Sunday, August 15, 2021

Tata Motors ने दिया जोर का झटका! Harrier और Safari SUV के दाम बढ़ाए, देखें नई कीमतें August 15, 2021 at 07:42PM

नई दिल्ली। Tata Harrier And Tata Safari Price Hikes India: अन्य कई ऑटोमोबाइल कंपनियों की तरह Tata Motors ने भी ग्राहकों को अगस्त महीने में तगड़ा झटका दिया है। जी हां, Hyundai Motors के बाद टाटा मोटर्स ने भी अपनी दो धांसू SUV के दाम में हजारों रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। टाटा ने अपनी जिन दो एसयूवी के दाम में इजाफा किया है, वो Tata Harrier और Tata Safari हैं। इन दोनों एसयूवी के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतों में 10 हजार रुपये से लेकर 28,500 रुपये तक का इजाफा हुआ है। ऐसे में आप अगर टाटा की इन दो धांसू एसयूवी खरीदना का मन बना रहे हैं तो अब आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। ये भी पढ़ें- टाटा की पॉपुलर एसयूवीTata Harrier और Tata Safari कंपनी की दो पावरफुल एसयूवी है, जो लुक और फीचर्स के मामले में जबरदस्त है। समय के साथ इनदोनों एसयूवी की डिमांड भी बढ़ रही है और कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षिक करने के लिए इन एसयूवी का डार्क एडिशन भी लॉन्च कर किया है, जो देखने में काफी जबरदस्त है। तो चलिए, अब आपको टाटा सफारी और टाटा हैरियर की नई कीमतें बताता हूं, जिसके बारे में आप जानना जरूर चाहते होंगे। जरा Tata Harrier की नई कीमतों पर ध्यान देंफ्लैगशिप एसयूवी Tata Harrier के दाम में कंपनी ने 10 हजार रुपये से लेकर 28,500 रुपये (एक्स शोरूम) तक की बढ़ोतरी की है। अब मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में वेरिएंट्स वाइज प्राइस हाइक और नई प्राइस लिस्ट की बात करें तो मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ Tata Harrier XE वेरिएंट की कीमत अब 10,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 14,39,900 रुपये हो गई है। वहीं, Tata Harrier XM वेरिएंट की कीमत अब 17,500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 15,79,400 रुपये हो गई है। Tata Harrier XT वेरिएंट के दाम 17,500 रुपये बढ़ गए हैं और नई कीमत 17,04,400 रुपये हो गई है। Tata Harrier CAMO वेरिएंट की कीमत 17,500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 17,24,400 रुपये हो गई है। Tata Harrier XT+ वेरिएंट के दाम 17,500 रुपये बढ़ गए हैं और नई कीमत 17,84,400 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में Tata Harrier XT+ Dark वेरिएंट की कीमत में 17,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और नई कीमत 18,04,400 रुपये हो गई है। Tata Harrier XT+ CAMO वेरिएंट की कीमत 17,500 रुपये बढ़कर अब 18,04,400 रुपये हो गई है। Tata Harrier XZ वेरिएंट की कीमत में 17,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और नई कीमत 18,34,400 रुपये हो गई है। Tata Harrier XZ DT वेरिएंट की कीमत में 18,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और नई कीमत 18,54,400 रुपये हो गई है। Tata Harrier XZ CAMO वेरिएंट की कीमत में 18,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और नई कीमत 18,54,400 रुपये है। ये भी पढ़ें- Tata Harrier XZ+ वेरिएंट की कीमत में 17,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और नई कीमत 19,59,400 रुपये है। Tata Harrier XZ+ CAMO वेरिएंट की कीमत में 18,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और नई कीमत 19,79,400 रुपये हो गई है। Tata Harrier XZ+ DT वेरिएंट की कीमत 18,500 रुपये बढ़कर अब 19,79,400 रुपये हो गई है। Tata Harrier XZ+ Dark वेरिएंट की कीमत 28,500 रुपये बढ़कर 19,89,400 रुपये हो गई है। Harrier AT वेरिएंट्स की नई कीमतेंऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में Tata Harrier के XMA वेरिएंट की कीमत 19,500 रुपये बढ़ने के बाद 17,06,400 रुपये हो गई है। वहीं, Tata Harrier XZA वेरिएंट की कीमत 19,500 रुपये बढ़ने के बाद 19,61,400 रुपये हो गई है। Tata Harrier XZA DT वेरिएंट की कीमत 20,500 रुपये बढ़ने के बाद 19,81,400 रुपये हो गई है। Tata Harrier XZA CAMO वेरिएंट की कीमत 20,500 रुपये बढ़ने के बाद 19,81,400 रुपये हो गई है। Tata Harrier XZA+ वेरिएंट की कीमत 19,500 रुपये बढ़ने के बाद 20,81,400 रुपये हो गई है। वहीं, Tata Harrier XZA+ DT वेरिएंट की कीमत 19,500 रुपये बढ़ने के बाद 21,01,400 रुपये हो गई है। Tata Harrier XZA DARK वेरिएंट की कीमत 27,500 रुपये बढ़ने के बाद 21,09,400 रुपये हो गई है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में Tata Harrier XZA वेरिएंट की कीमत 19,500 रुपये बढ़ने के बाद 19,61,400 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- Tata Safari के अलग-अलग वेरिएंट्स की नई प्राइस लिस्टTata Safari के अलग-अलग वेरिएंट्स की नई कीमतों की बात करें तो मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में Tata Safari XM वेरिएंट की कीमत में 17,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब यह आपको 16,53,900 रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगी। वहीं Tata Safari XT वेरिएंट की कीमत 17,500 रुपये बढ़कर अब 17,98,900 रुपये हो गई है। Tata Safari XT+ वेरिएंट के दाम में 17,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी नई कीमत 18,78,900 रुपये है। Tata Safari XZ वेरिएंट के दाम में 17,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और नई कीमत अब 19,68,900 रुपये है। Tata Safari XZ+ वेरिएंट के दाम 17,500 रुपये बढ़ने के बाद 20,52,900 रुपये हो गए हैं। Tata Safari XZ+ ADV वेरिएंट की कीमत 17,500 रुपये बढ़ने के बाद 20,73,900 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में Tata Safari XMA वेरिएंट की कीमत 19,500 रुपये बढ़ने के बाद 17,80,900 रुपये हो गई है। वहीं Tata Safari XZA वेरिएंट की कीमत में 19,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और नई कीमत 20,95,900 रुपये है। Tata Safari XZA+ वेरिएंट की कीमत में 19,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और नई कीमत 21,80,900 रुपये है। Tata Safari XZA+ ADV वेरिएंट की कीमत 20,500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 22,01,900 रुपये हो गई है। टाटा सफारी की कीमत में 17,500 रुपये से लेकर 20,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। ये भी पढ़ें-

Simple One Electric Scooter भारत में 1.10 लाख रुपये में लॉन्च, जानें खास फीचर्स August 15, 2021 at 03:26AM

नई दिल्ली। launched Price Features: Simple Energy ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One भारत में लॉन्च कर दिया है। बेंगलुरु बेस्ड इस कंपनी की पहली टू-व्हीलर लॉन्च का बेसब्री से इंतजार था और आज Ola S1 Electric Scooter लॉन्च के कुछ घंटों बाद Simple One Electric Scooter भी भारत में लॉन्च हो गया। शानदारल लुक और पावरफुल फीचर्स वाले सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में दावा किया जा रहा है कि इसे सिंगल चार्ज पर ईको मोड में 203 किलोमीटर और IDC कंडिशन में 236 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। ये भी पढ़ें- कीमत ओला एस1 से ज्यादाSimple One Electric Scooter को भारत में ब्रैजन ब्लैक, ऐज्योर वाइट, ब्रैजव वाइट और रेड जैसे 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। वहीं, कीमत की बात करें तो सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है। यानी इसकी कीमत ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत से 10 हजार रुपये ज्यादा है। आपको राज्यवार अलग-अलग तरीके से सब्सिडी लाभ मिल सकता है, जिसके बाद कीमत कम हो जाएगी। भारत में सिंपल वन का मुकाबला OLA S1, Ather 450X समेत अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। चलिए, अब आपको सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियतों से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- देखें खास बातेंSimple One Electric Scooter के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का डिजिटल डैशबोर्ड दिया गया है, जो कि नैविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एसओएस मैसेज, जियो फेंसिंग सपोर्ट के साथ है और इसमें आप डॉक्यूमेंट स्टोरेज और टायर प्रेशर भी देख सकते हैं। इसमें LED DRL के साथ ही त्रिकोणीय हेडलैंप लगा है, जो कि देखने में बेहद शानदार है। वहीं पावर की बात करें तो इसमें 4.8kWh lithium-ion पोर्टेबल बैटरी लगी है, जिसे आप आसानी से निकाल सकते हैं और घर में चार्ज कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- टॉप स्पीड और बैटरी रेंजSimple One Electric Scooter की स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसे महज 3 सेकेंड में जीरो से 40 kmph की स्पीड में ड्राइव कर सकते हैं। हालांकि, ओला एस1 इतने समय में 60 kmph स्पीड का दावा करती है। सिंपल वन की टॉप स्पीड 105kmph की है। वहीं, बैटरी रेंज की बात करें तो दावा किया जा रहा है कि इसे सिंगल चार्ज में Eco Mode में 203 किलोमीटर और IDC कंडिशंस में 236 किलोमीटर तक चला सकते हैं। कंपनी इस साल के अंत तक 300 से ज्यादा फास्ट चार्जिंग स्टेशन का निर्माण करेगी। फिलहाल सिंपल ‌वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री भारत के 13 राज्यों में होगी। ये भी पढ़ें-

भारत के बाजार में होने वाली इस खास फ्रेंच कार की एंट्री, जानें कब होगी लॉन्च August 15, 2021 at 12:10AM

नई दिल्ली फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट SUV जिसे C21 कोडनेम दिया गया है को 16 सितंबर को लॉन्च करने का फैसला किया है। इस कार का नाम C3 Sporty हो सकता है। यह कार कंपनी C-Cubed प्रोग्राम के तहत बनने वाली पहली कार है। कार में 1।2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आने वाला है। स्प्लिट हेड लैम्प्स और ब्लैक रूफ रेल्स यह कार स्प्लिट हेड लैम्प्स और ब्लैक रूफ रेल्स के साथ आने वाली है। को कॉमन मॉड्यूलर प्रोग्राम (CMP) के तहत बनाया जाएगा। इसके अलावा Citroen C3 Sporty में मस्क्युलर बोनट, नैरो ग्रिल, ड्यूल टोन पेंटवर्क और स्प्लिट हेड लैंप दिए जाएंगे। कार में ब्लैक्ड आउट रूफ रेल, बी पिलर्स, ORVMs, वील आर्क्स, प्लास्टिक क्लैडिंग और डिजाइनर अलॉय वील्ज भी दिए जाएंगे। सेफ्टी फीचर्स भारत में यह कार BS6 कंप्लायंट, 1।2 लीटर पेट्रोल इंजन और 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। इस इंजन पावर फिगर्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। सिट्रोएन की यह कार मल्टिपल एयरबैग्स और टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट पैनल के साथ आने वाली है। कार में पार्किंग सेंसर, रियल एसी वेंट और मल्टिफंक्शन पावर स्टियरिंग वील जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह कार रियल व्यू कैमरा, ABS के EBD और क्रैश सेंसर पैसेंजर सेफ्टी के लिए दिए गए हैं। कितनी होगी कीमत इस कार की कीमत के बारे में ऑफिशल जानकारी अभी सामने नहीं है आई है लेकिन माना जा रहा है यह कार 7 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस के साथ भारत में लॉन्च की जा सकती है। भारत में कार की टक्कर , , और जैसी कारों के साथ होगी।

Independence Day special: इन कारों पर मिल रहा ₹40,000 तक डिस्काउंट August 15, 2021 at 12:31AM

