Saturday, June 19, 2021

बड़ी राहत! सस्ती हुई Maruti Suzuki की Eeco एंबुलेंस, GST की दरों को घटाने का दिखा असर June 19, 2021 at 04:20AM

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी Eeco वैन के एंबुलेंस वर्जन को सस्ता कर दिया है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भेजी सूचना में इसकी जानकारी दी है। कीमतों में बदलाव के बाद अब ( मारुति सुजुकी इको एंबुलेंस) की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.16 लाख रुपये हो गई है। कंपनी ने यह फैसला एंबुलेस पर जीएसटी () की दरों के घटने के बाद लिया है। इस वजह से घटी कीमतें हाल ही में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में हुई 44 वीं जीएसटी परिषद (GST Council) की बैठक में कोविड -19 से जुड़ी राहत और प्रबंधन में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी जरूरी सामानों पर जीएसटी की दरों को घटाने का फैसला किया गया था। इसी कड़ी में एंबुलेंस पर जीएसटी की दरों को घटाने का ऐलान किया गया। एंबुलेंस पर 12 फीसदी घटी जीएसटी 44 वीं जीएसटी परिषद की बैठक में हुए फैसले के बाद अब एम्बुलेंस को लग्जरी आइटम की कैटेगरी से हटा दिया गया है। इसके कारण अब नई एम्बुलेंस को खरीदने पर 28 फीसदी की जगह केवल 12 फीसदी का जीएसटी देना होगा। बता दें कि पहले एम्बुलेंस को लग्जरी आइटम माना जाता था। इसके कारण पहले एम्बुलेंस पर 28 फीसदी का जीएसटी देना होता था। काउंसिल ने फैसला किया है कि 30 सितंबर 2021 तक 12 फीसदी ही रहेंगी। इस वजह से लिया फैसला कोरोना की दूसरी लहर के बीच, जब कोविड संक्रमितों के तेजी से मामले बढ़ने लगे तो दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में एम्बुलेंस की भारी कमी हो गई। इस परेशानी को देखते हुए जीएसटी परिषद ने एंबुलेंस पर जीएसटी की दरों को घटाने का फैसला किया। बता दें कि कई राज्यों और स्वास्थ्य क्षेत्र के अलग-अलग हितधारकों की लंबे समय से मेडिकल से जुड़ी चीजों पर जीएसटी की दरों को घटाने की मांग की जा रही थी।

Maruti Nexa की कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, 41000 रुपये तक की होगी भारी बचत June 19, 2021 at 03:33AM

नई दिल्ली। इस जून मारुति नेक्सा (Maruti Nexa) की कारों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इन कारों में Baleno, Ignis, XL6, S-Cross और Ciaz शामिल हैं। बता दें कि नेक्सा (Nexa), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की प्रीमियम डीलरशिप चैन है, जहां कंपनी की प्रीमियम कारों की बिक्री होती है। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर्स ( Discount Offers) के तहत ग्राहकों को Nexa की कारों पर कुल 41,000 रुपये तक की भारी बचत होगी। आज हम आपको नेक्सा की सभी कारों पर मिल रहे ऑफर्स ( Offers) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... : कुल डिस्काउंट 41,000 रुपये
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट फ्री किट फाइनेंस डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Baleno Sigma S+ 1,500 रुपये 10,000 रुपये तक 3,000 रुपये 23.5 रुपये तक का 3,000 रुपये 17,500 रुपये तक
Baleno Sigma MT 25,000 रुपये 10,000 रुपये तक 3,000 रुपये - 3,000 41,000 रुपये तक
Baleno Delta MT 15,000 रुपये 10,000 रुपये तक 3,000 रुपये - 3,000 रुपये 31,000 रुपये तक
Baleno Alfa & Zeta MT 10,000 रुपये 10,000 रुपये तक 3,000 रुपये - 3,000 रुपये 26,000 रुपये तक
Baleno CVT - 10,000 रुपये तक 3,000 - 3,000 16,000 रुपये तक
Maruti Suzuki NEXA Ciaz: कुल डिस्काउंट 30,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट फ्री किट फाइनेंस डिस्काउंट
- रुपये 15,000 रुपये तक 3,000 रुपये 28.300 रुपये तक का X10 किट (8,300 ग्राहक से लिया जाएगा) 3,000 रुपये
: कुल डिस्काउंट 36,500 रुपये
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट फ्री किट फाइनेंस डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Ignis Sigma 15000 रुपये 15,000 रुपये तक 3,000 रुपये - 3,000 रुपये 36,500 रुपये तक
Baleno Sigma MT 10,000 रुपये 15,000 रुपये तक 3,000 रुपये - 3,000 31,000 रुपये तक
Maruti Suzuki NEXA XLS : कुल डिस्काउंट 3,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट फाइनेंस डिस्काउंट
- रुपये - रुपये तक 3000 रुपये 3000 रुपये
: कुल डिस्काउंट 38,000 रुपये
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट फ्री किट फाइनेंस डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Sigma - 15,000 रुपये तक 5,000 रुपये 37,000 रुपये तक का 3,000 रुपये 23,000 रुपये तक
Sigma के अलावा 15,000 रुपये 15,000 रुपये तक 5,000 रुपये - 3,000 38,000 रुपये तक
नोट- मारुति सुजुकी NEXA की इन सभी कारों पर दिए जा रहे ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। इसके अलावा ये ऑफर्स अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर से हटा पर्दा, हाइटेक फीचर्स के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक June 19, 2021 at 02:07AM

नई दिल्ली इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) ने अपने ब्रांड डायरेक्शन ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ के तहत अपने Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर को भारत में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों वर्जन में पेश किया है। इसमें कई अपडेट्स दिए गए हैं। Fascino 125 Fi Hybrid में बीएस-6 मानक वाला एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड (Fi), 125 सीसी ब्लू कोर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 8.2 PS पीएस की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बतौर स्टैंडर्ड फीचर, नए Fascino 125 Fi हाइब्रिड में एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम दिया है, जो नए हाइब्रिड सिस्टम को अपनाता है। इसमें SMG बंद गाड़ी को शुरू करते समय इलेक्ट्रिक मोटर की तरह काम करता है, जिसमें दो लोगों के बैठे होने पर या पहाड़ी पर चढ़ाई वाली स्थिति में स्टार्ट-आउट के समय लड़खड़ाने के कारण होने वाली असुरक्षा कम होती है। चालू करने के करीब तीन सेकंड बाद या थ्रॉटल कट बैक के बाद या इंजन का आरपीएम तय सीमा से ऊपर निकलने के बाद पावर असिस्ट फंक्शन रुक जाता है। इस्ट्रूमेंट कलस्टर में एक इंडिकेटर लाइट से राइडर को यह जानकारी भी मिलती है कि कब पावर असिस्ट (हाइब्रिड सिस्टम) काम कर रहा है। Fascino 125 Fi Hybrid के डिस्क ब्रेक वेरिएंट में ग्राहकों को कई फीचर्स मिलेंगे। इनमें,
  • एडवांस्ड एलईडी हेडलाइट, डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) और LED टेललाइट
  • एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ इंडीकेटर्स, जो यह दिखाएगा कि हाइब्रिड सिस्टम कब काम कर रहा है
  • यूनिफाइड ब्रेक सिस्टम (UBS के साथ 190 मिलीमीटर फ्रंट डिस्क ब्रेक
  • यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स एप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल है
यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स एप की मदद से ग्राहक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए अपने स्कूटर के आंसर बैक, लोकेट माय व्हीकल, राइडिंग हिस्ट्री, पार्किंग रिकॉर्ड और हजार्ड जैसे कई फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं।