Monday, March 7, 2022

24kmpl का माइलेज, सिर्फ 6.09 लाख कीमत ! ग्राहकों का दिल जीत रही ये कार, रेकॉर्डतोड़ सेल March 06, 2022 at 11:09PM

नई दिल्ली भारत दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजारों में से एक है और यही कारण है कि यहां हर सेगमेंट की कारों के लिए ग्राहक मौजूद हैं। एक सेगमेंट ऐसा है जो पहले भारत में काफी पॉप्युलर हुआ करता था और अब इसकी डिमांड पहली की अपेक्षा कम है। हम बात कर रहे हैं सिडैन सेगमेंट की। इस सेगमेंट में पहले कई आइकॉनिक कारें लॉन्च हो चुकी हैं। फिलहाल अभी भी इस सेगमेंट में कुछ ऐसी कारें मौजूद हैं जो भारत में खूब बिकती हैं। ऐसी ही एक कार है मारुति सुजुकी डिजायर। डिजायर की रेकॉर्डतोड़ सेल की रेकॉर्डतोड़ सेल फरवरी 2022 में हुई है। इस कार की 17 हजार से ज्यादा यूनिट्स भारतीय बाजार में फरवरी 2022 में बिकीं और इन आंकड़ों के साथ इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन कार रही। भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। पहले नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट () रही। पिछले महीने भी डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 89bhp पावर और 113Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये है वहीं टॉप मॉडल खरीदने के लिए 9.13 लाख रुपये आपको खर्च करने होंगे। इस कार ने शानदार लुक्स और जबरदस्त माइलेज के दम पर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन कार बन गई। मारुति डिजायर की माइलेज मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में 23.26kmpl तक की और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में 24.12 kmpl तक की है।

Hyundai Creta Facelift खास फीचर्स और बेहतर सेफ्टी के साथ आ रही है, देखें डिटेल March 06, 2022 at 11:07PM

नई दिल्ली।Hyundai Creta Facelift Launch Price Features: भारत में मारुति सुजुकी की तरह ही ह्यूंदै मोटर्स भी अपनी पॉपुलर कारों को अपडेट कर रही है और इसी कोशिश में आने वाले समय में ह्यूंदै वेन्यू के साथ ही क्रेटा का भी फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने वाला है। 2022 ह्यूंदै क्रेटा तो अगले एक-दो महीने में लॉन्च हो जाएगी और सबसे खास बात यह है कि इसमें बेहतर लुक के साथ ही अडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही ढेर सारे नए स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। दरअसल, हाल के दिनों में कई एसयूवी को एडीएएस के साथ पेश किया गया है, जिनसे ड्राइविंग के वक्त काफी सहूलियत मिलती है। ये भी पढ़ें- क्या कुछ नया दिखेगा?साउथ कोरियाई कार कंपनी ह्यूंदै मोटर्स इस साल अपनी कई पॉपुलर एसयूवी को ADAS के साथ पेश करने वाली है। बीते दिनों कंपनी ने New-Generation Hyundai Tucson को अडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के साथ पेश किया और अब आने वाले महीनों में , ह्यूंदै अल्कजार (Hyundai Alcazar) और नई ह्यूंदै वरना (New Hyundai Verna) भी एडीएएस के साथ आएगी। अपकमिंग क्रेटा फेसलिफ्ट के फ्रंट और रियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन, पावर और फीचर्स2022 Hyundai Creta Facelift की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल जैसे इंजन ऑप्शंस मिलेंगे। इसके साथ ही नई क्रेटा में 360 डिग्री कैमरा, ईएससी, अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ ही अडेप्टिप क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट जैसे लेवल 2 ऑटोनोमस ड्राइविंग असिस्टेंस और 6 एयरबैग्स समेत ढेर सारी खूबियां देखने को मिलेगी। मौजूदा क्रेटा को भारत में 10.23 लाख रुपये से लेकर 17.94 लाख रुपये तक पेश किया गया है। अब अपडेटेड क्रेटा को भारत में मौजूदा मॉडल के मुकाबले एक लाख रुपये ज्यादा कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-