Friday, April 9, 2021

भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं ये 10 कारें, पिछले 12 महीनों में हुई इनकी बंपर खरीदारी April 09, 2021 at 08:47PM

नई दिल्ली। वित्तवर्ष 2020-21 की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको उन 10 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 12 महीनों में सबसे ज्यादा बिकी हैं। आसान भाषा में कहें तो, आज हम आपको बताएंगे कि अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान भारत में किन 10 कारों को ग्राहकों की तरफ से सबसे ज्यादा खरीदा गया। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों के नाम अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2029 से मार्च 2020 के दौरान कितनी बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Swift 1,72,671 1,87,916 8 फीसदी बिक्री घटी
2 Maruti Suzuki Baleno 1,63,445 1,80,413 9 फीसदी बिक्री घटी
3 Maruti Suzuki Wagon R 1,60,330 1,56,724 2 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Maruti Suzuki Alto 1,58,992 1,90,814 17 फीसदी बिक्री घटी
5 Maruti Suzuki Dzire 1,28,251 1,79,159 28 फीसदी बिक्री घटी
6 Hyundai Creta 1,20,035 82,074 46 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Maruti Suzuki Eeco 1,05,081 1,17,003 10 फीसदी बिक्री घटी
8 Hyundai Grand i10 1,00,611 99,592 1 फीसदी बिक्री बढ़ी
9 Maruti Vitara Brezza 94,635 1,10,641 14 फीसदी बिक्री घटी
10 Hyundai Venue 92,972 93,624 1 सदी बिक्री घटी
अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान Maruti Suzuki की Swift देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जहां इसके 1,72,671 यूनिट्स की बिक्री हुई। टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में मारुति की Baleno दूसरे और Wagon R तीसरे नंबर पर रही। यहां ध्यान देना जरूरी है कि टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति सुजुकी का एक तरफा दबदबा देखने को मिला, जहां सभी पांच कारें मारुति की हैं। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति की 7 कारों के अलावा Hyundai की तीन कारें भी शामिल हैं। इनमें Hyundai Venue, Hyundai Grand i10 और Hyundai Creta शामिल हैं।

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार पर इस महीने करें भारी बचत, मिल रहा है 54000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट April 09, 2021 at 04:20AM

नई दिल्ली।मार्च महीने में Maruti Suzuki की Swift देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जहां इसके 21,714 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इस महीने अपनी बेस्ट सेलिंग कार पर 54,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है। आज हम आपको इस कार पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको 2021 Swift के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर...

मार्च महीने में Maruti Suzuki Swift देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जहां इसके 21,714 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इस महीने अपनी बेस्ट सेलिंग कार पर 54,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है।


देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार पर इस महीने करें भारी बचत, मिल रहा है 54000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट

नई दिल्ली।

मार्च महीने में Maruti Suzuki की Swift देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जहां इसके 21,714 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इस महीने अपनी बेस्ट सेलिंग कार पर 54,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है। आज हम आपको इस कार पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको 2021 Swift के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर...



Maruti Suzuki Swift: क्या है ऑफर?
Maruti Suzuki Swift: क्या है ऑफर?

इस अप्रैल अगर आप Maruti Suzuki की Swift को खरीदते हैं, तो आपको कुल 54,000 रुपये तक की भारी छूट मिल सकती है।

Swift LXI वेरिएंट पर ग्राहकों को कुल 54,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इनमें 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा ग्राहकों को इस पर 4,000 रुपये तक का स्पेशल बोनस मिल रहा है।

Swift Vxi, Zxi, Zxi+ वेरिएंट पर ग्राहकों को कुल 34,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इनमें 0,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा ग्राहकों को इस पर 4,000 रुपये तक का स्पेशल बोनस मिल रहा है।

यहां ध्यान देना जरूरी है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है। इसके अलावा यह अलग-अलग राज्यों या डीलरशिप पर बदल सकता है।



2021 Maruti Suzuki Swift: कीमत
2021 Maruti Suzuki Swift: कीमत

Maruti Suzuki ने पिछले महीने अपनी 2021 Swift Facelift को भारत में लॉन्च किया। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.73 लाख रुपये रुपये है।



2021 Maruti Suzuki Swift: लुक
2021 Maruti Suzuki Swift: लुक

2021 Maruti Suzuki Swift: में कॉस्मैटिक बदलाव के साथ कई अपडेट्स और नए फीचर्स दिए गए हैं। इसके एक्सटीयिर को फ्रेश लुक दिया गया है। इसमें नया ग्रिल दिया गया है, जिसमें सिल्वर फिनिश के साथ बीच में क्रोम एक्सेंट दिया गया है। इसमें डुअल-टोन एक्सटीरियर्स के साथ कॉन्ट्रास्ट रूफ दिया गया है।



