Monday, February 3, 2020

Volkswagen to invest Rs 8,000 crore in 2nd bet on India February 03, 2020 at 04:30PM

Volkswagen (VW) group is taking a second bet on India as it pumps in a fresh one billion Euro (Rs 7,900 crore) to take a pie of the market, which is seen as one of the bright spots in the global automotive world, despite the current slump.

Skoda premieres India-specific Vision In SUV concept February 03, 2020 at 05:15AM

Skoda India showcased the Vision In SUV prototype here on Monday ahead on the Auto Expo.

Audi A8L launched, starts at Rs 1.56 crore February 03, 2020 at 04:01AM

German luxury carmaker Audi on Monday launched the flagship luxury sedan A8L, starting at Rs 1.56 crore (ex-showroom, Delhi).

2020 Tata Harrier bookings begin, set for Auto Expo launch February 03, 2020 at 03:50AM

Tata Motors on Monday announced the commencement of bookings for Harrier BSVI range, with the introduction of automatic transmission variants, at Rs 30,000.

EeVe India aims country-wide expansion, set to participate in Auto Expo February 03, 2020 at 03:33AM

Expanding its market reach and visibility, EeVe India, a part of OMJAY EV LIMITED, is all set to make its first-ever appearance at Auto Expo 2020, where it will announce its next phase of growth trajectory and the expansion road map.

Auto Expo 2020: What is Great Wall Motor planning February 03, 2020 at 03:41AM

Chinese automobile giant Great Wall Motors is set to take a giant leap, springing a clutch of SUVs at the Auto Expo, according to reports.

नया स्कूटर और धांसू बाइक ला रहा हीरो इलेक्ट्रिक February 03, 2020 at 02:19AM

नई दिल्लीHero Electric में तीन नए प्रॉडक्ट पेश करेगा। इनमें , और इलेक्ट्रिक ट्राइक (तीन पहिये वाला वीइकल) शामिल हैं। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर स्कूटर का टीजर जारी किया है। साथ ही यह भी बताया है कि में इसे पेश किया जाएगा। दूसरी ओर, इलेक्ट्रिक बाइक की कुछ लीक तस्वीरें हाल में सामने आई थीं। के पोर्टफोलियो में अभी धीमी स्पीड वाले स्कूटर हैं। इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी के लाइनअप में शामिल होने वाला अपनी तरह का पहला मॉडल होगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फुल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक बाइक 120 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत हीरो इलेक्ट्रिक की इस बाइक की कीमत 1.3 लाख से 1.5 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। यह कंपनी का सबसे प्रीमियम प्रॉडक्ट होगा। मार्केट में इसकी टक्कर Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक से होगी। मौजूदा मॉडल्स से एक कदम आगे होगा स्कूटर इलेक्ट्रिक बाइक के अलावा कंपनी के अन्य दोनों प्रॉडक्ट के बारे में काफी कम जानकारी सामने आई है। हीरो के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी के मौजूदा मॉडल्स से एक कदम आगे का कहा जा रहा है। इसमें बेहतर रेंज और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत अन्य फीचर्स मिलने की उम्मीद की जा रही है। पढ़ें: इलेक्ट्रिक ट्राइक से भी उठेगा पर्दाऑटो एक्सपो में हीरो एक इलेक्ट्रिक ट्राइक भी पेश करेगा। इसे कंपनी पर्सनल यूज के बजाय बिजनस और कॉरपोरेशन को ध्यान में रखते हुए ला सकती है। हीरो इन तीनों इलेक्ट्रिक प्रॉडक्ट्स के और डीटेल मोटर शो में सामने आएंगे। पढ़ें:

Volkswagen to unveil new brand design and logo at Auto Expo 2020 February 03, 2020 at 01:40AM

At the Auto Expo 2020, Volkswagen will announce the SUV offensive and its new brand design, Europe’s largest carmakers said.

रॉयल एनफील्ड ला रहा सस्ती थंडरबर्ड 350X February 03, 2020 at 01:23AM

नई दिल्ली नई जेनरेशन लाने की तैयारी कर रहा है। हाल में इस बाइक का किफायती वेरियंट टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जहां से इसकी कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं। मौजूदा थंडरबर्ड Royal Enfield Thunderbird 350X के मुकाबले नई बाइक में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। यह मोटरसाइकल नए प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। साथ ही इसमें ज्यादा पावरफुल इंजन मिलने की उम्मीद है। 350एक्स के इस प्रोटोटाइप मॉडल में नया फ्यूल टैंक दिया गया है, जिस पर सेंटर में फ्यूल फिलिंग नॉब है। लीक तस्वीर में साफ दिख रहा है कि मौजूदा मॉडल से अलग नई बाइक में रियर ब्रेक को राइड साइड और चेन को लेफ्ट साइड में दिया गया है। इससे पहले नई की जो तस्वीरें सामने आई थीं, उनमें बाइक पर स्प्लिट सीट्स दिखी थीं। किफायती मॉडल होने के चलते इसमें सिंगल पीस सीट है। रियर सस्पेंशन से क्रोम फिनिश हटाकर इसमें ब्लैक सस्पेंशन दिया गया है। ये बदलाव भी दिखेंगे नई थंडरबर्ड 350एक्स में हेडलैम्प के चारों ओर नए राउंड एलईडी डीआरएल, ब्लैक अलॉय वील्ज, लो-सेट टर्न इंडिकेटर्स, नया सर्क्युलर टेललैम्प और डार्क पेंट स्क्रीम जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे। बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर के बीच एलसीडी स्क्रीन के साथ एक नया सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा। पावर रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नई थंडरबर्ड 350एक्स नए चेसिस पर आधारित होगी। इसमें ज्यादा कपैसिटी का इंजन मिलेगा। फिलहाल इस बाइक में 346cc, एयरकूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.07PS का पावर और 28Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पढ़ें: 500सीसी वाली बाइक्स बंद कर रही कंपनी बता दें कि रॉयल एनफील्ड 500सीसी वाली बाइक्स को बंद कर रहा है। कंपनी ने हाल में इसकी घोषणा की है। इसे यादगार बनाने के लिए कंपनी ने क्लासिक 500 बाइक का लिमिटेड एडिशन पेश किया है। इस लिमिटेड एडिशन मॉडल की बिक्री 10 फरवरी को दोपहर 2-5 बजे के बीच होगी। पढ़ें:

Kia Motors eying strong presence at Auto Expo, to display 14 products February 03, 2020 at 12:22AM

Kia Motors India will display as many as 14 vehicles at the Auto Expo, starting February 5, the Korean carmakers said on Monday.

Kia Motors to show glimpse of Soul EV and Niro EV at Auto Expo February 03, 2020 at 12:30AM

Kia Motors will be displaying their electric offerings -- Soul EV and Niro EV -- at the Auto Expo, the Korean auto major said on Monday.

Auto Expo: Force Motors to showcase van T1N February 03, 2020 at 12:13AM

Force Motors Limited will display 51 seater monocoque bus and its T1N-Next Gen Shared Mobility Solutions, the company said on Wednesday.

नई मारुति ब्रेजा अंदर से दिखेगी कुछ ऐसी February 02, 2020 at 11:59PM

नई दिल्ली अपनी पॉप्युलर एसयूवी Brezza का अपडेटेड मॉडल 6 फरवरी को Auto Expo में लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग से पहले एक बार फिर Maruti Brezza फेसलिफ्ट की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिससे कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर के डीटेल सामने आए हैं। फीचर्स को देखकर माना जा रहा है कि लीक तस्वीरें के मिड वेरियंट (VXi) की हैं। मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में कुछ खास बदलाव देखने को मिलेंगे। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि इसमें नया बंपर मिलेगा, जो मौजूदा मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी दिखता है। फ्रंट बंपर में 'आइस क्यूब' स्टाइल डिजाइन में नए एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। टॉप वेरियंट में नए 5-स्पोक ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज और अलग हेडलैम्प क्लस्टर मिलेंगे। कैसा होगा का इंटीरियर अपडेटेड ब्रेजा के इंटीरियर की क्लियर तस्वीर पहली बार सामने आई है। हालांकि, इन लीक तस्वीरों में एसयूवी के इंटीरियर में हुए बदलाव ज्यादा स्पष्ट नहीं हैं। नई ब्रेजा के इस मिड-वेरियंट में स्टीयरिंग वील और डैशबोर्ड का लेआउट मौजूदा मॉडल की तरह ही दिख रहा है। हालांकि, एसयूवी के टॉप वेरियंट में लेटेस्ट स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेमेंट सिस्टम समेत कुछ नए फीचर मिलेंगे। पढ़ें: पेट्रोल इंजन में आएगी ब्रेजा फेसलिफ्टब्रेजा फेसलिफ्ट में सबसे प्रमुख बदलाव इसके इंजन में होगा। यह एसयूवी अब बीएस6 कम्प्लायंट 1.5K15B पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। ब्रेजा का पेट्रोल इंजन मारुति सियाज से लिया जाएगा, जो 103.5bhp का पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में मिलेंगे। बता दें कि अभी ब्रेजा सिर्फ 1.3-लीटर डीजल इंजन में आती है, जिसे अब बंद कर दिया जाएगा। पढ़ें: