Tuesday, April 27, 2021

देश की इन 2 सबसे सस्ती 7-सीटर कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, 45000 रुपये तक की होगी तगड़ी बचत April 27, 2021 at 06:56PM

नई दिल्ली। अगर आप 5 लाख रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत में एक नई 7-सीटर कार खरीदना चाहते हैं, तो अप्रैल का यह महीना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल इस महीने और पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जहां कुल 45,000 रुपये तक की भारी बचत हो सकती है। आज हम आपको इन गाड़ियों पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... इस अप्रैल Datsun Go Plus पर क्या है ऑफर? इस अप्रैलDatsun Go Plus पर ग्राहकों को कुल 40,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की तरफ से इस पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, पुरानी कार को बदल कर नई Datsun Go Plus खरीदने पर ग्राहकों को 20,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।
  • परफॉर्मेंस- Datsun Go Plus में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1.2 लीटर का 3-सिलिंडर वाला HR12 DE पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका मैनुअल ट्रांसमिशन 5000 आरपीएम पर 68 Ps की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 104 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका CVT गियरबॉक्स 6000 आरपीएम पर 77 Ps की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 104 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • कीमत- Datsun Go Plus की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 6.99 लाख रुपये तक जाती है।
इस अप्रैल Renault Triber पर क्या है ऑफर? इस अप्रैल Renault Triber पर ग्राहकों को कुल 45,000 रुपये तक का भारी छूट मिल रहा है। रेनो अपनी सबसे सस्ती एमपीवी पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं, ग्राहकों को इस कार पर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
  • परफॉर्मेंस- Renault Triber का 2021 मॉडल हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है, जिसे कंपनी ने RXE, RXL, RXT और RXZ जैसे 4 वेरिएंट्स में उतारा है। इसमें 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6250 आरपीएम पर 72 PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
  • कीमत- 2021 Renault Triber की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.65 लाख रुपये तक जाती है। खास बात यह है कि नई Renault Triber की कीमतों में कंपनी ने कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है।

Renault Triber 2021: खास हैं इस MPV के 5 नए फीचर्स April 27, 2021 at 05:18AM

नई दिल्ली ने हाल ही में रेनॉ ट्राइबर का 2021 मॉडल इंट्रोड्यूस किया था। यह कंपनी की एक सब कॉम्पैक्ट एमपीवी है। अपडेटेड मॉडल RXE, RXL, RXT और RXZ ट्रिम में उपलब्ध है। कितनी है कीमत इस कार की कीमत 5.30 लाख रुपये से 7.65 लाख रुपये के बीच है। मैन्युअल वेरियंट्स की कीमत 5.30 लाख रुपये से 7.15 लाख रुपये है। वहीं AMT मॉडल्स की कीमत 6.50 लाख रुपये से 7.65 लाख रुपये के बीच है। मिलेंगे 5 नए फीचर्स इस कार को कंपनी ने 5 नए फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है। इन फीचर्स के चलते आपको ज्यादा बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। साथ ही कार के इस अपडेटेड वर्जन को ज्यादा बेहतरीन लुक भी मिलता है। 1. विंग मिरर पर एलईडी टर्न इंडिकेटर्स 2. स्टियरिंग वील माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल 3. ड्राइवर सीट हाइट अजस्ट 4. ड्यूल टोन एक्सटीरियर 5. नया कैडर ब्राउन पेंट स्कीम नई ट्राइबर के सभी वेरियंट्स की कीमत वेरियंट एक्स-शोरूम RXE MT Rs 5.30 लाख RXL MT Rs 5.99 लाख RXT MT Rs 6.55 लाख RXZ MT Rs 7.15 लाख RXL AMT Rs 6.50 लाख RXT AMT Rs 7.05 लाख RXZ AMT Rs 7.65 लाख

SUV के बाद MPV सेगमेंट में धमाल मचाएगी Kia, आ रही नई कार April 27, 2021 at 01:31AM

नई दिल्ली कार निर्माता कंपनी किआ ने कुछ वक्त पहले ही अपनी सेल्टॉस और सॉनेट एसयूवी को अपडेट किया है। अब कंपनी ने यह कन्फर्म कर दिया है कि एक नए सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। कंपनी एक नया 7 सीटर यूटिलिटी मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस बारे में कोई तय तारीख नहीं बताई है पर माना जा रहा है कि कंपनी साल 2022 की शुरुआत में यह कार लॉन्च कर सकती है। MPV सेगमेंट में एंट्री की तैयारी कंपनी एसयूवी सेगमेंट के बाद अब एमपीवी सेगमेंट में एंट्री कर रही है। भारत और नॉर्थ कोरिया में कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। भारत में इस कार की टक्कर Maruti Suzuki Ertiga और Toyota Innova Crysta से होगी। Kia ने भारत में कुछ समय में ही काफी लोकप्रियता और मार्केट शेयर हासिल कर लिया है। भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार किआ सॉनेट लॉन्च के बाद से लगातार धमाल मचा रही है। इस कार में फीचर्स की भरमार है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नैविगेशन और लाइव ट्रैफिक अपडेट्स, वायरस प्रोटेक्शन के साथ स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, 7 स्पीकर वाला बोस का ऑडियो सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, रिमोट इंजन स्टार्ट, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग जैसे ढेरों स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट ड्राइव, फ्रंट पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ड रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम समेत ढेरों सेफ्टी फीचर्स भी हैं।

