Tuesday, September 8, 2020

4 हजार से ज्यादा महंगी हुई बजाज की यह बाइक, जानें नई कीमत September 08, 2020 at 08:04PM

नई दिल्ली बजाज की एक और दमदार बाइक महंगी हो गई है। यह बाइक है। इससे पहले, बजाज डोमिनार 400 बाइक के दाम बढ़े थे। मार्च 2020 में इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के बाद पहली बार Bajaj Dominar 250 बाइक के दाम बढ़े हैं। बाइक 1.6 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च हुई थी। अब इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.64 लाख रुपये हो गई है। यानी, बजाज की यह बाइक पहले से 4,090 रुपये महंगी हो गई है। बाइक में नहीं किया गया कॉस्मेटिक या मैकेनिकल चेंज हालांकि, बाइक में किसी तरह का कॉस्मेटिक या मैकेनिकल चेंज नहीं किया गया है। Dominar 250 में डोमिनार 400 बाइक इंस्पायर्ड स्टायलिंग का इस्तेमाल होता रहेगा। बाइक में फुल LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पिल्ट सीट्स और ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक में 37mm अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और बैक में प्रीलोड-एडजस्टबल मोनो-शॉक दिए गए हैं। बजाज डोमिनार 250 अपने सेगमेंट में मोस्ट वैल्यू फॉर मनी प्रॉडक्ट्स है। यह भी पढ़ें- बाइक में दिया गया है 6 स्पीड गियरबॉक्स बजाज डोमिनार 250 बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक है। बजाज की इस दमदार बाइक में दोनों वील्स पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी टॉस्क के लिए इसमें ड्यूल-चैनल ABS है। बजाज की इस मोटरसाइकल में BS6 कंप्लायंट 248.77cc का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक का यह इंजन 26.6 bhp का पावर और 23.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इंडियन मार्केट में Bajaj Dominar 250 का मुकाबला सुजुकी Gixxer 250 और यामाहा FZ25 से है। यह भी पढ़ें- इससे पहले, बजाज ने अपनी दमदार बाइक Bajaj Dominar 400 की कीमत बढ़ाई थी। बजाज डोमिनार 400 की कीमत पहले 1,94,751 रुपये थी, जबकि अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,96,258 रुपये हो गई है। यह बाइक पहले से 1,507 रुपये महंगी हो गई है।

Tata की कारों पर बंपर डिस्काउंट, ₹65,000 तक सस्ती मिल रही Harrier September 08, 2020 at 04:47AM

अगर आप टाटा नेक्सॉन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। खासतौर पर अगर आप अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।


Tata की कारों पर बंपर डिस्काउंट, ₹65,000 तक सस्ती मिल रही Harrier

नई दिल्ली

Tata Motors अपने प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। कंपनी की डिस्काउंट स्कीम्स के तहत आप Tata Harrier, Tata Nexon, Tata Tiago और Tata Tigore पर छूट का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि इस डिस्काउंट स्कीम में Tata Altroz पर डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। तो आइए जानते हैं कि टाटा की किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।



टाटा टिगोर पर 30,000 रुपये तक के बेनेफिट्स
टाटा टिगोर पर 30,000 रुपये तक के बेनेफिट्स

टाटा टिगोर पर 15,000 रुपये का कैश बेनेफिट मिल रहा है। अगर आप इस कार की खरीद के लिए अपनी पुरानी कार एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आप 15,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं।



हैरियर पर 65,000 रुपये तक की छूट
हैरियर पर 65,000 रुपये तक की छूट

टाटा हैरियर पर 65,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इसमें 40,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। यह ऑफर कार के XZ+, XZA+ और डार्क एडिशन को छोड़कर बाकी सभी वेरियंट्स पर लागू होता है।



टाटा नेक्सॉन पर 15,000 रुपये के फायदे
टाटा नेक्सॉन पर 15,000 रुपये के फायदे

अगर आप टाटा नेक्सॉन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। खासतौर पर अगर आप अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। इस कार पर आप 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है।




'नए' इंजन के साथ आई कावासाकी की धांसू बाइक, 7.99 लाख रुपये है कीमत September 08, 2020 at 03:01AM

नई दिल्ली कावासाकी ने BS6 इंजन वाली Z900 बाइक लॉन्च की है। इस बाइक के साथ कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया है। BS6 इंजन के साथ आई Kawasaki Z900 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके पुराने मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.69 लाख रुपये थी। कावासाकी के अर्थोराइज्ड डीलरशिप्स में इस दमदार मोटरसाइकल की बुकिंग शुरू हो गई है। यह बाइक मैटेलिक ग्रेफाइट ग्रे और कैंडी लाइम ग्रीन इन 2 कलर्स में आई है। बाइक में नया ब्लूटूथ इनेबल्ड 4.3 इंच TFT डिस्प्ले BS6 इंजन वाली Kawasaki Z900 बाइक में एग्रेसिव फ्रंट फेशिया के साथ LED हेडलैंप और LED DRL दिए गए हैं। कावासाकी की इस बाइक में स्टैंडर्ड के तौर पर LED टेललाइट और LED टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं। अगर बाइक के अपडेटेड फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें नया ब्लूटूथ इनेबल्ड 4.3 इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो कि कंपनी के RIDEOLOGY THE ऐप के साथ काम करता है। यह भी पढ़ें- बेहतर सस्पेंशन सेटिंग्स के साथ आया लेटेस्ट मॉडल कावासाकी की इस बाइक में 948cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन फोर-सिलिंडर इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 9,500 rpm पर 125PS का पावर और 7,700 rpm पर 98.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, बाइक का BS4 मॉडल 123bhp का पावर और 98.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक दिए गए हैं। कावासाकी का दावा है कि लेटेस्ट मॉडल बेहतर सस्पेंशन सेटिंग्स के साथ आया है। बाइक के फ्रंट में ट्विन डिस्क और बैक में सिंगल रोटर दिया गया है। यह भी पढ़ें- 17 लीटर है की फ्यूल कैपसिटी कावासाकी की इस दमदार बाइक में ABS, ट्रांजैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टू पावर मोड्स और 4 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में डनलप स्पोर्ट्समैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर्स दिए गए हैं। बाइक की फ्यूल कैपसिटी 17 लीटर की है। यह भी पढ़ें-

होंडा की इन कारों पर बड़ी छूट, मिल रहा ₹2.50 लाख तक डिस्काउंट September 08, 2020 at 12:03AM

नई दिल्ली ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। होंडा की ओर से सेलेक्टेड मॉडल्स पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है और इस डिस्काउंट का फायदा सितंबर महीने में नए बायर्स को मिलेगा। कंपनी ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को लुभाने के लिए ढेरों ऑफर्स लेकर आई है और लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करेगी। इन मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, Honda Civic (2.50 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स) कंपनी की फ्लैगशिप सिडैन को फास्टबैक-लाइक टेल और ओनरऑल स्पोर्टी डिजाइन के साथ ऑफर किया जा रहा है। इसमें पायलेस सस्पेंशन सेटअप मिलता है और हाल ही में होंडा ने इसका BS6 Civic डीजल मॉडल VX और ZX ट्रिम लेवल्स में कम से कम प्राइस हाइक साथ लॉन्च किया है। डीलर्स इसके पेट्रोल वर्जन पर 1 लाख रुपये और डीजल वर्जन्स पर 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। पढ़ें: Honda Amaze (27,000 रुपये तक के बेनिफिट्स) सेकेंड जेनरेशन होंडा अमेज भारत में 2018 में इंट्रोड्यूस की गई थी और शानदार इंटीरियर स्पेस दिया गया है, जो इसे बेस्ट-कॉम्पैक्ट सिडैन बनाता है। यह इस सेगमेंट में मौजूद इकलौती ऐसी कार है, जो 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस दोनों में CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑफर करती है। इसपर 12,000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी और 15,000 रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं। पढ़ें: Honda WR-V (20,000 रुपये तक के बेनिफिट्स) होंडा की ओर से हाल ही में WR-V फेसलिफ्ट भारत में कई अपडेट्स के साथ उतारी गई है। WR-V को 90hp पावर वाले साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 100hp पावर वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन में खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसमें मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं दिया गया है। Tata Nexon, Hyundai Venue, Mahindra XUV300 और Ford EcoSport को टक्कर देने वाली इस कॉम्पैक्ट-SUV के सभी वेरियंट्स पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

