Thursday, January 2, 2020

इलेक्ट्रिक पर ह्यूंदै का फोकस, 6 साल में 44 ई-कारें January 02, 2020 at 09:06PM

नई दिल्ली मोटर ग्रुप के पास अगले 6 साल में 44 होंगी। सिओल स्थित कंपनी के हेडक्वॉर्टर में आयोजित न्यू इयर सेरेमरी में ग्रुप के एग्जीक्युटिव वाइस चेयरमैन यूसन चंग ने इसकी जानकारी दी। इन इलेक्ट्रिफाइड मॉडल्स में बैटरी इलेक्ट्रिक मॉडल (BEV), हाइब्रिड, प्लग-इन हाइब्रिड और फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक वीइकल शामिल हैं। मोटर ग्रुप के ग्लोबल लाइनअप में अभी 24 इलेक्ट्रिफाइड मॉडल हैं। साल 2025 तक बढ़कर इस लाइनअप में 44 मॉडल हो जाएंगे। इन 44 में 13 हाइब्रिड, 6-प्लग इन हाइब्रिड, 23 बैटरी इलेक्ट्रिक वीइकल और 2 फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक वीइकल होंगे। ह्यूंदै के पास अभी 9 बैटरी इलेक्ट्रिक कारें हैं। 2025 तक इनकी संख्या बढ़कर 23 हो जाएगी। ह्यूंदै अपना पहला डेडिकेटेड बैटरी इलेक्ट्रिक वीइकल (BEV) साल 2021 में लॉन्च करेगी। कंपनी एक नए इलेक्ट्रिक वीइकल आर्किटेक्चर डिवेलपमेंट सिस्टम पर काम कर रही है, जिसका इस्तेमाल 2024 से लॉन्च होने वाली कारों में किया जाएगा। इस साल हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड कारों पर फोकस साल 2020 में ह्यूंदै मोटर ग्रुप कुछ एसयूवी के हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड वेरियंट लाकर अपने इलेक्ट्रिफाइड मॉडल्स के पोर्टफोलियो को बढ़ाएगा। इनमें किआ सोरेंटो, ह्यूंदै टूसॉन और सैंटा फे जैसी एसयूवी शामिल हैं। पढ़ें: नई टेक्नॉलजी पर कंपनी का फोकसइलेक्ट्रिफाइड कारों की रेंज बढ़ाने के साथ कंपनी ऑटोनॉमस वीइकल डिवेलप करने पर भी काम कर रही है। साथ ही कंपनी का फोकस नई टेक्नॉलजी पर भी है। इनमें ह्यूंदै की 'अर्बन एयर मोबिलिटी' पहल के तहत फ्लाइंग कार बनाने की योजना शामिल है। पढ़ें:

Two-wheeler makers post sales decline in December January 02, 2020 at 03:36AM

Major two-wheeler makers of the country, Hero MotoCorp, Bajaj Auto and TVS Motor on Thursday reported decline in their domestic sales in December, ending 2019 on a negative note. Suzuki Motorcycle India Pvt Ltd (SMIPL), however, reported a marginal increase in domestic sales last month.

Auto industry yet to submit study to Niti Aayog on EV transition January 02, 2020 at 03:41AM

The automobile industry is yet to submit its report on road map to transition two- and three-wheelers to full electric vehicles, according to a senior government official.

नई होंडा सिटी में ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन January 02, 2020 at 12:45AM

नई दिल्लीHonda भारतीय बाजार में न्यू-जेनरेशन City लाने वाला है। नई हाल में थाईलैंड में लॉन्च हुई है। नई सिटी का लुक मौजूदा मॉडल से अलग है। कार का इंटीरियर भी नया है। साथ ही इसमें अपडेटेड इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। भारत में नई साल 2020 के मिड में लॉन्च की जा सकती है। नई सिटी में एक ज्यादा पावरफुल इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है। यह इंजन 120bhp का पावर और 173Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इस पावरफुल इंजन के अलावा नई सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 118bhp का पावर और 145Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन 99bhp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का हाइब्रिड वेरियंट भी नई सिटी में दिए जाने की उम्मीद है। पढ़ें: इन कारों से मुकाबला नई होंडा सिटी की लंबाई 4,553mm, चौड़ाई 1,748mm और ऊंचाई 1,667mm है। कार का वीलबेस 2,589mm है। मार्केट में की सीधी टक्कर से मानी जा रही है। सियाज के मुकाबले नई सिटी 63mm ज्यादा लंबी और 18mm ज्यादा चौड़ी है। सियाज के अलावा नई होंडा सिटी का मुकाबला ह्यूंदै वरना और स्कोडा रैपिड जैसी कारों से भी होगा। पढ़ें:

होंडा, KTM... आ रहीं ये 5 धांसू अडवेंचर बाइक January 01, 2020 at 11:47PM

नई दिल्ली लवर्स के लिए साल 2020 काफी खास होगा। इस साल भारतीय बाजार में कई बहुप्रतीक्षित अडवेंचर बाइक्स आने वाली हैं। इनमें कम दाम की एंट्री लेवल अडवेंचर बाइक से लेकर मिडलवेट और फुल-साइज अडवेंचर बाइक तक शामिल हैं। आइए आपको 2020 में भारत में लॉन्च होने वाली 5 बहुप्रतीक्षित अडवेंचर बाइक्स के बारे में बताते हैं। केटीएम की इस अडवेंचर बाइक का भारत में लंबे समय से इंतजार हो रहा है। यह बाइक KTM 390 Duke का अडवेंचर वर्जन है। इसमें ड्यूक 390 में दिया गया 373cc का इंजन है, जो 43 bhp का पावर और 37 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। केटीएम 390 अडवेंचर के फ्रंट में 19-इंच और रियर में 17-इंच के अलॉय वील्ज हैं। यह बाइक जनवरी में लॉन्च होने वाली है। इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 3 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। यह बेनेली की एंट्री-लेवल अडवेंचर टूरर बाइक है। इसमें 250 cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 25.5 bhp का पावर और 21.1 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टीआरके 251 बाइक में 17-इंच के अलॉय वील्ज हैं। यह ऑफ-रोड फोकस्ड अडवेंचर बाइक की बजाय टूरिंग बाइक है। बेनेली की इस बाइक की कीमत 2-2.5 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। यह 2020 की पहली तिमाही में लॉन्च होगी। केटीएम की यह भारत में लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित मिडलवेट अडवेंचर बाइक्स में से एक है। यह कंपनी की नेकेड बाइक 790 Duke पर आधारित है। इसमें 790 ड्यूक वाला 799 cc, पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 94 bhp का पावर और 88 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बिना फ्यूल इस बाइक का वजन 189 किलोग्राम है। बाइक के फ्रंट में 21-इंच और रियर में 18-इंच के वील्ज हैं। यह बाइक भारतीय बाजार में 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगी। इसकी कीमत 10-11 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। Triumph Tiger 900 ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स अपनी इस पॉप्युलर मिडलवेट अडवेंचर बाइक का लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल ला रहा है। यह बाइक तीन वेरियंट- बेस, जीटी और रैली में उपलब्ध है। नई ट्रायम्फ टाइगर 900 में नया 900 cc, इन-लाइन, 3-सिलिंडर इंजन है, जो 94 bhp का पावर और 87 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नए इंजन के अलावा न्यू-जेनरेशन टाइगर 900 में अपडेटेड सस्पेंशन भी दिया गया है। यह अडवेंचर बाइक भारत में अप्रैल-मई में लॉन्च की जाएगी। इसकी कीमत 11-13 लाख रुपये होगी। पढ़ें: Honda CRF1100L Africa Twin होंडा अपनी इस बाइक का अपडेटेड वर्जन इस साल भारत में लॉन्च करेगा। नई बाइक में लेटेस्ट फीचर्स और ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है। यह बाइक CRF1000L Africa Twin को रिप्लेस करेगी। इस धांसू अडवेंचर बाइक में 1,084 cc, पैरलल-ट्विन इंजन है, जो 101 bhp का पावर और 105 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा की यह बाइक साल 2020 के अंत में लॉन्च होगी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 12-13 लाख रुपये रखी जा सकती है। पढ़ें:

ब्रेजा-वेन्यू के मुकाबले रेनॉ की नई SUV 'काइगर' January 01, 2020 at 09:27PM

नई दिल्लीTriber एमपीवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद Renault भारतीय बाजार के लिए अब एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी तैयार कर रहा है। 4-मीटर से छोटी यह नई एसयूवी इस साल की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च होगी। हाल में रेनॉ इंडिया के सीईओ वेंकटरमन मामिलापल्ले ने इसका खुलासा किया था। अब नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस नई एसयूवी को Renault Kiger नाम से लॉन्च किया जाएगा। फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉ ने भारत में Kiger नाम ट्रेडमार्क कराया है। Kiger अमेरिका में पाए जाने वाले एक प्रकार के घोड़े का नाम है। 'काइगर' ट्रेडमार्क को ट्राइबर के बाद रजिस्टर्ड किया गया है। रेनॉ की इस नई एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में होगा, जबकि इसकी मार्केट लॉन्चिंग इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान होने की उम्मीद है। रेनॉ की यह नई एसयूवी CMF-A मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल क्विड और ट्राइबर के लिए भी किया गया है। उम्मीद है कि यह अपने सेगमेंट की सबसे कम दाम की एसयूवी होगी। रेनॉ काइगर का मुकाबला मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300 समेत अन्य एसयूवी से होगी। डिजाइन और इंटीरियर काइगर की डिजाइन कुछ हद तक कंपनी की ट्राइबर और डस्टर से ली जा सकती है। नई एसयूवी में रेनॉ के लोगो के साथ ट्रिपल-लेयर्ड ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, फॉक्स स्किड प्लेट्स, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग और साइड में स्ट्रॉन्ग क्रीज देखने को मिल सकते हैं। एसयूवी का इंटीरियर और ज्यादातर फीचर्स रेनॉ ट्राइबर वाले होने की उम्मीद है। पावरकाइगर एसयूवी में ट्राइबर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन होगा। ट्राइबर में यह इंजन 71bhp का पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है। काइगर में इस इंजन का टर्बोचार्ज्ड वर्जन होगा, जो ट्राइबर से ज्यादा पावर और टॉर्क जेनरेट करेगा। एसयूवी में 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। पढ़ें: कीमत रेनॉ काइगर अपने सेगमेंट की सबसे कम दाम की एसयूवी होगी। इसकी कीमत 6 लाख से 8 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। यह नई एसयूवी नए सेफ्टी और क्रैश टेस्ट नॉर्म्स के अनुरूप होगी। साथ ही एसयूवी में सभी अनिवार्य सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। पढ़ें: