Saturday, January 29, 2022

होंडा 2व्हीलर्स ने कांगड़ा में खोला Honda BigWing का डीलरशिप January 29, 2022 at 08:50AM

नई दिल्ली। इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) ने कांगड़ा में प्रीमियम बिग बाइक बिजनेस वर्टिकल का उद्घाटन किया। कांगड़ा में बिगविंग के उद्घाटन पर बोलते हुए यदविंदर सिंह गुलेरिया, निदेशक - सेल्स और मार्केटिंग, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, "हमारा ध्यान (होंडा का एक्सक्लूसिव प्रीमियम मोटरसाइकिल नेटवर्क) के विस्तार पर है, ताकि ग्राहकों के करीब वास्तव में एक अलग इमर्सिव अनुभव प्रदान किया जा सके। आज हमें कांगड़ा में बिगविंग का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है। इस नए प्रीमियम आउटलेट के माध्यम से, हमारा लक्ष्य होंडा की मजेदार मोटरसाइकिलों को कांगड़ा में ग्राहकों के करीब ले जाना है और प्रीमियम मोटरसाइकिलों की हमारी मध्यम आकार की रेंज का अनुभव करना है।

Range Rover SV की बुकिंग शुरू, जानें क्या होगा इसमें खास January 29, 2022 at 08:42AM

नई दिल्ली। लैंड रोवर ने भारत में न्यू के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। स्पेशल व्हीकल ऑपरेशंस की ओर से एक्सक्लूसिव डिजाइन थीम, डिटेल्स तथा बेहतरीन मटीरियल के विकल्प उपभोक्ताओं को दिए गए हैं। रेंज ओवर एसवी में नया रिफाइंड किया गया 4.4 लीटर का ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 390 किलोवॉट की पावर और 750 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। यह 3.0 लीटर के स्ट्रेट- सिक्स डीजल इंजन में भी उपलब्ध होगी, जिसमें 258 किलोवॉट की पावर और 700 एनएम का टार्क यूजर्स को मिलेगा। यह स्टैंडर्ड और लॉन्ग व्हील बेस्ड डिजाइन में मिलेगी, जिसमें 5 सीटों का एलडब्ल्यूबी कॉन्फिगरेशन पहली बार शामिल किया जाएगा। एलडब्ल्यूबी के उपभोक्ताओं के पास चार सीटों की एसवी सिग्नेचर सुईट को बिजली से चलने वाली और जरूरत के अनुसार एडजस्ट किए जाने वाल क्लब टेबल और इससे जुड़े हुए रेफ्रिजरेटर से सजाने का भी विकल्प होगा। जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, “न्यू रेंज रोवर एसवी को लक्जरी स्टाइल में व्यक्तिगत पसंद के अनुसार सजाने के विकल्प होंगे, जिससे उपभोक्ताओं को वास्तव में उनकी व्यक्तिगत पसंद की रेंज रोवर मिलेगी, जो उनके चरित्र और उनके व्यक्तित्व की झलक देगी।“ नई रेंज रोवर एसवी में बेहद सावधानी और कारीगरी से जोड़े गए नए फीचर्स और न्यू रेंज रोवर का आधुनिक डिजाइन इसे बाकी वाहनों की भीड़ से अलग करता है। इसके अलावा एसवी का एक्सक्लूसिव फ्रंट बंपर और 5 बार का ग्रिल डिजाइन एसवी का बिल्कुल नया फ्लैशशिप मॉडल पेश करता है। इसके लोअर अपर्चर में बारीक कारीगरी से पूरी चौड़ाई में बनाए गए मेटल प्लेटेड ब्लेड होंगे। एसवी को स्मूथ टच प्रदान करने के लिए बेहतरीन मटीरियल का चयन किया गया है, जिसमें चिकने सिरेमिक्स, स्थायी सोर्स से हासिल की गई लकड़ियों और चमकदार प्लेटेड धातुएं शामिल हैं। इससे स्पेशल व्‍हीकल आपरेशंस की गुणवत्ता और विस्तृत रूप से परफॉर्मेंस से कोई भी समझौता न करने के जुनून भी विशेष रूप से उभरता है। इसके अलावा रेंज रोवर एसवी के मॉडल 33.27 सेमी (13.1) की रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन के साथ उपलब्ध होंगे, जो रेंज रोवर में अब तक फिट की गई सबसे बड़ी और यूजर की सुविधा के लिहाज से बेहद सुविधाजनक स्क्रीन होगी।

मेड इन इंडिया हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक Cyborg GT120 अनवील, 180Km रेंज और खास फीचर्स January 29, 2022 at 02:43AM

नई दिल्ली।High speed Electric Bike Unveiled: भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की अच्छी डिमांड है और ऐसे में आए दिन नई-नई इलेक्ट्रिक बाइक अनवील या लॉन्च हो रही है। इसी कोशिश में पॉपुलर देसी स्टार्टअप Ignitron Motocorp Pvt. Ltd के साइबोर्ग ब्रैंड ने भी हाई स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइल साइबोर्ग जीटी120 (Cyborg GT120) को दुनिया के सामने पेश किया है। बेहतरीन स्पोर्टी लुक वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक में आर्टिफिशियल टेक्नॉलजी सपोर्ट के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि साइबोर्ग जीटी120 ही बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 180 किलोमीटर तक की होगी। ये भी पढ़ें- महज 2.5 सेकेंड में 40 kmph की स्पीडबीते दिनों साइबोर्ग ने एक और इलेक्ट्रिक बाइक साइबोर्ग बॉब-ई (Cyborg Bob-e) अनवील की थी, जो शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही 110 किलोमीटर तक की बैटरी रेंज के साथ आई थी। अब कंपनी ने स्पीड के दीवानों के लिए हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक अनवील की है, जिसकी टॉप स्पीड 125kmph होगी। ब्लैक और डार्क पर्पल कलर में पेश साइबोर्ग जीटी120 में 4.68 kWH की लीथियम आयन बैटरी और 6000 W का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है। कंपनी का दावा है कि साइबोर्ग जीटी120 से महज 2.5 सेकेंड में 40 kmph की स्पीड दे सकते हैं। इस हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक को इको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे 3 राइडिंग मोड्स के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारसाइबोर्ग जीटी120 (Cyborg GT120) के लुक और फीचर्स की बात करें तो 2040एमएम लंबी, 780 एमएम चौड़ी और 970एमएम ऊंची इस बाइक का व्हीलबेस 1240 एमएम का है। डिस्क ब्रेक, रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग और सीबीएस जैसी खूबियों से लैस इस हाई स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल में जियो लोकेट, जियो फेसिंग, यूएसबी चार्जिंग, ब्लूटूथ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस इग्निशन, पार्किंग असिस्ट, रिवर्स मोड समेत कई खास फीचर्स हैं। इसे 15 एम्पियर फास्ट चार्जर के साथ पेश किया गया है, जिससे यूजर इसे घर पर भी आसानी से चार्ज कर सकेंगे। आने वाले समय में इसकी कीमत का खुलासा कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें-

ग्राहकों को खूब पसंद आ रहीं टोयोटा की Glanza और Urban Cruiser, 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार January 29, 2022 at 01:40AM

नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने () और () के साथ एक महत्वपूर्ण नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। कंपनी ने इन दोनों ही कारों के 1 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। टोयोटा ने अपनी Glanza को जून 2019 में लॉन्च किया था। जबकि, Urban Cruiser की भारतीय बाजार में सितंबर 2020 में एंट्री हुई थी। तब से अब तक में कंपनी ने Glanza के 65,000 से अधिक यूनिट्स और Urban Cruiser के 35,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री कर दी है। लॉन्च होने के बाद से, ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर ने पहली बार टोयोटा के 66 फीसदी खरीदारों, विशेष रूप से टियर II और III बाजारों में, की जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

लॉन्ग टूर या रोड ट्रिप के लिए ये सस्ती-महंगी एसयूवी, सेडान और हैचबैक हैं बेस्ट, देखें टॉप 10 लिस्ट January 29, 2022 at 01:00AM

