Sunday, August 1, 2021

पिछले 30 दिनों में लॉन्च हुईं ये 8 धांसू कारें, 2 मिनट में पढ़ें कीमत और खासियतें: देखें तस्वीरें August 01, 2021 at 08:21PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 8 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 30 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च () हुई हैं। इन कारों में लग्जरी इलेक्ट्रिक कार से लेकर बजट सेगमेंट की गाड़ियां शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर जुलाई महीने () में लॉन्च हुई इन 8 कारों पर.. यह एक सब-4 मीटर कार है, जिसमें केवल 2-व्हील ड्राइव सिस्टम ही मिलता है। इसमें महिंद्रा का मल्टी टेरेन तकनीक दी गई है। यह 6 कलर ऑप्शन्स में आता है। इसमें 1493 सीसी का 3-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 3750 आरपीएम पर 100 bhp की पावर और 1750-2250 आरपीएम पर 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
  • 'महिंद्रा बोलेरो नियो' की भारतीय बाजार में शुरुआती (N4 वैरिएंट) एक्स-शोरूम कीमत 8.48 लाख रुपये है, जो इसके N10 वैरिएंट पर 9.99 लाख रुपये तक जाती है। इसमें टॉप स्पेसिफिकेशन वाला N10 (O) ट्रिम भी मिलता है।
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन Ford Figo हैचबैक का ऑटोमैटिक ऑप्शन अब नए 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट के साथ आता है, जो Titanium और Titanium+ जैसे दो वैरिएंट्स में मिलता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन केवल 'फोर्ड फिगो' के पेट्रोल वर्जन में मिलेगा। इसमें पावर के लिए 1.2-लीटर का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 95 bhp की पावर और 119 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ नया टॉर्क कनवर्टर यूनिट दिया गया है। नई Figo ऑटोमैटिक में ARAI सर्टिफाइड 16 kmpl का माइलेज मिलता है। इसका 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नए स्पोर्ट मोड के साथ आता है
  • इसके Titanium वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.75 लाख रुपये है, जो इसके Titanium+ वैरिएंट पर 8.20 लाख रुपये तक जाती है।
2021 BMW X1 20i Tech एडिशन यह कार दो कलर ऑप्शन्स में आती है। इनमें अल्पाइन व्हाइट और फाइटॉनिक ब्लू (मैटेलिक) के साथ सेनसेटेक ओइस्टर ब्लैक अपहोलस्ट्री शामिल हैं। इसमें 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 189 bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड स्टैपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। Tech Edition केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत 43 लाख रुपये है।
2021 Range Rover Evoque नई Range Rover Evoque का R-Dynamic SE ट्रिम पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध है। वहीं, इसका डीजल वर्जन केवल S ट्रिम में उपलब्ध है।इसमें दो इंजन दिए गए हैं। इसका 2.0-लीटर Ingenium पेट्रोल इंजन 247 bhp की पावर और 365 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0-लीटर का डीजल इंजन 201bhp की पावर और 430 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
  • 2021 Range Rover Evoque की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 64.12 लाख रुपये है।
2021 Land Rover Discovery Facelift 2021 Land Rover Discovery Facelift तीन इंजन में उपलब्ध है। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 296 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0-लीटर का डीजल इंजन 355 bhp की पावर और 550 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि, इसका 3.0-लीटर का डीजल इंजन 296 bhp की पावर और 650 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • 'लैंड रोवर डिस्कवरी फेसलिफ्ट' की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 88.06 लाख रुपये है।
Land Rover Defender 90 'नई लैंड रोवर डिफेंडर 90' में Defender, X-Dynamic और Defender X जैसे वैरिएंट्स मिलते हैं। इसके अलावा इनमें S, SE और HSE स्पेसिफिकेशन पैक्स चुनने का मौका मिलता है। यह तीन इंजन में आती है। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 296 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 3.0-लीटर का पेट्रोल इंजन 394 bhp की पावर और 550 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि, इसका 2.0-लीटर का डीजल इंजन 296 bhp की पावर और 650 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • इसके 3-डोर वाले स्टैंडर्ड वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 76.57 लाख रुपये है, जो इसके Defender X पर 1.12 करोड़ रुपये तक जाती है।
Audi e-tron यह लग्जरी इलेक्ट्रिक कार Audi e-tron और Audi e-tron Sportback जैसे दो बॉडी स्टाइल में आती है। वहीं, इसमें e-tron 50, e-tron 55 और e-tron Sportback 55 जैसे तीन वैरिएंट्स मिलते हैं। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गए हैं। इसका मोटर 355 bhp की पावर और 561 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह पावर आउटपुट 402 bhp और 664 Nm तक जाता है। यह मॉडल केवल 5.7 सेकंड्स में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है। इसमें 200 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 484 किलोमीटर का रेंज मिलता है। वहीं, Audi e-Tron 55 वैरिएंट महज 6.8 सेकंड्स में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है। इसमें 190 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 379 किलोमीटर का रेंज मिलता है।
  • इसकी शुरुआती कीमत (बेस e-tron 50 वैरिएंट) 99.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन e-tron Sportback 55 पर 1.18 करोड़ रुपये तक जाती है।
2021 Huracan STO इसमें 5.2-लीटर का नेचुलरी एस्पीरेटेड V10 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 630 bhp की पावर और 565 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार महज 3 सेकंड में 0-100 kmph और 9 सेकंड में 0-200 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 310 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 4-सीटर और 5-सीटर का विकल्प मिलता है।
  • लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini) ने अपनी नई ह्यूराकैन एसटीओ की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 करोड़ रुपये रखी है।