Maruti Suzuki Swift: कलर वेरिएंट्स
Maruti Suzuki Swift: कलर वेरिएंट्स

Swift फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में तीन नए डुअल-टोन कलर में उपलब्ध है। इनमें,

पर्ल आर्टिक व्हाइट के साथ पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ

सॉलिड फायर रेड के साथ पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ

पर्ल मैटेलिक मिडनाइट ब्लू के साथ पर्ल आर्टिक व्हाइट रूफ शामिल हैं।



2021 Maruti Suzuki Swift: परफॉर्मेंस
2021 Maruti Suzuki Swift: परफॉर्मेंस

इसमें नए जेनरेशन का 1.2-litre डुअल जेट VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 88 bhp की मैक्सिमम पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। नए इंजन में आइडियल स्टार्ट स्टॉप (ISS) तकनीक दी गई है, जिससे पहले के मुकाबले ज्यादा इफीशियंसी मिलेगी।




मार्च महीने में किस कंपनी के दोपहिया वाहनों को मिला ग्राहकों का साथ, पढ़ें सभी कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट April 09, 2021 at 03:28AM

सभी दोपहिया वाहन कंपनियों ने मार्च 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। ऐसे में आज हम आपको सभी दोपहिया वाहन कंपनियों की मार्च महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल के मुकाबले इस साल मार्च महीने में किस कंपनी के दोपहिया वाहनों को ग्राहकों की तरफ से सबसे ज्यादा पसंद किया गया। तो डालते हैं एक नजर... दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
5,44,340 यूनिट्स 3,16,685 यूनिट्स -
मोटरसाइकिलों की बिक्री
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
5,24,608 यूनिट्स 3,05,932 यूनिट्स -
स्कूटरों की बिक्री
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
52,349 यूनिट्स 28,175 यूनिट्स -
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
330,133 यूनिट्स 210,976 यूनिट्स 5 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
181,393 यूनिट्स 98,412 यूनिट्स 84 फीसदी बढ़ी बिक्री
दोपहिया वाहनों की बिक्री
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
307,437 यूनिट्स 133,988 यूनिट्स 130 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
202,155 यूनिट्स 94,103 यूनिट्स 115 फीसदी बढ़ी बिक्री
Suzuki Motorcycle India पिछले साल के मुकाबले सुजुकी के दोपहिया वाहनों की भारत में कितनी बिक्री हुई
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया बिक्री में कितना अंतर आया
60,222 यूनिट्स 33,930 यूनिट्स 26,292 यूनिट्स ज्यादा बिके 77.49 फीसदी बढ़ी बिक्री
Honda 2Wheelers India पिछले साल के मुकाबले होंडा के दोपहिया वाहनों की भारत में कितनी बिक्री हुई
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया बिक्री में कितना अंतर आया
3,95,037 यूनिट्स 2,45,716 यूनिट्स 1,49,321 यूनिट्स ज्यादा बिके 60.77 फीसदी बढ़ी बिक्री
मार्च 2021 में भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई?
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
60,173 यूनिट्स 32,630 यूनिट्स 84 फीसदी बढ़ी बिक्री

एक साल बाद कोरोना के झटके से कितना उबरा ऑटो सेक्टर? FADA की रिपोर्ट में हुआ खुलासा April 09, 2021 at 01:08AM

नई दिल्ली। () ने मार्च महीने की रजिस्ट्रेशन/सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। के मुताबिक मार्च 2021 में 16,49,678 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ। जबकि, मार्च 2020 में 23,11,687 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। यानी, मार्च 2020 की तुलना में इस साल मार्च महीने में 28.6 फीसदी वाहनों की बिक्री घटी है। इसकी तुलना अगर फरवरी 2021 से की जाए, तो मार्च महीने में वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि फरवरी 2021 में 14,99,036 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। 1. पैसेंजर वाहन पिछले साल की तुलना में कितनी बिक्री हुई
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
2,79,745 यूनिट्स 2,17,879 यूनिट्स 28.4 फीसदी बढ़ी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कितनी बिक्री हुई?
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
2,79,745 यूनिट्स 2,54,058 यूनिट्स 10 फीसदी बढ़ी बिक्री
2. दोपहिया वाहन पिछले साल की तुलना में कितनी बिक्री हुई
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
11,95,445 यूनिट्स 18,46,613 यूनिट्स 35.3 फीसदी घटी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कितनी बिक्री हुई?
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
11,95,445 यूनिट्स 10,91,288 यूनिट्स 9.5 फीसदी बढ़ी बिक्री
3. तीनपहिया वाहन पिछले साल की तुलना में कितनी बिक्री हुई
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
38,034 यूनिट्स 77,173 यूनिट्स 50.7फीसदी घटी बिक्री
4. कॉमर्शियल वाहन पिछले साल की तुलना में कितनी बिक्री हुई
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
67,372 यूनिट्स 1,16,559 यूनिट्स 42.2फीसदी घटी बिक्री
5. ट्रैक्टर पिछले साल की तुलना में कितनी बिक्री हुई
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
69,082 यूनिट्स 53,463 यूनिट्स 29.2 फीसदी बढ़ी बिक्री

2 साल बाद भी kia Seltos का जादू बरकरार, मार्च महीने में इतने ग्राहकों ने की खरीदारी April 08, 2021 at 10:20PM

नई दिल्ली। इंडिया ( India) ने मार्च 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि मार्च 2021 में उसकी 19,100 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। पिछले साल के मार्च महीने की तुलना में इस मार्च 2021 में कंपनी की बिक्री में 123.53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, यहां ध्यान देना जरूरी है कि पिछले साल मार्च महीने में कोरोना महामारी के कारण देशभर में लाकडाउन लागू कर दिया गया है, जिसके कारण पिछले साल Kia की बिक्री और प्रोडक्शन पर भारी गिरावट दर्ज की गई थी। टॉप-4 में बनाई जगह मार्च 2021 में Kia Motors को ग्राहकों का शानदार साथ मिला। यही कारण है कि मार्च महीने में यह चौथी सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कार कंपनी रही। Kia से ऊपर बिक्री के मामले में केवल Maruti Suzuki, Tata Motors और Hyundai जैसी कार कंपनियां रहीं। Seltos का जादू बरकरार मार्च 2021 में Kia ने 19,100 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की। इनमें 50 फीसदी से ज्यादा Seltos की कारें शामिल रहीं। बता दें कि Seltos कंपनी की भारतीय बाजार में सबसे पहली कार है, जिसे दो साल पहले Kia ने लॉन्च किया था। यह गाड़ी बेस्ट सेलिंग एसयूवी का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। मार्च 2021 में Kia ने 19,100 कारों की बिक्री की, जिनमें अकेले Seltos के 10,557 यूनिट्स शामिल हैं। को भी मिला ग्राहकों का साथ Seltos के बाद Sonet कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। मार्च 2021 में इसके 8,498 यूनिट्स की बिक्री हुई। बता दें कि कंपनी ने इसे पिछले साल सितंबर महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। की सुस्त रही रफ्तार Kia Carnival कंपनी की प्रीमियम MPV (मल्टी परपज व्हीकल) है। बिक्री के मामले में इसकी रफ्तार सुस्त रही। मार्च 2021 में इसके केवल 45 यूनिट्स ही बिके।

भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है Tata की ये इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देती है 312 किलोमीटर का रेंज April 08, 2021 at 08:30PM

नई दिल्ली। की न सिर्फ कंपनी की एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार है बल्कि, इसे देशभर में ग्राहकों की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक कार की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण इसकी कीमत है। दरअसल, Nexon EV देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये, जो 15.99 लाख रुपये तक जाती है। इस रेंज में किसी दूसरी इलेक्ट्रिक कार का न होना कंपनी की लिए एक बड़ी बढ़त है, जिसका असर इसकी बिक्री पर भी दिखाई देता है। टाटा मोटर्स की तरफ से बताया गया है कि उसने केवल 14 महीनों में Nexon EV के 4219 यूनिट्स की बिक्री की है। दरअसल, बीते कुछ समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से भी इलेक्ट्रिक कारों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में Nexon EV की बिक्री न सिर्फ कंपनी के लिए एक अच्छी खबर है बल्कि, यह इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार के लिए भी राहत देने वाली बात है। में परमानेंट मैगनेट AC मोटर दिया गया है। इसमें पावर के लिए लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो लिक्विड कूल्ड और IP67 सर्टिफाइड है। यानी इसकी बैटरी वाटर और रेजिस्टेंट है। और भी आसान भाषा में कहें, तो इसकी बैटरी पर पानी और धूल दोनों का असर नहीं पड़ता है। Nexon EV में 30.2 kWh की बैटरी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी, एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार बिना रुके 312 किलोमीटर तक का सफर देती है। इसका नया इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इलेक्काट्ररि 9.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। चार्जिंग की बात करें, तो फास्ट चार्जर की मदद से इस इलेक्ट्रिक कार को मजह 60 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, होम चार्जर से इसे फुल चार्ज करने में 8 घंटे का वक्त लगता है। फास्ट चार्जर की मदद से यह इलेक्ट्रिक कार 4 किलोमीटर प्रति मिनट का रेंज देती है। वहीं, फास्ट चार्जर के जरिए 50 फीसदी चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक कार 150 किलोमीटर का रेंज देती है।