नई दिल्ली। Best Cars For Long Tours Road Trips In India: भारत में कोरोना संकट काल में हजारों-लाखों लोगों ने कार और एसयूवी से ही लंबी दूरी तय करना मुनासिब समझा। चाहे फैमिली के साथ कहीं घूमने जाना हो या पर्व-त्योहार में दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों से सुदूर अपने गांव या कहीं और जाने के लिए लोगों ने ट्रेन या अन्य यातायात माध्यमों की बजाय अपनी कार को ही साधन बनाया। ऐसे में एसयूवी समेत अन्य सेगमेंट की वैसी कारों की बिक्री बढ़ी, जो ड्राइविंग के साथ ही पैसेंजर के लिए कंफर्टेबल है। हजारों लोग लॉन्ग टूर या रोड ट्रिप के लिए खास हैचबैक, सिडैन और एसयूवी पसंद करते हैं और खरीदते हैं। आप भी अगर इन दिनों लंबी दूरी तय करने वाली कार या एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ बेहद खास कार के बारे में बताने जा रहे हैं।

Best Cars For Long Tours Road Trips: भारत में लॉन्ग टूर या रोड ट्रिप के लिए कम दाम में मारुति स्विफ्ट डिजायर, मारुति अर्टिगा, टाटा टिएगो, टाटा नेक्सॉन और होंडा सिटी के साथ ही ज्यादा दाम में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700, टोयोटा फॉर्च्यूनर और किआ कार्निवल जैसी कार और एसयूवी बेहद जबरदस्त हैं। देखें इनकी कीमतें।


लॉन्ग टूर या रोड ट्रिप के लिए ये सस्ती-महंगी एसयूवी, सेडान और हैचबैक हैं बेस्ट, देखें टॉप 10 लिस्ट

नई दिल्ली।
Best Cars For Long Tours Road Trips In India:

भारत में कोरोना संकट काल में हजारों-लाखों लोगों ने कार और एसयूवी से ही लंबी दूरी तय करना मुनासिब समझा। चाहे फैमिली के साथ कहीं घूमने जाना हो या पर्व-त्योहार में दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों से सुदूर अपने गांव या कहीं और जाने के लिए लोगों ने ट्रेन या अन्य यातायात माध्यमों की बजाय अपनी कार को ही साधन बनाया। ऐसे में एसयूवी समेत अन्य सेगमेंट की वैसी कारों की बिक्री बढ़ी, जो ड्राइविंग के साथ ही पैसेंजर के लिए कंफर्टेबल है। हजारों लोग लॉन्ग टूर या रोड ट्रिप के लिए खास हैचबैक, सिडैन और एसयूवी पसंद करते हैं और खरीदते हैं। आप भी अगर इन दिनों लंबी दूरी तय करने वाली कार या एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ बेहद खास कार के बारे में बताने जा रहे हैं।



टाटा टिएगो हैचबैक बेहद सस्ती
टाटा टिएगो हैचबैक बेहद सस्ती

टाटा मोटर्स की इस सस्ती हैचबैक को लोग देसी कार होने की वजह से भी खूब खरीदते हैं और यह सेफ्टी में भी जबरदस्त है। ऐसे में लोग लॉन्ग टूर के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। टाटा टिएगो की कीमत 5.19 लाख रुपये से लेकर 7.64 लाख रुपये तक है।



मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर
मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर

सेडान सेगमेंट की यह कार भारत में खूब बिकती है और यह टूरिंग के लिए भी काफी इस्तेमाल की जाती है, क्योंकि इसमें स्पेस भी ज्यादा है। कीमत की बात करें तो मारुति डिजायर को भारत में आप 6.09 लाख रुपये से लेकर 9.13 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की रेंज में खरीद सकते हैं।



टाटा नेक्सॉन सेफ्टी में जबरदस्त
टाटा नेक्सॉन सेफ्टी में जबरदस्त

देसी कार कंपनी टाटा मोटर्स की इस 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन को लोग आराम से रोड ट्रिप में ले जा सकते हैं। बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सॉन की कीमत 7.39 लाख रुपये से लेकर 13.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक का है। इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी है।



