Sunday, November 21, 2021

किआ की नई MPV Kia KY में होंगे रियर पार्किंग सेंसर समेत कई नए फीचर्स, लॉन्च से पहले देखें खूबियां November 21, 2021 at 08:37PM

नई दिल्ली।Kia New Car Kia KY Launch Features India: भारत में किआ सेल्टॉस (Kia Seltos), किआ सॉनेट (Kia Sonet) और किआ कार्निवल (Kia Carnival) जैसी धांसू एसयूवी से लोगों के दिलों पर जादू करने वाली कार कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) जल्द ही एमपीवी सेगमेंट में नई कार लॉन्च (Kia New MPV Launch) करने जा रही है, जिसका नाम संभवत: किआ केवाई (Kia KY) या किआ कैरेन्स (Kia Carens) है। किआ की अपकमिंग कार से आगामी 16 दिसंबर को पर्दा उठने वाला है। ये भी पढ़ें- मारुति एर्टिगा से होगा मुकाबलालॉन्च से पहले ही किआ की नई एमपीवी की खूबियां एक-एक करके सामने आ रही हैं। किआ की अपकमिंग एमपीवी (Kia Upcoming MPV) का मुकाबला बेस्ट सेलिंग मारुति एर्टिगा (Best Sellig MPV Maruti Ertiga) के साथ ही महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo), मारुति एक्सएल6 (Maruti XL6) और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) जैसी शानदार एमपीवी और एसयूवी (SUV And MPV In India) से होगा। ये भी पढ़ें- 6-7 सीटर ऑप्शन मेंअपकमिंग किआ एमपीवी को भारत में 6 या 7 सीटर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। लॉन्च से पहले इसकी इंटीरियर डिटेल्स सामने आ गई हैं, जिसके मुताबिक इस एमपीवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ होगा। इसमें किआ की UVO कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी। इसमें टच इलेक्ट्रोनिक फोल्डिंग सीट्स भी देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किआ केवाई में 6 यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बोस का ऑडियो सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर्स, डैशबोर्ड के पास एंबिएंट लाइटिंग, मल्टीपल एयरबैग्स, लेन असिस्ट समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें किआ सेल्टॉस जैसे इंजन देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें-

सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, आ रही धांसू फीचर्स से लैस विटारा ब्रेजा November 21, 2021 at 07:19PM

नई दिल्ली कॉम्पैक्ट एसयूवी का इंतजार ग्राहकों को लंबे समय से है। कंपनी इस कार को अगले साल के शुरुआती दौर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब इस कार की नई तस्वीरें सामने आई हैं जिससे कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर की जानकारी सामने आई है। मिलेंगे ये आधुनिक फीचर्स नई विटारा ब्रेजा में न्यूली डिजाइंड ग्रिल, नए हेडलैम्प्स और अपडेटेड बंपर मिलेगा। इसके अलावा इस कार में फैक्ट्री फिटेड सनरूफ भी मिलने वाली है। स्पाई इमेज में कार के फ्रंट में कैमरा बंप नजर आ रहा है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कार 360 डिग्री कैमरा से लैस होगी। एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले कनेक्टिविटी भी इस कार में होगी। नई विटारा में वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स और ऑटोमेटिक एसी यूनिट्स भी मिलेंगी। नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में मौजूदा मारुति ब्रेजा के मुकाबले काफी सारे बदलाव दिख सकते हैं और मीडिया रिपोर्ट्स में अब तक जितनी भी जानकारी सामने आई है, उसमें कुछ संभावित बदलाव के बारे में पता चला है। New Vitara Brezza को 48V SHVS हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि इसके मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और एफिसिएंट होगी। अपकमिंग विटारा ब्रेजा में 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 104bhp की पावर जेनरेट कर सकेगा। अपकमिंग विटारा ब्रेजा को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। अपकमिंग विटारा ब्रेजा में नए डिजाइन की ग्रिल, हेडलैंप और डीआरएल देखने को मिलेंगे। हालांकि, इसके रियर और फ्रंट में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। माना जा रहा है कि अपकमिंग ब्रेजा में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी संभावना जताई जा रही है कि नेक्स्ट जेनरेशन ब्रेजा में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी देखने को मिलेंगे।

Ferrari ने 16.7 करोड़ रुपये में लॉन्च की लिमिटेड एडिशन सुपरकार, फीचर्स देख हो जाएंगे हैरान November 21, 2021 at 07:36PM

नई दिल्ली। Features: सुपरकार बनाने वाली पॉपुलर कंपनी फेरारी ने दुनियाभर के शौकीन लोगों के लिए एक और बेहद शानदार कार बनाई है, जो कि Icona Series की (Ferrari Daytona SP3 Limited Edition) है। यह कार देखने में जितनी शानदार है, उतने ही इसके फीचर्स भी धांसू हैं। रेसिंग के दीवानों के लिए इस सुपरकार को पेश किया गया है, जिसमें बेहद खास V12 इंजन लगा है और कंपनी ने इस इंजन को अपनी लिमिटेड एडिशन कार के लिए ही बनाया है। ये भी पढ़ें- कीमत देख हैरान हो जाएंगेFerrari Daytona SP3 की कीमत की बात करें तो इसे 2 मिलियन यूरो यानी भारतीय करंसी में 16.76 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है। इटली में इस सुपरकार को पेश किया गया है और इसकी महज 599 यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कंपना का कहना है कि साल 2022 के अंत तक इसकी डिलिवरी शुरू होगी और साल 2024 तक इसकी सभी यूनिट बिक जाने की संभावना जताई गई है। ये भी पढ़ें- सबसे पावरफुल इंजनFerrari Daytona SP3 के इंजन की बात करें तो 6.5 लीटर का 12 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड V12 बुस्टेड इंजन लगा है, जो 840hp तक की पावर और 697Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है, जो कि जल्दी शिफ्ट होती है। यह इंजन सबसे पावरफुल इंजन में से है। फेरारी की इस सुपरकार को महज 2.85 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड से चला सकते हैं। वहीं इसकी टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। यह फेरारी की फास्टेस्ट कारों में से एक है। ये भी पढ़ें- इस रेसिंग कार को कंट्रोल करने के लिए खास फीचरFerrari Daytona SP3 का वजन महज 1,485 किलोग्राम है और इसमें कंपनी का नया Dynamic Enhancer फंक्शन कंट्रोल्स दिए गए हैं, जो कि रेसिंग के वक्त मोड़ पर ब्रेक कैलिपर्स पर प्रेशर बनाकर कार को कंट्रोल करने में मदद करती है। फेरारी की यह सुपरकार भारत में दिखेगी या नहीं, यह आने वाले समय में पता चल जाएगा। फिलहाल आपको बता दें कि फेरारी की कई सुपकारें भारत में भी मौजूद हैं। ये भी पढ़ें-

पिछले 100 दिनों में लॉन्च हुईं ये 20 धांसू कारें, लिस्ट में Punch, XUV700, New Calerio भी November 21, 2021 at 06:35PM

नई दिल्ली।Latest Car Launch In India Tata Maruti Mahindra MG Audi: भारत में पिछले कुछ महीनों के दौरान मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (Tata Motors), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और एमजी मोटर्स (MG Motors) के साथ ही होंडा (Honda), ह्यूंदै (Hyundai), फॉक्सवैगन (Volkswagen), वॉल्वो (Volvo), मर्सिडीज (Mercedes), ऑडी (Audi) और फोर्स मोटर्स (Force Motors) जैसी कंपनियों ने एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च कीं, जो कि हैचबैक (Hatchback), सिडैन (Sedan) और एसयूवी (SUV) सेगमेंट की है। आप भी जानना चाहते हैं कि हाल के दिनों में भारत में कौन-कौन सी धांसू कारें लॉन्च हुईं और उनकी कीमतें (New Car Launch And Price) क्या हैं? ये भी पढ़ें- भारत में बीते हफ्ते Mercedes-Benz AMG A45 S लॉन्च हुई, जिसकी कीमत 79.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। बीते दिनों Porsche Taycan EV भी लॉन्च हुई, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। भारत में इस महीने मारुति सुजकी की बजट कार न्यू मारुति सिलेरियो (New Maruti Celerio) भी लॉन्च हुई, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। भारत में कुछ दिनो पहले BYD E6 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी भी लॉन्च हुई, जिसकी कीमत 29.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। ये भी पढ़ें- भारत में हाल के दिनों में Volvo S90 लॉन्च हुई है, जिसकी कीमत 61.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। बीते दिनों टाटा मोटर्स ने अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) लॉन्च की है, जिसकी कीमत 5.49 लाख रुपये से लेकर 9.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। बीते दिनों एमजी मोटर्स की नई एसयूवी एमजी ऐस्टर (MG Astor) भी लॉन्च हुई है, जिसकी कीमत 9.78 लाख रुपये से लेकर 17.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। हाल ही में फोर्स मोटर्स की एसयूवी Force Motors Gurkha भी नए अवतार में लॉन्च हुई है, जिसकी कीमत 13.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। हाल ही में फॉक्सवैगन ने Volkswagen Taigun एसयूवी भी लॉन्च की है, जिसकी कीमत 10.54 लाख रुपये से लेकर 17.54 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- बीते दिनों भारत में दो शानदार इलेक्ट्रिक कार Audi e-tron GT और Audi RS e-tron GT लॉन्च हुई है, जिसकी कीमत क्रमश: 1.79 करोड़ रुपये और 2.04 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है। कुछ महीने पहले Hyundai i20 N Line भी लॉन्च हुई है, जिसकी कीमत 9.84 लाख रुपये से लेकर 11.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने Tata Tigor EV लॉन्च की है, जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 13.14 लाख रुपये तक है। बीते दिनों Mercedes-Benz AMG GLE 63 S भारत में 2.07 करोड़ रुपये में लॉन्च हुई है। ये भी पढ़ें- कुछ महीने पहले भारत में 2021 Honda Amaze सिडैन कार लॉन्च हुई है, जिसकी कीमत 6.32 लाख रुपये से लेकर 11.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। बीते महीने भारत में देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शानदार एसयूवी Mahindra XUV700 लॉन्च की है, जिसकी कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। बीते दिनों Audi RS5 भारत में 1.05 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स ने अपनी किफायती हैचबैक टिएगो को बेहतर रूप में यानी Tata Tiago NRG के रूप में पेश किया है, जिसकी कीमत 6.57 लाख रुपये से लेकर 7.12 लाख रुपये तक है। हाल ही में Audi e-tron को 1.00 करोड़ रुपये से लेकर 1.18 करोड़ रुपये में पेश किया गया है। Mercedes-Benz AMG E 63 को 1.71 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें-

सिर्फ ₹3,555 की किस्त पर मिल रही Tata की धांसू कार, माइलेज और सेफ्टी भी जबरदस्त November 21, 2021 at 05:45PM

नई दिल् ली टाटा की टियागो हैचबैक देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कारों () कारों में से एक है। इस कार ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली थी। यह स्कोर इसे अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कारों की फेहरिस्त में शामिल करता है। इतना ही नहीं यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली हैचबैक कारों में भी शामिल है। यह कार 23 से 24 किमी का माइलेज देती है। आसान किस्तों पर ले जाएं घर इस कार को आप बेहद आसान किस्तों पर खरीदकर घर ले जा सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक आप 3,555 रुपये की आसान किस्त पर इस कार को घर ले जा सकते हैं। कंपनी कुछ वक्त पहले ही इस कार का NRG वेरियंट को भारत में लॉन्च किया है। यह वेरियंट काफी स्पोर्टी लुक के साथ बाजार में उतारा गया है। यह कार कुल 10 ट्रिम में आता है और सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही खरीदी जा सकती है। अगस्त में लॉन्च हुए इस कार के NRG वेरियंट में नया ग्रिल और हेडलैंप्स के साथ व्हील आर्क्स और डोर सिल्स पर मोटी प्लास्टिक की बॉडी दी गई है। इसके अलावा इसके फ्रंट और रियर पर स्किड प्लेट्स, ब्लैक्ड-आउट रूफ और ORVMs, D-पिलर, और रूफ रेल्स दिए गए हैं। इसमें 15-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कलर ऑप्शन्स की बात करें, तो Tiago NRG में फॉरेस्ट ग्रीन, फायर रेड,क्लाउडी ग्रे और स्नो व्हाइट के साथ कंट्रास्ट ब्लैक बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है।इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 181 मिलीमीटर है। 2021 NRG फेसलिफ्ट में पावर के लिए 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 84 bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का भी विकल्प मिलता है। इसमें पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस बूट ओपनिंग, रिवर्स कैमरा, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें 4-स्पीकर और 4 ट्विटर के साथ Harman का साउंड सिस्टम दिया गया है।

25 kmpl तक की माइलेज वाली सिडैन Honda Amaze के सभी डीजल-पेट्रोल वेरिएंट की कीमत देखें November 21, 2021 at 04:56PM

नई दिल्ली।Honda Amaze All Variants Price Features Mileage: भारत में भले एसयूवी सेगमेंट की कारों की बिक्री में बंपर बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अब भी काफी संख्या में लोग सिडैन सेगमेंट (Sedan Segment Cars) की कारें खरीदना चाहते हैं, जो लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज (Best Mileage Sedan Cars In India) में भी अच्छी हो। भारत में बजट सिडैन सेगमेंट में होंडा की किफायती कार होंडा अमेज (Honda Amaze) लोगों को बेहद पसंद आती है। इसके साथ ही टाटा की बजट सिडैन टिगोर (Tata Tigor) भी अच्छी है, लेकिन लुक और फीचर्स के मामले में अमेज (Honda Amaze Look And Features) का जवाब नहीं है। ये भी पढ़ें- आप भी अगल कम दाम में शानदार सिडैन खरीदने का मन बना रहे हैं और आपकी लिस्ट में होंडा अमेज भी है तो आज हम आपको अमेज के सभी डीजल और पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज की भी डिटेल्स बता रहे हैं, जिसके बाद आपको यह कार खरीदते समय किसी तरह का कनफ्यूजन नहीं रहेगा। ये भी पढ़ें- 3 ट्रिम लेवल के 9 धांसू वेरिएंट्सHonda Amaze एक 5 सीटरर सिडैन है, जिसकी कीमत 6.32 लाख रुपये से लेकर 11.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। अमेज को पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन ऑप्शन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में पेश किया गया है। होंडा अमेज के E, S और VX ट्रिम लेवल में कुल 9 वेरिएंट्स हैं। यह सिडैन 6 कलर ऑप्शंस में है। इसमें 1498 cc तक का इंजन लगा है, जो कि 97.89 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। होंडा अमेज के पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 18.6 Kmpl और डीजल वेरिएंट की माइलेज 24.7 kmpl तक है। ये भी पढ़ें- सभी वेरिएंट्स की कीमत देख लेंहोंडा अमेज के वेरिएंट्स और उनकी प्राइस की बात करें Honda Amaze E Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 6.32 लाख रुपये है। Honda Amaze S Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 7.16 लाख रुपये है। Honda Amaze S CVT Automatic Petrol वेरिएंट की कीमत 8.06 लाख रुपये है। Honda Amaze VX Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.22 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- Honda Amaze E Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 8.66 लाख रुपये है। Honda Amaze VX CVT Automatic Petrol वेरिएंट की कीमत 9.05 लाख रुपये है। Honda Amaze S Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 9.26 लाख रुपये है। Honda Amaze VX Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 10.25 लाख रुपये है। Honda Amaze VX CVT Diesel Automatic वेरिएंट की कीमत 11.15 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें-

भारत में Darwin EVat ने लॉन्च किए तीन Electric Scooter, मिलेगी 120 KM तक की रेंज, देखें कीमत November 21, 2021 at 03:43AM

नई दिल्ली।Darwin EVat D5 D7 D14 Electric Scooters Price: डार्विन प्लैटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज (DGPC) ने इलेक्ट्रिक वीइकल्स सेगमेंट में एंट्री करते हुए भारत में 3 शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं जो कि शानदार लुक और अच्छी बैटरी रेंज वाले हैं। डार्विन EVAT ने D-5, D-7 और D-14 नाम से 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज भारतीय मार्केट में पेश की है और इसे जानी-मानी बॉक्सर एमसी मैरिकॉम ने लॉन्च किया । कंपनी का दावा है सिंगल चार्ज पर इन्हें 70 किलोमीटर से लेकर 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। ये भी पढ़ें- कीमत देखेंभारत में Darwin EVat के तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल को 68,000 और 77000 रुपये से लेकर 86,000 रुपये तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया है। ये पूरी तरह मेड इन इंडिया स्कूटर हैं। कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के उत्पादन के लिए दिल्ली-एनसीआर में 450 करोड़ रुपये निवेश करेगी और मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। डार्विन के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक, कोमाकी, एवन समेत अन्य बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। ये भी पढ़ें- फीचर्स अच्छेDarwin EVat D5, D7 और D14 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसका डिजाइन काफी मस्कुलर है। इसमें कीलेस एंट्री, रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग, स्पीड कंट्रोल गियर, बैटरी स्वैपिंग, बड़ा एलसीडी डिस्प्ले, यूएसबी मोबाइल चार्जर पोर्ट, हजार्ड स्विच और हाई क्वॉलिटी सस्पेंशन समेत कई अन्य खूबियां देखने को मिलेंगी। डीपीजीसी समूह के सीईओ डॉ राजा रॉय चौधरी ने कहा कि ग्लोबल ऑटोमोटिव इंडस्ट्री नए फेज में है और भारत ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है, डार्विन EVAT का लक्ष्य इस इलेक्ट्रिक-क्रांति में बड़ा योगदान करना है। ये भी पढ़ें-

MG Astor के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतजार, इस वजह से डिलिवरी में हो सकती है देरी November 21, 2021 at 12:55AM

नई दिल्ली।MG Astor SUV Delivery Price Variants Features: भारत में बीते दिनों ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपनी बेहद खास मिड साइज एसयूवी (Mid Size SUV) एमजी ऐस्टर (MG Astor) लॉन्च की, जो कि शानदार लुक और लेटेस्ट और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स की वजह से लोगों की फेवरेट बन गई है। लेकिन एमजी ऐस्टर खरीदने वालों को शायद इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। जी हां, हाल ही में कंपनी की तरफ से कहा गया है कि एमजी ऐस्टर की फर्स्ट बैच की डिलिवरी (MG Astor First Batch Delivery) में सेमीकंडक्टर शॉर्टेज (Semiconductor Shortage) की वजह से देरी हो सकती है। ये भी पढ़ें- इस साल तक 5000 यूनिट डिलिवर करने का था लक्ष्यआपको यहां बताना जरूरी है कि एमजी ने पिछले महीने धनतेरस के मौके पर फर्स्ट बैच के 500 ग्राहकों को एमजी ऐस्टर डिलिवर किए थे और कंपनी ने कहा था कि फर्स्ट बैच में कम से कम 5000 लोगों को इस साल दिसंबर तक एसयूवी सौंप दी जाएगी। लेकिन अब सेमीकंडक्टर शॉर्टेज से इसके प्रोडक्शन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है और कंपनी का कहना है कि फर्स्ट बैच की डिलिवरी में थोड़ी देरी हो सकती है। हालांकि, लॉन्च के मौके पर ही कंपनी ने साफ कर दिया था कि चिप शॉर्टेज का ऐस्टर पर डिलिवरी पर प्रभाव पड़ सकता है। इन सबके बीच कंपनी इस बात को लेकर अडिग थी कि वह दिसंबर 2021 तक 5000 यूनिट ऐस्टर डिलिवर कर देगी। ये भी पढ़ें- कीमत, वेरिएंट्स और खासियत देखेंभारत में 5 सीटर एसयूवी MG Astor को 9.78 लाख रुपये से लेकर 17.38 लाख रुपये तक की कीमत (एक्स शोरूम) के साथ पेश किया है। ऐस्टर के Style, Super, Smart, Sharp और Savvy जैसे 5 ट्रिम लेवल के 11 वेरिएंट्स हैं। ऐस्टर को 2 इंजन ऑप्शन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में पेश किया गया है। 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश एमजी ऐस्टर को एआई पर्सनल और ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) जैसे लेटेस्ट फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में उतारा गया है। भारत में एमजी ऐस्टर का मुकाबला किआ सेल्टॉस, ह्यूंदै क्रेटा, महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा हैरियर जैसी धांसू एसयूवी से है। ये भी पढ़ें-

24 kmpl माइलेज वाली सस्ती देसी कार Tata Tiago के सभी वेरिएंट्स की प्राइस-माइलेज देखें November 21, 2021 at 12:01AM

नई दिल्ली।Tata Tiago All Variants Price Variants Features Mileage: भारत में कम दाम में अच्छी माइलेज वाली कार (‌Best Mileage Cars) की सबसे ज्यादा डिमांड है और इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की कई धांसू कारें हैं, जिनमें मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 (Maruti Alto) भी है। लेकिन आपको बता दें कि किफायती हैचबैक सेगमेंट में देसी कंपनी टाटा मोटर्स की भी एक सस्ती हैचबैक कार टाटा टिएगो (Tata Tiago) है, जो कि करीब 24 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। तो चलिए, आज हम आपको टाटा टिएगो की सबसे सस्ती कार टिएगो के सभी वेरिएंट्स की कीमत और माइलेज (Tata Tiago Mileage) के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- 5 कलर ऑप्शन और 11 वेरिएंट्सपांच सीटों वाली हैचबैक कार Tata Tiago को भारत में 4.99 लाख रुपये से लेकर 7.04 लाख रुपये की प्राइस रेंज (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है। 5 रंगों में उपलब्ध इस हैचबैक को XE, XT(O), XT, XTA, XZ, XZA, XZ+, XZ+ DT, XZA+ और XZA+ DT जैसे शानदार वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इस कार में 1199 cc का इंजन लगा है, जो 84.48 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करता है। यह हैचबैक मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। ये भी पढ़ें- फीचर्स भी अच्छेटाटा टिएगो में 15 इंच की अलॉय व्हील्ज, 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर वाला हरमन ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेज कंट्रोल, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी और कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोस समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। टाटा टिएगो की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे एक लीटर में 23.84 km तक चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- जरा कीमत देख लें अब...Tata Tiago के सभी वेरिएंट्स की कीमत की बात करें तो Tiago XE Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। Tiago XT Option Manual Petrol वेरिएंट की कीम 5.49 लाख रुपये है। Tiago XT Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.69 लाख रुपये है। Tiago XT Limited Edition Manual Petrol वेरिएंट कीकीमत 5.79 लाख रुपये है। Tiago XZ Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 6.09 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- Tiago XTA AMT Petrol वेरिएंट की कीमत 6.24 लाख रुपये है। Tiago XZ Plus Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 6.37 लाख रुपये है। Tiago XZ Plus Dual Tone Roof Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 6.49 लाख रुपये है। Tiago XZA AMT Petrol वेरिएंट की कीमत 6.64 लाख रुपये है। Tiago XZA Plus AMT Petrol वेरिएंट की कीमत 6.92 लाख रुपये है। Tiago XZA Plus Dual Tone Roof AMT Petrol वेरिएंट की कीमत 7.04 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें-

होंडा सिटी और ह्यूंदै वरना की राइवल सिडैन Toyota Belta हुई अनवील, देखें क्या कुछ है खास? November 20, 2021 at 09:29PM

नई दिल्ली।New Sedan Toyota Belta Unveiled Look Features: मिड साइज प्रीमियम सिडैन (Mid Size Premium Sedan) की बंपर डिमांड के बीच ऑटोमोबाइल कंपनियां आए दिन धांसू सिडैन कारें भारत समेत विदेशी मार्केट में उतार रही हैं। अब टोयोटा ने लंबे इंतजार के बाद अपनी प्रीमियम सिडैन टोयोटा बेल्टा (Toyota Belta) से पर्दा उठाया है, जो कि शानदार लुक और फीचर्स से लैस है। जल्द ही यह इंडियन मार्केट में लॉन्च की जाएगी और यहां इसका मुकाबला बेस्ट सेलिंग सिडैन होंडा सिटी (Honda City) के साथ ही ह्यूंदै वरना (Hyundai Verna), मारुति सिआज (Maruti Ciaz), मारुति एसएक्स4 (Maruti Suzuki SX4), वॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) और अपकमिंग स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) से होगा। ये भी पढ़ें- मारुति सिआज जैसी सिडैनटोयोटा बेल्टा के लुक और फीचर्स की बात करें तो यह देखने में बिल्कुल मारुति सुजुकी सिआज जैसी लगती है। यहां बताना जरूरी है कि सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप है और इनकी कई कारें लुक और फीचर्स में बिल्कुल एक जैसी हैं। ऐसे में टोयोटा बेल्टा के लुक, डिजाइन और एक्सटीरियर-इंटीरियर भी मारुति सिआज जैसे ही रखे गए हैं। वहीं इसके इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस है और यह 103bhp तक की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। टोयोटा बेल्टा में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिखेंगे। ये भी पढ़ें- बेल्टा की खूबियां देखेंToyota Belta के फीचर्स की बात करें तो इसमें हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16 इंच की अलॉय व्हील्ज, क्रोम डोर हैंडल्स, लेदर सीट्स, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, रियर एस वेंट्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। आने वाले समय में टोयोटा की यह धांसू सिडैन भारतीय सड़कों पर भी दिखने लगेगी और लोगों को और भी विकल्प मिल जाएंगे। ये भी पढ़ें-