Friday, August 27, 2021

Mahindra Thar को टक्कर देने आ रही है पावरफुल New Force Gurkha, देखें टीजर वीडियो August 27, 2021 at 07:13PM

नई दिल्ली।New Force Gurkha Launch Price Features India: ऑफ रोडिंग और एडवेंचर राइड पसंद करने वालों के लिए फोर-व्हीलर बनाने वाली देसी ऑटोमोबाइल कंपनी Force Motors जल्द ही अपनी पॉपुलर एसयूवी फोर्स गुरखा को नए अवतार में पेश करने वाली है, जिसका नाम New Generation Force Gurkha है। फोर्स की अपकमिंग गुरखा की Mahindra Thar के साथ ही अपकमिंग Maruti Jimny समेत अन्य एसयूवी से मुकाबला होगा। खास बात यह है कि Upcoming Force Gurkha को 3 डोर ऑप्शन के साथ ही 5 डोर ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- ऑटो एक्सपो 2020 में दिखी थी झलकNew Generation Force Gurkha की झलक ऑटो एक्सपो में दिखी थी और तब से इसके लुक के लोग दीवाने हो गए हैं। इसका कॉन्सेप्ट मॉडल ऑफ रोडिंग और एडवेंचर राइडिंग पसंद करने वालों के लिए जैसे ड्रीम कार की थी। मोटी और चौड़ी टायर, पावरफुल लुक और शानदार बिल्ड क्वॉलिटी ने पुणे बेस्ट फोर्स मोटर्स की इस अपकमिंग ऑफ-रोडर को लोगों की पसंदीदा कार बना दी है। नई फोर्स गुरखा को अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है और लॉन्च से पहले ही इसकी फीचर्स डिटेल सामने आ गई है। आप भी देखें कि देसी ऑफ-रोडर फोर्स गुरखा में कितनी पावर है और इसके फीचर्स कैसे हैं? ये भी पढ़ें- कुछ कॉस्मेटिक बदलावNew 2021 Force Gurkha के लुक और डिजाइन की बात करें तो ज्यादातर यह पुराने मॉडल जैसी ही दिखेगी और कुछ छोटे-मोटे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें नई फ्रंट ग्रिल के साथ ही राउंड हेडलैंप देखने को मिलेगा, जिसके चारों तरफ सर्कुलर एलईडी डीआरएल दिखेंगे। इसमें नए बंप के साथ नई फॉग लैंप हाउसिंग देखने को मिलेगी। नई फोर्स गुरखा में बॉक्सी सिल्हुट के साथ ही फ्लैट रूफलाइन और डोर पैनल समेत व्हील आर्चेज पर मोटी बॉडी क्लैडिंग देखने को मिलेगी। इसके रियर में बंपर के साथ ही टेल लाइट्स भी नई दिखेंगी। ये भी पढ़ें- फीचर्स होंगे खासनई फोर्स गुरखा की खास बात यह हो सकती है कि इसे डुअल टोन के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही इसमें लगा बड़ा लगेज कैरियर भी लोगों को काफी आकर्षित करेगा। इंटीरियर की बात करें तो इसमें नए डैशबोर्ड के साथ ही नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट देखने को मिलेगा, जो कि एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करेगा। इसमें रिमोट डोर लॉकिंग, फ्रंट पावर विंडो, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- इंजन की बात करें तो अपकमिंग फोर्स गुरखा में 2.6 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 89 bhp की पावर और 260 Nm का पिक टॉर्क जेरेट करने में सक्षम होगा। अपकमिंग गोरखा में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलेगा। इस कार को 12 लाख रुपये से ज्यादा की प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है। ये भी पढ़ें-

Indian Motorcycle ने भारत में लॉन्च की 3 नई मोटरसाइकिलें, जानें कीमत और खासियतें August 27, 2021 at 07:05PM

नई दिल्ली। इंडियन मोटरसाइकिल () ने भारतीय बाजार में अपनी तीन नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया है। इनमें Chief Dark Horse, Chief Bobber Dark Horse और Super Chief Limited शामिल हैं। ये तीनों ही मोटरसाइकिलें Indian ब्रांड की 2022 Chief रेंज में शामिल हैं। इन मोटरसाइकिलों की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.75 लाख रुपये है। इन बाइक्स की प्रीबुकिंग कुछ हफ्ते पहले ही शुरू हो गई थी। इसके लिए ग्राहकों को 3 लाख रुपये की टोकन राशि देनी होगी। तीनों बाइक्स एक प्लेटफॉर्म पर बनी हैं। इनमें एक जैसा इंजन दिया गया है। हालांकि, इनके एग्रोनॉमिक्स अलग हैं। Indian Chief रेंज की कीमतें
1 Indian Chief Dark Horse Stealth Gray 20,77,502 रुपये
2 Indian Chief Dark Horse Black Smoke 20,75,922 रुपये
3 Indian Chief Dark Horse Alumina Jade Smoke 20,86,787 रुपये
4 Indian Chief Bobber Dark Horse Black Smoke 21,39,925 रुपये
5 Indian Chief Bobber Dark Horse Titanium Smoke 21,40,715 रुपये
6 Indian Chief Bobber Dark Horse Sagebrush Smoke 21,44,469 रुपये
7 Indian Super Chief Limited ABS Black Metallic 22,82,155 रुपये
8 Indian Super Chief Limited ABS Maroon Metallic 22,84,130 रुपये
9 Indian Super Chief Limited ABS Blue Slate Metallic 22,84,130 रुपये

Tata की इन 5 धांसू कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, इस महीने होगी 65000 रुपये की भारी बचत August 27, 2021 at 06:38PM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट (Tata Motors offers) दे रही है। भारत की दिग्गज कार निर्माता इस अगस्त अपनी , , , Tata Safari और Tata Nexon जैसी गाड़ियों पर कई ऑफर्स () दे रही है, जहां ग्राहकों को कुल 65,000 रुपये तक की भारी बचत होगी। तो डालते हैं एक नजर... Tata Tiago
वैरिएंट्स कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस
Tiago NRG वैरिएंट्स के अलावा 20,000 रुपये 15,000 रुपये तक
इस अगस्त महीने Tata Tiago पर कुल 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Tata Tigor
वैरिएंट्स कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस
सभी वैरिएंट्स 20,000 रुपये 20,000 रुपये तक
इस अगस्त महीने Tata Tigor पर कुल 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Tata Harrier
वैरिएंट्स कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कुल डिस्काउंट
Camo, Dark Edition, XZ+ और XZA+ के अलावा सभी वेरिएंट्स 25,000 रुपये 40,000 रुपये तक 65,000 रुपये तक
Camo, Dark Edition, XZ+ और XZA+ वेरिएंट्स कोई छूट नहीं 40,000 रुपये तक 40,000 रुपये तक
नया Dark रेंज कोई छूट नहीं 20,000 रुपये तक 20,000 रुपये तक
इस अगस्त महीने Tata Harrier पर कुल 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Tata Safari
वैरिएंट्स कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस
सभी वैरिएंट्स 25,000 रुपये 25,000 रुपये तक
इस अगस्त महीने Tata Safari 2.0 पर कुल 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Tata Nexon कुल डिस्काउंट 20,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
नए Dark Range के अलावा डीजल के सभी वेरिएंट्स - रुपये 15,000 रुपये तक - 15,000 रुपये तक
इलेक्ट्रिक EV (LUX) - रुपये 15,000 रुपये तक - 15,000 रुपये तक
इलेक्ट्रिक EV (XZ+) फ्लीट वैरिएंट के अलावा - रुपये 15,000 रुपये तक - रुपये 15,000 रुपये तक
इस अगस्त महीने Tata Nexon पर कुल 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। नोट- ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं।, जो अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। ऐसे में अपनी पसंद की कार को खरीदने से पहले कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर ऑफर के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।

कौन है TVS का सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन, 2 मिनट में पढ़ें जुलाई महीने की पूरी लिस्ट August 27, 2021 at 04:53AM