मारुति सुजुकी अर्टिगा जबरदस्त है
मारुति सुजुकी अर्टिगा जबरदस्त है

मारुति सुजुकी की इस 7 सीटर एमपीवी भारत में खूब बिकती है और यह टूरिंग के लिए खूब इस्तेमाल की जाती है। आपमें से कई लोग इससे लॉन्ग टूर के लिए भी गए होंगे। मारुति अर्टिगा की कीमत 8.12 लाख रुपये से लेकर 10.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।



होंडा सिटी का जलवा
होंडा सिटी का जलवा

होंडा की इस बेस्ट सेलिंग सेडान को भारत में लोग टूरिंग के लिए भी खूब इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह काफी कंफर्टेबल सेडान है। कीमत की बात करें तो होंडा सिटी को फिलहाल आप 11.23 लाख रुपये से लेकर 15.18 लाख रुपये तक में खरीद सकते हैं। इस सेडान की माइलेज भी अच्छी है।



आइकॉनिक एसयूवी टाटा सफारी
आइकॉनिक एसयूवी टाटा सफारी

टाटा मोटर्स की इस मिडसाइज एसयूवी को टूरिंग एक्सपर्ट कार भी कह सकते हैं, क्योंकि यह लग्जरी, सेफ्टी और कंफर्ट का कॉम्बो है। कीमत की बात करें तो टाटा सफारी को आप 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की प्राइस रेंज में खरीद सकते हैं।



महिंद्रा एक्सयूवी700 का जलवा है
महिंद्रा एक्सयूवी700 का जलवा है

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले साल एक जबरदस्त एसयूवी भारत में लॉन्च की, जिसका नाम एक्सयूवी700 है। 5 सीटर और 7 सीटर वेरिएंट्स में उपलब्ध इस कार की कीमत 12.95 लाख रुपये से लेकर 23.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। लॉन्च के बाद से इसकी एक लाख यूनिट अब तक बुक हो चुकी है।



टोयोटा इनोवा क्रिस्टा तो सदाबहार है
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा तो सदाबहार है

टूरिंग और लॉन्ग ड्राइव के लिए टोयोटा इनोवा क्रिस्टा तो शानदार है। कंफर्टेबल, बहुत ज्यादा स्पेस और लग्जरी के भरपूर इस एमपीवी की कीमत 17.30 लाख रुपये से लेकर 25.32 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।



टोयोटा फॉर्च्यूनर पावरफुल
टोयोटा फॉर्च्यूनर पावरफुल

टोयोटा की इस दबंग एसयूवी को लोग आराम से टूरिंग या लॉन्ग राइड में लाते हैं। लग्जरी एसयूवी सेगमेंट की फॉर्च्यूनर की भारत में कीमत 31.39 लाख रुपये से लेकर 43.43 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।



किआ कार्निवल लग्जरी से भरपूर
किआ कार्निवल लग्जरी से भरपूर

किआ मोटर्स ने लग्जरी, कंफर्ट और स्पेस को ध्यान में रखते हुए किआ कार्निवल एमपीवी भारत में पेश की है, जिसकी कीमत 25.49 लाख रुपये से लेकर 34.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।




पेट्रोल-डीजल की चिंता खत्म! Tata की इस धांसू कार पर मात्र 141 रुपये में होगा दिल्ली से आगरा तक का सफर January 29, 2022 at 12:43AM

नई दिल्ली।Tata Nexon EV देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। ऐसे में अगर आप पेट्रोल और डीजल की महंगी कीमतों से परेशान हो चुके हैं, तो यह कार आपके लिए काफी किफायती (cheapest electric car in india) हो सकती है। बचत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि टाटा नेक्सन ईवी में आप दिल्ली से आगरा महज 141 रुपये में तय कर सकते हैं। जी हां, महज 141 रुपये में। अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे? तो आपके इसी सवाल का जवाब आज हम आपको देने जा रहे हैं। इसके साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि टाटा नेक्सन पर 1 किलोमीटर की यात्रा (Tata Nexon EV per kilometer cost) पर आपको कितना खर्च आएगा। तो डालते हैं एक नजर...

