Monday, February 10, 2020

मारुति अर्टिगा की टक्कर में किआ की नई कार February 10, 2020 at 07:50PM

नई दिल्ली भारतीय बाजार में अपना प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो एसयूवी और से बढ़ाएगा। अभी कंपनी की योजना यहां हैचबैक या कॉम्पैक्ट सिडैन कार लॉन्च करने की नहीं है। भारत में फिलहाल किआ के पास सेल्टॉस एसयूवी और कार्निवल लग्जरी एमपीवी हैं। अब कंपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके बाद एक मिड-साइज एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) भी किआ की योजना में शामिल है। किआ की यह मिड-साइज एमपीवी सेल्टॉस वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन इसकी डिजाइन नई होगी। कंपनी की लाइनअप में यह सेल्टॉस से ऊपर और कार्निवल से नीचे आएगी। मार्केट में इसकी टक्कर और महिंद्रा मराजो जैसी गाड़ियों से होगी। किआ ने कहा है कि इस नई एमपीवी की कीमत किफायती होगी और इसमें 7 लोगों के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि किआ अपनी इस मिड-साइज एमपीवी से मारुति अर्टिगा का डीजल मॉडल बंद होने से खाली हुई जगह को भरने की तैयारी में है। खासतौर पर कमर्शल सेगमेंट में उसे इसका फायदा मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अभी इस एमपीवी को लेकर कंपनी योजना बना रही है और इसे पूरी तरह हरी झंडी नहीं मिली है। ऐसे में साल 2021 के आखिर से पहले इसे बाजार में उतारे जाने की उम्मीद नहीं है। पढ़ें: सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट कब होगी लॉन्च?किआ मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में सॉनेट एसयूवी का कॉन्सेप्ट पेश किया। मार्केट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा। ऑटो एक्सपो में दिखाई गई कॉन्सेप्ट सॉनेट काफी बोल्ड है। इसमें बड़ी टाइगर नोज ग्रिल, एलईडी डीआरएल और प्रोजेक्टर लेंस के साथ शार्प हेडलैम्प और बड़े डायमंड कट अलॉय वील्ज हैं। इसे इस साल फेस्टिव सीजन, यानी सितंबर-अक्टूबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पढ़ें:

500cc Royal Enfield ‘Bullet’ rides into sunset February 10, 2020 at 02:39PM

It is the end of the road for the iconic Bullet whose 500cc engine created the unmistakable thump that reverberated through the hearts of riders. The phase-out necessitated by the new BS VI emission that come into effect from April 1 will draw the curtains on the single-cylinder engine whose long-stroke character produced the distinct thump instead of the more sedate purr of twin-cylinder engines.

The biggest challenge for mass adoption of electric vehicles in India: Price February 10, 2020 at 05:57PM

More than half of the passenger vehicles sold in India last year cost $8,000 or less, according to BNEF. Electric cars won’t achieve price parity with gasoline-powered cars until the early 2030s, BNEF said.

Car sales fall 8% in January on weak demand February 10, 2020 at 03:39PM

According to numbers released by industry body Siam, cars sales stood at 1.6 lakh units as against 1.8 lakh units in January last year. Siam registers wholesale numbers, and the weak volumes are also a reflection of the efforts of the companies to not build up large inventory levels at dealerships.

Volkswagen T-Roc bookings begin; launch in April February 10, 2020 at 04:12PM

Volkswagen India has officially begun the booking of its latest SUV T-Roc, which is set to debut here in April. Volkswagen T-Roc will be powered by a 1.5-litre TSI petrol engine mated to a 7-speed DSG transmission. The BS-VI-complaint petrol head generates 148bhp of power and 250Nm of peak torque. The T-Roc will come to India through the CBU route.

E-sellers drive in vintage cars, bikes February 04, 2020 at 03:48PM

Want to buy a 1920s Austin? Or a 1940s Impala of the sort that you long admired in black & white Bollywood hits? You now have a chance to get your choice of such vintage cars or bikes from online platforms that are diversifying into this niche — but growing — category. The move is a way of offering more choices to collectors and enthusiasts, and opens up a sector which was hitherto a closed community.

