Sunday, October 3, 2021

आ रहे हैं Swift, Dzire, Brezza समेत मारुति सुजुकी की इन धांसू कारों के CNG मॉडल, बचेंगे पैसे October 03, 2021 at 07:49PM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki Upcoming CNG Cars In India: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से लोग अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों पर भी फोकस कर रहे हैं और ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अब अपने पॉपुलर मॉडल्स के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने की कोशिश में है। भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki India Limited भी इसी कोशिश में आने वाले समय में अपने कई पॉपुलर हैचबैक, सिडैन और मिड साइज एसयूवी कारों के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी का सीएनजी कारों पर फोकस भारत में जल्द ही Maruti Suzuki Swift CNG, Maruti Suzuki Dzire CNG, Maruti Suzuki Vitara Brezza CNG जैसी कारों के साथ ही New Maruti Suzuki Celerio CNG और Maruti Suzuki Baleno CNG जैसी कारें भी लॉन्च कर सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही है कि मारुति सुजुकी डीजल कारों की अपेक्षा सीएनजी कारों पर ही फोकस बढ़ाना चाहती है। ऐसे में भारत में मारुति सुजुकी कंपनी सीएनजी कारों के सेगमेंट में बड़ा प्येलर बनने की कोशिश में है। फिलहाल भारत में MSIL की Alto CNG, WagonR CNG और Ertiga CNG की अच्छी खासी बिक्री होती है। ये भी पढ़ें- डीजल कारों से फोकस हटा!Maruti Suzuki आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के वैकल्पिक स्रोतों पर फोकस करना चाहती है, ताकि पॉल्यूशन कम हो और वातावरण साफ रहे। इसी कोशिश में कंपनी का लक्ष्य है कि आने वाले 2-3 वर्षों में कम से कम 5 लाख सीएनजी, हाइब्रिड और फ्लेक्स फ्यूल समेत अन्य अल्टरनेटिव फ्यूल वालीं कारें बेचे। कंपनी 2023 के वित्तीय वर्ष में अपनी कारों का प्रोडक्शन 3.5 लाख यूनिट से बढ़ाकर 4 लाख यूनिट करना चाहती है। आने वाले समय में मारुति सुजुकी की डीजल कारों की जगह सीएनजी कारें ले लेंगी और लोगों के सामने सस्ते ऑप्शंस आएंगे, जिनकी निश्चित रूप से ज्यादा डिमांड होगी। ये भी पढ़ें- आ रही हैं मारुति सुजुकी की ये धांसू कारेंआपको बता दें कि मारुति सुजुकी आने वाले समय में कई कारें लॉन्च करने वाली हैं, जिनमें ज्यादातर मौजूदा मॉडल के अपग्रेडेड वर्जन हैं और इनमें Next Gen Maruti Alto, New Maruti Celerio, Maruti Suzuki Baleno Facelift और Next Gen Maruti Vitara Brezza के साथ ही Maruti Swift CNG, Maruti Suzuki Dzire CNG और Maruti Suzuki Vitara Brezza CNG जैसी कारें हैं। लोगों को इन कारों का बेसब्री से इंतजार है। ये भी पढ़ें-

Revolt RV400 को टक्कर देने आ रही नई Electric Bike Hop OXO, देखें लुक-फीचर्स October 03, 2021 at 03:52AM

नई दिल्ली।Hop Electric Bike Launch Soon To Rival Revolt RV400: भारत में बीते दो वर्षों के दौरान कई सारे EV Startups खुले हैं, जो लोगों के सामने तरह-तरह के Electric Scooters और Electric Bikes के विकल्प रख रहे हैं। इसी कड़ी में जयपुर बेस्ड ईवी कंपनी Hop Electric ने इस साल Hop Lyf और Hop Leo नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए और अब वह अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नई इलेक्ट्रिक बाइक Hop OXO लॉन्च करने वाली है, जिसका मुकाबला सीधे तौर पर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 से होगा। ये भी पढ़ें- देखने में स्पोर्टी होगी यह इलेक्ट्रिक बाइकहाल ही में Hop OXO को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। हालांकि, बाइक पूरी तरह कवर्ड थी इसलिए उसके कलर के बारे में पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऊपरी तौर पर इसके फीचर्स की जानकारी मिल गई है। हॉप इलेक्ट्रिक कंपनी का दावा है कि उसकी पहली बाइक में स्टाइल, कंफर्ट, परफॉर्मेंस और रेंज का खास खयाल रखा जाएगा, क्योंकि ये सारी बातें ही ऐसी हैं, जिनपर ग्राहकों का दिल जाता है। फिलहाल आप ये जानें कि Hop e-bike को स्पोर्टी डिजाइन के साथ ही अग्रेसिव फ्रंट फेसिया और स्लीक बॉडी पैनल्स के साथ पेश किया जाएगा। इसके फ्रंट में स्टैंडर्ड टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक अब्जॉर्बर मिलेंगे। इसकी दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक सेटअप देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- स्पीड, बैटरी रेंज और संभावित कीमतHop OXO में एलईडी सेटअप, ट्रेंडी वाइजर, स्पीयर शेप के टर्न इंडिकेटर्स, LED DRLs, सिंगल सीट डिजाइन समेत कई खास बातें दिखेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हॉप की पहली इलेक्ट्रिक बाइक में बड़ा बैटरी पैक देखने को मिलेगा और यह 125cc की बाइक्स जैसी पावर जेनरेट करने में सक्षम हो सकती है। Hop OXO की टॉप स्पीड 80-90 kmph की हो सकती है और इसकी बैटरी रेंज 100 km तक की हो सकती है। डुअल बैटरी पैक के साथ इसकी रेंज 125 km तक जा सकती है। भारत में हॉप की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला Revolt RV400 और Joy e-Monster जैसी इलेक्ट्रिक बाइक से होगा और इसकी कीमत एक लाख रुपये से कम हो सकती है। ये भी पढ़ें-

आपके बाइक और स्कूटर के लिए कैसा है Maxxis का M6302 टायर? पढ़ें रिव्यू October 03, 2021 at 01:31AM

नई दिल्ली। मैक्सिस (Maxxis) अपने लॉन्ग लास्टिंग और हाई परफॉर्मेंस टायर्स के लिए पहचाना जाता है। दिग्गज टायर निर्माता दुनिया के 180 देशों में अपने टायरों की बिक्री करती है। Maxxis ने भारतीय बाजार में साल 2018 में अपना कदम रखा था, जिसके बाद से कंपनी ने लगभग सभी सेगमेंट्स में आने वाली बाइक्स और स्कूटर्स के लिए टायरों की बड़ी रेंज लॉन्च की है। () का दावा है कि वह भारतीय ग्राहकों को वर्ल्ड क्लास तकनीक से लैस बेस्ट क्वालिटी वाले टायर्स दे रही है। लेकिन क्या ये दावा जमीनी हकीकत पर सही है? क्या भारत की सड़कों पर Maxxis के टायर्स वही परफॉर्मेंस देते हैं, जिसका दावा किया जाता है? इन सब के बीच एक सवाल और कि क्या हाई परफॉर्मेंस का दावा करने वाली Maxxis के टायर्स रेसिंग के अलावा बजट सेगमेंट में भी उतने ही शानदार हैं? इन सभी सवालों का जवाब ढूंढने के लिए हमने Maxxis M6302 का रिव्यू करने का फैसला किया। इसके लिए हमने 100 सीसी सेगमेंट में आने वाली बाइक Hero HF Deluxe को चुना। तो जानते हैं कि Maxxis M6302 हमारे उम्मीदों पर कितना खरा उतरा। Maxxis M6302 में मजबूती का रखा गया है ख्याल Maxxis M6302 को खासकर ड्राइ रोड पर शानदार परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया गया है। इसके कनस्ट्रक्शन में नाइलॉन प्लाइ का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसका आउटर शेल काफी टोस है। इसमें यूनिक आई-ब्रो पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ड्राइव के दौरान बेहतर स्टेबिलिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें बेहतर ट्रैक्शन का भी ख्याल रखा है, जिससे मुश्किल भरे टर्न और रास्तों पर शानदार ग्रिप मिलती है। लाइटवेट से मिलता है बेहतर कम्फर्ट हमने Maxxis M6302 के 2.75-18 साइज वाले फ्रंट और रियर टायर को टेस्ट किया। इन टायर्स के वजन हल्के है, जिससे राइड के दौरान एक बेहतर अनुभव मिलता है। मिलती है बेहतर ग्रिप अमूमन बजट सेगमेंट वाली बाइक्स में लगने वाले टायरों में परफॉर्मेंस से ज्यादा ड्यूरेबिलिटी देखा जाता है। लेकिन, कहना पड़ेगा कि इस सेगमेंट में मैक्सिस ने अच्छा काम किया है। पूरी राइड के दौरान हमें बेहतर ग्रिप मिली। सीधी भाषा में कहें तो टायर जमीन पकड़ कर चलते हैं, जिससे कीचड़ और गड्ढे भरे रास्तो में भी बाइक में अच्छा ग्रिप मिलता है। ब्रेक के दौरान भी मिलती है बेहतर पकड़ 40 से 45 की स्पीड में अचानक से ब्रेक लगाने पर भी इन टायर्स में बेहतर ग्रिप मिलता है। बाइक स्लिप नहीं होती है। हाई स्पीड थीम की दिखती है झलक Maxxis का फोकस हाई स्पीड परफॉर्मेंस वाले सेगमेंट पर ज्यादा रहा है। ऐसे में इसका असर Maxxis M6302 में भी देखने को मिला। 100 सीसी की बाइक को रफ्तार देने पर टायर पूरी तरह से सपोर्ट करते हैं। सड़क पर टायरों की मजबूत पकड़ बाइक की स्पीड को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा जो बैलेंस इनमें मिलता है, वह आपको मुश्किल सड़कों पर भी कॉन्फिडेंस देगा। 6 साल तक रहे बेफिक्र Maxxis के टू-व्हीलर टायर्स खरीदने पर कंपनी की तरफ से 5+1 अनकंडीशनल वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा अगर किसी भी कारण से Maxxis के टायर्स सर्विस करने या रिपेयर करने लायक नहीं रहे तो इसे भी वारंटी में शामिल किया जाएगा। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप पर टायर्स को खरीदने पर ‘1-साल की फ्रा रिप्लेसमेंट’ बेनिफिट मिल रहा है। ऐसे में अगर किसी भी कारण से मैक्सिस के टायर सर्विस या रिपेयर करने लायक नहीं रहे तो कंपनी की तरफ से इसे 'फ्री ऑफ कॉस्ट' बदल दिया जाएगा। भारत की सड़कों के लिए कैसा Maxxis M6302 Maxxis M6302 टायर का हमने 15 दिनों तक रिव्यू किया। इस दौरान जो चीज हमें सबसे ज्यादा पसंद आई वह है इसका लाइटवेट, बेहतर ग्रिप और मुश्किल टर्न पर शानदार स्टेबिलिटी। हालांकि, यह तीनों खासियतें क्या लॉन्ग टर्म के लिए भी बनी रहती हैं इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा। लेकिन, अगर 15 दिनों के अनुभव की बात करें तो Maxxis M6302 को एक पैसा वसूल टायर कहा जा सकता है।

Royal Enfield की New Classic 350 के साथ ही सभी बाइक्स की प्राइस जानें, देखें बेस्ट कौन October 03, 2021 at 01:03AM

नई दिल्ली।Royal Enfield Bikes in India Price Features: देसी कंपनी Royal Enfield की बाइक्स काफी सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी पॉपुलर है। 350 से ज्यादा सीसी की बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड भारत में छाई हुई है और इसने हाल ही में New Classic 350 लॉन्च कर लोगों को और बेहतर विकल्प दे दिए हैं। आज हम आपको रॉयल एनफील्ड की सभी बाइक्स के कुल वेरिएंट्स की कीमत बताने जा रहे हैं, जिनमें हालिया लॉन्च Royal ENfield New Classic 350 के साथ ही Bullet 350, RE Himalayan, Royal Enfield Meteor 350 के साथ ही Continental GT 650 और Interceptor 650 जैसी बाइक्स हैं। ये भी पढ़ें- कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की कीमत की बात करें तो बीते महीने लॉन्च Royal Enfield New Classic 350 कुल 5 वेरिएंट्स में है, जिनकी कीमतें 1.84 लाख रुपये से लेकर 2.15 लाख रुपये तक (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। 349.34 cc का इसका इंजन 20.21 PS तक की पावर जेनरेट करता है और कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 41.55 kmpl तक की है। Royal Enfield की एक और पॉपुलर बाइक Bullet 350 की भारत में कीमत फिलहाल 1.38 लाख रुपये से लेकर 1.60 लाख रुपये तक है। 346 cc का इसका इंजन 19.36 PS तक की पावर जेनरेट करता है। ये भी पढ़ें- नई बाइक्स भी आई हैंRoyal Enfield Meteor 350 को आप 1.98 लाख रुपये से लेकर 2.14 लाख रुपये तक की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। 349 cc का इसका इंजन 20.4 PS तक की पावर जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 41.88 kmpl तक की है। रॉयल एनफील्ड की ऑफ रोडिंग और टूरर बाइक Royal Enfield Himalayan की कीमत 2.10 लाख रुपये से लेकर 2.17 लाख रुपये तक है। इसमें 411 cc का इंजन लगा है, जो कि 24.31 PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 32.04 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- स्पीड लवर्स के लिए ये बाइक्सरफ्तार के शौकीन लोगों के लिए रॉयल एनफील्ड ने दो शानदार बाइक भारतीय मार्केट में उतारी हैं, जो कि 650 सीसी की हैं। इनमें Royal Enfield Interceptor 650 की कीमत 2.81 लाख रुपये से लेकर 3.03 लाख रुपये तक है। 648 cc की यह बाइक 47.65 PS की पावर जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 25.35 kmpl तक की है। वहीं Royal Enfield Continental GT 650 को आप 2.98 लाख रुपये से लेकर 3.20 लाख रुपये तक में खरीद सकते हैं। 648 cc का इसका इंजन 47.65 PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें-

Honda के स्कूटर और बाइक की भारत में बिक्री बढ़ी, देखें सितंबर 2021 सेल्स रिपोर्ट October 02, 2021 at 10:03PM

नई दिल्ली।: भारत में Hero Motocorp के बाद सबसे ज्यादा टू-व्हीलर यानी बाइक और स्कूटर बेचने वाली कंपनी Honda 2Wheelers ने भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है, जिसका नतीजा है कि होंडा के स्कूटर और बाइक की बिक्री में उछाल देखने को मिल रही है। होंडा टू-व्हीलर्स ने सितंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिसमें पता चला है कि कंपनी ने कितने बाइक और स्कूटर बेचे हैं और सालाना के साथ ही मंथली ग्रोथ कैसी रही? आप भी देखें कि होंडा के बाइक्स और स्कूटर भारत में कितने बिकते हैं? ये भी पढ़ें- सेल्स रिपोर्ट के आंकड़ेसेल्स रिपोर्ट के अनुसार, बीते सितंबर में Honda कंपनी ने घरेलू मार्केट में यानी भारत में 4,63,679 बाइक्स और स्कूटर बेचे, जो कि अगस्त 2021 के मुकाबले 62,210 यूनिट ज्यादा है। यानी कंपनी की मंथली ग्रोथ तो बढ़ी है। वहीं एनुअल ग्रोथ की बात करें तो कंपनी घाटे में है और सितंबर 2020 के मुकाबले होंडा की सितंबर 2021 में 37 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री घटी है। बाहरी देशों में एक्सपोर्ट के मामले में भी होंडा टू-व्हीलर्स का परफॉर्मेंस खराब हुआ है और मंथली के साथ ही एनुअल सेल में भी कमी देखने को मिल रही है। ये भी पढ़ें- होंडा की बाइक्स और स्कूटर की बंपर बिक्रीआपको बता दें कि भारत में होंडा टू-व्हीलर्स के स्कूटर के साथ ही उसकी बाइक की भी बंपर बिक्री होती है। जहां बाइक सेगमेंट में Honda CB Shine कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है, वहीं स्कूटर सेगमेंट में Honda Activa कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। इसके साथ ही Honda Dio, Honda Grazia, Honda Unicorn, Honda Dream और Honda CB350 जैसे बाइक और स्कूटर की भी भारत में बंपर बिक्री होती है। होंडा आने वाले समय में कम्यूटर बाइक और स्कूटर के साथ ही 350 सीसी बाइक सेगमेंट में बहुत कुछ पेश करने वाली है और अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाली है। ये भी पढ़ें-