Wednesday, January 22, 2020

कितनी सेफ Tata की Tiago और Tigor फेसलिफ्ट, देखें क्रैश टेस्ट January 22, 2020 at 09:05PM

नई दिल्ली टाटा की नई कार टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz) प्रीमियम हैचबैक को हाल ही में 5 स्टार ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली थी। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग में 5 स्टार पाने वाली यह कंपनी की दूसरी कार है। इससे पहले टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) को भी 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। अब ग्लोबल NCAP ने टाटा की दो और कारों का कैश टेस्ट रिजल्ट जारी किया है। टाटा ने हाल ही में टाटा टियागो () और टाटा टिगोर () के क्रैश टेस्ट रिजल्ट जारी किए हैं। अडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए 4 स्टार टाटा की इन दोनों कारों को ग्लोबल NCAP ने अडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए 4 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी के लिए 3 स्टार दिए हैं। अडल्ट ऑक्यूपेंसी में दोनों कारों 17 में 12.52 अंक मिले। वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंसी के लिए दोनों कारों को 49 में से 34.15 पॉइंट्स मिले। टियागो और टिगर फेसलिफ्ट में हैं ये स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स टाटा की इन दोनों कारों में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं। कंपनी ने हाल ही में इन दोनों कारों के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किए थे। वैगन आर और सैंट्रो से बेहतर रेटिंग टाटा की इन दोनों कारों की कैश टेस्ट रेटिंग भले ही अल्ट्रॉज से कम हो लेकिन इन दोनों कारों ने अपने राइल वैगन आर और सैंट्रो से बेहतर रेटिंग हासिल की। Maruti Suzuki Wagon R और Hyundai Santro को इस टेस्ट में 2 स्टार रेटिंग मिली थी। नई tata Tigor और Tiago facelift के फीचर्स इन दोनों के भी फ्रंट लुक में बदलाव किया गया है। इसमें नया बंपर, नया ग्रिल और नए हेडलैंप्स दिए गए हैं। नई टिगोर में निचले बंपर पर DRL मिल जाती है, जो टियागो में नहीं दी गई है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें सेमी-डिजिटल गेज, नीचे से फ्लैट स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स कैमरा असिस्ट के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है। इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट करता है। टाटा टिगोर में गाड़ी चालू और बंद करने के लिए पुश बटन भी दिया गया है। टाटा मोटर्स ने बताया कि इन दोनों गाड़ियों को ग्लोबल NCAP सेफ्टी टेस्ट में 4 स्टार मिले हैं।

We would like to promote electric as a mainstream solution: TaMo January 22, 2020 at 12:30PM

With Altroz and its new BS6 ready passenger vehicle range, Tata Motors is readying itself to ride out the slowdown and the transition to BS6 smoothly. In a chat, Guenter Butschek, CEO & MD, Tata Motors, talks about electric plans, cost cutting and more.

Chinese rescue auto expo, book 20% space January 22, 2020 at 01:15PM

With a large number of manufacturers giving this edition of Auto Expo 2020 a miss, including top names such as BMW, Audi, Jaguar etc. the biennial event has literally been rescued by the Chinese makers who have booked over 20% of the total 40,000 sq meters at hand. Chinese top companies such as SAIC, FAW, Great Wall, and BYD will be key participants this event.

लॉन्च से पहले ही 'सोल्ड आउट' हो गई MG ZS EV, कंपनी ने बंद की बुकिंग January 22, 2020 at 07:48PM

नई दिल्ली MG मोटर्स इंडिया ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV कार EV की 2,800 बुकिंग रिसीव की हैं। कंपनी 27 दिनों में कार की 2,800 बुकिंग रिसीव की हैं। कंपनी आज भारत में यह कार लॉन्च करेगी। MG ZS EV की बुकिंग 2019 कैलेंडर इयर में बिकीं कुल इलेक्ट्रिक कारों से ज्यादा है। भारत में 2019 कैलेंडर इयर में कुल 1,071 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की सेल हुई और कंपनी अकेले MG ZS की 2,800 यूनिट बेचने में कामयाब रही। कंपनी ने बंद किए रजिस्ट्रेशन MG ZS को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद कंपनी ने बुकिंग क्लोज कर दी हैं। शुरुआती दौर में यह कार दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरू और हैदराबाद में उपलब्ध होगी। भारत में आज लॉन्चिंग कंपनी ने इस कार की बुकिंग पिछले साल दिसंबर में लेनी शुरू की थी। आज यह कार भारत में लॉन्च की जाएगी। इससे पहले कंपनी की सेल्टॉस को भी भारत में शानदार रिसेप्शन मिला था। यह भारत में कंपनी की दूसरी कार होगी। संभवित कीमत इस कार की कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है। आज लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी इस कार की कीमत से पर्दा उठा देगी। माना जा रहा कि इस कार कीमत 20 से 22 लाख रुपये के बीच हो सकती है। 340KM की मिलेगी रेंज जेडएस ईवी में 44.5 kWh बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। इस लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 7.4 kWh चार्जर भी देगी। पावर और स्पीड एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मोटर 141 bhp की पावर और 353 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी। इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी ने कहा है कि जेडएस ईवी की भारत में 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा टेस्टिंग की गई है।

