Sunday, May 31, 2020

सेल्टॉस SUV का नया अवतार, मिलेंगे धांसू फीचर्स May 31, 2020 at 08:10PM

नई दिल्लीKia Motors की पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुई SUV इंडियन मार्केट में जबरदस्त पॉप्युलर है। कंपनी जल्द को अपडेट करने की तैयारी में है। इंटरनेट पर लीक हुए डॉक्युमेंट से इसका खुलासा हुआ है। लीक डॉक्युमेंट के अनुसार में ज्यादातर अपडेट इसकी फीचर लिस्ट में देखने को मिलेंगे। अपडेटेड Seltos की कीमत में भी कुछ इजाफा हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी ऑफिशली इसके बारे में घोषणा नहीं की है। लीक डॉक्युमेंट के अनुसार, अब के HTE वेरियंट से फ्रंट व रियर USB चार्जिंग और इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल फीचर मिलेंगे। इसका मतलब अब ये फीचर्स सेल्टॉस के सभी वेरियंट में स्टैंडर्ड होंगे। दूसरी ओर, HTK+ वेरियंट में लेदर फिनिश गियर नॉब, डायनैमिक पैटर्न के साथ ग्लॉस ब्लैक डैशबोर्ड, ड्यूल मफलर डिजाइन और की-FOB के इस्तेमाल से रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर शामिल किए गए हैं। अपडेटेड के HTX और HTX+ वेरियंट में Kia के लोगो के साथ मेटल स्कफ प्लेट मिलेगा। HTX, HTX+, GTX और GTX+ वेरियंट में एसी कंट्रोल पैनल और ग्रैब हैंडल पर मेटल गार्निश देखने को मिलेगी। HTX और GTX वेरियंट्स में इलेक्ट्रिक सनरूफ और एलईडी रूम लैंप भी शामिल किए गए हैं। नए AI वॉयस कमांड फीचर्स किआ मोटर्स अपनी इस पॉप्युलर एसयूवी में नए AI वॉयस कमांड फीचर्स भी पेश करेगी, जिसमें 'हेलो किआ' वेक अप कमांड, क्रिकेट स्कोर सर्च और इंडियन हॉलिडे इंफो सर्च आदि शामिल हैं। कंपनी HTX+ और GTX+ वेरियंट्स पर ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर स्कीम भी पेश करेगी। इसके अलावा GTX+ वेरियंट में रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक इंटीरियर कलर स्कीम मिलेगी। मकैनिकल बदलाव होने की उम्मीद नहीं किआ सेल्टॉस के अपडेटेड मॉडल में मकैनिकली कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। एसयूवी में अभी की तरह 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन होंगे। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा पेट्रोल इंजन के साथ CVT और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी है। वहीं, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 7-स्पीड DCT यूनिट से लैस है।

Ford to rerun Mustang Mach 1 in 2021 with V8 engine May 31, 2020 at 02:35AM

Toyota sells 1,639 units in May, says surge in digital queries May 31, 2020 at 01:45AM

Closure of economic activities should have been reviewed carefully: Yamaha May 31, 2020 at 02:06AM

NHAI to develop 57 highway stretches near state capitals May 31, 2020 at 01:54AM

Auto dealers seek higher sales margin, cost reduction measures to tide over dwindling profitability May 31, 2020 at 01:18AM

Santro से लेकर Creta तक, Hyundai ने इस महीने एक्सपोर्ट कीं 5000 कारें May 30, 2020 at 11:49PM

नई दिल्ली लॉकडाउन के दौरान कारमेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा था लेकिन अब लिमिटेड स्टाफ के साथ दोबारा प्रोडक्शन शुरू हो गया है। अप्रैल महीने में मारुति-सुजुकी और Hyundai जैसे काम मेकर्स के एक वीइकल की सेल तक नहीं हुई थी। इस बीच अच्छी खबर आ रही है कि Hyundai इंडिया ने मई महीने में करीब 5000 गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया है। Hyundai की ओर से भारत में 8 मई से दोबारा प्रोडक्शन शुरू किया गया था। चेन्नै प्लांट में शुरू हुए लिमिटेड प्रोडक्शन के बाद पहले ही दिन करीब 200 गाड़ियां बनाई गई थीं। इसके अलावा मारुति की ओर से भी एक्सपोर्ट और प्रोडक्शन दोनों का काम शुरू हो गया है, जो राहत देने वाला है। Hyundai इंडिया मोटर्स लिमिटेड की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। कंपनी अभी करीब 10 मॉडल एक्सपोर्ट करती है। प्रोडक्शन फिर से शुरू कंपनी की ओर से कहा गया है कि सरकार के मेक इन इंडिया प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए ना सिर्फ प्रोडक्शन बल्कि एक्सपोर्ट भी शुरू कर दिया गया है। मई महीने में कंपनी ने 5000 से ज्यादा गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया है। ह्यूंदै इंडिया मोटर्स लिमिटेड के सीईओ एसएम किम ने बताया कि प्लांट में सामान्य तरीके से काम शुरू कर दिया गया है। आगे भी ऐसी ही डिमांड की उम्मीद की जा रही है। इन गाड़ियों की डिमांड कारमेकर कंपनी के सीईओ ने कहा कि अप्रैल में भले ही कंपनी की सेल इंडिया में जीरो रही लेकिन इस दौरान भी 1341 यूनिट्स वीइकल एक्सपोर्ट किए गए। बता दें, Hyundai साल 1999 से ही भारत से कारें एक्सपोर्ट कर रही है। विदेश में क्रेटा, वेन्यू और सैंट्रो जैसी कॉम्पैक्ट कारों की काफी डिमांड है, जो भारत से ही पूरी की जाती है। पिछले साल Hyundai की ओर से कुल 1,81,200 वीइकल्स का एक्सपोर्ट किया गया है।

वेस्पा लाया सबसे सस्ता स्कूटर, जानिए कीमत और फीचर्स May 30, 2020 at 09:24PM

नई दिल्ली। Piaggio इंडिया ने भारत में अपने Vespa Notte 125 स्कूटर का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 17 हजार रुपये ज्यादा है। zigwheels की रिपोर्ट के मुताबिक, नए वेस्पा नोटे 125 की कीमत 91,864 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) रखी गई है। सबसे महंगे 125 सीसी स्कूटर्स में से एक होते हुए भी यह इटैलियन ब्रैंड का सबसे सस्ता स्कूटर है। कंपनी के BS4 वर्जन की कीमत 72,030 रुपये थी।

बीएस4 के मुकाबले, बीएस6 मॉडल में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और OBD पोर्ट के अलावा कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं। स्कूटर में 125सीसी का सिंगल सिलिंडर मोटर दिया गया है, जो 9.8bhp की पावर और 9.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के सभी 125 सीसी वेस्पा और एप्रिलिया मॉडल्स में इतनी ही पावर का मोटर दिया जाता है।

Vespa Notte 125 के दोनों वील्ज में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। फ्रंट ड्रम ब्रेक 149 mm और रियर ड्रम ब्रेक 140 mm का है। इसमें डिस्क ब्रेक का ऑप्शन नहीं मिलता है। यह स्कूटर अपने रेट्रो-मॉडर्न स्टाइल के लिए जाना जाता है। इसमें राउंड हेडलैंप, ट्रेडिशनल रियरव्यू मिरर, चौड़ी और आरामदायक सीट और शानदार फ्लोरबोर्ड मिलता है।

स्कूटर को पहले की तरह ही डार्क कलर स्कीम में रखा गया है। स्कूटर में कहीं भी क्रोम फिनिश नहीं दी गई है। भारत में इस स्कूटर का मुकाबला होंडा Grazia 125, टीवीएस Ntorq 125, सुजुकी Burgman Street 125, सुजुकी Access 125 और एप्रिलिया SR 125 जैसे स्कूटरों से रहता है।