Friday, November 27, 2020

How do Nissan Magnite’s features fare against rivals? November 27, 2020 at 07:26PM

TOI Auto takes a look at the creature comforts offered by the Nissan Magnite and how they fare against its rivals. The Magnite directly takes on the Kia Sonet and the Hyundai Venue as they are the only ones to offer a turbo engine in the segment.

2021 Audi Q5 Sportback and SQ5 Sportback TDI unveiled November 27, 2020 at 12:47AM

Audi on Thursday unveiled the 2021 Q5 Sportback and the SQ5 Sportback TDI. This is the 3rd crossover SUV offered by the automaker following the Q3 Sportback and the e-tron Sportback.

3rd-gen Volvo S60 unveiled in India, bookings begin in January 2021 November 26, 2020 at 10:29PM

Volvo Cars India on Friday unveiled the 3rd-gen S60. The mild-hybrid sedan is making its way to the Indian market more than two years after its global launch in June 2018. The 3rd-gen Volvo S60 is expected to boast a price tag of around Rs 40 lakh – Rs 50 lakh.

नई MPV Suzuki Solio Bandit हुई लॉन्च, देखें प्राइस और फीचर्स November 26, 2020 at 10:14PM

नई दिल्ली।जापान की कंपनी सुजुकी ने अपनी कई हाइब्रिड मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) लॉन्च कर दी है। इस एमपीवी कार का डिजाइन बॉक्स जैसा है, जिसकी वजह से यह बिल्कुल अलग दिखती है। जापान में इस कार को 2,006,400 yen यानी 14.2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, वहीं इसके टॉप वेरियंट की कीमत 2,131,800 yen यानी 15.09 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- यह कार डिजाइन और स्टाइल के मामले में अपीलिंग है, जिससे आपकी नजरें इसपर टिक जाती हैं। इसमें मोटे क्रोम बॉर्डर के साथ फ्रंट ग्रिल और स्लीक एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल देखने में काफी आकर्षक लगते हैं। इसके साथ ही राउंड फॉग लैंप्स, ट्रेंडी अलॉय व्हील्स भी इस एमपीवी की शोभा बढ़ा रही है। ये भी पढ़ें- डुअल टोन कलर मेंसुजुकी ने Suzuki Solio Bandit को मोनोटोन और डुअल टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस कार का इंटीरियर भी डुअल टोन है। कंपनी ने इस कार के फ्रंट पैसेंजर सीट और रियर पैसेंजर सीट में कंफर्ट का विशेष ध्यान रखा है। इस कार के फीचर्स की बात करें तो यह कार पूरी तरह ऑटोमैटिक एसी है और इसमें 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। सुजुकी सोलियो बैंडिट में कीलेस एंट्री, पावर स्टीयरिंग, स्लाइडिंग डोर, ड्राइवर-पैसेंजर सीट हीटर के साथ ही 6 स्पीकर भी लगे हैं। इसमें आगे की साइड के दोनों सीट एडजस्टेबल हैं। ये भी पढ़ें- इंजन क्षमता और माइलेजSuzuki Solio Bandit की इंजन क्षमता की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का गैसोलीन इंजन लगा है जो 6,000 rpm पर 91 पीएस की मैक्सिमम पावर और 6,000 rpm पर 118 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका DC synchronous motor 3.2 पीएस की पावर और 50 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। सुजुकी ने इस कार में 3 राइटिंग मोड दिए हैं, जो कि Urban, Suburban और Highway हैं। इसके दोनों वेरियंट की माइलेज 15.3 kmpl से 21.1 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। ये भी पढ़ें- सेफ्टी फीचर्सSuzuki Solio Bandit की सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें डुअल एयरबैग्स के साथ ही एसआरआस एयरबैग्स भी हैं। इसके साथ ही लेन डेविएशन वॉर्निंग सिस्टम, ए़डेप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स, हेड अप डिस्प्ले, ESP, EBD के साथ ABS, फ्रंट डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, 360 डिग्री व्यू कैमरा, सिक्यॉरिटी अलार्म सिस्टम, इंजन मोबिलाइजर और इमरजेंसी पंक्चर रिपेयर किट समेत अन्य कई फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-