नई दिल्ली मारुति सुजुकी () देश की सबसे बड़ी कंपनी ऑटोमोबाइल कंपनी है। कंपनी भारत में कई नई कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें कई मॉडल्स के नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल भी शामिल हैं। आ रही बलेनो पर आधारित एसयूवी अब gaadiwaadi की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी पॉप्युलर हैचबैक पर आधारित एक नई एसयूवी बाजार में उतारेगी। इस कार को कंपनी ने YTB कोड नेम दिया है। यह कार स्मॉल क्रॉसओवर या कूप के शेप में आ सकती है। साल 2015 में मारुति बलेनो की इंडियन मार्केट में एंट्री हुई थी और उसके बाद एक बार इसका फेसलिफ्ट वर्जन आया था। अब फिर से मारुति की इस बेस्ट सेलिंग कार को अपडेट किया जा रहा है, जिसमें काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं और मौजूदा समय के लिए जरूरी फीचर्स भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को 2022 मारुति बलेनो में नई और चौड़ी ग्रिल के साथ ही बेहतर हेडलैंप देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही नया फ्रंट बंपर, एलईडी सिग्नेचर के साथ नए स्प्लिट टेललाइट्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्ज और बेहतर रियर बंपर भी इस प्रीमियम हैचबैक की शोभा बढ़ाएंगे। अपकमिंग मारुति बलेनो फेसलिफ्ट के इंटीरियर में काफी कुछ नया दिखेगा, जिसमें नए डैशबोर्ड के साथ ही नए एसी कंट्रोल पैनल, नए एसी वेंट्स, मौजूदा मॉडल से बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही कई नए स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं इंजन और पावर की बात करें इसमें कुछ खास मैकेनिकट बदलाव देखने को कम ही मिल सकते हैं और इसमें 1.2 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 88 बीएचपी की पावर और 115 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ फिर से पेश किया जा सकता है। आने वाले समय में इसकी सभी डिटेल्स सामने आ जाएंगी और बलेनो फेसलिफ्ट को अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, January 18, 2022
Tata Safari petrol: डीजल के बाद अब पेट्रोल इंजन के साथ आ रही टाटा सफारी January 18, 2022 at 07:13PM
नई दिल्ली टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में अपनी पॉप्युलर एसयूवी टाटा सफारी का डार्क एडिशन () लॉन्च की थी। अब कंपनी के पास ग्राहकों के लिए एक और सरप्राइज है। कंपनी इस कार को अब पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। मौजूदा वक्त में यह कार सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती है। टाटा सफारी: इंजन इस कार के मौजूदा मॉडल में 2.0L, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल के साथ आता है जो 170bhp पावर और 350Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। अब कंपनी इसमें पेट्रोल ऑप्शन भी जोड़ रही है। टाटा सफारी डार्क एडिशन को कंपनी ने 19.05 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है। सफारी डार्क एडिशन XT+, XTA+, XZ+ और XZA+ ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है। कार में कुछ कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं। मकैनिलक तौर पर कार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कार का भारतीय बाजार में मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700 (), एमजी हेक्टर प्लस (), ह्यूंदै अल्कजार (Hyundai Alcazar) और मारुति एक्सएल6 () समेत अन्य पॉपुलर एसयूवी और एमपीवी से है। 6 और 7 सीटर ऑप्शन वाली इस एसयूवी में 1956 cc तक का डीजल इंजन लगा है, जो 167.62 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। टाटा सफारी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। 6 कलर ऑप्शन में पेश टाटा सफारी की माइलेज कंपनी के दावे के मुताबिक 16.14 kmpl तक की है।
Tata CNG car launch: मारुति और टाटा के बीच छिड़ेगी जंग, आज दो नई CNG कारों की एंट्री January 18, 2022 at 06:48PM