नई दिल्ली। अगर आप TVS की नई बाइक या स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपकी मदद कर सकती है। क्योंकि, आज हम आपको TVS के सभी दोपहिया वाहनों (TVS two wheelers) की जुलाई महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि पिछले महीने टीवीएस का कौन सा स्कूटर () या मोटरसाइकिल () सबसे ज्यादा बिका। इसके बाद आप यह जान सकेंगे कि टीवीएस की जो बाइक या स्कूटर आपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
TVS की मोटरसाइकिलें जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई बिक्री में अंतर बिक्री में कितना अंतर आया
TVS XL 49,279 यूनिट्स 58,403 यूनिट्स 9,124 मॉडल कम बिके 15.62 फीसदी बिक्री घटी
TVS Jupiter 38,209 यूनिट्स 48,995 यूनिट्स 10,786 मॉडल कम बिके 22.01 फीसदी बिक्री घटी
TVS Apache 27,228 यूनिट्स 33,664 यूनिट्स 6,436 मॉडल कम बिके 19.12 फीसदी बिक्री घटी
TVS Ntorq 23,983 यूनिट्स 16,404 यूनिट्स 7,579 मॉडल ज्यादा बिके 46.20 फीसदी बिक्री बढ़ी
TVS Sport 10,877 यूनिट्स 10,844 यूनिट्स 33 मॉडल ज्यादा बिके 0.30 फीसदी बिक्री बढ़ी
TVS Radeon 9,466 यूनिट्स 4,370 यूनिट्स 5,096 मॉडल ज्यादा बिके 116.61 फीसदी बिक्री बढ़ी
TVS Star City 6,636 यूनिट्स 5,145 यूनिट्स 1,491 मॉडल ज्यादा बिके 28.98 फीसदी बिक्री बढ़ी
TVS Pep+ 4,478 यूनिट्स 10,210 यूनिट्स 5,732 मॉडल कम बिके 56.14 फीसदी बिक्री घटी
TVS Zest 4.099 यूनिट्स 1,337 यूनिट्स 2,762 मॉडल ज्यादा बिके 206 फीसदी बिक्री बढ़ी
TVS iQube 540 यूनिट्स 23 यूनिट्स 517 मॉडल ज्यादा बिके 2248 फीसदी बिक्री बढ़ी
TVS RR310 374 यूनिट्स 252 यूनिट्स 122 ज्यादा मॉडल बिके 48.41 फीसदी बिक्री बढ़ी
जुलाई 2021 में टीवीएस के कुल 1,75,169 दोपहिया वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जुलाई 2020 में टीवीएस के कुल 1,89,647 दोपहिया वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। जुलाई 2020 की तुलना में जुलाई 2021 में टीवीएस की बिक्री में 7.63 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, जून 2021 के मुकाबले जुलाई 2021 में बिक्री बढ़ी है। बता दें कि जून 2021 में टीवीएस के कुल 1,45,143 दोपहिया वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। जुलाई 2021 में TVS XL कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन रहा। वहीं, इस दौरान कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक और कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा।

पहली बार सामने आया Maruti Baleno 2022 का इंटीरियर, जानें अंदर से कैसी है कार August 27, 2021 at 03:59AM

नई दिल्ली हमने कुछ वक्त पहले आपको अपडेटेड मारुति सुजुकी बलेनो () के बारे में काफी जानकारी दी है और कार की स्पाई पिक्चर्स के बारे में डीटेल शेयर की थी। अभी तक कार के एक्सटीरियर की तस्वीरें ही सामने आई थीं। अब पहली बार 2022 मारुति सुजुकी बलेनो के इंटीरियर की तस्वीरें सामने आई हैं। यानी पहली बार इस पॉप्युलर कार के इंटीरियर की झलक मिली है। तो आइए जानते हैं इस कार में क्या कुछ खास है। नई बलेनो का इंटीरियर इस कार के इंटीरियर से पता चलता है कि नई बलेनो रिडिजाइन्ड डैशबोर्ड के साथ आने वाली है। कार में AC वेंट्स हॉरीजॉन्टली V-shaped पैटर्न में दिए गए हैं। कार में फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेंटमेंट स्क्रीन दिया गया है। स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम 8। 0 इंच या उससे ज्यादा हो सकता है। यह इंफोटेंटमेंट सिस्टम और Android Auto के साथ आने वाला है। मकैनिकल चेंज मौजूदा समय में यह कार 1। 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इस कार के इंजन कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस कार के फुल हाइब्रिड वर्जन के बारे में काफी चर्चा हो रही है लेकिन इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आया है। कार में मकैनिकल चेंज होने के बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। क्या होगा अलग ? लुक के मामले में 2022 Maruti Baleno Facelift कुछ बदलावों के बाद ज्यादातर बलेनो के करंट मॉडल की तरह ही दिखेगी। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें मौजूदा बलेनो की तरह ही 1। 2 लीटर K-Series पेट्रोल इंजन और 1। 2 लीटर Dualjet पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। बाद बाकी संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहतर ग्रिल, फॉग लैंप के साथ ही बेहतर इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Jeep Commander 7 सीटर SUV से पर्दा उठा, जानें इंडिया में लॉन्चिंग कब और फीचर्स कैसे? August 27, 2021 at 02:08AM

