Friday, December 31, 2021

बड़ी फैमिली के लिए ये 10 एसयूवी और एमपीवी हैं जबरदस्त, पावरफुल लुक के साथ कंफर्ट का मजा December 31, 2021 at 09:18PM

नई दिल्ली।Best 7 Seater SUV And MPV In India: भारत में पिछले कुछ वर्षों से एसयूवी की खूब बिक्री हो रही है और फुल साइज एसयूवी और एमपीवी की भी अच्छी डिमांड है। फुल साइज एसयूवी और एमपीवी यानी 7 सीटर कारें, जिनमें 6-7 से 9 लोग तक आसानी से बैठ सकते हैं और लॉन्ग ड्राइव में भी इनमें सफर काफी कंफर्टेबल रहता है। बड़ी फैमिली कार की बात आती है तो आपके मन में मारुति अर्टिगा, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, एमजी ग्लॉस्टर, किआ कार्निवल, महिंद्रा अल्टुरास जी4, महिंद्रा एक्सयूवी700, ह्यूंदै अल्कजार जैसी बड़ी कारों की इमेज जरूर आती है। तो आइए, आज हम आपको इंडियन मार्केट में बिक रहीं 10 शानदार एसयूवी और एमपीवी की कीमत बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप समझ पाएंगे कि आपके बजट में कौन सी कार फिट बैठती है? ये भी पढ़ें- बेहद कम दाम में मारुति अर्टिगा ऑप्शनभारत में कम दाम की 7 सीटर कार की बात करें तो मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) की खूब बिक्री होती है और इसकी कीमत 7.96 लाख रुपये से लेकर 10.69 लाख रुपये तक है। इसके बाद पॉपुलर एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट की कारों की बात करें तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) की कीमत 17.18 लाख रुपये से लेकर 24.99 लाख रुपये तक है। महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV7000) की कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये तक है। यह एसयूवी 5 और 7 सीटर ऑप्शन में है। लग्जरी एसयूवी चाहिए तो आप महिंद्रा अल्टुरास जी4 (Mahindra Alturas G4) 28.77 लाख रुपये से लेकर 31.77 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में खरीद सकते हैं। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें- किआ कार्निवल तो 9 सीटर ऑप्शन में भी हैआपके लिए 7 सीटर कारों के कई और ऑप्शन हैं और इनमें लग्जरी एमपीवी की बात करें किआ कार्निवल (Kia Carnival) आपको 7, 8 और 9 सीटर ऑप्शन में मिल जाएंगी और इनकी कीमतें 24.95 लाख रुपये से लेकर 33.99 लाख रुपये तक है। आपको 6-7 सीटर ऑप्शन में एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) भी मिल जाएगी, जिसकी कीमत 29.98 लाख रुपये से लेकर 37.68 लाख रुपये तक है। आपके लिए टाटा सफारी (Tata Safari) एसयूवी भी शानदार ऑप्शन है, जो कि 6-7 सीटर ऑप्शन में है और इनकी कीमते 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.19 लाख रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें- टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है...बड़ी फैमिली के लिए एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) एसयूवी भी अच्छी है, जो कि 6 और 7 सीटर ऑप्शन में है और इनकी कीमतें 15.38 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक हैं। आप चाहें तो ह्यूंदै अल्कजार (Hyundai Alcazar) एसयूवी भी खरीद सकते हैं, जो 6-7 सीटर ऑप्शन में है और इसकी कीमत 16.30 लाख रुपये से लेकर 20.14 लाख रुपये तक है। वहीं पावरफुल एसयूवी खरीदनी है तो फिर आप टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) भी देख सकते हैं, जो 7 सीटर लग्जरी एसयूवी है और इसकी कीमत 30.73 लाख रुपये से लेकर 42.33 लाख रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें-

लोगों की फेवरेट इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन ईवी फुल चार्ज में 312 KM चलती है, देखें प्राइस और टॉप स्पीड December 31, 2021 at 06:39PM

नई दिल्ली।Tata Nexon EV Price Features Battery Range: टाटा मोटर्स की धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन ईवी भारतीय कार मार्केट में तहलका मचा रही है। टाटा नेक्सॉन के डीजल और पेट्रोल मॉडल के जितनी इसकी बिक्री भले ना हो, लेकिन नेक्सॉन ईवी भारत की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है। अन्य कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले कम कीमत और अच्छी बैटरी रेंज की वजह से टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक भारत में हजारों लोगो की फेवरेट इलेक्ट्रिक कार है। आप भी अगर नए साल में कोई अच्छी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं और आपकी विश लिस्ट में टाटा नेक्सॉन ईवी भी है तो आज हम आपको इस देसी इलेक्ट्रिक कार की हर डिटेल बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- पांच वेरिएंट, कीमत 14.24 लाख रुपये से शुरूटाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) को 5 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 14.24 लाख रुपये से लेकर 16.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। अब नेक्सॉन ईवी के हर वेरिएंट की ऑन रोड प्राइस देखें तो Tata Nexon EV XM वेरिएंट की कीमत 15.05 लाख रुपये रुपये है। Tata Nexon EV XZ+ वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 15.51 लाख रुपये है। Tata Nexon EV XZ+ Dark Edition वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 16.87 लाख रुपये है। Tata Nexon EV XZ+ Lux वेरिएंट की कीमत 17.55 लाख रुपये और Tata Nexon EV XZ+ LUX Dark Edition वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 17.75 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- टॉप स्पीड और बैटरी रेंज देखेंटाटा नेक्सॉन ईवी की पावर की बात करें तो इसमें 30.2kWh की लिथियम आयन बैटरी लगी है, जो 125bhp की पावर और 245Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सॉन ईवी को एक बार फुल चार्ज करने पर 312 किलोमीटर तक चला सकते हैं। नेक्सॉन ईवी को स्टैंडर्ड एसी चार्जर से 8-9 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, वहीं डीसी फास्ट चार्जिंग से इसे महज एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। टाटा नेक्सॉन ईवी की टॉप स्पीड 120kmph तक की है। जल्द ही 400 किलोमीटर बैटरी रेंज वाली टाटा नेक्सॉन ईवी लॉन्च होने वाली है। ये भी पढ़ें-

इन 8 धांसू बाइक्स के याद रहेगा साल 2021, शानदार माइलेज के साथ मिलता है दमदार परफॉर्मेंस December 31, 2021 at 07:23AM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 8 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन बाइक्स में (टीवीएस रेडर 125) से लेकर (रॉयल एनफील्ड), (बजाज पल्सर 250) और (यामाहा आर15) शामिल हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर.. TVS Raider 125 (टीवीएस रेडर 125) भारतीय बाजार में TVS Raider 125 कंपनी की एकमात्र ऐसी बाइक है, जो 125 सीसी इंजन में आती है। इसमें 124.8 सीसी का SI इंजन दिया गया है, जो 11.22 bhp का पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • TVS Raider 125 (टीवीएस रेडर 125) की शुरुआती कीमत 77,500 रुपये है, जो इसके डिस्क वैरिएंट पर 85,469 रुपये तक जाती है।
Royal Enfield Classic 350 (रॉयल एनफील्ड) रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में पावर के लिए 349 सीसी का DOHC इंजन दिया गया है, जो 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 13 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है, जो 2.15 लाख रुपये तक जाती है।
Bajaj Pulsar 180 (बजाज पल्सर 180) भारतीय बाजार में इसकी दो साल बाद वापसी हुई है। बजाज ने अपनी Bajaj Pulsar 180 को इस साल फरवरी महीने में लॉन्च किया था। इसमें 178.6 सीसी का इंजन दिया है, जो 17 bhp का पावर और 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 15 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,15,258 रुपये है।
Bajaj Pulsar F250 (बजाज पल्सर एफ250) बजाज ऑटो ने अपनी Bajaj Pulsar 250 (बजाज पल्सर 250) सीरीज की नई बाइक Pulsar F250 को इस साल अक्तूबर महीने में लॉन्च किया। यह एक सेमी-फेयर्ड स्ट्रीट रेसर बाइक है। इसमें 248.07 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 24.5 PS का पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • बजाज पल्सर एफ250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है।
Bajaj Pulsar N250 (बजाज पल्सर एन250) बजाज ऑटो ने इस साल अक्तूबर महीने में अपनी Bajaj Pulsar 250 सीरीज की नई बाइक N250 को लॉन्च किया। यह एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है। इसमें 248.07 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 24.5 PS का पावर और 21.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • भारतीय बाजार में बजाज पल्सर एन250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है।
Yamaha R15 V4 Yamaha R15 V4 में 155 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 18.4 PS का पावर और 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। यह तीन कलर ऑप्शन्स में आती है। इसमें 11 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Yamaha R15 V4 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,72,800 रुपये है।
Yamaha R15M Yamaha R15M में 155 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 18.4 PS का पावर और 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। यह दो कलर ऑप्शन्स के साथ आती है। इसमें 11 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Yamaha R15M की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,79,800 रुपये है।
Yamaha FZ-X इसमें 149 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 12.4 bhp का पावर और 13.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। यह तीन कलर ऑप्शन्स में आती है।
  • इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,24,300 रुपये है।

