, उन्हें बता दूं कि होंडा अमेज फेसलिफ्ट की भारत में बुकिंग शुरू हो गई है। आप चाहें तो इसे महज 5000 रुपये देकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं, या रिटेल स्टोर पर 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। बेहतर लुक और फीचर्स वाली 2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट लॉन्च का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। ये भी पढ़ें- ‘लोगों को मिलेगा बेहतर विकल्प’Honda Cars India (HCI) में मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और डायरेक्टर राजेश गोयल का कहना है कि हम ग्राहकों को ज्यादा प्रीमियम, स्टाइलिश सिडैन कार होंडा अमेजन फेसलिफ्ट देने की कोशिश में लगे हैं, जो कि आने वाले फेस्टिवल सीजन में भारत में अपना जलवा बिखेरेगी। आपको बता दें कि होंडा अमेजन कंपनी की टॉप सेलिंग सिडैन कार मानी जाती है, जो कि किफायती कीमत में शानदार फीचर्स से लैस है। अब कंपनी इसे और बेहतर फीचर्स के साथ होंडा अमेज फेसलिफ्ट 2021 के रूप में पेश करने वाली है, जिसे लोग काफी पसंद करेंगे, ऐसा कंपनी का दावा है। ये भी पढ़ें- मौजूदा मॉडल की कीमतेंभारत में होंडा अमेज के जो मौजूदा मॉडल्स और वेरिएंट हैं, उनकी कीमत 6.32 लाख रुपये से लेकर 11.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह प्लैटिनम वाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मैटलिक, रेडिएंट रेड, लुनार सिल्वर मैटलिक और मॉडर्न स्टील मैटलिक जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। अब 2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट के संभावित फीचर्स की बात करें तो अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इसमें नया टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम, नया डैशबोर्ड समेत कई अपडेटेड फीचर्स देखने को मिलेंगे। वहीं, इसकी ज्यादातर खूबियां वर्तमान होंडा अमेज वाली ही होगी। ये भी पढ़ें- इंजन पहले जैसा या कुछ बदलाव?2021 Honda Amaze Facelift का इंजन पहले जैसा ही होगा, जो कि 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन है। इसके इंजन 99bhp तक की पावर और 200Nm तक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं। होंडा अमेज फेसलिफ्ट में भी 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन देखने को मिलेंगे। बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें हाइड अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, पुश स्टार्ट बटन, कीलेस एंट्री और एयर बैग्स जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। मौजूदा मॉडल्स की माइलेज 18.3 से 24.7 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-

धांसू फीचर्स से लैस नई Tata Tiago NRG भारत में लॉन्च, कीमत 6.57 लाख रुपये से शुरू August 03, 2021 at 10:01PM

नई दिल्ली। 2021 Tata Tiago NRG () फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम () कीमत 6.57 लाख रुपये रखी है, जो इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) पर 7.09 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि भारतीय बाजार में Tiago NRG की साल 2018 से 2020 तक की बिक्री होती थी। यह क्रॉसओवर मॉडल पर बेस्ड कंपनी की एंट्री लेवल कार थी। लेकिन, साल 2020 की शुरूआत में जब भारतीय बाजार में Tata Tiago Facelift (टाटा टियागो फेसलिफ्ट) लॉन्च हुई, तब Tiago NRG की बिक्री बंद हो गई। कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स के साथ कॉस्मैटिक बदलाव भी किए हैं। भारतीय बाजार में नई टियागो एनआरजी फेसलिफ्ट का मुकाबला Maruti Suzuki Celerio X (मारुति सुजुकी सेलेरियो एक्स) और Ford Freestyle (फोर्ड फ्रीस्टाइल) और Renault Kwid (रेनो क्विड) जैसी कारों से होगा। इसके लुक की बात करें, तो इसमें नया ग्रिल और हेडलैंप्स के साथ व्हील आर्क्स और डोर सिल्स पर मोटी प्लास्टिक की बॉडी दी गई है। इसके अलावा इसके फ्रंट और रियर पर स्किड प्लेट्स, ब्लैक्ड-आउट रूफ और ORVMs, D-पिलर, और रूफ रेल्स दिए गए हैं। इसमें 15-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कलर ऑप्शन्स की बात करें, तो Tiago NRG में फॉरेस्ट ग्रीन, फायर रेड,क्लाउडी ग्रे और स्नो व्हाइट के साथ कंट्रास्ट ब्लैक बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है।इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 181 मिलीमीटर है। 2021 Tata Tiago NRG फेसलिफ्ट में पावर के लिए 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 84 bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का भी विकल्प मिलता है। इसमें पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस बूट ओपनिंग, रिवर्स कैमरा, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें 4-स्पीकर और 4 ट्विटर के साथ Harman का साउंड सिस्टम दिया गया है।