नई दिल्ली।Jeep Commander SUV Launch Date Look Fatures: अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी Jeep भारत में अपना विस्तार करना चाहती है और इसी कोशिश में वह आने वाले समय में कई कारें लॉन्च करने वाली है, जो कि कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ ही फुल साइज 7 सीटर एसयूवी सेगमेंट की होंगी। लंबे समय से सुनने को मिल रहा है कि भारत में Toyoto Fortuner, MG Glotser और Kia Carnival जैसी कारों को टक्कर देने जीप की एसयूवी आ रही है, लेकिन अब ठोस खबर आ रही है कि जल्द ही Jeep Commander लॉन्च की जाएगी, जिसे भारत में Jeep Meridian नाम से पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- काफी पावरफुल और बड़ी एसयूवीJeep Commander SUV की इमेज अनवील कर दी गई है, जिसमें इसके लुक और डिजाइन के साथ ही एक्सटीरियर और इंटीरियर डिटेल सामने आ गई है। जीप की इस 7 सीटर एसयूवी के साथ ही अगले साल Jeep 516 जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी भी भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी। जीप कमांडर को सबसे पहले ब्राजीलियन मार्केट में पेश किया जाएगा। इसकी साइज की चर्चा करें तो इसकी लंबाई 364 एमएम, चौड़ाई 41 एमएम और ऊंचाई 42 एमएम होगी। यह तीन कतारों वासी 7 सीटर एसयूवी होगी, जिसमें मिडर रो आप कैप्टन सीट ऑप्शन में ले सकते हैं। जीप कमांडर का रियर डोर बड़ा है। ये भी पढ़ें- देखें संभावित फीचर्सजीप कमांडर के ज्यादातर फीचर्स जीप कंपस फेसलिफ्ट जैसे होंगे। फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल LED हेडलैंप्स के साथ ही स्लिम टेललैंप्स लगे हैं। इसमें नया बंपर और बड़ा फॉक्स वेंट्स के साथ ही LED DRL और फॉग लैंप्स लगे हैं। केबिन की बात करें तो नया डैशबोर्ड, लेदरेट सीट, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, शानदार ऑडियो सिस्टम और बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही कई खास फीचर्स होंगे। ये भी पढ़ें- अपकमिंग जीप मेरिडियन में 2.0 लीटर 4 सिलिंडर मल्टीजेट डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 200bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें-

खत्म हुआ इंतजार ! 23 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी नई Volkswagen Taigun August 26, 2021 at 08:10PM

नई दिल्ली इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित कारों में से एक Volkswagen Taigun का इंतजार अब खत्म हो गया है। कंपनी ने कार की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। इस कार के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। आप यह कार कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। इस कार का बायर्स को बेसब्री से इंतजार था और अब आगामी 23 सितंबर को उनका इंतजार खत्म हो रहा है। तो आइए जानते हैं इस कार की खूबियों के बारे में। इंजन और गियरबॉक्स यह कार दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। यह कार 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। ये दोनों इंजन क्रमश: 115hp पावर और 150hp जेनेरेट करेंगे। ये दोनों इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ आने वाले हैं। ऑटो एक्सपो में आई नजर Volkswagen Taigun के कॉन्सेप्ट मॉडल को पहली बार पिछले साल ऑटो एक्स्पो 2020 में देखा गया था और उसी समय इस कार ने लोगों को दीवाना बना लिया था। अब खबर आ रही है कि इस महीने की 18 तारीख से इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा और अगले महीने यह भारत की सड़कों पर दिख जाएगी। फॉक्सवैगन टाइगुन को नए लोगो और स्वदेसी MQB A0 IN प्लैटफॉर्म के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। Volkswagen Group के INDIA 2.0 प्रोजेक्ट के तहत इस कार को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस साल इसी प्लैटफॉर्म पर Skoda Kushaq SUV लॉन्च हुई थी। आधुनिक फीचर्स से लैस कार बात करें इस कार की खूबियों की तो इसमें पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग पैड, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, सनरूफ, इंजन पुश स्टार्ट बटन, मल्टीपल एयरबैग्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, डुअल लेंस प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED DRL, डुअल स्लेट क्रोम ग्रिल, डुअल टोन अलॉय व्हील्ज, शार्क फिन एंटिना समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी। इस कार का बायर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है।

लॉन्च से पहले MG की अपकमिंग SUV MG Astor के लुक, फीचर्स और संभावित कीमत देखें August 26, 2021 at 09:48PM