नई दिल्ली इस महीने अपने ग्राहकों को Independence Day special ऑफर दे रही है। अगर आप इस महीने फॉक्सवैगन की कारें खरीदते हैं तो आपको कुछ सिलेक्टेड कारों पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. तो आइए जानते हैं कि किस कार पर कंपनी कितना डिस्काउंट ऑफर कर रही है. फॉक्सवैगन पोलो इस कार को अगस्त 2021 में आप 5.84 लाख रुपये के स्पेशल डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे. वहीं कंफर्टलाइन वेरियंट (MPI) को आप 6.99 लाख रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकेंगे. हाइलाइन प्लस ट्रिम आप 8.34 लाख रुपये के खास प्राइस पर इस महीने खरीद सकेंगे. फॉक्सवैगन वेंटो इस कार को 8.69 लाख के खास प्राइस पर खरीद सकेंगे. वहीं हाइलाइन TSI ट्रिम की कीमत 9.99 लाख रुपये है. वहीं कार AT वेरियंट 11.69 लाख रुपये में खरीद सकेंगे. वहीं इस ऑटोमेटिक वर्जन 13.19 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. वेंटो पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा. यह ऑफर सभी वेरियंट्स पर उपलब्ध रहेगा. एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस प्रोग्राम अगस्त महीने में पोलो ट्रेंडलाइन पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है. पोलों कंफर्टलाइन पर भी 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है. इसके अलावा पोलो और वेंटो के लगभग सभी वेरियंट्स पर यह ऑफर मिल रहा है.

आ गई Mahindra XUV700 5 सीटर, जानें सभी वेरियंट्स की कीमत August 15, 2021 at 12:55AM

नई दिल्ली Mahindra & Mahindra ने कल यानी 14 अगस्त को लॉन्च की थी। बेहद खूबसूरत दिखने वाली यह कार तस्वीरों से ज्यादा हकीकत में आकर्षक लगती है। इस कार को कंपनी ने थ्री रो सीटिंग में ऑफर किया है यानी कुल 7 ऑक्युपेंट्स इस कार में फिट हो सकते हैं। अब बात करते हैं इस कार के 5 सीटर वर्जन की। Mahindra XUV700 5 सीटर वर्जन की शुरुआती कीमत 11।99 लाख रुपये है। मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन इस कार में कंपनी टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का ऑप्शन दे रही है। ये दोनों इंजन ऑटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन के साथ आने वाले हैं। जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक वेरियंट चुन सकें। Mahindra XUV700 के वेरियंट्स की कीमत Mahindra XUV700 MX Petrol - Rs- 11.99 लाख Mahindra XUV700 MX Diesel - Rs- 12.49 लाख Mahindra XUV700 AX3 Petrol - Rs- 13.99 लाख Mahindra XUV700 AX5 Petrol - Rs- 14.99 लाख एसयूवी में नई ब्लैक ग्रिल के साथ लंबा वर्टिकल क्रोम स्लेट्स और फ्रंट पर नया लोगो दिया गया है। इसमें नई एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, बड़ा ट्विन C-शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। इसमें नए फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, इलेक्ट्रिक से चलने वाले ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स और फ्लेयर्ड वील आर्क्स दिए गए हैं, जो इसे दमदार लुक दे रहे हैं। इसके रियर में स्टाइलिश रैपअराउंड LED टेललैंप्स के साथ टेलगेट दिया है।

Ola S1 Electric Scooter भारत में लॉन्च, फीचर्स देख खुश हो जाएंगे, देखें प्राइस-सब्सिडी और सेल डेट August 14, 2021 at 11:38PM