थोड़ा इंतजार ! भारत में इस महीने लॉन्च हो रहे ये स्कूटर और बाइक August 01, 2021 at 06:56PM

नई दिल्ली टू वीलर मार्केट के लिए अगस्त महीना काफी एक्शन भरा होने वाला है. इस महीने कई मॉडल बाजार में एंट्री करने वाले हैं. इस महीने दो बाइक्स और तीन स्कूटर्स भारतीय बाजार में दस्तक देने वाले हैं. इसके अलावा बहुप्रतीक्षित Ola स्कूटर भी लॉन्च होने वाला है. तो आइए जानते हैं कि अगस्त 2021 में कौन से टू वीलर्स की एंट्री मार्केट में होने वाली है. होंडा NX 200 होंडा 2 वीलर्स मार्केट में नई अडवेंचर मोटरसाइकिल लाने वाला है जो Hornet 2.0 पर आधारित होगी. अभी तक सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक नाम से लॉन्च की जा सकती है. नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 यह भारत की सबसे पॉप्युलर बाइक्स में से एक है. इस बाइक का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल इस महीने शोरूम्स तक पहुंच सकता है. नए प्लेटफॉर्म पर आधारित यह बाइक कई अडवांस नए फीचर्स के साथ बाजार में उतारी जाएगी। इस बाइक की लॉन्चिंग का बायर्स को बेसब्री से इंतजार है. लग्जरी कार बनाने वाले इस ब्रैंड का यह भारत में पहला मैक्सी स्कूटर होगा. इस स्कूटर में 350cc सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 35Nm टॉर्क और 33.5bhp पावर जेनेरेट करेगा. ओला अब इलेक्ट्रिक वीकल सेगमेंट में एंट्री करने वाली है. कंपनी इसी नहीने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। इस स्कूटर की 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा बुकिंग हुई थी. इस स्कूटर को S1 और S1 Pro नाम से लॉन्च किया जाएगा. सिंपल वन Simple Energy भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. इसे सिंपल वन () नाम ले लॉन्च किया जा सकता है. यह स्कूटर कई आधुनिकक फीचर्स के साथ आने वाला है.