Tata Nexon EV देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। ऐसे में अगर आप पेट्रोल और डीजल की महंगी कीमतों से परेशान हो चुके हैं, तो यह कार आपके लिए काफी किफायती (cheapest electric car in india) हो सकती है।


पेट्रोल-डीजल की चिंता खत्म! Tata की इस धांसू कार पर मात्र 141 रुपये में होगा दिल्ली से आगरा तक का सफर

नई दिल्ली।

Tata Nexon EV देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। ऐसे में अगर आप पेट्रोल और डीजल की महंगी कीमतों से परेशान हो चुके हैं, तो यह कार आपके लिए काफी किफायती (cheapest electric car in india) हो सकती है। बचत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि टाटा नेक्सन ईवी में आप दिल्ली से आगरा महज 141 रुपये में तय कर सकते हैं। जी हां, महज 141 रुपये में। अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे? तो आपके इसी सवाल का जवाब आज हम आपको देने जा रहे हैं। इसके साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि टाटा नेक्सन पर 1 किलोमीटर की यात्रा (Tata Nexon EV per kilometer cost) पर आपको कितना खर्च आएगा। तो डालते हैं एक नजर...



कार की बैटरी तय करती है इसकी रेंज
कार की बैटरी तय करती है इसकी रेंज

जैसे किसी कार का माइलेज चेक करने के लिए हम पहले उसकी टंकी को फुल कराते हैं, वैसे ही Tata Tigor EV इलेक्ट्रिक कार की रेंज को चेक करने के लिए पहले इसे फुल चार्ज करना होगा। इसमें पावर के लिए IP-67 सर्टिफाइड 30.2 kWh की हाई एनर्जी डेंसिटी लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है। IP-67 सर्टिफाइड मतलब कि इस कार की बैटरी पर धूल और पानी का असर नहीं पड़ता है।



फुल चार्ज करने में कितना खर्च आएगा?
फुल चार्ज करने में कितना खर्च आएगा?

Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में 30.2 kWh की बैटरी दी गई है। ऐसे में सवाल यह है कि इस कार को फुल चार्ज करने में कितना खर्च आएगा? तो इसका जवाब पाने के लिए आपको सबसे पहले यह पता लगाना होगा कि आपके राज्य में प्रति किलोवॉट की दर क्या है? दरअसल, अलग-अलग राज्यों में अलग अलग प्रति किलोवॉट की दर है। ऐसे में औसत दर करीब 7 रुपये है। इस हिसाब से टाटा नेक्सन की इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज करने में प्रति यूनिट है। ऐसे में इस इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज करने में 211 रुपये लगेंगे।



फुल चार्ज पर कितने किलोमीटर चलेगी?
फुल चार्ज पर कितने किलोमीटर चलेगी?

दावे के मुताबिक यह टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक का रेंज देती है। आसान भाषा में समझें तो एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक कार बिना रुके 312 किलोमीटर तक चलती है।



1 किलोमीटर के सफर पर आएगा 68 पैसे का खर्च
1 किलोमीटर के सफर पर आएगा 68 पैसे का खर्च

टाटा नेक्सन को फुल चार्ज करने में 211 रुपये का खर्च आएगा, जिसके बाद यह 312 किलोमीटर तक चलेगी। ऐसे में इस इलेक्ट्रिक कार पर आपको 1 किलोमीटर सफर करने पर करीब 68 पैसे का खर्च आएगा। इसे आप इस तरह भी समझ सकते हैं कि 1 रुपये में यह इलेक्ट्रिक कार 1.5 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।



दिल्ली से आगरा जाने में कितना खर्च आएगा?
दिल्ली से आगरा जाने में कितना खर्च आएगा?

दिल्ली से आगरा की दूरी करीब 207 किलोमीटर है। ऐसे में इस इलेक्ट्रिक कार पर आप करीब 140.76 रुपये में दिल्ली से आगरा तक का सफर तय कर सकते हैं।



Tata Nexon EV: कीमत और खासियतें
Tata Nexon EV: कीमत और खासियतें

Nexon EV इलेक्ट्रिक कार 9.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। फास्ट चार्जर की मदद से यह मजह 60 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। वहीं, होम चार्जर के जरिए इसे फुल चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगता है।

टाटा नेक्सन ईवी की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 14.19 लाख रुपये है।