टाटा पंच को टक्कर देने आ रही है ह्यूंदै की ‘छोटू’ एसयूवी, लॉन्च से पहले देखें फोटो और फीचर्स December 31, 2021 at 03:32AM

नई दिल्ली। Soon: ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) अगले साल भारत में लगभग हर सेगमेंट में अच्छी कार लाने की तैयारी में लगी हुई है और इसी कोशिश में वह माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै कैस्पर (Hyundai Casper) लॉन्च कर सकती है। टाटा पंच और मारुति इग्निस जैसी माइक्रो एसयूवी के साथ ही सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबले को आ रही ह्यूंदै कैस्पर को इस साल ग्लोबल मार्केट में अनवील किया गया था। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है। हालांकि, इसकी इंडिया लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है। ये भी पढ़ें- शानदार लुक वाली छोटी एसयूवीह्यूंदै मोटर्स ने अब तक माइक्रो एयसूवी सेगमेंट में कोई कार लॉन्च नहीं की है, लेकिन जिस तरह से यहां टाटा पंच को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है, ऐसे में कंपनी कैस्पर को लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इसके लुक और फीचर्स की बात करें तो 3595एमएम लंबी, 1595एमएम चौड़ी और 1575एमएम ऊंची यह माइक्रो एसयूवी K1 कॉम्पैक्ट कार प्लैटफॉर्म पर डिवेलप की गई है। इसमें राउंड शेप हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, लोअर बंपर में एलईडी रिंग, अग्रेसिव बंपर, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, चौड़ी एयर डैम, अग्रेसिल क्रीजेज के साथ क्लैमशेल बोनट, डुअल टोन रूफ टेल्स, स्क्वैरिश व्हील आर्चेज, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज के साथ ही चारों तरफ ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग बॉडी देखने को मिलेंगी। ये भी पढ़ें- फीचर्स, इंजन और पावरHyundai Casper के फीचर्स की बात करें तो ह्यूंदै वेन्यू से इंस्पायर्ड इस छोटू एसयूवी में डुअल टोन इंटीरियर के साथ ही एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक टेक्नॉलजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, डुअल एयरबैग्स, कीलेस एंट्री, अडजस्टेबल हैंडरेस्ट जैसी कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी से जुड़ीं खूबियां हैं। ह्यूंदै कैस्पर के इंजन की बात करें तो इसमें 1.1 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 69PS तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। इसके साथ ही 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी होगा, जो कि 82bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। ह्यूंदै कैस्पर को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इस माइक्रो एसयूवी की कीमत 5-9 लाख रुपये के बीच हो सकती है। ये भी पढ़ें-

इन 8 धांसू कारों के लिए याद रहेगा साल 2021, शानदार माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस से जीता ग्राहकों का दिल December 31, 2021 at 02:46AM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 8 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इन गाड़ियों में (), () से लेकर (महिंद्रा एक्सयूवी700) और (महिंद्रा बोलोरो) तक शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी कारों के परफॉर्मेंस, फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी कार आपके बजट में सबसे किफायती रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... Tata punch (टाटा पंच) यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है, जिसे Global NCAP (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) की तरफ से कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है, जो 86 PS का मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है।
  • Tata Punch की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.39 लाख रुपये तक जाती है।
Maruti Suzuki Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है, जिसमें 26.68 kmpl तक का शानदार माइलेज मिलता है। इसमें 998 सीसी का K10C इंजन दिया गया है, जो 66.6 PS का मैक्सिमम पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ ऑटो गियर शिफ्ट का विकल्प मिलता है।
  • नई मारुति सुजुकी सेलेरियो की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो 6.94 लाख रुपये तक जाती है।
Honda Amaze Facelift (होंडा अमेज फेसलिफ्ट) Honda Amaze Facelift भारतीय बाजार में दो इंजन में आती है। इसका 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 90 PS का पावर पैदा करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन 80 PS का पावर जेनरेट करता है। इसके 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में 18.6 kmpl और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में 24.7 kmpl का माइलेज मिलता है।
  • नई होंडा अमेज फेसलिफ्ट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.32 लाख है, जो 11.15 लाख रुपये तक जाती है।
Mahindra Bolero Neo Mahindra Bolero Neo का 1493 सीसी का 3-सिलिंडर वाला इंजन 100 bhp का पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। यह एक सब-4 मीटर कार है, जिसमें केवल 2-व्हील ड्राइव सिस्टम ही मिलता है। महिंद्रा बोलेरो नियो की की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.48 लाख रुपये है। 2021 Tata Tiago NRG (टाटा टियागो एनआरजी) टाटा टियागो एनआरजी में दिया गया 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 84 bhp का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का विकल्प मिलता है।
  • Tata Tiago NRG की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.57 लाख रुपये है, जो इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) पर 7.09 लाख रुपये तक जाती है।
2021 Renault Triber (रेनो ट्राइबर) रेनो ने अपनी सबसे सस्ती एमपीवी ( मल्टी परपज व्हीकल) को इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया। इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन 72 PS का पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
  • इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,54,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 8,02,000 रुपये तक जाती है।
Mahindra XUV700 (महिंद्रा एक्सयूवी700) महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी700 को इस साल अगस्त महीने में लॉन्च किया। यह एसयूवी दो इंजन में आती है। इस एसयूवी की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस पर 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। यह एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर दोनों ही ऑप्शन्स में आती है। Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्काजा) यह कार इस साल जून महीने में लॉन्च हुई थी। ग्राहक इसे 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में खरीद सकते हैं। कंपनी इसकी बिक्री पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल में करती हैं। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS का पावर और 191 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।
  • इसकी शुरुआती कीमत 1,630,300 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 2,014,900 रुपये तक जाती है।