इस शहर में लॉन्च हुआ TVS iQube, सिंगल चार्ज पर 75 किलोमीटर का देता है सफर August 01, 2021 at 06:27AM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपने को कोच्चि में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी ऑन-रोड कीमत 1.24 लाख रुपये रखी है। बता दें कि कंपनी ने () को कोच्चि में तब लॉन्च किया है, जब एक साल पहले से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली और बेंगलुरु में बिक्री हो रही है। इसके अलावा कोच्चि छठा शहर है, जहां iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री हो रही है। हालांकि, कंपनी का लक्ष्य आने वाले कुछ महीनों में इसे 20 शहरों में बिक्री करने का है। ग्राहक iQube को 5,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से इस पर 3 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा इस पर एक साल का रोड साइड असिस्टेंस और एक साल के लिए TVS SmartXonnect का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। TVS iQube में पावर के लिए 2.25 kWh लिथियम-ऑयन बैटरी के साथ 4.4 kW का मोटर दिया गया है। इसका मोटर 6 bhp की मैक्सिमम पावर और 140 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें इकोनॉमी (Economy) और पावर (Power) मोड्स शामिल हैं। रफ्तार की बात करें, तो TVS iQube में 78 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेता है। वहीं, इसमें 75 किलोमीटर का रेंज मिलता है। यानी, एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना रुके 75 किलोमीटर तक का सफर तय करता है। चार्जिंग की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टैंडर्ड 5A चार्जर की मदद से 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें तीन बैटरी पैक्स दिए गए हैं, जो नॉन रिमूवेबल हैं। TVS iQubeका भारतीय बाजार में Bajaj Chetak और Ather 450X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

इन धांसू फीचर्स से लैस होगी Mahindra XUV700, टीजर में दिखी झलक: देखें वीडियो August 01, 2021 at 05:42AM

नई दिल्ली। महिंद्रा ने हाल ही में अपनी () का नया टीजर जारी किया है। कंपनी ने पहली बार इसके इंटीरियर की झलक दिखाई है। कंपनी की आने वाली इस नई एसयूवी में Alexa वर्चुअल असिस्टेंस से लैस नया AdrenoX यूजर इंटरफेस मिलेगा, जिसकी मदद से ग्राहक वायस कमांड के जरिए कार के फीचर को एक्सेस कर सकेंगे। चाहे फिर इनमें गाड़ी का सनरूफ खोलने हो या फिर 3D म्यूजिक सिस्टम को चालू करना। इस नए टीजर में गाड़ी के मोड्स की भी झलक देखने को मिली है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इस नई एसयूवी में चार ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे। इनमें Zip, Zap और Zoom के साथ एक अतिरिक्त Custom मोड शामिल है। जैसा की नाम से पता चल रहा है कि Zip और Zap एक तरह से Eco और Comfort मोड्स होंगे। वहीं, Zoom इसका परफॉर्मेंस ओरिएंटेड स्पोर्ट मोड हो सकता है। हालांकि, ये सभी मोड्स केवल डीजल पावरट्रेन में ही मिलेंगे। लुक की बात करें, तो स्पाई तस्वीरों और रिपोर्ट्स के मुताबिक 2021 Mahindra XUV700 एसयूवी में सिग्नेचर स्टाइल क्रोम ग्रिल, अग्रेसिव लुक वाले एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, बड़े अलॉय व्हील्स, C-शेप्स रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स देखने को मिलेंगे। वहीं, कार के अंदर डिजिटल कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल स्क्रीन्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टबल फ्रंट सीट्स के साथ मेमोरी फंक्शन, ड्राइव मोड्स, इंजन स्टार्ट-stop, लेवल 1 ऑटोनोमस ड्राइविंग, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ और स्मार्ट डोर हैंडल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें ओवरस्पीडिंग करने पर वार्निंग नोटिफिकेशन जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे कंपनी का दावा है कि इस नई एसयूवी में ग्राहकों को कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो नई Mahindra XUV700 में ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलेगा। इनमें नया 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट और नया 2-लीटर का डीजल इंजन शामिल हैं। दोनों ही इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम मिलेगा।

Mahindra XUV700 का दूसरा टीजर वीडियो लॉन्च, वीडियो में देखें अंदर से कैसी है नई एसयूवी July 31, 2021 at 10:37PM

नई दिल्ली। () भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। भारत की दिग्गज कार निर्माता ने अपने मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसके इंटीरियर का वीडियो टीजर ( video) जारी किया है। कंपनी ने अपनी आने वाली नई एसयूवी XUV700 के यूजर इंटरफेस AdrenoX को टीज किया है। इस इंटरफेस में Amazon का Alexa वर्चुअल असिस्टेंस मिलेगा। इस फीचर की मदद से ग्राहक अपने वॉयस कमांड के जरिए गाड़ी के सनरूफ को खोलने से लेकर 3D म्यूजिस सिस्टम को इनेबल कर सकेंगे। यह पहली बार है जब कंपनी ने अपनी आने वाली नई XUV700 एसयूवी के इंटीरियर की पहली झलक दिखाई है। इसके कैबिन के अंदर Mercedes-Benz की स्टाइल में डुअल स्क्रीन सेटअप दिया गया है। कंपनी की तरफ से जारी टीजर वीडियो में कार के कैबिन को दिखाया गया है। इसमें हॉरिजॉन्टल पोजिशन में लगा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिखाई दे रहा है, जिसके डिस्प्ले में AdrenoX का विजुअल इंटरफेस दिख रहा है। इस वीडियो में वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी दिख रहा है। टीजर वीडियो में Alexa वर्चुअल असिस्टेंस से लैस AdrenoX यूजर इंटरफेस की मदद से गाड़ी के ड्राइविंग मोड को बदलते हुए दिखाया गया है। ऐसे में यह साफ है कि कार को चलाने वाले राइडर अपने वायस कमांड से इस एसयूवी के ड्राइविंग मोड को बदल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Mahindra XUV700 को नए ग्लोबल एसयूवी प्लेटफॉर्म W601 पर बनाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो XUV 700 एसयूवी ADAS तकनीक से लैस है, जिसमें कई नए फीचर्स मिलेंगे। इसमें ओवरस्पीडिंग करने पर वार्निंग नोटिफिकेशन भी शामिल है। कंपनी का दावा है कि इस नई एसयूवी में ग्राहकों को कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो नई Mahindra XUV700 में ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलेगा। इनमें नया 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट और नया 2-लीटर का डीजल इंजन शामिल हैं। दोनों ही इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम मिलेगा।

पहली बार सामने आया Mahindra XUV 700 का लुक, जानें डीटेल July 31, 2021 at 08:57PM

नई दिल्ली Mahindra & Mahindra अपनी नई 7 सीटर कार महिंद्रा एक्सयूवी 700 () लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस एसयूवी को कंपनी 15 अगस्त 2021 को पेश करेगी. वहीं इस साल 2 अक्टूबर को यह कार लॉन्च की जा सकती है. इस कार के फीचर्स तो लगातार सामने आ रहे है. कंपनी अक्सर ही टीजर जारी करती रहती है. महिंद्रा की यह कार सेगमेंट के सबसे आधुनिक फीचर्स के साथ आने वाली है. सामने आया फुल लुक अब इस कार का फुल लुक सामने आ गया है. जानकारी के मुताबिक इस तस्वीर को कंपनी चकन मैन्युफैक्चरिंग फसिलिटी में क्लिक किया गया है. चकन प्रॉडक्शन यूनिट पुणे में स्थित हैं. पहली बार इस कार की क्लियर तस्वीर सामने आई है. यह कार भारत में काफी पॉप्युलर रही कार को रिप्लेस करेगी. नई Mahindra को नए ग्लोबल एसयूवी प्लेटफॉर्म W601 पर बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि इस नई एसयूवी में ग्राहकों को कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे। एसयूवी के लुक की बात करें, तो स्पाई तस्वीरों और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें सिग्नेचर स्टाइल क्रोम ग्रिल, अग्रेसिव लुक वाले एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, बड़े अलॉय व्हील्स, C-शेप्स रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स मिलेंगे। वहीं, कार के अंदर डिजिटल कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल स्क्रीन्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टबल फ्रंट सीट्स के साथ मेमोरी फंक्शन, ड्राइव मोड्स, इंजन स्टार्ट-stop, लेवल 1 ऑटोनोमस ड्राइविंग, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।