6 शानदार कलर में आएगा हीरो का यह स्कूटर, इतनी हो सकती है कीमत September 07, 2020 at 11:31PM

नई दिल्ली ने हाल में BS6 इंजन वाला Maestro Edge 110 स्कूटर रिवील किया है। कंपनी जल्द ही इस स्कूटर के प्राइस की घोषणा करेगी। हीरो मोटोकॉर्प का यह स्कूटर 6 कलर ऑप्शंस में आएगा। Maestro Edge 110 स्कूटर के सभी कलर ऑप्शंस फ्लैशी और बोल्ड ग्राफिक्स में उपलब्ध हैं। कंपनी इससे यंग बायर्स को टारगेट कर रही है। अगर स्कूटर के मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन की बात करें तो फ्रंट में ब्लू और रियर में कलर मैचिंग ग्राफिक्स के साथ ग्रे कलर दिया गया है। स्कूटर में होगा 110.9cc, सिंगल सिलिंडर मोटर सील सिल्वर कलर ऑप्शन वाला स्कूटर येलो और ब्लू डीकैल्स के साथ आया है। हीरो अपने Maestro Edge 110 स्कूटर को कैंडी ब्लेजिंग रेड और पर्ल फेडलेस वाइट कलर में ऑफर कर रहा है, ये स्कूटर क्रमशः बैश और ब्लू ग्राफिक्स में आएंगे। इसके अलावा, हीरो का यह स्कूटर रेड ग्राफिक्स के साथ पैंथर ब्लैक पेंट जॉब या सिल्वर ग्राफिक्स के साथ टेक्नो ब्लू कलर में आएगा। हीरो Maestro Edge 110 स्कूटर में 110.9cc, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ सिंगल सिलिंडर मोटर होगा। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- 60 हजार के करीब हो सकती है स्कूटर की कीमत स्कूटर का मोटर 7,500rpm पर 8bhp का पावर और 5,500rpm पर 8.75Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। ज्यादा इफीशिएंट मोटर के अलावा Maestro Edge 110 स्कूटर के हार्डवेयर पिछले मॉडल जैसे ही होंगे। इस स्कूटर आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 60,000 रुपये के करीब हो सकती है। हीरो के इस स्कूटर में इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन, ऑलवेज ऑन हैलोजन हेडलाइट, फ्लैट टाइप सीट और अलॉय वील्ज होंगे। स्कूटर में डिजिटल एनलॉग इंस्ट्रुमेंट पैनल, USB चार्जिंग पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, साइट स्टैंड इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर फैसेलिटी दी गई है। इसके अलावा, स्कूटर में 5 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है। यह भी पढ़ें-

Kia Carnival खरीदने पर 2.1 लाख रुपये तक का फायदा, जानें डीटेल September 07, 2020 at 10:19PM

