Saturday, March 28, 2020

ब्रेजा की टक्कर में दो नई SUV, मिलेगा धांसू फीचर March 28, 2020 at 07:28PM

नई दिल्ली और भारतीय बाजार में नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ला रही हैं। इन दोनों एसयूवी में एक ऐसा प्रीमियम फीचर मिलेगा, जो कुछ समय पहले तक सिर्फ लग्जरी कारों में ही मिलता था। यह प्रीमियम फीचर है सनरूफ। भारतीय ग्राहकों के लिए नया और इन दिनों काफी पसंद किया जाने वाला फीचर है। इस क्रेज का फायदा उठाने के लिए और अपनी इन बजट एसयूवी को सनरूफ से लैस करके बाजार में उतारेंगी। रेनॉ और निसान की दोनों नई एसयूवी भारत में सनरूफ के साथ आने वाली सबसे सस्ती कारें होंगी। अभी देश में फैक्ट्री-फिट सनरूफ के साथ उपलब्ध सबसे सस्ती कार Honda WR-V है। खास बात यह है कि अभी भारत में बिकने वाली रेनॉ और निसान की किसी भी कार में यह फीचर नहीं मिलता है। रेनॉ की आने वाली एसयूवी का कोड नाम HBC है, जिसे रेनॉ काइगर नाम से लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, निसान की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को EM2 कोडनाम दिया गया है, जिसे निसान मैग्नाइट नाम से बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। ये फीचर भी मिलेंगे रेनॉ काइगर और निसान मैग्नाइट को CMF-A+ प्लैटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। इन दोनों सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर होंगे। इसके अलावा कई फीचर रेनॉ ट्राइबर से लिए जाएंगे। इनमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी दी जा सकती है। पावर रेनॉ और निसान के इन दोनों मॉडल्स में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस इंजन का पावर करीब 95hp होगा। गियरबॉक्स ऑप्शन में 5-स्पीड मैन्युअल और AMT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होंगे। पढ़ें: कब होंगी लॉन्च निसान मैग्नाइट इस साल मई में लॉन्च होने वाली है, जबकि रेनॉ काइगर को जुलाई में बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। ये दोनों नई एसयूवी मार्केट में मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फॉर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवी को टक्कर देंगी। इनमें मारुति ब्रेजा को छोड़कर सभी एसयूवी में सनरूफ मिलता है। पढ़ें:

'Stay home, roads can wait': Automakers reach out through quirky social media posts March 28, 2020 at 02:46AM

As India and the world stand in the middle of coronavirus scare, social distancing has become a norm. Automakers, in their ways, have chosen punchy pick-up lines to aware and educate customers on the need to stay at home during the crisis.

645cc इंजन के साथ आई Suzuki की नई बाइक, जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च March 28, 2020 at 02:44AM

नई दिल्ली का ग्लोबल मार्केट वर्जन कंपनी ने पेश कर दिया है। यह बाइक सबसे पहले जापान में लॉन्च की जाएगी। इसके बाद कंपनी दुनिया के दूसरे बाजारों में इसे उतारेगी। हालांकि इस बारे में कंपनी की ओर से कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है। बाइक को भारतीय बाजार में भी उतारा जा सकता है। भारत में इस बाइक की लॉन्चिंग को लेकर पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि कंपनी ने इस बारे में कोई घोषणा अभी तक नहीं की है। अगर भारत में यह बाइक लॉन्च होती है तो इसे 7 लाख से कम कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा। Suzuki SV 650 बाइक में हैं ये खूबियां बाइक में 645cc का V ट्विन इंजन दिया गया है जो 77PS पावर और 64Nm टॉर्क जनरेट करता है। लो RPM पर भी यह इंजन पावरफुल टॉर्क जेनरेट करता है। इससे पहले यह इंजन V-Strom 650 में भी देखी जा चुकी है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक काफी लाइट वेट बॉडी के साथ आती है जिससे इससे आसानी से हैंडल किया जा सकता है। सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट दिए गए हैं। बाइक में ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। बाइक में सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम भी दिया गया है। यह बाइक 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस बाइक को मिस्टिक सिल्वर और मैट ब्लैक और ग्लास स्पार्कल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इन बाइक्स को देगी टक्कर सुजुकी की यह बाइक और को टक्कर देगी। कंपनी इस बाइक की कीमत के बारे में ज्यादा डीटेल नहीं दी हैं। बाइक की कीमत से अभी कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है।

आ रही मारुति की नई SUV, जानें क्या है खास March 28, 2020 at 12:09AM

नई दिल्ली भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है। कंपनी भारतीय बाजार में ऑफ-रोडर एसयूवी जिम्नी के 5-डोर वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह कार स्पेस के मामले में ग्लोबल 3-डोर वेरियंट से थोड़ी बड़ी हो सकती है। कंपनी जिम्नी के 5-डोर वेरियंट से फैमिली बायर्स को टारगेट करना चाहती है। पावरफुल इंजन देगा 103bhp की पावर यह SUV 1.5 लीटर के K15B पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। यह इंजन 138Nm के टॉर्क के साथ 103bhp की पावर जेनरेट करता है। यह वही इंजन है जो सियाज, अर्टिगा और विटारा ब्रेजा में आता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा। लैडर फ्रेम चेसिस पर बेस्ड 5-डोर जिम्नी में रिजिड ऐक्सल और लो-रेंज ट्रांसफर केस के साथ 4-ड्राइव लेआउट दिए गए हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि लंबे वीलबेस के कारण इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता पर थोड़ा असर पड़ सकता है। एंटरटेनमेंट के लिए जिम्नी में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपॉर्ट के साथ सुजुकी का स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है कीमत मारुति सुजुकी जिम्नी की बिक्री Nexa प्रीमियम डीलरशिप से होगी और इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। मारुति की यह अपकमिंग ऑफ-रोडर SUV फोर्स गुर्खा और अपकमिंग महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर दे सकती है। वहीं, एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिम्नी के आने से महिंद्रा XUV300 और ब्रेजा की सेल्स पर भी काफी असर पड़ेगा। ऑटो एक्सपो में शोकेस हुआ था 3-डोर वेरियंट कंपनी ने इसी साल हुए ऑटो एक्सपो में इस ऑफ-रोडर के चर्चित 3-डोर वेरियंट को शोकेस किया था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि यह SUV साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि जिम्नी के 3-डोर वेरियंट का प्रॉडक्शन सुजुकी के गुजरात स्थित सानंद प्लांट में मई में शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, यह एक्सपोर्ट के लिए होगा।

Maruti Suzuki plans to manufacture 10,000 units of ventilators per month March 28, 2020 at 12:01AM

Maruti Suzuki India (MSI) on Saturday said it is planning to rapidly scale up production of ventilators with intention of reaching a volume of 10,000 units per month in partnership with AgVa Healthcare. "An arrangement has been entered into with AgVa Healthcare, an existing approved manufacturer of ventilators," country's largest carmakers said.