इस साल Hero Electric और Okinawa समेत इन कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर का रहा बोलबाला December 31, 2021 at 02:17AM

नई दिल्ली।Cheap And Best Electric Scooters In India: इलेक्ट्रिक वीइकल आने वाले समय में सबसे बड़ी मोबिलिटी मीडियम के रूप में उभरकर आने वाले हैं, जहां लोग पेट्रोल और डीजल चलने वाली टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर जगह इलेक्ट्रिक स्कूटर-बाइक और इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर ज्यादा जोर देंगे। इसकी शुरुआत हो चुकी है और आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में इस साल इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूब बिक्री हुई। साल 2021 में जनवरी से नवंबर तक अलग-अलग नई-पुरानी कंपनियों ने एक लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेच डाले, जिनमें इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक का जलवा दिखा, वहीं रिवॉल्ट कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक भी अच्छी-खासी बिकी। ये भी पढ़ें- सबसे ज्यादा हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर बिकेआज हम आपको साल 2021 में बिके टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर और इस सेगमेंट की पॉपुलर कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस साल हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) कंपनी ने भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे और आंकड़ा देखें तो जनवरी से नवंबर तक हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कुल 40 हजार से ज्यादा यूनिट बिक गई। इसके बाद ओकिनावा (Okinawa) ने इस साल नवंबर तक करीब 24 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। इसके बाद ऐथर एनर्जी (Ather Energy) ने 14 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। प्योर ईवी (Pure EV) कंपनी ने 9300 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर इस अवधि में बेचे हैं। पांचवें नंबर पर रही एम्पियर (Ampere) कंपनी ने करीब 9200 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। ये भी पढ़ें- ज्यादातर देसी कंपनियांभारत में टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने इस साल नवंबर तक 4000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच डाले हैं। इसके बाद रिवॉल्ट (Revolt) ने भारत में करीब 3900 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल इस साल नवंबर तक बेचे हैं। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने 3800 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। वहीं बेनलिंग इंडिया ने भी 3400 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल नवंबर तक बेचे हैं। म्यू इलेक्ट्रिक ने इस नवंबर तक 1500 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वीइकल्स बेचे हैं। वहीं जितेंद्र ईवी नामक कंपनी ने इस साल नवंबर तक कुल 1500 इलेक्ट्रिक वीइकल्स बेचे हैं। गो ग्रीन मोबिलिटी ने कुल 868 और ईको फ्यूल सिस्टम नामक कंपनी ने नवंबर 2021 तक कुल 218 इलेक्ट्रिक वीइकल्स बेचे हैं। इसके बाद जितनी भी कंपनी हैं, उन्होंने बिक्री के मामले में तिहाई का आंकड़ा नहीं छूआ है। ये भी पढ़ें-

Hyundai की 5 शानदार SUV अगले साल होंगी लॉन्च! लिस्ट में 2 इलेक्ट्रिक कार भी, देखें डिटेल December 30, 2021 at 10:58PM