नई दिल्ली।MG Astor SUV Launch Date Price Features India: भारत में अपनी Hector Series SUV से जलवा बिखेर रही ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी MG Motors जल्द दी अपनी चौथी कार लॉन्च करने वाली है, जो कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की है और इसका नाम MG Astor है। इससे पहले एमजी मोटर्स ने MG Hector सीरीज की कारों के साथ ही MG ZE EV जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार और MG Gloster जैसी प्रीमियम फुल साइज एसयूवी लॉन्च की है। चलिए, आज आपको एमजी की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी MG Astor की लॉन्च डेट के साथ ही संभावित कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी देते हैं। ये भी पढ़ें- बहुत कुछ आया सामने...MG Astor SUV को अगले महीने यानी सितंबर के मध्य में भारत में लॉन्च किया जाएगा। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स वाली यह कार कंपनी की मौजूदा MG ZS का फ्यूल यानी डीजल-पेट्रोल वेरिएंट मानी जा रही है। हाल के दिनों में कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। लॉन्च से पहले ही इसकी इंटीरियर इमेज और फीचर्स डिटेल लीक हो गई हैं। इससे पहले आपको हमने बताया था कि एमजी ऐस्टर में कनेक्टेड कार फीचर्स देखने को मिलेंगे और लोगों को कार में इंटरनेट की पूरी सुविधा मिले, इसके लिए एमजी ने रिलायंस जियो से हाथ मिलाया है। कीमत की बात करें तो इसे करीब 10 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- मिलेंगे ये शानदार फीचर्सMG Astor SUV की लीक इंटीरियर इमेज के मुताबिक इस कार में Dynamic, Normal और Urban जैसे 3 स्टीरियरिंग मोड्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही LED बूमेरंग हेडलैंप, 9 एलिमेंट एलईडी डीआरएल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, रेड लेदर डैशबोर्ड, टर्बाइन एयर वेंट्स, इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर वॉशर, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, पैनारोमिक सनरूफ, 6 एयरबैग्स, डुअल टोन अलॉय व्हील के साथ ही i-Smart कनेक्ट जैसे ढेरों स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- डॉक्टर दीपा मलिक की आवाज में वॉयस कमांडMG Astor के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 163PS की पावर और 230Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। एमजी ऐस्टर को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। एमजी की इस अपकमिंग कार के बारे में खास बात बता दूं कि इसमें पर्सनल आर्टिफिशल इंटेलिजेंस असिस्टेंट सिस्टम देखने को मिलेगा, जिसमें वॉयस कमांड की सुविधा मिलती है और इसमें भी खास बात यह है कि इसमें खेल रत्न विजेता और पैरालिंपिक एथलीट डॉक्टर दीपा मलिक की आवाज सुनने को मिलेगी। आने वाले समय में एमजी ऐस्टर के जुड़ीं सारी जानकारियां सामने आ जाएंगी। ये भी पढ़ें-

Maruti Nexa की इन 4 धांसू कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, इस महीने करें 68,000 रुपये तक की भारी बचत August 26, 2021 at 09:29PM

नई दिल्ली। ( Nexa) की कारों पर इस अगस्त महीने भारी डिस्काउंट मिल रहा है। नेक्सा की Baleno, Ignis, XL6, S-Cross और Ciaz की खरीद पर इस महीने ग्राहकों को कुल 68,000 रुपये तक की भारी बचत होगी। बता दें कि नेक्सा (Nexa), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की प्रीमियम डीलरशिप चैन है, जहां कंपनी की प्रीमियम कारों की बिक्री होती है। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर्स (Maruti Suzuki Discount Offers) के तहत Nexa की कारों कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तक दिया जा रहा है। आज हम आपको नेक्सा की सभी कारों पर मिल रहे ऑफर्स ( Offers) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... : कुल डिस्काउंट 40,000 रुपये
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट फ्री किट फाइनेंस डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Baleno Sigma 25,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये - - 40,000 रुपये तक
Baleno Sigma/ Delta Anniversary Edition - 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये - - 15,000 रुपये तक
Baleno Delta MT 18,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये - - 15,000 रुपये तक
Baleno Alfa & Zeta MT 15,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये - - 33,000 रुपये तक
Baleno CVT - 10,000 रुपये तक 5,000 - - 30,000 रुपये तक
Maruti Suzuki NEXA Ciaz: कुल डिस्काउंट 32,500 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट फ्री किट फाइनेंस डिस्काउंट
- रुपये 25,000 रुपये तक 7,500 रुपये - 32,500 रुपये
: कुल डिस्काउंट 41,000 रुपये
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट फ्री किट फाइनेंस डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Ignis Sigma 21,000 रुपये 15,000 रुपये तक 5,000 रुपये - - 41,000 रुपये तक
Sigma/ Delta Anniversary Edition - 15,000 रुपये तक 5,000 रुपये - - 20,000 रुपये तक
Delta (MT/AGS) 15,000 रुपये 15,000 रुपये 5,000 रुपये - - 35,000 रुपये तक
Zelta & Alpha (MT/AGS) 10,000 रुपये 15,000 रुपये 5,000 रुपये - - 30,000 रुपये तक
Zelta & Alpha Anniversary Edition 15,000 रुपये 5,000 रुपये - - 20,000 रुपये तक
Maruti Suzuki NEXA XL6 : कोई ऑफर नहीं
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट फाइनेंस डिस्काउंट
- रुपये - रुपये तक - रुपये - रुपये
: कुल डिस्काउंट 68,000 रुपये
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट फ्री किट फाइनेंस डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Anniversary Edition के अलावा 37,000 रुपये 20,000 रुपये तक 11,000 रुपये - - 68,000 रुपये तक
Anniversary Edition - 25,000 रुपये तक 7,500 रुपये - - 32,500 रुपये तक
नोट- मारुति सुजुकी NEXA की इन सभी कारों पर दिए जा रहे ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। इसके अलावा ये ऑफर्स अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं।

SUV मार्केट में मचेगा बवाल, आ रही है New Mahindra Scorpio, देखें पावरफुल फीचर्स August 26, 2021 at 07:53PM

नई दिल्ली। भारत में SUV मार्केट में इन दिनों महिंद्रा एक के बाद हंगामा कर रही है। जी हां, बीते दिनों Mahindra XUV700 से पर्दा उठा और आने वाले समय में 2022 Mahindra Scorpio 7 Seater Automatic Variant लॉन्च किए जाने की खबर ने लोगों को क्रेजी बना दिया है। दरअसल, काफी समय से महिंद्रा स्कॉर्पियो के अपग्रेडेड वेरिएंट की चर्चा चल रही है, जिसमें फीचर्स तो शानदार मिलेंगे ही, साथ ही यह ऑटोमैटिक भी है। माना जा रहा है कि इसे अगले साल भारतीय सड़कों पर उतार दिया जाएगा। इससे पहले आप जान लें कि अपकमिंग महिंद्रा स्कॉर्पियो लुक और फीचर्स के मामले में कैसी है? ये भी पढ़ें- 7 सीटर में कंफर्ट का रखेंगे ध्यानहाल ही में 2022 Mahindra Scorpio 7 सीटर ऑटोमैटिक वेरिएंट की स्पाई इमेज दिखी है, जो कि हैवी कैमोफ्लाज के साथ थी। लेकिन इस स्पाई इमेज में अपग्रेडेड स्कॉर्पियो की लुक और डिजाइन के बारे में कुछ-कुछ पता चल रहा है। यहां बता दूं कि नई स्कॉर्पियो को 7 सीटर के साथ ही 5 सीटर ऑप्शन के साथ भी पेश किया जाता है। मौजूदा मॉडल 7 सीटर ऑप्शन में हैं, लेकिन थर्ड रो सेटअप नहीं है। अपकमिंग स्कॉर्पियो में 7 सीटर वेरिएंट को थर्ड रो ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिससे लोगों को पीछे बैठने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। ये भी पढ़ें- देखें संभावित फीचर्सNext-Gen Mahindra Scorpio के इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में कई तरह के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके बंपर, हेडलैंप, टेललैंप समेत अन्य एक्सटीरियर फीचर्स देखने में जबरदस्त लगेंगे। वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसमें सेंट्रली माउंटेड स्पीकर, ऐनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल मल्टी फंक्शनल डिस्प्ले, डुअल टोन लेदरेट अपहोल्स्ट्री, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, सी-टाइप यूएसबी चार्जिंग, 12V सॉकेट, रियर एसी वेंट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एयर बैग्स के साथ ही टॉप वेरिएंट में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन2022 Mahindra Scorpio के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन और 2.0 लीटर का mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। इसे 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। आने वाले समय में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की सारी जानकारी सामने आ जाएगी। माना जा रहा है कि इसे 10 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-