Sunday, May 30, 2021

ऑफर! 1500 किलोमीटर तक चलाएं कार, नहीं पसंद आई तो 30 दिन बाद करें वापस, पूरे पैसे होंगे वापस May 30, 2021 at 08:00PM

नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर विश्वास करना मुश्किल होगा। दरअसल, किआ इंडिया (Kia India) अपनी प्रीमियम एमपीवी (मल्टी परपज व्हीकल) पर एक ऐसा ऑफर दे रही है, जो भारत में अब तक किसी भी कार कंपनी ने नहीं दिया है। दरअसल, Kia अपनी Carnival पर Satisfaction Guarantee Scheme (सेटिस्फैक्शन गारंटी स्कीम) लेकर आई है। इस ऑफर के तहत अगर इस कार को खरीदने के 30 दिनों तक ग्राहक संतुष्ट नहीं हैं, तो वह अपनी कार को वापस कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह ऑफर Kia Carnival () के सभी वैरिएंट्स पर लागू होगा। इस ऑफर में कार को वापस करने पर ग्राहक को एक्स-शोरूम लागत और वाहन के पंजीकरण और वित्त के लिए किए गए ओवरहेड लागत का 95 फीसदी पैसा वापस मिलेगा। क्या हैं शर्तें? इस ऑफर के पात्र केवल वही ग्राहक हैं जो,
  • जिनका ऑडोमीटर 30 दिनों में 1500 किलोमीटर को पार न करें। यानी, केवल वही ग्राहक इस कार को बदल सकते हैं, जिन्होंने इससे 30 दिनों में 1500 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा न की हो।
  • कार को किसी भी तरह का नुकसान न हुआ हो।
  • वाहन के ट्रांसफर के लिए सभी दस्तावेज और शुल्क सहित कार के मालिक का एग्रीमेंट व्यक्ति के नाम पर होना चाहिए।
  • इन 30 दिनों में गाड़ी को गिरवी न रखा गया हो।
  • वाहन के फाइनेंस के लिए एक एनओसी जमा करना होगा।
Kia Carnival में ग्राहकों को 7-सीटर, 8-सीटर और 9-सीटर चुनने का विकल्प मिलता है। इसके Limousine वेरिएंट में दूसरी रो में कैबिन सीट भी मिलती है। भारतीय बाजार में Kia Carnival शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 33.95 लाख रुपये तक जाती है। Kia Carnival भारत में फरवरी 2020 में लॉन्च हुई थी। कंपनी ने इसे Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो 2020) में लॉन्च किया था। कंपनी के मुताबिक अब तक इसके 6200 यूनिट्स की भारत में बिक्री हो चुकी है, जहां इसके Limousine वेरिएंट की सबसे ज्यादा मांग है। इस कार की कुल बिक्री का 60 फीसदी हिस्सा अकेले Limousine वेरिएंट के नाम है।

7 सीटर से Creta से Maruti Celerio तक, दिवाली से पहले भारत में लॉन्च होगी ये 5 कारें May 30, 2021 at 07:27PM

नई दिल्ली भारत दुनिया के बसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में से एक है। सभी बड़ी कार कंपनियां लगातार यह अपने नए मॉडल्स लॉन्च करती रहती हैं। अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं और लेटेस्ट मॉडल्स का इंतजार कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जो दिवाली से पहले भारतीय बाजार में दस्तक देनी वाली हैं। न्यू जेनेरेशन मारुति सिलैरियो इस कार के न्यू जेनेरेशन मॉडल पर कंपनी काफी समय से काम कर रही है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। भारत में दिवाली के आस पास इस कार को लॉन्च किया जा सकता है। Hyundai Alcazar यह कार क्रेटा पर आधारित 7 सीटर एसयूवी होगी। इस कार को अगले महीने लॉन्च किए जाने की तैयारी है। इस कार को कंपनी 2 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है। महिंद्रा XUV 700 महिंद्रा की यह कार XUV 500 को भारतीय बाजार में रिप्लेस करेगी। एक्सयूवी 700 अक्टूबर 2021 में भारतीय बाजार में लॉन्च हो जाएगी। यह कार पहले से ज्यादा स्पेस, कम्फर्ट, फीचर के साथ आने वाली है। एमजी एस्टर कंपनी ने इसे पिछले साल ऑटो एक्सपो में पेश किया था। एमजी मोटर ने एमजी जेडएस ईवी को पेट्रोल पावर्ड इंजन के साथ पेश किया था। पेट्रोल वर्जन को अगले कुछ समय में भारत में एसजी एस्टर नाम से लॉन्च किया जा सकता है। टाटा एचबीएक्स इस कार के कॉन्सेप्ट को भी ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। कार के प्रॉडक्शन रेडी वर्जन को भारत में Tata Hornbill नाम से पेश किया जा सकता है। यह कार कई आधुनिक फीचर्स से लैस होगी।

अगर आज खरीदी ​Mahindra Thar तो कब होगी डिलीवरी, जानें कितना चल रहा है वेटिंग पीरियड? May 30, 2021 at 06:40PM

नई दिल्ली। को भारतीय ग्राहकों की तरफ से खूब पसंद किया जा रहा है। पिछले महीने इस नई जेनरेशन वाली एसयूवी ने भारतीय बाजार में 50,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया था। अब एक महीने बाद इस एसयूवी को भारत में कुल 55,000 बुकिंग मिल चुकी है। इस ऑफरोडिंग एसयूवी की जबरदस्त मांग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च के केवल 8 महीनों में ही इसे 55,000 ग्राहकों ने बुक कर लिया। भारी मांग के कारण नई Mahindra Thar का वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है। इस एसयूवी पर 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। हालांकि, यह अलग-अलग शहर और वेरिएंट पर तय करता है कि ग्राहकों को डिलीवरी के लिए कितना इंतजार करना होगा। लंबे वेटिंग पीरियड पर कंपनी ने कहा है कि प्रोडक्शन और सप्लाई एंड दोनों को बढ़ाया गया है, जिससे Mahindra Thar की डिलीवरी जल्द से जल्द की जाए। बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई ऑफरोडर को पिछले साल 2 अक्तूबर को भारत में लॉन्च किया था। इसके बाद से ही नई Thar की जबरदस्त मांग जारी है। कलर वेरिएंट Mahindra Thar छह रंगों में उपलब्ध है। इनमें मिस्टिक कॉपर, एक्वामरीन, रेड रेज, नेपोली ब्लैक, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज शामिल हैं। पावर परफॉर्मेंस Mahindra Thar दो इंजन में उपलब्ध है। इसका 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन 130 bhp की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन 150 bhp की पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत Mahindra Thar के AX OPTIONAL वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 12.10 लाख रुपये है। वहीं, इसके LX वेरिएंट की कीमत 12.79 लाख रुपये है। देश की सबसे सुरक्षित ऑफ-रोडिंग कार Mahindra Thar 2020 देश की सबसे सुरक्षित ऑफ-रोडिंग कार है, जिसे Global NCAP की तरफ से एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार रेटिंग दी गई है।

थोड़ा इंतजार, नए अवतार में आ रही Hyundai Creta, सामने आई पहली झलक May 29, 2021 at 09:15PM

नई दिल्ली Hyundai भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है। भारत की सबसे पॉप्युलर मिड साइज एसयूवी है। आप भी अगर ह्यूंदै क्रेटा खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। कंपनी भारत में नई क्रेटा (2022 ) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह इस कार का मिड लाइफ अपडेट होगा। टेस्टिंग के दौरान आई नजर इस कार के फेसलिफ्ट को कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। क्रेटा के कैमोफ्लॉज वर्जन को सड़क पर दौड़ भरते हुए देखा गया। इसके बाद से कार के लॉन्च के कयास शुरू हो गए हैं। भारत में यह कार अपने सेगमेंट की बेस्टसेलर है। तीन इंजन के साथ आता है मौजूदा मॉडल नई ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। धांसू है कार का लुक नई ह्यूंदै क्रेटा को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पहली बार लोगों के सामने पेश किया गया था। इसका लुक काफी मस्क्युलर, बोल्ड और स्पोर्टी है। एसयूवी के फ्रंट में 3डी कैस्केड ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प, नए स्प्लिट एलईडी डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट्स), बुल-बार शेप सिल्वर क्लैडिंग के साथ नया बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है। नई क्रेटा फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, 17-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और हेडलैम्प की डिजाइन से मिलते नए एलईडी टेललैम्प के साथ आई है। यह 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।