बुरी खबर! TVS ने फिर बढ़ाए Apache बाइक मॉडल्स के दाम, जानें कितनी बढ़ीं कीमतें August 03, 2021 at 09:39PM

नई दिल्ली।TVS Apache Bikes Variants Price Hike: TVS Motor Company ने अपनी पॉपुलर बाइक TVS Apache के सभी मॉडल और वेरिएंट्स के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए हैं, जो कि अपाचे बाइक लवर्स के लिए बुरी खबर है। टीवीएस ने इस बार Apache Bike Models की कीमतों में 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का इजाफा किया है, ऐसे में जो लोग टीवीएस की यह धांसू बाइक खरीदना चाहते हैं, उनकी जेब पर अब बड़ा बोझ पड़ने वाला है। चलिए, आपको बताते हैं कि टीवीएस अपाचे के किन मॉडल्स की कीमतें पहले कितनी थीं और अब नई कीमतें क्या हैं? ये भी पढ़ें- जरा बढ़ी हुई कीमतें देख लेंभारत में TVS Apache बाइक मॉडल्स की बंपर बिक्री होती है। शानदार स्पोर्टी लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस यह बाइक युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। इन बाइक्स की कीमतों की बात करें तो TVS Apache RTR 160 के ड्रम और डिस्क वेरिएंट की कीमत 3000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद क्रमश: 1,06,365 रुपये और 1,09,365 रुपये हो गई है। वहीं, TVS Apache RTR 180 मॉडल की कीमत में 3500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 1,13,065 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- TVS Apache RR 310 काफी महंगी हुईTVS Apache RTR 160 4V के ड्रम और डिस्क वेरिएंट बाइक्स की कीमत में 3000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इनकी कीमतें क्रमश: 1,11,565 रुपये और 1,14,615 रुपये हो गई है। TVS Apache RTR 200 4V के सिंगल चैनल एबीएस और डुअल चैनल एबीएस की कीमतों में 3750 रुपये का इजाफा हुआ है, जिसके बाद नई कीमतें क्रमश: 1,33,065 रुपये और 1,38,115 रुपये हो गई हैं। वहीं, आखिर में TVS Apache RR 310 की कीमत में सबसे ज्यादा 5000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और इसकी नई कीमत अब 2,54,990 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें-

Mahindra ने दिया ग्राहकों को तोहफा, Scorpio और Bolero Power+ पर अब 7 साल की वारंटी का मिलेगा... August 03, 2021 at 09:06PM

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए अपनी Bolero Power+ और Scorpio जैसी एसयूवी गाड़ियों पर वारंटी (शील्ड) प्रोग्राम को बढ़ा दिया है। और दोनों ही कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक हैं। मौजूदा समय में कंपनी की तरफ से इस एसयूवी गाड़ियों पर स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है। इसके तहत इन एसयूवी गाड़ियों पर कंपनी की तरफ से मैकेनिकल और इलेक्ट्रिक ब्रेकडाउन (खराबी) पर पांच साल की वारंटी दी जा रही है। एक्सटेंडेड वारंटी में क्या है खास महिंद्रा की तरफ से दी जा रही एक्सटेंडेड वारंटी के तहत अब,
  • Mahindra Bolero Power+ (महिंद्रा बोलेरो पावर प्लस) पर ग्राहकों को 7 साल या 1,50,000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलेगी।
  • (महिंद्रा स्कॉर्पियो) पर ग्राहकों को 7 साल या 1,70,000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलेगी।
कवरेज अप्रुवल और क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया को तेज करने के लिए महिंद्रा ने शील्ड वारंटी प्रोग्राम को लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि इस प्रोग्राम से ग्राहकों को मैकेनिकल या इलेक्ट्रिक फेलियर के साथ इंजन के पुर्जे, ट्रांसमिशन सिस्टम, कूलिंग सिस्टम, स्टीयरिंग सिस्टम, फ्यूल सिस्टम, सस्पेंशन और इलेक्ट्रिकल सिस्टम पर कवरेज मिलता है।