नई दिल्ली।Hyundai Upcoming Car Launch In 2022: भारत में मारुति सुजुकी के बाद दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ह्यूंदै मोटर्स नए साल में अपने ग्राहकों के लिए बहुत कुछ ला रही है। एसयूवी सेगमेंट में साल 2022 में ह्यूंदै कई नई कारें लॉन्च करने वाली हैं, जिनमें कुछ मौजूदा बेस्ट सेलिंग एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल हैं तो कुछ नए। इसी के साथ कंपनी इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में भी अगले साल कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है, जिन्हें पिछले कुछ समय से भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। चलिए, आपको बताते हैं कि ह्यूंदै की झोली से अगले साल क्या-कुछ नया निकलने वाला है। ये भी पढ़ें- क्रेटा फेसलिफ्ट पर टिकीं निगाहें...ह्यूंदै मोटर्स अगले साल अपनी दो पॉपुलर एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल ला रही है, जिनमें मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट होगी, तो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट। ये दोनों ही एसयूवी अपने-अपने सेगमेंट में लंबे समय तक बेस्ट सेलिंग रही हैं, लेकिन हालिया महीनों में और भी कंपनियों ने नई-नई एसयूवी लॉन्च कर इन्हें बड़ी चुनौती दी है, जिसकी वजह से कंपनी अब क्रेटा और वेन्यू को बेहतर लुक और फीचर्स के साथ पेश करने वाली है। अगले साल के मध्य तक ये दोनों एसयूवी भारतीय सड़कों पर दिख सकती है और आने वाले समय में इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। ये भी पढ़ें- आ रही हैं अच्छी इलेक्ट्रिक कारेंह्यूंदै मोटर्स अगले कुछ महीनों में अपनी प्रीमियम एसयूवी ह्यूंदै टुसो लॉन्च करने वाली है, जिसके शानदार लुक की अभी से ही चर्चा चल रही है। हाल के दिनों में इसे कई मौकों पर देखा भी गया है। यह क्रेटा और अल्कजार से ऊपर की सेगमेंट की एसयूवी होगी, जिसमें लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। ह्यूंदै मोटर्स अगले साल अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार कोना का भी अपडेटेड मॉडल 2022 ह्यूंदै कोना पेश करने वाली है, जो कि ज्यादा बैटरी रेंज और पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। इसी के साथ ह्यूंदै अगले साल एक और शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी ह्यूंदै आयोनिक 5 भी भारत में लॉन्च करने वाली है, जो देखने में तो शानदार है ही, साथ ही उनकी स्पीड और बैटरी रेंज भी बेहतरीन होगी। ये भी पढ़ें-

खुशखबरी! टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जल्द लॉन्च होगी, देखें संभावित खूबियां और कीमत December 30, 2021 at 09:45PM

नई दिल्ली। Price: भारत में ऑटोमैटिक कारों की खूब बिक्री हो रही है और ऑटोमोबाइल कंपनियों ने हर सेगमेंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन वाली कारें पेश की है। लेकिन इस रेस में टाटा मोटर्स थोड़ी पिछड़ती दिख रही है, क्योंकि उसने अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज को अब तक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश नहीं किया है। लेकिन अच्छी खबर यह आ रही है कि जल्द ही टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक लॉन्च होने वाली है, जिससे लोगों को काफी आसानी होगी। चलिए, बताते है कि मीडिया रिपोर्ट्स में टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक को लेकर क्या नई खबर आई है? ये भी पढ़ें- अगले 3-4 महीनों में लॉन्च संभव!Tata Altroz Automatic गियरबॉक्स का टेस्टिंग फाइनल स्टेज में है और माना जा रहा है कि अगले 3-4 महीनों में इसे मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। इंडिया कार न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा और डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन ही देखने को मिलेगा। हालांकि, टाटा मोटर्स की तरफ से आधिकारिक घोषणा होने के बाद ही इस बारे में कुछ स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल लोगों को ऑटोमैटिक गिरयबॉक्स वाली टाटा अल्ट्रोज का बेसब्री से इंतजार है। टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक की कीमत 7 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। ये भी पढ़ें- टाटा अल्ट्रोज के बारे में जान लेंआपको बता दें कि Tata Altroz फिलहाल दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसे फिलहाल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसका डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन टर्बो यूनिट के साथ है। माना जा रहा है कि इसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाले समय में लॉन्च किया जाएगा। ऑटोमैटिक गियर वाले टाटा अल्ट्रोज का मुकाबला Hyundai i20 Automatic, Volkswagen Polo और Maruti Suzuki Baleno CVT जैसी धांसू हैचबैक से होगा। टाटा मोटर्स अगले साल टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक भी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। टाटा अल्ट्रोज की मौजूदा कीमत 5.89 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें-