Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Monday, January 4, 2021
Hyundai भारत में 500 KM रेंज वाली नई Electric Car करेगी लॉन्च, देखें फीचर्स January 04, 2021 at 07:11AM
नई दिल्ली।भारत में इलेक्ट्रिक कार का मार्केट धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है और कई पॉप्युलर कंपनियों के साथ ही नई-नई कंपनियां भी Electric Car और Bike लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में इस साल यानी 2021 में Hyundai Motor Company भारत में एक और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है, जिसकी बैटरी रेंज यानी माइलेज 500 किलोमीटर की होगी। यानी ह्यूंदै की नई इलेक्ट्रिक कार को सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक चला सकते हैं। फिलहाल भारत में ह्यूंदै की धांसू इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये भी पढ़ें- भारत में इन इलेक्ट्रिक कारों का जलवाभारत में इलेक्ट्रिक कार बाजार की बात करें तो यहां Tata Nexon EV की खूब बिक्री होती है। इसके बाद MG ZS EV और Hyundai Kona जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी की भी अच्छी खासी डिमांड है। इस साल मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत कई और कंपनियां अपनी कई पॉप्युलर कारों के इलेक्ट्रिक वेरियंट के साथ ही नई इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करने वाली है। इस साल Tata Altroz EV, Tata Tigor EV, EKUV100 और EXUV300 समेत कई अन्य कारें लॉन्च होने वाली हैं। देसी कंपनी Pravaig भी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। ये भी पढ़ें- नए इलेक्ट्रिक प्लैटफॉर्म पर बनेंगी खास कारेंसाल 2021 का शुरुआत में दक्षिण कोरियाई कंपनी ह्यूंदै मोटर्स ग्रुप के चेयरमैन Euisun Chung ने कंपनी की योजना के बारे में बताते हुए कहा कि आने वाले समय में इको-फ्रेंडली कार बनाने पर जोर दिया जाएगा और इसी कोशिश में इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च की जाएंगी। ह्यूंदै ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वीइकल प्लैटफॉर्म E-GMP (Electric-Global Modular Platform) लॉन्च किया है, जिसपर इलेक्ट्रिक कारें डिवेलप की जाएंगी। ये भी पढ़ें- फास्ट चार्जिंग बैटरी टेक्नॉलजीह्यूंदै कार के लिए खास तौर पर बने इस प्लैटफॉर्म पर डिवेलप कारों की बैटरी रेंज जबरदस्त होगी और लोग सिंगल चार्ज पर इन कारों को 500 किलोमीटर तक चला सकेंगे। साथ ही इसकी बैटरी भी काफी तेजी से चार्ज हो सकेंगी। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 18 मिनट में इसे 80 फीसदी से ज्यादा चार्ज किया जा सकेगा। साथ ही 100 किलोमीटर तक चलने लायक बैटरी महज 5 मिनट में चार्ज हो जाएंगी। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-
Ford ने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Ecosport के दाम 35000 रुपये घटाए, देखें नई कीमतें January 04, 2021 at 03:01AM
नई दिल्ली।नए साल के मौके पर Ford India ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की धांसू कार Ford Ecosport पर डिस्काउंट की घोषणा की है और इस कार के अलग-अलग वेरियंट्स के दाम दाम 39000 रुपये तक कम कर दिए हैं। ऐसे में आप अगर फोर्ड इकोस्पोर्ट खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह बेस्ट टाइम है, जहां आप कम दाम में अपनी फेवरेट कार खरीद सकते हैं। जहां लगभग सभी कार कंपनियों ने नए साल के मौके पर अपनी पॉप्युलर कारों के दाम बढ़ा दिए हैं, वहां फोर्ड इंडिया ने अपनी पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट के दाम कम कर ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश की है। ये भी पढ़ें- कितनी कीमतफोर्ड इंडिया ने ग्राहकों के लिए 2021 Ford EcoSport की रेंज पेश की है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है। जल्द ही इकोस्पोर्ट का Titanium+ वेरियंट