Thursday, July 23, 2020

Maruti Suzuki S-Cross BS6 pre-launch bookings commence July 23, 2020 at 07:36PM

BMW X7 Dark Shadow Edition unveiled July 23, 2020 at 07:05PM

BMW unveiled the new X7 Dark Shadow Edition. The SUV which will be limited to 500 units in production will feature a striking Frozen Arctic Grey colour scheme. The X7 special edition will also come with unique BMW Individual features and equipments.

TVS की यह धांसू बाइक हुई महंगी, जानें नया दाम July 23, 2020 at 03:10AM

नई दिल्लीTVS की फ्लैगशिप बाइक अब और महंगी हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 5 हजार रुपये बढ़ा दी है। कीमत में इजाफे के बाद 2020 का दाम अब 2.45 लाख रुपये हो गया है। जनवरी में Apache RR 310 का बीएस6 मॉडल लॉन्च होने के बाद पहली बार इस बाइक की कीमत बढ़ी है। टीवीएस की इस फुल-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक में 312.2cc का इंजन है, जो 34hp की पावर और 27.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस शानदार बाइक में 4 राइडिंग मोड मिलते हैं, जिनमें स्पोर्ट, ट्रैक, अर्बन और रेन शामिल हैं। सभी मोड में पावर आउटपुट, एबीएस इन्टर्वीन और टॉप स्पीड अलग-अलग हैं। फीचर्स Apache RR 310 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया 5-इंच कलर TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। TVS कनेक्ट ऐप के माध्यम से यूजर अपने स्मार्टफोन को इस डिस्प्ले से कनेक्ट करके कई फंक्शन ऑपरेट कर सकता है। इस स्क्रीन में इनकमिंग कॉलर की डीटेल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वीइकल हेल्थ अलर्ट और मोबाइल फोन स्टेटस जैसी जानकारी भी दिखती है। TVS की इस स्पोर्ट्स बाइक में ड्यूल-प्रोजेक्टर LED हेडलैम्प और LED टेललैम्प मिलते हैं। इसके फ्रंट में 300mm और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक ड्यूल चैनल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। अपडेटेड अपाचे RR 310 में नए मिशेलिन रोड 5 टायर दिए गए हैं, जबकि बीएस4 मॉडल में मिशेलिन पायलट स्ट्रीट्स टायर मिलते थे। KTM RC 390 से टक्कर भारतीय बाजार में RR 310 की सीधी टक्कर KTM RC 390 से है। कीमत में इजाफे के बाद भी यह बाइक RC 390 से 8 हजार रुपये सस्ती है। KTM RC390 का दाम 2.53 लाख रुपये है।

Watch | Ford Mustang Mach-E 1400 prototype: Electric or not? July 23, 2020 at 03:49AM

