Sunday, July 4, 2021

महज 24 घंटे के अंदर भारत में बिक गए 2021 Gold Wing Tour के सभी मॉडल, जानें ऐसा क्या है खास इसमें? July 04, 2021 at 08:32PM

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने पिछले महीने अपनी 2021 Gold Wing Tour को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी की इस प्रीमियम टूरर बाइक को भारतीय बाजार में ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। दरअसल, कंपनी ने जैसे ही इसकी बुकिंग शुरू की महज 24 घंटे के अंदर इसके पहले बैच के सभी मॉडल बिक गए। हालांकि, कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि पहले बैच में उसके कितने यूनिट्स की भारत में बिक्री की है। बता दें कि नई Gold Wing Tour भारतीय बाजार में दो वर्जन में आती है। इसके मैनुअल ट्रांसमिशन की एक्स-शोरूम कीमत 37.20 लाख रुपये है। वहीं, इसके DCT के साथ एयरबैग वर्जन की कीमत 39.16 लाख रुपये है। पुराने मॉडल की तुलना में ये दोनों ही वर्जन 10 लाख रुपये ज्यादा महंगे हैं भारत में इस टूरर मोटरसाइकिल की जापान से कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए बिक्री हो रही है। यहा जानना जरूरी है कि यह भारत में कंपनी का सबसे महंगा दोपहिया वाहन है। 2021 Tour में बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है, जो Euro5 नॉर्म्स को भी फॉलो करता है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 1833 सीसी का इन-लाइन 6-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5,500 आरपीएम पर 124.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,500 आरपीएम पर 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका मोटर दो ट्रांसमिशन से लैस है। इनमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT शामिल है। 2021 Gold Wing Tour में नया 7-इंच का TFT स्क्रीन दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो तो सपोर्ट करता है। इसमें अपग्रेडेड ऑडियो और स्पीकर सिस्टम, स्मार्ट की-ऑपरेशन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, ऑल LED लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ABS, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, डुअल कम्बाइंड ब्रेक सिस्टम दिया गया है। इसके DCT वेरिएंट में ग्राहकों को हिल स्टार्ट असिस्ट, आइडिलिंग स्टॉप और एयरबैग दिए गए हैं। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें 4 मोड्स दिए गए हैं। इनमें टूर, स्पोर्ट, इकॉन और रेन शामिल हैं। 2021 Gold Wing range की बिक्री कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप BigWing पर होगी।

होंडा की कारें अगले महीने से हो जाएंगी महंगी, बचत करने का आखिरी मौका July 04, 2021 at 07:51PM

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया () एक बार फिर अपने ग्राहकों को झटका देने जा रही है। जापान की दिग्गज कार निर्माता अगले महीने यानी कि अगस्त 2021 से अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा कर देगी। हालांकि, कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा इसके बारे में अभी कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, बढ़ी कीमतें अगल-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के हिसाब से तय की जाएंगी। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक वाहनों को बनाने में आने वाली लागत में बढ़ोतरी के कारण कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाएगी। यह इस साल तीसरा मौका है, जब कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा करने जा रही है। सबसे पहले कंपनी ने इस साल जनवरी महीने में अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाया था। तब कंपनी ने कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी का हवाला दिया था। वहीं, इसके बाद कंपनी ने इस साल अप्रैल महीने में अपनी लाइनअप में कीमतों की बढ़ोतरी की थी। उस समय भी कंपनी की लागत में आ रही बढ़ोतरी की दलील दी थी। ऐसे में अगर आप होंडा की कारों को मौजूदा कीमतों पर खरीदना चाहते हैं, तो आपको अपनी पसंद की को इस महीने खरीदना होगा। मारुति सुजुकी बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमतें मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) भी अपने ग्राहकों को झटका देने की तैयारी में है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने घोषणा की है कि वित्तवर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में वह अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा कर देगी। हालांकि, गाड़ियों की कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है। बढ़ी कीमतें अलग-अलग वेरिएंट्स पर अलग-अलग होंगी। मारुति सुजुकी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में एक नियामक फाइनिंग के दौरान इसकी जानकारी दी थी। कंपनी की तरफ से कीमतों को बढ़ाने के पीछे लागत में बढ़ोतरी का कारण बताया गया है।

Mahindra XUV700 में आ रहा यह जबरदस्त फीचर, मजेदार हो जाएगी ड्राइविंग July 04, 2021 at 06:53PM

नई दिल्ली Mahindra & Mahindra इस साल की आखिरी तिमाही में अपनी बहुप्रतीक्षित कार लॉन्च करेगी। इस कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर मौजूद होंगे। कंपनी बीते काफी समय से इस कार के फीचर्स टीज कर रही है। के सेगमेंट बेस्ट फीचर्स जैसा कि हमने आपको अपनी पहले की रिपोर्ट्स में बताया कि कार में अपने सेगमेंट का सबसे शानदार इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा इस कार में सेगमेंट की सबसे बड़ी सनरूफ भी मिलेगी। स्पीड लिमिट के लिए पर्सनलाइज वॉइस मेसेज लेटेस्ट रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि इस कार में कंपनी पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट्स फीचर भी दे रही है। जब भी आप सेट स्पीड लिमिट से ज्यादा स्पीड पर ड्राइव करेंगे तो कार आपको पर्सनलाइज्ड ऑडियो सेफ्टी अलर्ट मेसेज देगी। इन कारों से होगी टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी 700 की टक्कर , और जैसी कारों से होगी। बात करें इस कार की कीमत की तो इसे 15 लाख की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। जबरदस्त हैं कार के फीचर्स इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा बेहतर सुरक्षा के लिए कंपनी इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट के साथ 4 डिस्क ब्रेक दे सकती है। खुफिया तस्वीरों और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, फुल LED हेडलाइट्स, नया बड़ा ग्रिल, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और नई हॉरिजॉन्टली माउंटेड LED टेललाइट्स दिए जा सकते हैं।

भारत में नहीं मिलेगी इससे सस्ती बाइक, 90 kmpl का धांसू माइलेज उड़ा देगा आपके होश July 04, 2021 at 06:30PM

नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 50,000 रुपये से भी कम कीमत (Motorcycles under 50,000) में आती है। हम आपको आज देश की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल (Cheapest bike in India) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें ग्राहकों को शानदार माइलेज () मिलता है। हम बात कर रहे हैं (बजाज सीटी100) की। यह न सिर्फ भारत की सबसे सस्ती बाइक है बल्कि, यह देश में सबसे ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स में से भी एक है। आज हम आपको के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Bajaj CT100: फ्यूल टैंक इसमें ग्राहकों को 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है। Bajaj CT100: माइलेज यह बाइक 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक का शानदार माइलेज देती है। Bajaj CT100: इंजन इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्पलायंट वाला 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन मिलता है। Bajaj CT100: परफॉर्मेंस इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj CT100: ट्रांसमिशन इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Bajaj CT100: वजन Bajaj CT100 का वजन 115 किलोग्राम है। Bajaj CT100: डायमेंशन Bajaj CT100 की लंबाई 1945 मिलीमीटर, चौड़ाई 752 मिलीमीटर और ऊंचाई 1072 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है। Bajaj CT100: सस्पेंशन Bajaj CT100 में 125 मिलीमीटर ट्रैवल का फ्रंट हाईड्रॉलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर व्हील ट्रैवल का SNS सस्पेंशन दिया गया है। Bajaj CT100: ब्रेक Bajaj CT100 के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक और रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके रियर में CBS फीचर दिया गया है। Bajaj CT100: कीमत इसके अलॉय व्हील KS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49 152 रुपये है।