आने वाला है, जो कि और भी जबरदस्त है। फिलहाल कंपनी Ford EcoSport के Titanium+ ऑटोमैटिक वेरियंट पर 39,000 रुपये की छूट दे रही है। इकोस्पोर्ट के इस वेरियंट की कीमत 11.19 लाख रुपये से लेकर 11.58 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें- पेट्रोल वेरियंट्स में इतनी कटौतीफोर्ड इंडिया ने अपनी धांसू एसयूवी EcoSport Ambiente MT petrol वेरियंट के दाम 20 हजार रुपये कम कर दिए हैं, जिसके बाद इस कार की कीमत 7.99 लाख रुपये हो गई है। वहीं EcoSport Trend MT petrol वेरियंट के दाम में 35 हजार रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 8.64 लाख रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- Ford EcoSport Sport MT petrol वेरियंट के दाम 24 हजार रुपये कम किए गए हैं, जिसके बाद इस कार की कीमत 10.99 लाख रुपये हो गई है। वहीं Titaniun MT पेट्रोल वेरियंट के दाम एक हजार रुपये बढ़ा दिए गए हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 9.79 लाख रुपये हो गई है। पेट्रोल वेरियंट में इकोस्पोर्ट के Titanium AT, Titanium+ MT और Thunder MT वेरियंट के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। ये भी पढ़ें- डीजल वेरियंट के दाम इतने घटेFord Ecosport के डीजल इंजन में Trend MT वेरियंट के दाम में 35 हजार रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 9.14 लाख रुपये हो गई है। वहीं Sport MT वेरियंट के दाम 24 हजार रुपये कम किए गए हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 11.49 लाख रुपये हो गई है। आपको बता दूं कि जल्द ही भारत में नेक्स्ट जेनरेशन फोर्ड इकोस्पोर्ट लॉन्च होने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ आएगी। फिलहाल भारत में दाम किए जाने के बाद फोर्ड इकोस्पोर्ट के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 7.99 लाख रुपये और डीजल वेरियंट की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है। ये भी पढ़ें-
MG Hector Facelift में होगा हिंग्लिश वॉयस कमांड फीचर, हिंदी सुनकर ऐसे करेगी रिएक्ट January 04, 2021 at 01:37AM
नई दिल्ली।एमजी मोटर्स (MG Motors) भारत में इस महीने यानी 7 जनवरी को अपनी धांसू एसयूवी एमजी हेक्टर का अपग्रेडेड वर्जन MG Hector Facelift लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ आ रही है। मॉरिस गैराजेज की इस पॉप्युलर एसयूवी की सबसे खास बात ये होने वाली है कि MG हेक्टर 2021 में इंडस्ट्री में पहली बार हिंग्लिश वॉयस कमांड जैसी खूबियां दी जाएंगी। 2021 एमजी हेक्टर अलग-अलग फंक्शंस को कंट्रोल करने के लिए 35+ हिंग्लिश कमांड को समझ सकती है और प्रतिक्रिया दे सकती है। ये भी पढ़ें- हिंदी में बोलेंगे और कार आपकी बात मानेगीनई एमजी हेक्टर के इस खास फीचर्स के जरिये आप इंग्लिश के साथ ही हिंदी में भी वॉयस कमांड की सुविधा उठा सकते हैं। जैसे आप कार में बैठने के बाद हिंदी में ‘एफएम चलाओ’, ‘एसी का टेंपरेचर कम कर दो’ ‘इंग्लिश गाना बजाओ’ जैसी बातें बोलेंगे को कार आपकी बात पर रिएक्ट करेगी और आपकी बात मानेगी। इससे पहले एलेक्सा समेत अन्य वॉयस असिस्टेंस डिवाइस पर ही हिंदी कमांड की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन पहली बार ऐसा होगा कि भारत में किसी कार में हिंग्लिश वॉयस कमांड की सुविधा दी जाएगी। ये भी पढ़ें- एक्सटीरियर और इंटीरियर डीटेल्सबीते दिनों एमजी ने अपनी धांसू कार 2021 MG Hector Facelift की इंटीरियर और एक्सटीरियर डीटेल से पर्दा उठाया, जिसके मुताबिक इस एसयूवी को सिंगल टोन (ब्लैक) और ड्यूल-टोन इंटीरियर के साथ ही ड्यूल टोन ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही नई फ्रंट ग्रिल के साथ ही नए डिजाइन की डुअल टोन वाली 18 इंच की अलॉय व्हील्ज लगी रहेगी। एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट ब्लैक इंटीरियर में भी लॉन्च की जाएगी। एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) समेत कई और फीचर्स होंगे, जिससे यह कार साल 2021 की कुछ बेहद खास लॉन्च में से एक है। ये भी पढ़ें- आने वाली है MG Hector Plus 7 Seaterमॉरिस गैराजेज (Morris Garages) आने वाले समय में MG Hector Plus 7 Seater भी लॉन्च करेगी, जिसका मुकाबला महिंद्रा एंड महिंद्रा की अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी Mahindra XUV500, टाटा मोटर्स की Tata Gravitas और Hyundai Creta 7 seater जैसी एसयूवी से होगी। एमजी की यह कार बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही ज्यादा स्पेस के साथ आएगी। भारत में एमजी हेक्टर 7 सीटर लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-
10 लाख से कम की ये 3 धांसू कॉम्पैक्ट SUV जल्द होंगी लॉन्च, देखें फीचर्स और संभावित कीमत January 04, 2021 at 12:04AM
नई दिल्ली।भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट (Compact SUV) की कारों के बीच जंग काफी तेज हो गई है और कई कंपनियां 10 लाख रुपये से भी कम में अच्छी-अच्छी एसयूवी लॉन्च कर रही है। पिछले साल दिसंबर में सबसे सस्ती एसयूवी Nissan Magnite लॉन्च के बाद तो जैसी 5-6 लाख रुपये की कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड काफी बढ़ गई और इसी कोशिश में इस साल Tata Motors, Renault और नए कार ब्रैंड Citroen की 3 बेहद जबरदस्त जल्द लॉन्च होने वाली हैं, जिनकी कीमतें 10 लाख रुपये से कम हो सकती हैं। ये भी पढ़ें- शानदार हैं ये कारेंजल्द ही टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata HBX भारत में दस्तक देने वाली है और पिछले साल ऑटो एक्सपो में भी इसकी झलक दिख चुकी है। इसके साथ ही अगले कुछ महीनों के दौरान रेनो भारत में Renault Kiger नाम से कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जिसके शुरुआती वेरियंट की कीमत 6 रुपये से भी कम होने का दावा किया जा रहा है। इसके साथ ही फ्रांस के Groupe PSA का ब्रैंड सिट्रोएन जल्द ही Citroen C21 नाम से एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है। ये भी पढ़ें- Renault Kiger की खास बातें और संभावित कीमतफ्रांस की कंपनी रेनो जल्द ही भारत में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे सस्ती कार Renault Kiger लॉन्च करने वाली है, जिसे Renault-Nissan अलायंस के CMF-A मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। रेनो की इस कार में 1.0 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी है, जो कि 99bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। नहीं नॉर्मल पेट्रोल इंजन 72bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें- रेनो किगर में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एयरबैग्स समेत ढेरों स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। रेनो किगर की Kia Sonet, Tata Nexon, Hyundai Venue, Maruti Brezza, Mahindra XUV300 और Ford EcoSport समेत अन्य कारों से टक्कर होगी। रेनो किगर इस साल मार्च या अप्रैल में लॉन्च हो सकती है। ये भी पढ़ें- Tata HBX के फीचर्स और प्राइसटाटा मोटर्स जल्द ही भारत में माइक्रो एसयूवी Tata HBX लॉन्च करने वाली है, जो कि कंपनी के ALFA मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप की गई है। इस कार में Humanity Line फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ स्पलिट हैलोजन हेडलैंप्स, डुअल टोन बंपर समेत कई धांसू एक्सटीरियर फीचर्स हैं। इस कार का फ्रंट लुक टाटा हैरियर से इंस्पायर है। टाटा एचबीएक्स में टाटा अल्ट्रोज की तरह ही 1.2 लीटर 3 सिलिंडर Revotron पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 86bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें- Tata HBX के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट और क्रूज कंट्रोल, हरमन ऑडियो सिस्टम, कीलेस एंट्री, मल्टी स्टीयरिंग व्हील सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और एयरबैग्स समेत ढेरों स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। इस कार की Maruti Suzuki Ignis और Mahindra KUV100 NXT समेत अन्य कारों से मुकाबला होगा। टाटा मोटर्स इस कार को 6 लाख से 9 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें- Citroen C21 में क्या कुछ नया हैभारत में इस साल एक नए कार ब्रैंड Citroen की एंट्री हो रही है, जो जल्द ही पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी Citroen C21 लॉन्च करने वाली है। इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी को 1.2 लीटर turbocharged पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो 130bhp की पावर और 200Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। सिट्रोएन सी21 की भारत में Kia Sonet, Hyundai Venue, Mahindra XUV300, Tata Nexon, Ford Ecosport, Renault Duster समेत अन्य कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें-
Kia Motors भारत में जल्द लॉन्च करेगी सस्ती 7 सीटर MPV, Ertiga से होगा मुकाबला January 03, 2021 at 10:29PM
नई दिल्ली।Kia Sonet जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी और Kia Seltos जैसी मिडसाइज SUV से भारत में धमाल मचाने वाली कंपनी Kia Motors जल्द ही भारत में कम कीमत में एक धांसू MPV Kia KY (कोडनेम) लॉन्च करने वाली है, जो 7 सीटर है और यह Maruti Suzuki Ertiga जैसी किफायती 7 सीटर एमपीवी और Toyota Innova Crysta जैसी मिड रेंज एमपीवी को कड़ी टक्कर देने वाली है। हाल ही में किआ की इस नई कार की झलक दिखी है, जिसके बाद भारत में इसे लॉन्च किए जाने को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। ये भी पढ़ें- सीट और स्पेसKia Motors की इस मिडसाइज एमपीवी को किआ सेल्टॉल वाले प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा और इसका डिजाइन की सेल्टॉस से मिलता जुलता होगा। भारत में All New Hyundai Creta को भी इसी प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है, जिसके इस एमपीवी की मजबूती का अंदाजा लगा सकते हैं। कंपनी इस कार में ज्यादा स्पेस रखना चाह रही है, जिसे लोगों को दिक्कतें न हों। ये भी पढ़ें- माना जा रहा है कि किआ मोटर्स अपनी नई एमपीवी को 6 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है, जिसमें 6 सीटर में मिडल रो कैप्टन सीट्स के साथ और 7 सीटर कार बेंच टाइप सीट के साथ होगी। साथ ही फ्लैक्सिबल सीटिंग ऑप्शन और फोल्डेबल फीचर के साथ होगी। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरKia Motors की नई एमपीवी Kia KY के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर नेचरली एस्पिरेडेट पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 113bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। साथ ही इस कार को 1.5 लीटर turbocharged डीजल इंजन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है, जो 113bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। किआ केवाई को मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- फीचर्स और संभावित कीमतकिआ मोटर्स की नई एमपीवी में सेल्टॉस जैसे फीचर्स हो सकते हैं, जिनमें स्मार्ट कनेक्टिविटी वाला लार्ज टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, रियर पार्किंग कैमरा, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एयरबैग्स समेत ढेरों स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हो सकते हैं। माना जा रहा है कि Kia KY 7 Seater को भारत में 11 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है, जो कि मारुति सुजुकी एर्टिगा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बीच की रेंज में है। दावा किया जा रहा है कि इस कार को साल 2022 के शुरुआती महीने में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)