नई दिल्ली।Ola S1 Electric Scooter Launched Price Features Sale: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में आज 15 अगस्त 2021 को Ola Electric Scooter लॉन्च कर दिए गए। बेहतरीन डिजाइन, ज्यादा बूट स्पेस और शानदार परफॉर्मेंस के साथ ही ढेरों फीचर्स से लैस ओला इलेक्ट्रिक को Ola S1 Electric Scooter और Ola S1 Pro Electric Scooter जैसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें- Ola S1 Electric Scooter की कीमत की बात करें तो इसके Ola S1 Electric Scooter की कीमत 99,999 रुपये (एक्स शोरूम) है, वहीं Ola S1 Pro Electric Scooter की कीमत 129,999 रुपये है। अगल-अलग स्टेट में इसपर ग्राहकों को अलग-अलग सब्सिडी का लाभ मिलेगा, जैसे कि दिल्ली में स्टेट और FAME सब्सिडी के बाद Ola S1 की कीमत 85,099 रुपये और Ola S1 Pro की कीमत 110,149 रुपये (एक्स शोरूम) हो जाती है। ये भी पढ़ें- सबसे ज्यादा सब्सिडी का लाभ गुजरात के लोगों कोओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सबसे ज्यादा सब्सिडी का लाभ गुजरात के लोगों को मिलेगा। आपको बता दें कि ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 8 सितंबर से शुरू होगी और इसकी डिलिवरी अक्टूबर में शुरू हो जाएगी। ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। ऐसे में लगता है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक स्मार्टफोन की तरह भी है, जिसमें आपको कॉलिंग और यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ ही कस्टमाइजेशन और नैविगेशन के साथ ही प्रोफाइलिंग की भी सुविधा मिलती है। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- इन फीचर्स को देख लें, दिल गदगद हो जाएगा
  • रिवर्स में भी इसे चला सकते हैं।
  • फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ।
  • ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्रूज कंट्रोल फीचर।
  • MoveOS ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस।
  • 3 जीबी रैम और ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस।
  • 4G, Wifi और Bluetooth सपोर्ट।
  • जैसा चाहें, वैसा इंजन का साउंड रखें।
  • स्कूटर में ही तरह-तरह के म्यूजिक का मजा।
  • ओला स्कूटर में इन-बिल्ट स्पीकर का मजा, पार्टी करें सड़कों पर।
  • दो-दो हेलमेट रखने की जगह, मतलब बूट स्पेस काफी ज्यादा।
  • बेहतरीन हेडलैंप पर दिल आ जाएगा।
  • महज 3 सेकेंड में 0-40 KMPH की स्पीड।
  • 115 KMPH की टॉप स्पीड।
  • 181 किलोमीटर तक की IDC बैटरी रेंज।
  • वॉयस कंट्रोल और प्रोक्सिमिटी अनलॉक की सुविधा।
ये भी पढ़ें-

Hunter 350 के साथ ही Royal Enfield की नई 650cc क्रूजर बाइक जल्द होगी लॉन्च, देखें फोटो August 14, 2021 at 10:09PM

नई दिल्ली।Royal enfield New 650cc Cruiser Bike Launch India: क्रूजर और एडवेंचर बाइक सेगमेंट में टॉप बाइक कंपनी Royal Enfield आने वाले समय में कई धांसू बाइक लॉन्च करने वाली है। यह देसी कंपनी इसी महीने 27 अगस्त को बहुप्रतीक्षित New Classic 350 बाइक भारतीय बाजार में पेश करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और अपग्रेडेड फीचर्स से लैस होगी। रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक के नए अवतार को देखने के लिए लोग पलकें बिछाए बैठे हैं। वहीं, रॉयल एनफील्ड जल्द ही क्रूजर सेगमेंट में 650cc की नई बाइक भी जल्द भारतीय बाजार में पेश करने वाली है, जिसकी हाल ही में टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी है। ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक की लीक इमेज सामने आई है, जिसमें बाइक के लुक और डिजाइन के बारे में तो ज्यादा पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह क्रूजर सेगमेंट की बाइक होगी, जो कि पावरफुल 650 सीसी के इंजन से लैस होगी। पिछले साल क्रूजर सेगमेंट में Royal Enfield Meteor 350 लॉन्च हुई थी, जो अपने खास लुक और फीचर्स के कारण लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है। ये भी पढ़ें- देखें संभावित फीचर्स और इंजन डिटेल्सअपकमिंग Royal Enfield 650cc Cruiser में शानदार राइडिंग पोजिशन, फॉरवर्ड सेट फूट पेग्स और ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील्ज, डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स तो होंगे ही, साथ ही इसमें नैविगेशन, बेहतर फ्यूल टैक और हेडलैंप-टेललैंप देखने को मिल सकते हैं। इस बाइक में 648cc का ट्वीन सिलिंडर इंजन लगा होगा, जो कि 47bhp तक की पावर और 57Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। रॉयल एनफील्ड की इस अपकमिंग क्रूजर बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें- बहुत कुछ आ रहा है...आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने भारत समेत दुनियाभर के मार्केट में हर साल 4 नई बाइक लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी इस साल भारत में New Himalayan के साथ ही इंटरसेप्टर 650cc के दो अपग्रेडेड मॉडल भारत में पेश कर चुकी है और अब इस महीने नई क्लासिक 350 आ रही है। जल्द ही Royal Enfield Hunter 350 भी लॉन्च कर दी जाएगी। रॉयल एनफील्ड आने वाले समय में Royal Enfield Electric Bike लॉन्च करने की योजना पर भी काम कर रही है। ये भी पढ़ें-

भारत में Hero Motocorp की बाइक-स्कूटर की बिक्री बढ़ी, Splendor Plus का जलवा, देखें डिटेल्स August 14, 2021 at 08:45PM

नई दिल्ली।Hero Motocorp Bikes Sales Report Splendor Plus: भारत समेत दुनियाभर में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी Hero Motocorp का कारवां लगातार बढ़ता ही जा रहा है और बीते जून की सेल्स और एक्सपोर्ट रिपोर्ट में हीरो नंबर 1 कंपनी बनी हुई है। वहीं, Hero Splendor Plus लंबे समय से कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक रही है और जून में भी भारत में सबसे ज्यादा यही बाइक बिकी है। साथ ही विदेशों में भी सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली बाइक में हीरो स्प्लेंडर का ही जलवा है। ये भी पढ़ें- भारत में Hero Motocorp की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप बाइक और स्कूटर में जहां Splendor Plus सबसे ऊपरी पायदान पर है, वहीं Hero HF Deluxe, Hero Glamour, Hero Pleasure और Hero Passion जैसी बाइक और स्कूटर टॉप 5 में है। चलिए, आज आपको बताते हैं कि हीरो मोटोकॉर्प ने बीते जून में भारत में कितनी बाइक बेचीं और बाहरी देशों में कितनी बाइक्स एक्सपोर्ट की गईं। साथ ही हीरो मोटोकॉर्प की मंथली और सालाना ग्रोथ की डीटेल्स भी बताते हैं। ये भी पढ़ें- Hero Splendor की तो बात ही निराली हैहीरो मोटोकॉर्प ने बीते जून 2021 में भारत में कुल 4,38,805 बाइक बेचीं, जिनमें अकेले Hero Splendor की ही अकेले 2,64,369 यूनिट बिकी हैं। जून 2021 सेल रेकॉर्ड में स्प्लेंडर का शेयर 62.65 पर्सेंट है। मई 2021 में हीरो स्प्लेंडर की 1,00,435 यूनिट बिकी थी। ऐसे में मंथली ग्रोथ की बात करें तो इस बेस्ट सेलिंग बाइक ने 163 पर्सेंट से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज कराई है। वहीं स्प्लेंडर की सालाना ग्रोथ 45.91 पर्सेंट रही। एक्सपोर्ट की बात करें तो Hero Splendor की जून 2021 में 8891 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। ये भी पढ़ें- इन बाइक के डोमेस्टिक सेल और एक्सपोर्ट रिपोर्ट देखेंजून 2021 में डोमेस्टिक मार्केट में HF Deluxe बाइक की 1,10,724 यूनिट बिकीं, जो कि हीरो की कुल बाइक और स्कूटर सेल्स का 25.23 फीसदी है। बीते जून में Hero Glamour की भारत में 18,759 यूनिट बिकीं। Hero Pleasure स्कूटर की 17,937 यूनिट बीते जून में भारत में बिकी हैं। Hero Passion की 16,113 यूनिट इस अवधि में बिकी। एक्सपोर्ट की बात करें तो टॉप 5 हीरो बाइक में टॉप पोजिशन पर हीरो स्प्लेंडर है। उसे बाद Hero Achiever, Hunk, HF Deluxe और Xpulse 200 जैसे मॉडल्स हैं। ये भी पढ़ें-