Bajaj Pulsar 150, Pulsar 180 और 220F का नया अवतार भारत में लॉन्च, कीमत 1.02 लाख रुपये से शरू April 27, 2021 at 05:01AM

नई दिल्ली। (Bajaj Auto) ने अपनी सीरीज की कई मोटरसाइकिलों का नया एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी Pulsar 150, Pulsar 180 और 220F का Dagger Edge एडिशन भारतीय बजार में लॉन्च कर दिया है। Pulsar 150 Dagger Edge एडिशन Pulsar 150 Dagger Edge एडिशन भारतीय बाजार में दो रंगों में उपलब्ध है। इनमें पर्ल व्हाइट और सफायर ब्लू शामिल हैं। इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 149.5 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 13.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,500 आरपीएम पर 13.25 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Pulsar 150 Dagger Edge एडिशन की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.02 लाख रुपये है। वहीं, इसके डुअल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.05 लाख रुपये है।
Pulsar 180 Dagger Edge एडिशन Pulsar 180 Dagger Edge एडिशन भारतीय बाजार में तीन रंगों में उपलब्ध है। इनमें पर्ल व्हाइट, वोल्कैनिक रेड और स्पार्कल ब्लैक शामिल हैं। इसमें अलग-अलग हाइलाइट्स और ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 178.6 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 16.76 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Pulsar 180 Dagger Edge एडिशन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है।
Bajaj Pulsar 220F Dagger Edge एडिशन Bajaj Pulsar 220F Dagger Edge एडिशन भारतीय बाजार में चार रंगों में उपलब्ध है। इनमें पर्ल व्हाइट, सफायर ब्लू, वोल्कैनिक रेड और स्पार्कल ब्लैक शामिल हैं। इसमें Bajaj Pulsar 220F जैसा ही परफॉर्मेंस मिलेगा। इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 220 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 20.11 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 18.55 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Pulsar 220F Dagger Edge एडिशन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.28 लाख रुपये है।

कोरोना के कहर का दिखा असर, Hyundai ने टाली Alcazar की लॉन्चिंग April 27, 2021 at 04:16AM

नई दिल्ली। ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Ltd- HMIL) ने अपनी के लॉन्च को टाल दिया है। कंपनी इसे 29 अप्रैल 2021 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कंपनी ने इसकी लॉन्च को टाल दिया है। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता ने अभी आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन कंपनी के सूत्रों ने इसकी पुष्टी कर दी है। कंपनी अब अपनी Hyundai Alcazar को भारत में अगले महीने यानी मई 2021 में लॉन्च करेगी। हालांकि, अगर कोरोना के हालात सुधरे नहीं, तो कंपनी इसकी लॉन्च की तारीख को आगे बढ़ा सकती है। बता दें कि Hyundai Alcaza एक तरह से सेकेंड-जेनरेशन Creta का 7-सीटर वर्जन है, जिसे कंपनी ने भारतीय बाजार में पिछले साल लॉन्च किया था। यही कारण है कि Alcazar का फ्रंट से लेकर सी-पिलर तक का हिस्सा, देखने में काफी हद तक Creta जैसा ही है। हालांकि, इसका पीछे का हिस्सा Creta से बिल्कुल अलग है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Creta के मुकाबले यह एसयूवी 30 मिलीमीटर लंबी होगी। वहीं, इसका व्हीलबेस 20 मिलीमीटर ऊंचा होगा। कार के कैबिन की बात करें, तो इसमें ग्राहकों को तीसरा रो भी मिलेगा। इसकी दूसरे रो में कैप्टन सीट दी जाएगी, जो सेंटर आर्मरेस्ट के साथ आएगी।इसका स्टाइल पूरी तरह से Creta जैसा ही है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, वेंटिलेटेड सीट्स, फ्लैट बटन स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ मिलेंगे। भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar दो सीटिंग ऑप्शन्स में आएगी। इनमें 6-सीटर और 7-सीटर शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Hyundai Alcazar तीन इंजन के साथ भारत में लॉन्च हो सकती है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138bhp और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा। इसके सभी वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल सकता है। वहीं, इसमें ग्राहकों को 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी नई Hyundai Alcazar को भारतीय बाजार में 12 लाख से 18 लाख रुपये तक के बीच में लॉन्च कर सकती है।

Royal Enfield Meteor 350 ने तोड़े अपने सारे रिकॉर्ड, पिछले महीने 10000 से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदी बाइक April 27, 2021 at 02:38AM

नई दिल्ली। को भारतीय बाजार में ग्राहकों का बंपर साथ मिल रहा है। इसकी मांग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले महीने इसके 10000 से भी ज्यादा यूनिट्स बिके। बता दें कि ने अपनी Meteor 350 को पिछले साल नवंबर महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। लॉन्च के पहले ही महीने यानी की नवंबर 2020 में इसके 700 यूनिट्स बिके थे। लेकिन, इस बाइक ने पिछले महीने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मार्च 2021 में इसके 10,596 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। बता दें कि Royal Enfield Classic 350 के बाद अब Royal Enfield Meteor 350 कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक बन गई है। हालांकि, दोनों ही बिक्री में अभी भी बहुत बड़ा अंतर है। बता दें कि पिछले महीने यानी की मार्च 2021 में Royal Enfield Classic 350 के 31,694 यूनिट्स की बाजारों में बिक्री हुई। Meteor 350 पर मुंबई, चेन्नई, पुणे और बेंगलुरु पर तीन से चार महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं, दिल्ली में ग्राहकों को Meteor 350 की डिलीवरी के लिए पांच महीने से भी ज्यादा का इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, वेटिंग पीरियड कितना ज्यादा होगा यह अलग-अलग वेरिएंट्स पर तय करता है। Meteor 350 की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें G-सीरीज का 349 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 20.4 PS की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। Meteor 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे शानदार ड्राइविंग अनुभव मिलता है। इसमें ग्राहकों को 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Royal Enfield की Meteor 350 सात कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें फायरबॉल येलो, स्टेलर रेड, स्टेलर ब्लू, फायरबॉल रेड, स्टेलर ब्लैक, सुपरनोवा ब्राउन और सुपरनोवा ब्लू शामिल हैं। Royal Enfield Meteor 350 की कीमतें
  • Royal Enfield Meteor 350 Fireball: 2,08,751 रुपये
  • Royal Enfield Meteor 350 Stellar: 2,15,023 रुपये
  • Royal Enfield Meteor 350 Supernova: 2,25,478 रुपये

2021 Suzuki Hayabusa भारत में हुई लॉन्च, 299 kmph की टॉप स्पीड के साथ मिलता है 1340 सीसी का पावरफुल इंजन April 26, 2021 at 08:59PM

नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने भारत में अपनी नई जेनरेशन वाली को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस आइकॉनिक स्पोर्ट्स बाइक की भारतीय बाजार में 16.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत रखी है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि इस फ्लैगशिप स्पोर्ट्स बाइक की मई महीने से भारत में डिलीवरी शुरू हो जाएगी। यह 13 सालों में पहली बार है, जब कंपनी ने अपनी Hayabusa में इतने बड़े बदलाव किए हैं। नई Suzuki Hayabusa की एरोडायनेमिक्स को और भी बेहतर किया गया है। जापान की दिग्गज बाइक निर्माता की यह नई स्पोर्ट्स बाइक बीएस6/यूरो5 इमीशियन रेगुलेशन को फॉलो करती है। इसके इलेक्ट्रॉनिक सूट को अपडेट किया गया है, जिसमें अलग-अलग रास्तों और राइडिंग परिस्थितियों के हिसाब से अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला में 1,340 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 16-वाल्व, इन-लाइन 4 इंजन दिया गया है। 2021 Hayabusa के पावर को 10 bhp और टॉर्क को 5 Nm घटाया गया है। इसका इंजन अब 9,700 आरपीएम पर 187 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6 स्पीड गिरयबॉक्स से लैस है। नई Hayabusa पहले के मुकाबले 2 किलोग्राम हल्की हो गई है। इसका कर्ब वजन अब 264 किलोग्राम हो गया है। नए इमीशन नॉर्म्स को पूरा करने के लिए इसके एगजॉस्ट सिस्टम में 2-स्टेज केटेलिटिक कनवर्टर दिया गया है। बाइक में नया स्लिप और असिस्ट कल्च भी दिया गया है। 2021 Suzuki Hayabusa में 299 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी ने इसे तीन कलर वेरिएंट्स में उतारा है। इनमें ग्लास स्पार्कल ब्लैक/कैंडी बर्न्ट गोल्ड, मैटेलिक मैट सॉर्ड सिल्वर/कैंडी डेयरिंग रेड, और पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट/मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू शामिल हैं।