लॉन्च से पहले ही हिट हुई Kia Carnival, बंपर बुकिंग January 22, 2020 at 06:26PM

नई दिल्ली साउथ कोरियन ऑटो मेकर Kia की नई कार किआ कार्निवाल () को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने दावा किया है कि एक ही दिन में किआ कार्निवाल की 1,410 यूनिट्स की बुकिंग हुई। किआ की यह MPV भारत में 265 टचपॉइंट्स पर उपलब्ध है। इस कार की बुकिंग के लिए 1 लाख रुपये का अमाउंट देना होगा। किआ सेल्टॉस के बाद भारत में यह कंपनी की दूसरी कार है। बुधवार क किआ मोटर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ Kookhyun Shim ने कहा, 'लॉन्च से पहले ही किआ कार्निवाल को मिले शानदार रिसेप्शन से हम बहुत उत्साहित हैं। ऑर्डर ओपन करने के बाद एक ही दिन में हमने किआ की इस नई कार की 1,410 बुकिंग रिसीव की।' टॉप वेरियंट की सबसे ज्यादा बुकिंग कंपनी ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि इस कार के टॉप वेरियंट Limousine ट्रिम की सबसे ज्यादा बुकिंग हैं। अभी तक कुल बुकिंग में 64 फीसदी बुकिंग कार के टॉप स्पेक वेरियंट की हुई। संभावित कीमत किआ कार्निवल की कीमत 24-30 लाख रुपये के बीच होगी। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर टोयोटा इनोवा से होगी। हालांकि, यह इनोवा का प्रीमियम विकल्प होगी। किआ कार्निवाल MPV में हैं ये धांसू फीचर्स किआ कार्निवल में दूसरी लाइन के लिए पावर स्लाइडिंग दरवाजे दिए गए हैं, जिसके चलते यह कुछ हद तक मिनी वैन जैसा फील देती है। इसके फ्रंट में किआ की सिग्नेचर ग्रिल है। इंटरनैशनल मार्केट में बिकने वाली कार्निवल का लुक काफी शानदार और प्रीमियम है। भारतीय बाजार में आने वाली कार्निवल की डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। तीन सीटिंग कॉन्फिगरेशन कार्निवल ग्लोबल मॉडल है और कुछ मार्केट्स में इसे सेडोना नाम से भी बेचा जाता है। ग्लोबल मार्केट में यह 7, 8 और 11 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में कार्निवल एमपीवी 6, 7 और 8 सीटर ऑप्शन में आएगी। एंट्री लेवल मॉडल 8 सीटर, जबकि टॉप मॉडल 6-सीटर होगा। दमदार इंजन भारतीय बाजार में कार्निवल में BS6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 202 hp की पावर और 441 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। इंटरनैशल मार्केट में कार्निवल 3.3-लीटर V6 पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है। यह इंजन 270 hp की पावर और 318 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। भारत में आने वाली कार्निवल में यह इंजन दिए जाने की संभावना बहुत कम है।

आ रहीं टाटा मोटर्स की 6 नई कारें, जानें कितनी होगी कीमत January 22, 2020 at 06:53PM

नई दिल्ली फाइनेंशियल ईयर 2020 में कारोबारी होड़ में पिछड़ती दिख रही टाटा मोटर्स वित्त वर्ष 2021 में आगे निकलने की योजना बना रही है। कंपनी ने नए वित्त वर्ष में आधा दर्जन नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बनाई है। ये गाड़ियां पांच लाख से 25 लाख रुपये के सेगमेंट के खरीदारों को ध्यान में रखकर लॉन्च की जाएंगी। कंपनी इनके जरिए अपनी भारतीय प्रतिद्वंद्वी महिंद्रा एंड महिंद्रा से आगे निकलना चाहती है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एंट्री कंपनी ने बुधवार को 40000 यूनिट्स वाले प्रीमियम हैचबैक मार्केट के जरिए एंट्री ली। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो और ह्यूंदै एलीट i20 से होगा। इस लॉन्च के जरिए टाटा मोटर्स ने इंडियन पैसेंजर वीकल्ज मार्केट का 70 प्रतिशत हिस्सा कवर कर लिया है। अल्ट्रॉज के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.29 लाख और डीजल वेरिएंट की 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। अल्ट्रॉज में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा। दोनों ही इंजन बीएस6 नॉर्म्स को पूरा करते हैं। पेट्रोल इंजन 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देता है और डीजल इंजन करीब 89 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। टाटा मोटर्स के एमडी गुंतर बुश्चेक ने ईटी से कहा, 'अल्ट्रॉज हैचबैक में इस सेगमेंट में डबल डिजिट मार्केट शेयर हासिल करने की क्षमता है और नेक्सन की तरह कंपनी हैचबैक सेगमेंट में भी दूसरों से आगे निकलना चाहती है। बुश्चेक ने कहा, 'एल्ट्रोज तो शुरुआत है। इस साल कई नए सेगमेंट्स में हम कदम रखेंगे।' बढ़ा रही इलेक्ट्रिक वीकल पोर्टफोलियो टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वीकल्स (EV) पर भी जोर बढ़ाना चाहती है। इसके लिए वह जल्द करीब आधा दर्जन गाड़ियों का पोर्टफोलियो तैयार करेगी। टाटा मोटर्स वित्त वर्ष 2019-20 खत्म होने तक 1,000 से अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेच सकती है। इसे अगले दो से तीन वर्षों में किफायती EV (10 लाख रुपये से कम) की वजह से बिक्री में कई गुना इजाफे की उम्मीद है। टाटा मोटर्स में EV डिविजन के हेड शैलेश चंद्रा ने कहा कि नए मॉडल्स की लॉन्चिंग और बैटरी का दाम घटने से 2025 तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओवरऑल पैसेंजर वीकल मार्केट में 10-15 प्रतिशत हिस्सेदारी हो सकती है, जो फिलहाल 1 प्रतिशत से भी कम है। इंडस्ट्री के जानकारों का अनुमान है कि तब तक इंडियन मार्केट 40 लाख इलेक्ट्रिक वीकल तक पहुंच चुका होगा यानी हर साल करीब 5 लाख EV बिकेंगी। चंद्रा ने कहा, ‘सही मायने में नई लॉन्चिंग खरीदारों में जोश भरती है। पर्सनल बायर्स नए मॉडल्स पेश होने के बाद फ्लीट ऑपरेटरों की तरह खरीदारी करेंगे।’ अल्ट्रॉज EV के बाद हॉर्नबिल लॉन्च कर सकती है कंपनी इकनॉमिक टाइम्स को जानकारी मिली है कि अल्ट्रॉज EV के बाद हॉर्नबिल या H2X EV कंपनी की अगली पेशकश हो सकती है। इन सभी कारों की कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है। टाटा मोटर्स का मानना है कि जब EV और परंपरागत इंजन के दाम का अंतर घटकर 20-25 प्रतिशत पर आ जाएगा तो उपभोक्ता इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रुख करना शुरू कर देंगे। अभी यह अंतर 40-45 प्रतिशत है। यह वजह है कि कंपनी नेक्सॉन EV- SUV का दाम तकरीबन 15-17 लाख रुपये रखने की योजना बना रही है। चंद्रा ने कहा कि सब्सिडी और टैक्स से जुड़े फायदे EV और ICE वीकल्ज के बीच प्राइस गैप घटाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

BS6 के साथ आई Kawasaki की धांसू बाइक, डीटेल्स January 22, 2020 at 05:36PM

नई दिल्ली कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) ने अपनी प्रीमियम बाइक को का BS6 वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। BS6 अपडेट मिलने से बाइक कीमत बढ़ी है। हालांकि पिछले कुछ लॉन्च की तरह कंपनी ने इस बार भी बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया लेकिन कंपनी ने यह घोषणा की कि कावासाकी निंजा 650 की कीमत 6.45 लाख से 6.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। कम से कम 56,000 रुपये बढ़ेगी कीमत जैसा कि कंपनी ने साफ कर दिया है कि BS6 निंजा 650 की कीमत 6.45 लाख से 6.75 लाख रुपये होगी। इस लिहाज से यह बाइक BS4 वेरियंट की तुलना में कम से कम 56,00 रुपये महंगी होगी। पिछले साल लॉन्च हुआ था अपेडेटेड मॉडल कंपनी ने पिछले साल जुलाई में इस बाइक का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था। 2019 मॉडल में कोई अन्य कॉस्मेटिक या तकनीकी बदलाव नहीं किया गया था। 2017 में कावासाकी निंजा 650 बाइक को अपग्रेड किया गया था। तब इसके स्टाइल और वजन में बदलाव किया गया था। इंजन और बाकी फीचर्स 2019 650 बाइक में सेम 649सीसी, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 67 बीएचपी का पावर और 65.7 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है जो कि स्टैंडर्ड स्लिपर क्लच के साथ आता है। इस बाइक की अपराइट राइडिंग पोजिशन, लो सीट हाइट, स्टैंडर्ड एबीएस और ईजी पावर डिलिवरी जैसी खूबियां इसको पर्फेक्ट बिगिनर्स स्पोर्ट टुअरिंग मोटरसाइकल बनाती है। Ninja 650 अपने सेगमेंट की सबसे अफोर्डबल फुल फेअर्ड मिडिलवेट मोटरसाइकल्स में से एक है। अभी इसकी मुकाबला बाइक से होता है। Kawasaki Ninja 650 में 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और बैक लिंक मोनोशॉक अजस्टबल प्रीलोड पिछले पहिए में दिया गया है। बाइक में स्टाइलस अलॉय वील्ज दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल फ्रंट और सिंगल रियर पेटल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। इसमें स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर एबीएस यानी ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

MG ZS EV की भारत में आज लॉन्चिंग, जानें सारे डीटेल्स January 22, 2020 at 05:02PM

नई दिल्ली MG ने पिचले साल भारत में अपनी पहली कार MG Hector लॉन्च की थी। भारतीय बाजार में इस कार को शानदार रिस्पॉन्स मिला। अब कंपनी भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह भारत में कंपनी की दूसरी कार है। यह कार आज लॉन्च होगी। MG की इस कार में कई शानदार फीचर्स शामिल हैं। एमजी हेक्टर की तरह यह इलेक्ट्रिक कार भी कनेक्टेट फीचर के साथ आती है। हालांकि इस कार में हेक्टर से छोटा 8 इंच का वर्टिकल टचस्क्रीन दिया गया था। इंजन एमजी जेडएस ईवी का इलेक्ट्रिक मोटर 141 bhp का पावर और 353 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 44.5 kWh बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी। चार्जिंग एमजी जेडएस ईवी की लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 7.4 kWh चार्जर भी देगी। फीचर्स हेक्टर एसयूवी की तरह जेडएस ईवी में भी फीचर्स की लंबी लिस्ट होगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एलईडी डीआरएल के साथ ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैम्प, 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री/गो, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 17-इंच अलॉय वील्ज और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। टॉप वेरियंट में पैनोरमिक सनरूफ, लेदर फिनिश सीट्स, पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, एयर प्योरिफायर और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी एमजी की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी दो वेरियंट- एक्साइट और एक्सक्लूसिव में आएगी। दोनों वेरियंट में ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, 6-एयरबैग्स, हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और रियर सेंसर्स फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे। संभावित कीमत एमजी जेडएस ईवी की कीमत 22 लाख रुपये के आसपास रखे जाने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसकी सीधी टक्कर ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक से होगी।

Force Motors to launch 12-15 seater van in India January 22, 2020 at 03:47AM

Force Motors has invested more than Rs 1,000 crore over four years to create a new platform for domestic and export markets. The company, which is market leader in the 12-18 seater van category in India, will invest another Rs 500-700 crore “over the next 3-4 years on other variants and new technologies,” said company MD Prasan Firodia.

Price rise in 2-wheelers prompts customers to opt for financing January 21, 2020 at 12:30PM

Auto financiers are expecting an increase in financing of two-wheelers because of a rise in prices and return of NBFCs to the market. According to a top Honda official, price increases in the last 9 months has already resulted in a 10% increase in financing of Honda scooters and motorcycles.

Daimler India CV expands network, opens BharatBenz 3S facility in Karnataka January 22, 2020 at 08:02AM

Daimler India Commercial Vehicles (DICV) in association with Trident Trucking on Wednesday inaugurated a new 3S state-of-the-art BharatBenz dealership in Attibele, Karnataka. It is also the largest BharatBenz 3S facility (sales, service, spares) in southern India with twenty-four mechanical bays, six accident bays, and an exclusive paint shop.

Volkswagen India concludes 3rd National HR Managers Connect January 22, 2020 at 07:34AM

Volkswagen on Tuesday concluded the 3rd edition of its National HR Managers Connect in Cochin. The annual initiative is based on the theme ‘Engage, Educate, Excite and Excel’, which allows the HR managers of the dealer partners to discuss 2019 learnings, newer trends within the industry and adoption of best practices at their respective workplace.

Hyundai may roll out sub-Rs 10 lakh electric vehicle soon January 22, 2020 at 04:43AM

Korean carmaker Hyundai is planning to drive a sub-Rs 10 lakh electric car in the Indian market soon, an official said. "Hyundai is planning to bring green vehicles in India, and working on an electric car that will cost under Rs 10 lakh," HMI MD & CEO said.

Tata Motors JLR to cut 500 jobs at UK factory January 22, 2020 at 04:42AM

Tata Motors-owned Jaguar Land Rover (JLR) on Wednesday said that around 500 jobs will be affected as it cuts down on shifts to optimise car production at its Halewood factory in Merseyside.

Hardeep Singh Brar joins Indian subsidiary of Great Wall Motors January 22, 2020 at 02:50AM

Great Wall Motors, China’s largest SUV manufacturer, on Wednesday announced appointment of Hardeep Singh Brar as its Indian subsidiary’s director of marketing and sales.

Kia Carnival raises temperature on Day 1, garners 1,410 bookings January 22, 2020 at 03:46AM

Kia Motors on Wednesday announced that its upcoming luxury MPV Carnival has received 1,410 bookings on the first day. Carnival is being offered in three trims – Premium, Prestige and Limousine – and with multiple seating configurations of 7, 8 and 9. Around 64% of the overall bookings received so far is for the top-of-the-line Limousine trim.

नए इंजन के साथ आई अपाचे, पहले से ₹6 हजार महंगी January 22, 2020 at 03:40AM

नई दिल्ली टीवीएस मोटर नई अपाचे RTR 160 बाइक लाई है। TVS की Apache RTR 160 बाइक BS6 इंजन के साथ आई है। इस पॉप्युलर बाइक के रियर ड्रम वेरियंट की कीमत 93,500 रुपये है, जबकि इसके रियर डिस्क वेरियंट की कीमत 96,500 रुपये है। ये बाइक के दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस हैं। BS4 मॉडल के मुकाबले टीवीएस की इस बाइक का BS6 वेरियंट करीब 6,000 रुपये महंगा है। BS6 इंजन वाली बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है, जिसे रेस ट्यून्ड-FI/RT-Fi टेक्नॉलजी नाम दिया गया है। BS4 वेरियंट से है ज्यादा पावरफुल कंपनी का दावा है कि इस बाइक में लो-स्पीड अर्बन राइडिंग के लिए सेगमेंट में सबसे पहले ग्लाइड थ्रू टेक्नॉलजी दी गई है, जिससे स्मूथ और कंट्रोल्ड राइड मिलती है। BS4 वर्जन के मुकाबले BS6 इंजन के साथ आने वाली TVS Apache RTR 160 बाइक थोड़ी ज्यादा पावरफुल है। बाइक में 159.7cc, टू-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 15.5bhp का पावर और 13.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक का BS4 वर्जन 14.9bhp का पावर और 13.03Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक को ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं नए बॉडी ग्राफिक्स BS6 टीवीएस अपाचे RTR160 बाइक में नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो कि इसे ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं। पुराने मॉडल की तरह नया वेरियंट भी मैट ब्लू, टी ग्रे, पर्ल वाइट, मैट रेड, ग्लॉस रेड और ग्लॉस ब्लैक कलर में आया है। इसके अलावा, बाइक में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई टीवीएस अपाचे RTR 160 के फ्रंट वील में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वहीं, बाइक के रियर वील में डिस्क/ड्रम ब्रेक दिया गया है। साथ ही, ब्रेकिंग के समय स्किड होने से बचाने के लिए सिंगल-चैनल ABS दिया गया है। अगर सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनो-शॉक यूनिट दी गई है।

TVS की नई स्टार सिटी प्लस बाइक, कीमत ₹62 हजार January 22, 2020 at 02:51AM

नई दिल्ली टीवीएस मोटर की नई स्टार सिटी प्लस बाइक आ गई है। नई बाइक BS6 इंजन के साथ आई है। बाइक की सेल शुरू हो गई है। बाइक का अपडेटेड मॉडल मोनोटोन और ड्यूल टोन इन 2 वेरियंट्स में आया है। इन वेरियंट्स की कीमत क्रमशः 62,034 रुपये और 62,534 रुपये है। TVS Star City Plus बाइक की ये दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस हैं। BS4 वेरियंट के मुकाबले BS6 मोनोटोन वेरियंट 8,532 रुपये महंगा है। कंपनी का दावा, फ्यूल इकनॉमी 15% तक बेहतर 2020 TVS Star City Plus बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ BS6 कंप्लायंट 109cc का इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 4,500 rpm पर 8.08bhp का पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि बाइक में इस्तेमाल की गई फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी इसकी फ्यूल इकनॉमी (माइलेज) को 15 फीसदी तक बढ़ाती है। BS6 मानकों को पूरा करने वाला इंजन बेहतर ड्यूरेबिलिटी और मेंटीनेंस के साथ आया है। बाइक में USB मोबाइल चार्जर और ड्यूल टोन सीट 2020 TVS Star City Plus बाइक में अपडेटेड इंजन के अलावा नए LED हेडलैंप्स, नए डिजाइन किए गए रियर व्यू मिरर्स और रिवाइज्ड फेयरिंग दी गई है। टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक के अपडेटेड मॉडल में नए पार्ट-डिजिटल पार्ट एनॉलॉग कंसोल, USB मोबाइल चार्जर और ड्यूल टोन सीट दी गई है। बाइक के सस्पेंशन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टीवीएस की नई स्टार सिटी बाइक में टेलीस्कोपिक शॉक अब्जार्बर अपफ्रंट और रियर में 5 स्टेप एडजस्टेबल शॉक अब्जार्बर दिए गए हैं।

Tata Tiago, Tigor score 4-star in crash test: Global NCAP January 22, 2020 at 02:34AM

Vehicle safety group Global NCAP on Wednesday said homegrown auto maker Tata Motors' compact cars Tiago and sedan Tigor achieved four star rating for adult occupant protection in a crash test.

Force Motors introduces mobility van T1N, debut at Auto Expo January 22, 2020 at 02:15AM

Force Motors on Wednesday introduced next generation shared mobility platform, simultaneously designed and developed for both internal combustion engines and 100% electric drive. T1N is powered by a new and more powerful BSVI compliant, common rail diesel engine, offering peak torque of 350Nm. The platform will also offer BSVI CNG variant and class-leading full-electric version, Pune-based automotive major added.

2020 Tata Nexon launched, starts at Rs 6.95 lakh January 22, 2020 at 01:34AM

Tata Motors on Wednesday lauched the facelift Nexon powered by BSVI complaint engine, starting at Rs 6.95 lakh (ex-showroom, Delhi). The new Nexon will be available in 1.2L Revotron turbocharged petrol BSVI engine and 1.5L Revotorq turbocharged diesel BSVI engine, starting at Rs 6.95 lakh and Rs 8.45 lakh (ex-showroom) respectively.

Tata Altroz launched, price starts at Rs 5.29 lakh January 22, 2020 at 01:12AM

Tata Motors on Wednesday launched the premium hatchback Altroz in five trim at an introductory price starting from Rs 5.29 lakh for the petrol version and Rs 6.99 lakh (ex-showroom) for the diesel version.

टाटा की नई Nexon, Tigor और Tiago लॉन्च, जानें कीमत January 22, 2020 at 12:15AM

नई दिल्ली ने बुधवार को भारत में एक साथ 4 कार लॉन्च की है। कंपनी ने अपनी नई प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रॉज () को लॉन्च किया। इसके अलावा कंपनी ने तीन और फेसलिफ्ट मॉडल टाटा नेक्सॉन, टाटा टियागो और टाटा टिगोर फेसलिफ्ट को लॉन्च किए हैं। ये सभी गाड़ियां कुछ बदलाव के बाद BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ लाई गई हैं। टाटा नेक्सॉन () कॉम्पैक्ट एसयूवी समेत तीनों गाड़ियों के फ्रंट को रिडिजाइन करने के साथ इसमें कुछ फीचर्स जोड़े गए हैं। कार की कीमत नई टाटा नेक्सॉन की कीमत 6.95 लाख रुपये (पेट्रोल) से 8.45 लाख (डीजल) रखी गई है। और के इंटीरियर को अपडेट करके पहले से शार्प फ्रंट लुक दिया गया है। इस वजह से यह दिखने में कुछ-कुछ टाटा अल्ट्रॉज जैसी लग रही है। नई टाटा टिगोर की कीमत 5.75 लाख से शुरू होती है, जबकि नई टाटा टियागो के बेस वेरियंट की कीमत 4.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। नई के फीचर्स सबसे बड़ा बदलाव कार के इंजन में किया गया है। कार में पहले वाला ही 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। हालांकि इसे BS6 में अपग्रेड कर दिया गया है। दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैन्युअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। टाटा नेक्सॉन को नया फ्रंट लुक दिया गया है। इसमें नेक्सॉन EV वाला ही फ्रंट फेस लगाया गया है। कार में नए ग्रिल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। इसके अलावा LED टेल लैंप्स को बदला गया है और नए अलॉय वील्ज दिए गए हैं। अंदर की तरफ इसमें नई अल्ट्रॉज वाला ही इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, क्रूज कंट्रोल और बारिश को सेंस करने वाले वाइपर्स दिए गए हैं। नेक्सॉन में 35 कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं, जिसके जरिए आप कार को कंट्रोल करने के अलावा फोन पर ही कार की लोकेशन देख सकते हैं। नई tata Tigor और Tiago facelift के फीचर्स इन दोनों के भी फ्रंट लुक में बदलाव किया गया है। इसमें नया बंपर, नया ग्रिल और नए हेडलैंप्स दिए गए हैं। नई टिगोर में निचले बंपर पर DRL मिल जाती है, जो टियागो में नहीं दी गई है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें सेमी-डिजिटल गेज, नीचे से फ्लैट स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स कैमरा असिस्ट के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है। इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट करता है। टाटा टिगोर में गाड़ी चालू और बंद करने के लिए पुश बटन भी दिया गया है। टाटा मोटर्स ने बताया कि इन दोनों गाड़ियों को ग्लोबल NCAP सेफ्टी टेस्ट में 4 स्टार मिले हैं। ये दोनों गाड़ियां बीएस6 वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई हैं। 5 स्पीड मैन्युअल और AMT के साथ आने वाला यह इंजन 86 bHP की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही गाड़ियों से 1.05 लीटर डीजल इंजन को हटा लिया गया है।

मारुति सुजुकी ने 10 महीने में बेचीं 5 लाख से ज्यादा BS6 कारें January 21, 2020 at 11:44PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी () ने 10 महीने में 5 लाख से ज्यादा BS6 कंप्लायंट कारें बेची हैं। मारुति ने अप्रैल 2019 में पहला BS6 कंप्लायंट मॉडल पेश किया था। कंपनी अप्रैल 2019 में अपनी पहली BS6 कंप्लायंट कार Beleno हैचबैक लेकर आई थी। फिलहाल, कंपनी के पोर्टफोलियो में BS6 कंप्लायंट वाले 10 मॉडल हैं। इन मॉडल्स में ऑल्टो, सेलेरियो, स्विफ्ट, वैगनॉर, बलेनो, डिजाइन, एस्प्रेसो, अर्टिगा, XL6 और Eeco शामिल हैं। कंपनी के पेट्रोल वॉल्यूम में इनकी हिस्सेदारी करीब 75 फीसदी है। अभी बाकी हैं Alto K10, सेलेरियो X और इग्निश के BS6 अपग्रेड मारुति सुजुकी अभी Alto K10, सेलेरियो X और इग्निश के BS6 अपग्रेड लेकर नहीं आई है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के मैनेजिंग डायरेक्टर केनिची आयुकावा ने कहा है, 'BS6 टेक्नॉलजी के अर्ली एडॉप्टर्स बनने के लिए हम अपने ग्राहकों को धन्यवाद देते हैं। यह उपलब्धि भारत में नए इंजन और टेक्नॉलजी की ग्रोथ क्षमताओं की पुष्टि करती है। अपने पॉप्युलर मॉडल्स में BS6 कंप्लायंट इंजन को जल्द लाना क्लीन और ग्रीन एनवायरमेंट की दिशा में सरकार के विजन की ओर हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।' BS6 भी डेडलाइन 1 अप्रैल 2020 है। हाल में आया है सेलेरियो का BS6 वेरियंट मारुति सुजुकी ने हाल में BS6 सेलेरियो लॉन्च की है, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.41 लाख-5.67 लाख रुपये के बीच है। BS6 सेलेरियो में 998cc, 3 सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार का इंजन 68bhp का पावर और 90Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन हैं। BS6 सेलेरियो का पावर और परफॉर्मेंस BS4 मॉडल जैसा ही है। इंडियन मार्केट में इस कार का मुकाबला ह्यूंदै सैंट्रो, मारुति सुजुकी , Datsun Go और टाटा टियागो फेसलिफ्ट से होगा। आने वाले समय में कंपनी BS6 इंजन और फीचर अपग्रेड्स के साथ 2020 मारुति इग्निश लॉन्च करेगी।

बलेनो की टक्कर में Tata Altroz लॉन्च, जानें कीमत January 21, 2020 at 09:59PM

नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता कंपनी ने प्रीमियम हैचबैक (Tata Altroz) को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती 5.29 लाख रुपये कीमत रुपये रखी है। इसके टॉप वेरियंट की कीमत 9.29 लाख रुपये है। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी Baleno और ह्यूंदै Elite i20 से रहेगा। को कंपनी ने 3 दिसंबर को पेश किया था और हाल ही में इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार मिले थे। इसके अलावा कंपनी ने BS6 इंजन के साथ तीन फेसलिफ्ट मॉडल टाटा नेक्सॉन, टाटा टियागो और टाटा टिगोर फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। टाटा अल्ट्रॉज की कीमत यह कार पेट्रोल और डीजल के दो इंजन ऑप्शन और 10 वेरियंट (XE, XM, XT, XZ, XZO) में आती है। पेट्रोल इंजन के बेस वेरियंट (XE) की कीमत 5.29 लाख रुपये और टॉप वेरियंट (XZO) की कीमत 7.69 लाख रुपये है। वहीं, डीजल इंजन के बेस वेरियंट (XE) की कीमत 6.99 लाख रुपये और टॉप वेरियंट (XZO) की कीमत 9.29 लाख रुपये है। इंजन टाटा अल्ट्रॉज को दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें एक टियागो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जबकि दूसरा नेक्सॉन वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 85 bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क व डीजल इंजन 89 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। यह टाटा की नई इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज सपॉर्ट करने वाली कार है।

महिंद्रा XUV300 को 5 स्टार रेटिंग, नेक्सॉन और अल्ट्रॉज से ज्यादा स्कोर January 21, 2020 at 09:50PM

नई दिल्ली टाटा मोटर्स की Nexon और Altroz को पिछले दिनों ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली इंडियन कार की लिस्ट में अब का भी नाम जुड़ गया है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के लेटेस्ट राउंड में महिंद्रा XUV300 को 5 स्टार रेटिंग मिली है। Mahindra XUV300 को न केवल 5 स्टार रेटिंग मिली है, बल्कि इसने टाटा नेक्सॉन और टाटा अल्ट्रॉज को भी पीछे छोड़ दिया है। Mahindra XUV300 ने टाटा की इन दोनों कारों (Nexon और Altroz) से कहीं ज्यादा स्कोर किया है। टाटा नेक्सॉन और अल्ट्रॉज से बेहतर स्कोर चाइल्ड ऑक्यूपन्ट सेफ्टी में महिंद्रा XUV300 को 4 स्टार मिले हैं। महिंद्रा की इस कार ने एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपन्ट प्रोटेक्शन में सबसे ज्यादा पॉइन्ट स्कोर किए हैं। महिंद्रा XUV300 को एडल्ट ऑक्यूपन्ट प्रोटेक्शन में 17 में से 16.42 पॉइन्ट मिले। जबकि, चाइल्ड ऑक्यूपन्ट प्रोटेक्शन में महिंद्रा की इस SUV को 49 में से 37.44 पॉइन्ट मिले। वहीं, एडल्ट ऑक्यूपन्ट प्रोटेक्शन में टाटा की अल्ट्रॉज और नेक्सॉन को क्रमशः 16.13 और 16.06 पॉइन्ट मिले थे। जबकि, चाइल्ड ऑक्यूपन्ट प्रोटेक्शन में टाटा मोटर्स की Nexon और Altroz को क्रमशः 25 और 29 पॉइन्ट्स मिले थे। इससे, महिंद्रा XUV300 सबसे ज्यादा स्कोर करने वाला इंडियन मैन्युफैक्चर्ड मॉडल बन गया है। यानी, Mahindra XUV300 ग्लोबल NCAP की तरफ से टेस्ट की गई सबसे सुरक्षित टेस्टेड इंडियन कार बन गई है। क्रैश के दौरान स्टेबल रहा कार का स्ट्रक्चर और फुटवेल ग्लोबल NCAP की तरफ से पब्लिश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रैश के दौरान Mahindra XUV300 का स्ट्रक्चर औऱ फुटवेल स्टेबल रहा। एडल्ट ऑक्यूपन्ट के लिए सिर, गर्दन और घुटने का प्रोटेक्शन काफी अच्छा रहा, जबकि ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए चेस्ट प्रोटेक्शन पर्याप्त था। वीइकल में लोएस्ट लेवल का इंट्रूशन देखने को मिला। अगर चाइल्ड ऑक्यूपन्ट सेफ्टी की बात करें तो 3 साल के बच्चे की डमी के लिए अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिले। चाइल्ड ऑक्यूपन्ट प्रोटेक्शन के लिए XUV300 को कमजोर ISOFIX मार्किंग और रियर मिडल पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइन्ट सीटबेल्ट स्टैंडर्ड फीचर के रूप में ऑफर न करने के कारण परफेक्ट स्कोर नहीं मिला। टाटा नेक्सॉन और टाटा अल्ट्रॉज के बाद महिंद्रा XUV300 को सबसे सुरक्षित इंडियन मेड कार में से एक रूप में क्लासीफाइड किया गया है।