Friday, November 13, 2020

0 ही नहीं 4 स्टार भी, जानिए क्रैश टेस्ट में मारुति की किस कार को कितनी रेटिंग November 13, 2020 at 07:53PM

नई दिल्ली। हाल ही में ग्लोबल NCAP ने कई भारतीय गाड़ियों के क्रैश टेस्ट के नतीजे जारी किए हैं। इसमें टाटा मोटर्स और माहिंद्रा की गाड़ियों ने काफी अच्छा स्कोर किया है, वहीं की कुछ गाड़ियों को जीरो-स्टार हासिल हुए हैं। ऐसे में मारुति सुजुकी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। बता दें कि Global NCAP (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) एक ऐसी एजेंसी है जो कारों का कैश टेस्ट करके उन्हें सेफ्टी के मामले में 0 से 5 स्टार्स के बीच स्कोर देती है। यहां हम बताने जा रहे हैं कि मारुति की किस कार को कितने स्टार रेटिंग मिली है। Maruti Suzuki S-Presso: 0 स्टार सबसे ज्यादा चर्चा में मारुति सुजुकी S-Presso रही है, जिसे अडल्ट प्रोटेक्शन के मामले में जीरो स्टार मिले हैं। वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इसने 2 स्टार हासिल किए। इस कार का VXI वेरियंट टेस्ट किया गया था, जिसमें ड्राइवर साइड एयरबैग, ABS, EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। Maruti Eeco: 0 स्टार इस कार ने भारत में 10 साल पूरे कर लिए हैं, हालांकि क्रैश टेस्ट में सिर्फ जीरो स्टार हासिल किए। इसे अडल्ट प्रोटेक्शन में 0 और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी में 2 अंक प्राप्त हुए हैं। हाल ही में कंपनी को इस कार की 40 हजार से ज्यादा यूनिट्स वापस मंगानी पड़ी थीं। इनके हेडलैंप में स्टैंडर्ड सिंबल मिसिंग था। Maruti Celerio: 0 स्टार सिर्फ एस-प्रेसो और ईको ही नहीं, मारुति सेलेरियो को भी जीरो स्टार रेटिंग मिली है। इसे अडल्ट प्रोटेक्शन में 0 और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी में 1 अंक प्राप्त हुए हैं। कार की कीमत 4.41 लाख रुपये से शुरू होकर 5.68 लाख रुपये तक जाती है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है। Maruti Suzuki WagonR: 2 स्टार न्यू जेनरेशन वैगनआर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 2 स्टार मिले हैं। कार का बेस मॉडल LXi टेस्ट किया गया था और इसे अडल्ट प्रोटेक्शन व चाइल्ड ऑक्यूपेंसी में 2-2 अंक प्राप्त हुए हैं। इस टॉल बॉय डिजाइन वाली कार में दो एयरबैग्स मिलते हैं। Maruti Suzuki Swift: 2 स्टार यह मारुति की पॉप्युलर हैचबैक कार है, जिसे NCAP क्रैश टेस्ट में 2 स्टार मिले हैं। टेस्टिंग में इसे अडल्ट प्रोटेक्शन व चाइल्ड ऑक्यूपेंसी में 2-2 अंक प्राप्त हुए हैं। कार की कीमत 5.19 लाख रुपये से शुरू होकर 8.02 लाख रुपये तक जाती है। Maruti Suzuki Ertiga: 3 स्टार यह मारुति की MPV (मल्टी-पर्पज वीकल) है, जिसमें 7 लोग बैठ सकते हैं। कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 3 स्टार मिले हैं। यह पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी आती है। सेफ्टी के लिए कार में ड्यूल एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट, ABS, EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर, और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। Maruti Vitara Brezza: 4 स्टार मारुति की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा को क्रैश टेस्ट में 4 स्टार मिले हैं। कंपनी ने इस कार को 2020 में अपडेट किया था। पहले सिर्फ डीजल ऑप्शन में आने वाली यह कार अब सिर्फ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में आती है।

2021 Ducati XDiavel and Scrambler darked-out editions unveiled November 13, 2020 at 04:28AM

Ducati has unveiled the all-new dark themed editions of the XDiavel and the Scrambler for the 2021 line-up. The bikemaker has launched a total of 5 new models- XDiavel Dark, XDiavel Black Star, Scrambler Nightshift and the non-dark themed Scrambler Desert Sled and Scrambler Icon.

लॉन्च से पहले Nissan Magnite की संभावित कीमत, वेरियंट्स की डीटेल लीक November 13, 2020 at 03:32AM

नई दिल्ली।सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में में निसान अपनी अपकमिंग कार से धमाका करने के लिए तैयार है। इस धांसू कार के लॉन्च से पहले ही इसके वेरियंट्स, संभावित कीमत समेत पूरी डीटेल जानकारी सामने आ गई है। साथ ही ये खबरें भी आ रही हैं कि निसान मैग्नाइट आगामी 26 नवंबर को लॉन्च हो सकती है। निसान मैग्नाइट की टक्कर रेनॉ ट्राइबर से लेकर किया सॉनेट, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड इकोस्पोर्ट और ह्युंदै वेन्यू जैसी एसयूवी से होगी। आइए, जानते हैं इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के संभावित वेरियंट्स और उनकी कीमत। ये भी देखें- वेरियंट्स और कीमतNissan Magnite को XE, XL, XV और XV Premium जैसे 4 वेरियंट्स में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। बेस मॉडल में XE वेरियंट की कीमत 5.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और इसके टॉप वेरियंट में XV Premium CVT मॉडल की कीमत 9.55 लाख रुपये होने की संभावना जताई जा रही है। कुल मिलाकर 4 वेरियंट में निसान मैग्नाइट के कुल 10 मॉडल भारतीय बाजार में पेश किए जाएंगे। ये भी देखें- इंजन क्षमता और कलर शेड्स1.0 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च की जाने वाली इस एसयूवी के टॉप वेरियंट में कुछ अतिरिक्त पैसे लगातर ग्राहक स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स भी लगवा सकते हैं। इस एसयूवी को रेड, वाइट, ब्राउन, सिल्वर, ब्लैक, ब्लू/वाइट, रेड/ब्लैक और वाइट/ब्लैक जैसे 8 शेड्स में लॉन्च किए जाने की तैयारी है। ये भी पढ़ें- इस कार की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू हो चुकी है और कुछ डीलरशिप पर 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर इसे बुक भी किया जा सकता है। इंजन क्षमता की बात करें तो इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 72PS की पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं 1.0 लीटर टर्बो इंजन 100PS की पावर और 160Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स होगा। ये भी देखें- क्या हैं खूबियांNissan Magnite के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले जैसे फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, 7 इंच का कलर डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बायो-प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप और क्लाइमेट क्रंटोल समेत ढेरों फीचर्स हैं। ये भी देखें- निसान मैग्नाइट की सेफ्टी की बात करें तो ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल एयरबैग्स, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटर और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स हैं। ग्राहकों को XV और XV Premium में वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट लाइटिंग और पडल लैंप के साथ ही जेबीएल का साउंड सिस्टम मिलेगा। ये भी देखें-

Seltos और Creta को टक्कर देने जल्द आ रही Tata की तीन धांसू एसयूवी, देखें डीटेल्स November 13, 2020 at 12:59AM

नई दिल्ली।टाटा मोटर्स भारत में जल्द ही कई धांसू कारें (Tata Motors Upcoming Cars) लॉन्च करने वाली है, जो एसयूवी और एमपीवी सेगेमेंट की होंगी। Harrier और Nexon एसयूवी से भारत में तहलका मचाने के बाद टाटा अब Kia Seltos और Hyundai Creta समेत अन्य पॉप्युलर कारों को टक्कर देने के लिए 8 लाख से 20 लाख के बीच कई कारें लॉन्च करेगी, जिनमें से Tata Epiq, Tata Taureo और Tata Spyk नाम के 3 नए मॉडल कंपनी ने ट्रेडमार्क कराए हैं। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन तीनों मॉडल में से कौन सी एसयूवी है और कौन सी एमपीवी। ये भी पढ़ें- इसके साथ ही टाटा मोटर्स अगले साल Gravitas जैसी 7 सीटर और Hornbill जैसी 5 सीटर कारों के साथ ही संभावित Blackbird नाम से मिड साइज एसयूवी भी लॉन्च कर सकती है। ऐसे में लोगों की उत्सुकता इस बारे में जानने को है कि कौन सी कार किस रेंज में है और इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- एमजी, किआ और ह्युंदै से मुकाबलाटाटा के अपकमिंग कार मॉडल Epiq, Taureo और Spyk में से एक एमीवी यानी मल्टी पर्पज व्हीकल होगी। अटकलें चल रही हैं कि Tata Taureo एमपीवी हो सकती है, जिसे अल्फा प्लैटफॉर्म पर डेवपल किया जाएगा। इस कार में नेक्सॉन जैसा 1.5L पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन हो सकता है। इस कार की टक्कर मारुति सुजुकी एर्टिगा के साथ ही एमजी, किआ और ह्युंदै की अपकमिंग एमपीवी से होगी। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार भीटाटा मोटर्स आने वाले समय में मिड साइज सेडान भी लॉन्च कर सकती है, जिसे अल्फा प्लैटफॉर्म पर डेवलप करने की अटकलें चलने लगी हैं। नेक्स्ट जेनरेशन Tata Nexon, Tata Tiago और Tata Tigor जैसी कारें भी इसी अल्फा प्लैटफॉर्म पर डेवलप होंगी। इन सारी गाड़ियों के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि Tata Epiq और Tata Spyk में से कोई एक मॉडल इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए कंपनी आने वाले दिनों में Altroz EV, Blackbird EV और HBX EV जैसी कारें लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें- अगले साल मई में लॉन्च होगी Tata Hornbill (HBX)?खबरें चल रही हैं कि टाटा अगले साल मई में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Hornbill लॉन्च कर सकती है। देखने में धांसू इस कार को इस साल ऑटो एक्सपो में शोकेस के लिए रखा गया था। कंपनी ने इसे पॉप्युलर अल्फा मॉडल पर तैयार किया है। इस कार में 1.2 लीटर naturally aspirated पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 86bhp तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इसे 1.2 लीटर turbo पेट्रोल मीटर के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

Government incentive scheme to boost auto sector November 13, 2020 at 01:20AM

According to India's Federation of automobile Dealers Associations (FADA), the automotive industry is set to receive a large portion of the incentive fund over the five-year period, around Rs 570 billion ($7.6 billion).

Royal Enfield हर साल 4 नई बाइक करेगी लॉन्च, जल्द आएगी Classic Electric November 12, 2020 at 11:08PM

नई दिल्ली।देसी बाइक मेकर कंपनी रॉयल एनफील्ड ने घोषणा की है कि वह आने वाले समय में हर साल 4 नई बाइक लॉन्च करेगी, जिससे मार्केट में उसकी पकड़ और मजबूत हो। साथ ही कंपनी ने ये भी कहा कि वह साल 2023 तक भी लॉन्च कर देगी, जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी एंट्री हो जाएगी। लंबे इंतजार के बाद बीते दिनों रॉयल एनफील्ड ने लंबे इंतजार के बाद क्रूजर बाइक सेगमेंट में Meteor 350 लॉन्च की है, जो शानदार फीचर्स की वजह से लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस बीच कंपनी ने दीवाली के मौके पर यूपी में 2000 से ज्यादा बाइक डिलिवर किए हैं, जिनमें मीटियर 350 भी शामिल है। ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड ने कहा है कि वह अपना पोर्टफोलिया बढ़ाने वाली है और हर साल डोमेस्टिक और इंटरनैशनल मार्केट में 4 नई बाइक लॉन्च करेगी, जो कि अलग-अलग फीचर्स और स्टाइल के होंगे, जिससे लोगों के बीच रॉयल एनफील्ड की पहचान और ज्यादा बढ़ेगी। ये भी पढ़ें- ये सारे नए मॉडल आएंगेरॉयल एनफील्ड का कहना है कि कंपनी अगले 7 साल में 27 नए मॉडल लॉन्च करेगी, जिसकी शुरुआत मीटियर 350 से हो चुकी है। आने वाले समय में कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन Classic 350 और फिर न्यू जेनरेशन Bullet 350, Electra 350, Cruiser 650, Himalayan 650 और Classic Electric जैसी धांसू बाइक लॉन्च कर सकती है, जो रॉयल एनफील्ड कंपनी को अलग लेवल पर पहुंचा देगी। दरअसल, रॉयल एनफील्ड की एक अलग पहचान बन चुकी है और लोगों को बुलेट से लेकर बीते 10-20 वर्षों के दौरान लॉन्च की गई रॉयल एनफील्ड की हर बाइक पसंद आई है। तभी तो होंडा, जावा समेत कई कंपनियां अब रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक बनाने पर जोर देने लगी है। ये भी पढ़ें- विदेशों में भी प्रोडक्शन बेसरॉयल एनफील्ड के सीईओ विवोद के. दसारी का कहना है कि कंपनी आने वाले समय में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहती है। इसके तहत भारत से बाहर विदेशों में भी प्रोडक्शन बेस लगाने की कोशिश शुरू हो चुकी है और अर्जेंटीना की राजधानी Buenos Aires में पहला ओवरसीज प्रोडक्शन बेस स्थापित हो गया है। आने वाले समय में थाइलैंड और ब्राजील जैसी जगहों पर भी प्रोडक्शन यूनिट स्थापित किए जाएंगे। कंपनी आने वाले समय में 250cc से लेकर 750cc तक की बाइक बनाएगी। आपको बता दूं कि रॉयल एनफील्ड ने बीते दिनों Meteor 350 लॉन्च की है, जिसकी कीमत 1.75 लाख रुपये से 1.90 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें- यूपी के ग्राहकों की दीवालीमिड साइज बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड ने दीवाली के मौके पर उत्तर प्रदेश के ग्राहकों को 2180 मोटरसाइकल यूनिट्स डिलिवर किए हैं। लोगों का उत्साह देख कंपनी ने यह कदम उठाया है और ग्राहकों का जरूरतों का ध्यान रखते हुए डिलिवरी समय पर देने की कोशिश की है। इन बाइक्स में क्लासिक 350, बुलेट 350, हिमालयन, 650 ट्वींस और हाल ही में लॉन्च की गई मीटियर 350 के वेरियंट्स हैं। ये भी पढ़ें-

Mahindra to deliver 1000 units of Thar during Diwali November 12, 2020 at 11:30PM

Mahindra and Mahindra on Friday announced that it is set to deliver 1000 units of the 2nd-gen Thar during the Diwali festive period. The Thar has received an overwhelming response and the customers are now seeing a waiting period ranging from 5-7 months.