नई दिल्ली Kia Carnival खरीदने का सही समय आ गया है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी इस प्रीमियम MUV पर कुल 2.1 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। इसमें 46 हजार रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा 80 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, तीन साल के लिए 48 हजार रुपये का अनलिमिटेड किलोमीटर मेंटेनेंस पैकेज शामिल है। इतना ही नहीं, कंपनी किआ कार्निवल के प्रेस्टीज और प्रीमियम वेरियंट के साथ 36,560 रुपये का रियर सीट एंटरटेनमेंट यूनिट भी दे रही है। आकर्षक ईएमआई स्कीम में खरीदें कार ग्राहकों के लिए इस कार को खरीदने मेंआसानी हो इसके लिए कंपनी ने खास ईएमआई स्कीम्स को भी लॉन्च किया है। ऐसी ही एक स्कीम में ईएमआई हॉलिडे प्लान। इसके तहत कार खरीदने वाले ग्राहकों को पहली ईएमआई देने के लिए 90 दिन की छूट मिलती है। यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए काफी लुभावना है जिनकी जेब कोविड-19 महामारी के कारण थोड़ी टाइट चल रही है। फ्लेक्सिबल ईएमआई ऑप्शन के तहत कंपनी ग्राहकों को हर साल तीन ईएमआई को 50 प्रतिशत तक कम कराने की भी सुविधा दे रही है। इस स्कीम के तहत कंपनी पक्का करना चाहती है कि ग्राहक उन महीनों में भी आसानी से ईएमआई दे पाएं जब उन्हें कभी पैसों की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हो। आकर्षक ईएमआई का तीसरी स्कीम की बात करें तो इसमें यूजर्स को लो-ईएमआई प्लान ऑफर किया जा रहा है। इसमें कंपनी पहले 6 महीनों के लिए प्रति एक लाख रुपये पर 767 रुपये की ईएमआई ऑफर कर रही है। इस स्कीम के साथ भी कंपनी उन ग्राहकों को कार खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है जिन्हें आजकल पैसों की तंगी से जूझना पड़ रहा है। लॉकडाउन के कारण सेल में आई कमी लॉकडाउन के चलते किआ कार्निवल के सेल में थोड़ी गिरावट आई है। कार को ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया गया था और पहले दिन इसके 1400 बुकिंग हुई थी। हालांकि, लॉकडाउन पीरियड में सेल्स में तेजी से कमी आई। इसी का नतीजा रहा कि कंपनी अप्रैल में एक भी कार नहीं बेच पाई। वहीं मई में कंपनी ने 50 किआ कार्निवल की बिक्री की। जून 2020 के बाद सेल्स में थोड़ी तेजी आई है। जून में कंपनी ने 161, जुलाई में 232 और अगस्त में 198 किआ कार्निवल को बेचा। 24.95 लाख रुपये है शुरुआती कीमत किआ कार्निवल भारत में तीन वेरियंट- प्रीमियम, प्रेस्टीज और लीमोजिन में आती है। कार की कीमत 24.95 लाख रुपये से लेकर 33.95 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) के बीच है। ग्राहक को चुनने के लिए इस कार में 7 सीटर (स्टैंडर्ड), 8 सीटर (केवल प्रीमियम ट्रिम के साथ) और 9 सीटर (केवल प्रेस्टीज ट्रिम के साथ) का ऑप्शन मिलता है। इनोवा क्रिस्टा की तुलना में किआ कार्निवल बड़ी और मायनों में आगे है।

बजाज की यह धांसू मोटरसाइकल हुई महंगी, जानें नई कीमत September 07, 2020 at 09:13PM

नई दिल्ली टू-वीलर बनाने वाली ज्यादातर कंपनियों ने अपने प्रॉडक्ट्स के दाम बढ़ाए हैं। हालांकि, यह बढ़ोतरी ज्यादा नहीं रही है। हाल में Hero Splendor Plus, TVS Scooty Pep+ और टीवीएस Ntorq 125 स्कूटर पहले से महंगा हुआ है। अब एक और मोटरसाइकल के दाम बढ़ गए हैं। यह BS6 इंजन के साथ आने वाली बजाज की धांसू बाइक Dominar 400 है। हालांकि, बाइक के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अब इतनी हो गई बजाज की इस बाइक की कीमत बाइक की पहले कीमत 1,94,751 रुपये थी। अप्रैल 2020 में BS6 मॉडल लॉन्च होने के बाद इस बाइक की कीमत में यह पहली बढ़ोतरी थी। अब इस बाइक की कीमत एक बार फिर बढ़ी है। BS6 इंजन वाली बजाज डोमिनार 400 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत अब 1,96,258 रुपये हो गई है। यानी, बजाज की यह बाइक पहले के मुकाबले 1,507 रुपये महंगी हुई है। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- दमदार बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक Bajaj Dominar 400 एक टूरिंग-ओरिएंटेड मोटरसाइकल है, जो कि राइडर को कंफर्ट के साथ कमांडिंग राइडिंग पोजिशन देती है। इसके अलावा, बजाज की इस बाइक में कई मॉडर्न फीचर दिए गए हैं। बाइक में फुल LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्यूल टैंक पर स्मॉल LCD दी गई है। बजाज की इस पावरफुल बाइक में 373cc का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड मोटर दिया गया है। बाइक में लगा इंजन 39.4bhp का पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक का वजन 187 किलोग्राम है। बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह भी पढ़ें- इन मोटरसाइकल से होगा इसका मुकाबला कंपनी का कहना है कि यह बाइक सिर्फ 7.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। बजाज डोमिनार 400 के फ्रंट में इन्वर्टेड फोर्क्स और रियर मोनोशॉक दिए गए हैं। मौजूदा प्राइस टैग के साथ बजाज की इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड Himalayan, KTM 250 Duke और Suzuki Gixxer 250 से है।