Royal Enfield Meteor 350 spied ahead of launch July 23, 2020 at 03:11AM

नए अवतार में आया TVS का स्कूटर, जानें कीमत July 23, 2020 at 01:56AM

नई दिल्ली TVS मोटर कंपनी ने बीएस6 कम्प्लायंट Zest 110 स्कूटर लॉन्च कर दिया। की कीमत 58,460 रुपये है (एक्स शोरूम चेन्नै)। यह स्कूटर दो वेरियंट- हिमालयन हाई सीरीज और मैट सीरीज में बाजार में उतारा गया है। BS6 Zest 110 स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें रेड, ब्लू, पर्पल, ब्लैक, येलो और टर्काइस ब्लू शामिल हैं। अपडेटेड टीवीएस जेस्ट 110 स्कूटर में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी दी गई है, जिसे टीवीएस ईकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ET-Fi) टेक्नॉलजी कहता है। टीवीएस के अनुसार, नया बीएस6 जेस्ट 110 स्कूटर बेहतर ड्राइवेबिलिटी और स्मूदनेस के साथ ज्यादा माइलेज और बेहतर परफॉर्मेंस देगा। पावर अपडेटेड स्कूटर में बीएस6 कम्प्लायंट 110cc इंजन दिया गया है, जो 7.7 bhp की पावर और 8.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 7.8 bhp की पावर और 8.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता था। बीएस4 इंजन के मुकाबले अग्रेडेड इंजन में पावर थोड़ी कम हुई है, जबकि टॉर्क आउटपुट बढ़ा है। फीचर्स अपग्रेडेड इंजन के अलावा बीएस6 जेस्ट 110 की ओवरऑल डिजाइन और डायमेंशन्स पहले की तरह ही हैं। टीवीएस के इस स्कूटर में 19-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज, एलईडी टेललैम्प, फ्रंट डेटाइम रनिंग लाइट (DRL), ट्विलाइट लैम्प और अंडरसीट USB चार्जर जैसे फीचर्स हैं। जेस्ट 110 में ट्यूबलेस टायर मिलते हैं, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये टायर फिसलन वाली जगह पर भी बेहतर ग्रिप देते हैं। स्कूटर आरामदायक चौड़ी सीट के साथ आता है। टीवीएस के अनुसार, जेस्ट 110 स्कूटर टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और हाइड्रोलिक रियर मोनोशॉक के साथ बेहतर राइड और हैंडलिंग देता है।

ब्रेजा-वेन्यू के मुकाबले आ रही किआ की नई SUV July 23, 2020 at 12:33AM

नई दिल्ली ने अपनी आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet का नया टीजर जारी किया है। इसमें कंपनी ने के फ्रंट की झलक दिखाई है। तस्वीर में एसयूवी की अग्रेसिव फ्रंट स्टाइलिंग दिख रही है, जो ऑटो एक्सपो में पेश किए गए मॉडल से मिलती-जुलती है। Sonet SUV का वर्ल्ड डेब्यू 7 अगस्त को होने वाला है। के फाइनल मॉडल (मार्केट में लॉन्च होने वाला) में फ्रंट में कंपनी की सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट, स्पोर्टी बंपर, एलईडी हेडलैम्प और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स मिलेंगी। साइड में ब्लैक-आउट पिलर्स, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, स्लोपिंग रूफलाइन और बोल्ड शोल्डर क्रीज होंगे। किआ ने हाल में एक टीजर विडियो में सॉनेट के रियर की झलक दिखाई थी। इससे साफ हुआ है कि एसयूवी में पीछे की तरफ रैप-अराउंड टेललैम्प होंगे, जो एक पतली रिफ्लेक्टर स्ट्रिप से जुड़े हैं। इसके नीचे Kia का लोगो दिया गया है। यह एसयूवी शार्प रियर विंड स्क्रीन, रूफ रेल्स, रूफ-माउंटेड लिप स्पॉइलर, रियर वाइपर और रियर-सेट एंटीना के साथ आएगी। मिलेंगे कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स ने कहा है कि सॉनेट में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स (इस सेगमेंट की कार में पहली बार) मिलेंगे। अभी कंपनी ने ऑफिशल फीचर लिस्ट का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इसमें 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम Bose साउंड सिस्टम, सनरूफ, किआ की UVO कार कनेक्टेड टेक्नॉलजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है। कई इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशनकिआ सॉनेट कई इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ आएगी। इसमें इंजन के तीन ऑप्शन होंगे, जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इनके साथ मैन्युअल, ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे।

Maruti Suzuki Ignis updated, gets smartplay infotainment July 23, 2020 at 01:30AM

The automaker also announced the price of the updated trim. Ignis Zeta MT at Rs. 5.97 lakh (ex-showroom) and Ignis Zeta AMT at Rs. 6.4 lakh (ex-showroom)

If Hyundai Venue iMT dazzles, can Kia Sonet be far behind July 23, 2020 at 12:48AM

Mahindra Mojo 300 ABS BS6 pre-bookings commence ahead of expected August launch July 22, 2020 at 11:17PM

Mahindra Two-Wheelers have announced the commencement of pre-bookings of Mojo 300 ABS at a token amount of Rs 5,000 with launch imminent in next few weeks.

Amazon to offer automobile insurance in India July 22, 2020 at 10:17PM

BS6 TVS Zest launched, starts at Rs 58,460 July 23, 2020 at 12:00AM

...तो वापस आ रही 'चल मेरी लूना', जानें खास बातें July 22, 2020 at 10:13PM

नई दिल्ली1970-80 के दशक की सस्ती और पॉप्युलर टू-वीलर एक बार फिर मार्केट में वापसी कर सकती है। हालांकि, इस बार अवतार में आने वाली है। नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है काइनेटिक ग्रुप की सहायक कंपनी काइनेटिक ग्रीन लूना ब्रैंड को इलेक्ट्रिक अवतार में वापस लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लिथियम-आयन बैटरी और 1kW मोटर के साथ आ सकती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 70-80 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है, यानी यह स्लो स्पीड इलेक्ट्रिक टू-वीलर होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रिक लूना की डिजाइन काफी हद तक ऑरिजिनल लूना की तरह रहने की उम्मीद है। इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, यूएसबी चार्जिंग और थम्ब स्टार्टर जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिल सकते हैं। इलेक्ट्रिक लूना की ऑनरोड कीमत 50 हजार रुपये से कम रहने की उम्मीद है। 70-80 के दशक में काफी पॉप्युलरकाइनेट लूना 1970 के दशक में और 1980 के दशक के मिड तक अपने सेगमेंट के सबसे पॉप्युलर टू-वीलर में से थी। 'चल मेरी लूना' टैगलाइन के साथ आने वाला इसका ऐड काफी पॉप्युलर था। इसमें 50cc का गियरलेस इंजन मिलता था। लूना में पैडल दिए गए थे, जिससे इसे साइकल की तरह भी चलाया जा सकता था। 1990 के दशक तक हाई-परफॉर्मेंस मोटरसाइकल की डिमांड बढ़ने से इसकी बिक्री में काफी गिरावट देखी गई। इसके बाद कंपनी ने 2000 के दशक की शुरुआत में इसका प्रॉडक्शन बंद कर दिया। आइकॉनिक ब्रैंड्स की इलेक्ट्रिक अवतार में हो रही वापसीआइकॉनिक बैंड्स की इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी हो रही है। बजाज ऑटो ने पिछले साल अपने आइकॉनिक ब्रैंड चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में बाजार में उतारा है। फिलहाल इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर पुणे और बेंगलुरु जैसे चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है। बजाज चेतक स्कूटर और उसकी टैगलाइन 'हमारा बजाज' काफी पॉप्युलर रहे हैं। अभी ऑफिशल घोषणा नहींबता दें कि काइनेटिक ग्रीन ने ऑफिशली अभी इलेक्ट्रिक लूना की लॉन्चिंग को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। कंपनी का कहना कि फिलहाल उसका फोकस इलेक्ट्रिक साइकल और इलेक्ट्रिक रिक्शा पर है। हालांकि, रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि कंपनी इलेक्ट्रिक टू-वीलर पर भी विचार कर रही है।

Jaguar introduces contactless touchscreen to mitigate bacteria, viruses July 22, 2020 at 09:36PM

Jaguar Land Rover on Thursday announced that the automaker and the University of Cambridge have come up with a contact-less touchscreen to offer twin benefits of driver’s attention on the road and arresting the spread of bacteria and viruses in the backdrop of Covid-19.

'Please mine more nickel,' Musk urges as Tesla boosts production July 22, 2020 at 10:02PM

Tesla Inc boss Elon Musk urged miners to produce more nickel, a key ingredient in the batteries that power the company's electric cars, warning the current cost of batteries remained a big hurdle to the company's growth.​

Maruti Suzuki Nexa completes 5 years, celebrates 1.1 million consumer base July 22, 2020 at 08:22PM

Audi expects pre-pandemic car sales levels by 2022/2023 July 22, 2020 at 08:52PM

Volkswagen's luxury car unit Audi expects car sales to reach pre-COVID-19 levels only by 2022 or 2023, Chief Executive Markus Duesmann told a German business daily.