नई दिल्ली भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में ह्यूंदै (Hyundai) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) CNG मार्केट पर राज कर रही है और अब इनको टक्कर देने आ रही है टाटा मोटर्स। वर्तमान में इन दोनों कंपनियों के अलावा कोई अन्य ब्रैंड फैक्ट् फिटेड CNG कार ऑफर नहीं करती लेकिन आज टाटा अब इन दोनों कंपनियो की टेंशन बढ़ाने के लिए नए CNG मॉडल्स लॉन्च करेगी। टाटा की 2 CNG कारें टाटा मोटर्स आज अपनी दो बहुप्रतीक्षित कारें CNG कारें लॉन्च करेगा। () और (Tata Tiago CNG) से पर्दा उठा देगी। इन दोनों कारों के बारे में काफी समय से खबरें आ रही हैं और ग्राहकों को भी इनका इंतजार काफी समय से हैं। शुरु हो चुकी हैं बुकिंग कंपनी ने इन दोनों कारों के लिए बुकिंग पहले ही शुरु कर दी है। 5000 रुपये से 20,000 रुपये तक का टोकन अमाउंट देकर आप बुकिंग कर सकते हैं। ये दोनों कारें अपने सेगमेंट में पहले स ही काफी पॉप्युयलर हैं। मारुति और ह्यूंदै से टक्कर टाटा की इन सीएनजी कारों को टक्कर भारत में ह्यूंदै और मारुति की कारों से होगी। ये दोनों कारें बिना सीएनजी किट के अपने अपने सेगमेंट में काफी पॉप्युलर हैं। अब सीएनजी किट से लैस होने के बाद इनकी सेल निश्चित तौर पर बढ़ने वाली है। साथ ही मारुति और ह्यूंदै की सीएनजी कारों को भी कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
अब से कुछ देर में लॉन्च होंगी टाटा की नई सीएनजी कारें, जानें क्या होगा इनमें खास January 18, 2022 at 03:08PM
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स आज अपनी दो नई सीएनजी कारों को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी अपनी और की कीमतों पर अब से कुछ देर में पर्दा हटाएगी। बता दें कि इन सीएनजी कारों की डीलरशिप स्तर पर प्रीबुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी। ग्राहकों से इन सीएनजी कारों के लिए 5000 से लेकर 10000 रुपये तक की टोकन राशि ली जा रही है। हालांकि, अलग-अलग जगहों और वैरिएंट्स पर टोकन राशि अलग-अलग हैं। और को हाल ही में डीलरशिप्स पर स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। यानी इनमें 1.2-लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 85 bhp का मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। हालांकि, पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी वर्जन में कम परफॉर्मेंस मिलेगी। इनमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड दिया जा सकता है। Tata Tiago CNG और Tata Tigor CNG दोनों में पेट्रोल वर्जन जैसा ही कैबिन दिया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो टाटा की इन नई सीएनजी कारों में हरमन का इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ORVMs, टिल्ट अडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील के साथ माउेंटेड कंट्रोल्स, पावर विंडो और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलेगा। टाटा टियागो और टाटा टिगोर का सीएनजी मॉडल डिजाइन और लुक के मामले में पेट्रोल वर्जन जैसा ही होगा। स्पॉट की गई गाड़ियों को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल में कंपनी 15 इंच के अलॉय व्हील्स दे सकती है। इसके अलावा इसके बूट लिड में 'i-CNG' की बैजिंग मिलेगी। अब देखना है कि टाटा मोटर्स अपनी Tata Tiago CNG और Tata Tigor CNG को किस प्राइस रेंज पर लॉन्च करती है। इसके अलावा पेट्रोल वर्जन के मुकाबले इनमें कौन से नए फीचर्स मिलते हैं।
टाटा की गाड़ियां होने जा रही हैं महंगी, 24 घंटे के अंदर बढ़ जाएंगी कीमतें January 18, 2022 at 04:17AM
नई दिल्ली। भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी 19 जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमतों में 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी () करेगी। हालांकि, कंपनी ने ग्राहकों के फीडबैक के जवाब में स्पेशल वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक की कटौती भी की है। बढ़ी कीमतों पर कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण पैसेंजर वाहनों को बनाने वाली लागत बढ़ गई थी। कंपनी का कहना है कि लागत में बढ़ोतरी का एक छोटा सा हिस्सा ग्राहकों पर डाला जा रहा है। जिन ग्राहकों ने 18 जनवरी 2022 को या उससे पहले टाटा की कार को बुक किया है, उन्हें मौजूदा कीमतों पर ही बिक्री की जाएगा। यानी अगर आपने 18 जनवरी तक टाटा की किसी भी कार को बुक किया होगा तो आपको महंगी कीमत नहीं देनी होगी।
75000 रुपये से सस्ती इस बाइक का सिर चढ़ बोला जादू, 1 करोड़ भारतीयों ने खरीदी मोटरसाइकिल January 18, 2022 at 03:29AM
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में (होंडा शाइन) ने एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मुताबिक इस बाइक ने भारतीय बाजार में 1 करोड़ बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। होंडा टू-व्हीलर ने इसे साल 2006 में भारत में लॉन्च किया था। तब से अब तक में को 1 करोड़ भारतीय ग्राहकों ने खरीदा है। कंपनी के मुताबिक 125 सीसी सेगमेंट में यह पहली ऐसी बाइक है, जिसे 1 करोड़ ग्राहकों ने खरीदा है। यह होंडा की 125 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग (best selling motorcycle) बाइक है। आज हम आपको इस बाइक की सभी स्पेसिफिकेशन और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर... Honda Shine: परफॉर्मेंस होंडा शाइन में पावर के लिए 123.94 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 7.9 kW की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Honda Shine का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Honda Shine: कलर ऑप्शन भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स में आती है। इनमें, डीसेंट ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे, जेनी ग्रे मैटेलिक और रेबल रेड मैटेलिक शामिल हैं। Honda Shine: डायमेंशन, वजन और फ्यूल क्षमता होंडा शाइन के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2046 मिलीमीटर, चौड़ाई 737 मिलीमीटर और ऊंचाई 1116 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 162 मिलीमीटर है। इसके ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों ही वैरिएंट का कर्ब वजन 114 किलोग्राम है। इसमें 10.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। Honda Shine: ब्रेक और सस्पेंशन होंडा शाइन के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर सिंक्रो ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें सिंक्रोनस ब्रेक टेकनोलॉजी दी गई है। इसके सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है। Honda Shine: कीमत भारतीय बाजार में इसके ड्रम ब्रेक दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 74,943 रुपये है, जो इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट पर 78,842 रुपये तक जाती है।
ये है देश की सबसे सस्ती 7-सीटर वाली CNG कार, 26 km/kg का देती है धांसू माइलेज January 18, 2022 at 02:13AM
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने देश की सबसे सस्ती 7-सीटर सीएनजी कार () की कीमत को महंगा कर दिया है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए इसकी कीमत में 21000 रुपये की बढ़ोतरी की है। दरअसल, कंपनी ने पिछले साल दिसंबर महीने में इसकी जानकारी दे दी थी कि साल 2022 के पहले महीने में अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। आज हम मारुति सुजुकी अर्टिगा () की सीएनजी कार के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... कितना माइलेज देगी? मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी में ग्राहकों को 26.08 km/kg का माइलेज मिलता है। परफॉर्मेंस में कितनी दमदार है अर्टिगा की सीएनजी कार? मारुति सुजुकी अर्टिगा की सीएनजी कार में पावर के लिए 1462 सीसी का K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें लगा इंजन 6000 आरपीएम पर 68 kW का मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 122 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी वर्जन होने के कारण पेट्रोल के मुकाबले इसमें कम पावर और टॉर्क मिलता है। केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है कार मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। कितनी कम्फर्टेबल है अर्टिगा की सीएनजी कार? मारुति सुजुकी अर्टिगा की सीएनजी कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4395 मिलीमीटर, चौड़ाई 1735 मिलीमीटर और ऊंचाई 1690 मिलीमीटर है। इसमें 2740 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। कितनी है टैंक की क्षमता? मारुति सुजुकी अर्टिगा की सीएनजी कार में 60 लीटर की क्षमता वाला टैंक दिया गया है। ब्रेकिंग फीचर्स मारुति अर्टिगा सीएनजी में फ्रंट की तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन मारुति सुजुकी अर्टिगा की सीएनजी कार में बेहतर ड्राइव अुनभव के लिए इसके फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ Mcpherson Strut और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ टॉरशन बीम सस्पेंशन दिया गया है। भारतीय बाजार में क्या है कीमत? मारुति सुजुकी अर्टिगा की सीएनजी कार केवल एक वैरिएंट में आती है। इसके VXI वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत अब 9,66,500 रुपये की जगह 9,87,500 रुपये हो गई है।
Subscribe to:
Posts (Atom)