Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Monday, August 24, 2020
Key Hyundai affiliate aims to muscle into electric vehicle market as longtime suppliers turn to outsiders August 24, 2020 at 05:58PM
As Tesla Inc accelerates the shift to electric cars, Hyundai Motor's loyal suppliers have increasingly turned to "outsiders" for parts - but now the South Korean carmaker's own supply company, Mobis, is plunging into the game. Hyundai Mobis is in talks with two global automakers to supply electrified parts, its executive told Reuters, as it hopes to boost volume and lower prices.
मारुति की इस कार को एक साल पूरे, 25 हजार से ज्यादा की बिक्री August 24, 2020 at 03:38AM
नई दिल्ली मारुति सुजुकी ने सोमवार को दावा किया है कि उसकी XL6 MPV (मल्टी पर्पज वीकल) की एक साल में 25,000 से ज्यादा गाड़ियां बिकी हैं। इसके अलावा, मारुति सुजुकी का यह भी कहना है कि XL6 ने कंपनी को MPV मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद की है। कंपनी के मुताबिक, XL6 और अर्टिगा के साथ मल्टी पर्पज वीकल सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर 51 फीसदी पहुंच गया है। प्रीमियम MPV सेगमेंट में XL6 की 14% हिस्सेदारी मारुति सुजुकी XL6 को नेक्सा रिटेल आउटलेट नेटवर्क के जरिए बेचती है। XL6, मारुति सुजुकी की प्रीमियम MPV है, जो कि अर्टिगा पर बेस्ड है और यह 6 सीटर मॉडल के रूप में आती है। कंपनी का कहना है कि XL6 ने अपने लॉन्च के बाद से इंडियन प्रीमियम MPV सेगमेंट में करीब 14 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है। मौजूदा समय में मारुति XL6 एमपीवी Zeta और Alpha इन दो ट्रिम्स में आती है और इसके 4 वेरियंट्स हैं। यह भी पढ़ें- इतनी है मारुति XL6 की कीमत मारुति Zeta और Alpha ऑटोमैटिक वेरियंट्स की कीमत क्रमशः 10.94 लाख रुपये और 11.51 लाख रुपये है। जबकि Zeta मैन्युअल की कीमत 9.84 लाख रुपये है। वहीं, Alpha मैन्युअल की कीमत 11.51 लाख रुपये है। ये सारे दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस हैं। इस 6 सीटर मल्टी पर्पज वीकल में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह मोटर BS6 एमिशन स्टैंडर्ड को पूरा करता है और 105bhp का पावर, 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। MPV मॉडल लाइन-अप 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स या 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह भी पढ़ें- कई धांसू फीचर्स के साथ आती है XL6 अगर फीचर्स की बात करें तो मारुति XL6 के जेटा और अल्फा ट्रिम्स में 7.0 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो को सपॉर्ट करता है। कार में रियर-एयर कंडीशनर वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टबल ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। ऑटोमैटिक हेडलैंप्स और रियर पार्किंग कैमरे जैसे फीचर्स टॉप-इंड ट्रिम्स में दिए गए हैं। अगर स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, सीट बेल्ट रिमाइंडर्स, स्पीड वॉर्निंग सिस्टम दिया गया है। मारुति की यह मल्टी पर्पज वीकल 6 कलर स्कीम्स में आ रही है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस हुई महंगी, जानें बाइक की नई कीमत August 24, 2020 at 02:22AM
नई दिल्ली हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी BS6 इंजन वाली बाइक के प्राइस रिवाइज्ड कर दिए हैं। इस बाइक की शुरुआती कीमत अब 60,500 रुपये हो गई है। यह बात bikewale.com की एक रिपोर्ट में कही गई है। Splendor Plus के सभी वेरियंट्स के दाम में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, इस बाइक में कोई मैकेनिकल या कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है। अब इतनी हुई स्प्लेंडर प्लस के वेरियंट्स की कीमत Splendor Plus बाइक 3 वेरियंट में आ रही है। इसके किक स्टार्ट वेरियंट की कीमत अब 60,500 रुपये हो गई है, जो कि पहले 60,350 रुपये थी। वहीं, इस मोटरसाइकल के सेल्फ स्टार्ट (Self Start) वेरियंट की कीमत अब 62,800 रुपये हो गई है, जो कि पहले 62,650 रुपये थी। जबकि स्प्लेंडर प्लस सेल्फ स्टार्ट i3S वेरियंट की कीमत अब 64,010 रुपये हो गई है, जबकि पहले इस वेरियंट का दाम 63,860 रुपये था। यह भी पढ़ें- मई में 750 रुपये तक महंगी हुई थी बाइक बाइक के सभी वेरियंट के प्राइस में 150 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले, इस साल मई में बाइक के दाम में 750 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। Splendor Plus बाइक में 97.2cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8,000rpm पर 7.8 bhp का पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। वहीं, 130mm रियर ब्रेक हैं। यह भी पढ़ें- स्प्लेंडर प्लस के अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले दिनों HF Deluxe रेंज के प्राइस भी रिवाइज किए हैं और इस सीरीज में नए वेरियंट्स जोड़े हैं। हीरो मोटोकॉर्प की HF Deluxe बाइक अब 5 वेरियंट्स में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 48,000 रुपये है। इससे पहले, कंपनी ने Pleasure Plus और Destini 125 स्कूटर्स के दाम बढ़ाए थे।
TVS जूपिटर का नया वेरियंट, खास स्टार्ट सिस्टम के साथ आया स्कूटर August 24, 2020 at 12:35AM
नई दिल्ली TVS मोटर कंपनी ने सोमवार को अपने पॉप्युलर स्कूटर जूपिटर (Jupiter) का नया ZX Disc वेरियंट फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च किया है। यह फीचर अब तक स्कूटर में उपलब्ध नहीं था। इसके अलावा, जूपिटर स्कूटर में टीवीएस की i-Touchstart टेक्नॉलजी दी गई है, जो कि साइलेंट स्टार्टर है। दिल्ली में इस नए वेरियंट की कीमत 69,052 रुपये है। नए वेरियंट की कीमत जूपिटर के फैंसी क्लासिक एडिशन के काफी करीब है। जूपिटर के नए वेरियंट में ऑल-इन-वन लॉक मैकेनिज्म TVS के मुताबिक, i-Touchstart टेक्नॉलजी बिना क्रैंकिंग नॉइज के साइलेंट और इंस्टैंट स्टार्ट की सहूलियत देती है, यह इसे डेली स्टॉप-गो ट्रैफिक में बार-बार स्टार्ट करने के लिए एक आदर्श स्कूटर बनाता है। इसके अलावा, यह फीचर ओवरऑल बैटरी लाइफ को भी बेहतर बनाता है और मेंटीनेंस-फ्री सिस्टम में मदद करता है। फ्रंट डिस्क ब्रेक और साइलेंट स्टार्टर सेटअप के अलावा नए Jupiter ZX मॉडल में ऑल-इन-वन लॉक मैकेनिज्म दिया गया है। सिंगल की-होल में ही इग्निशन, स्टीयरिंग लॉक, सीट लॉक और फ्यूल टैंक कैप ओपनर दिए गए हैं। यह भी पढ़ें- 3 कलर ऑप्शन में आ रहा जूपिटर का यह वर्जन टीवीएस ने जूपिटर के इस वर्जन को मैट स्टारलाइट ब्लू, स्टारलाइट ब्लू और रॉयल वाइन इन 3 कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया था। जूपिटर ZX डिस्क वेरियंट के बाकी के स्पेसिफिकेशंस दूसरे वेरियंट जैसे ही हैं। स्कूटर में ET-Fi टेक्नॉलजी और इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर सिस्टम के साथ BS-6 कंप्लायंट 110 cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 7500 rpm पर मैक्सिमम 8 bhp का पावर और 5500 rpm पर 8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह भी पढ़ें- स्कूटर में 21 लीटर का स्टोरेज और 6 लीटर का फ्यूल टैंक नए जूपिटर ZX डिस्क वेरियंट में LED हेडलैंप्स, 2 लीटर ग्लव बॉक्स, मोबाइल चार्जर और 21 लीटर का स्टोरेज दिया गया है। स्कूटर के दोनों इंड्स पर 12 इंच के वील्स दिए गए हैं, इसमें 6 लीटर का फ्यूल टैंक है। बेहतर राइडिंग कंफर्ट के लिए स्कूटर में एडजस्टबल शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)