नए अवतार में आया होंडा का स्कूटर, जानें कीमत February 10, 2020 at 02:31AM

नई दिल्ली Honda ने BS6-कम्प्लायंट Honda Dio लॉन्च कर दिया। यह स्कूटर दो वेरियंट- स्टैंडर्ड और डीलक्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 59,990 रुपये और 63,340 रुपये है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले BS6 की कीमत करीब 7 हजार रुपये ज्यादा है। अपडेटेड डिओ स्कूटर में इंजन के अलावा इसकी डिजाइन में भी बदलाव हुए हैं। साथ ही इसमें नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। नई में कम्प्लायंट 110cc इंजन दिया गया है। यही इंजन हाल में लॉन्च हुए ऐक्टिवा 6जी में भी है। डिओ का इंजन 8,000rpm पर 7.79hp का पावर और 5,250rpm पर 8.79Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 इंजन ज्यादा स्मूद और अधिक माइलेज वाला है। होंडा ने इस स्कूटर में साइलेंट-स्टार्ट सिस्टम भी दे दिया है। नए फीचर अपडेटेड डिओ में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें आपको रेंज, एवरेज माइलेज, रियल-टाइम माइलेज और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसी जानकारियां दिखेंगी। इसमें ऑप्शनल साइड-स्टैंड-डाउन इंजन इन्हिबिटर फीचर दिया गया है। यह फीचर होने पर अगर आपके स्कूटर का साइड स्टैंड नीचे है, तो स्कूटर स्टार्ट नहीं होगा। इसके अलावा पास-लाइट स्विच और एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप जैसे फीचर भी इसमें शामिल किए गए हैं। फ्रेश लुक होंडा ने डिओ स्कूटर की स्टाइलिंग भी अपडेट की है। नई एलईडी हेडलाइट, मॉडर्न टेललैम्प डिजाइन, स्प्लिट ग्रैब रेल्स, शार्प लोगो और नए बॉडी ग्राफिक्स स्कूटर को फ्रेश लुक देते हैं। नए मॉडल में 12-इंच का फ्रंट वील दिया गया है, जबकि बीएस4 मॉडल में 10 इंच का वील मिलता था। फ्रंट में अब टेलेस्कोपिक सस्पेंशन दे दिया गया है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 होंडा डिओ का वीलबेस भी 22mm ज्यादा है। पढ़ें: कई कलर ऑप्शन नई होंडा डिओ के स्टैंडर्ड वेरियंट में चार कलर ऑप्शन हैं, जिनमें मैट ऐक्सिस ग्रे मेटैलिक, कैंडी जैजी ब्लू, स्पोर्ट्स रेड और वाइब्रेंट ऑरेंज शामिल हैं। डीलक्स वेरियंट तीन कलर ऑप्शन- मैट संगरिया रेड मेटैलिक, डैजल येलो मेटैलिक और मैट ऐक्सिस ग्रे मेटैलिक में उपलब्ध हैं। पढ़ें:

'छुटकी' इलेक्ट्रिक कार, ट्रैफिक में आएगी बड़े काम February 10, 2020 at 01:45AM

नई दिल्लीAuto Expo 2020 में लग्जरी कारें, पावरफुल एसयूवी और शानदार इलेक्ट्रिक कारें लोगों को अट्रैक्ट कर रही हैं, तो कुछ ऐसी यूनीक कारें भी मोटर शो में आई हैं, जिन पर सभी की निगाह ठहर जा रही है। ऐसी ही एक कार MG Motors के पविलियन में है। नाम की यह इलेक्ट्रिक कार ट्रैफिक में बड़े काम की साबित हो सकती है। यह है, जिसमें सिर्फ दो लोग बैठ सकते है। MG E200 की लंबाई 2497 mm, चौड़ाई 1526 mm और ऊंचाई 1616 mm है। इस में लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह माइक्रो कार 210 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। लुक लुक की बात करें, तो यह कम लंबाई और ज्यादा ऊंचाई के चलते आम कारों से अलग दिखती है। इसके फ्रंट में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्प्लिट हेडलैम्प हैं। फ्रंट बंपर पर दिए गए सिल्वर इन्सर्ट्स इसके लुक को स्टाइलिश बनाते हैं। इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार के पीछे की तरफ स्लिम एलईडी टेललैम्प हैं। इंटीरियर कार के अंदर सामान्य डैशबोर्ड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 2-स्पोक अलॉय वील्ज हैं। सामान रखने के लिए कार में 11 जगह स्टोरेज स्पेस दिए गए हैं, जिनमें एक स्पेस पैसेंजर सीट के नीचे भी है। फीचर्स फीचर्स की बात करें, तो इस छोटी कार में एसी और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इनके अलावा इसमें चार्जिंग और पार्किंग नेविगेशन, पावर सप्लाई, वीइकल इन्सपेक्शन, 7.0-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, एबीएस, ईबीडी और एयरबैग्स जैसे फीचर भी हैं। पढ़ें: कब होगी लॉन्च इस माइक्रो कार को फिलहाल भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, सरकार देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल को तेजी से बढ़ावा दे रही है, जिसे देखते हुए कंपनी इसे कुछ समय बाद भारत में लॉन्च कर सकती है। अगर इसे भारतीय बाजार में उतारा गया है, जो इसकी टक्कर पेट्रोल इंजन वाली बजाज क्यूट क्वॉड्रिसाइकल से होगी। पढ़ें:

2020 Honda Dio launched, starts at Rs 59,990 February 10, 2020 at 12:44AM

Honda Motorcycle and Scooter on Monday launched the new BS-VI Dio scooter in two variants, starting at Rs 59,990 (ex-showroom Delhi). The new Dio is powered by Bharat Stage VI-compliant 110cc PGM-FI HET (Honda Eco Technology) engine, boosted by Enhanced Smart Power (eSP).

Daimler to cut 15,000 jobs as cost cuts intensify: Report February 09, 2020 at 11:27PM

German luxury carmaker Daimler is intensifying existing cost-cutting measures and plans to cut up to 15,000 jobs, Handelsblatt newspaper reported, citing company sources.

Audi to provide lifestyle services to customers in India February 09, 2020 at 11:54PM

German luxury carmaker Audi is gearing up to become a service provider as well, offering a host of premium lifestyle services to its customers in India, according to a top official of the firm.

Maruti Suzuki partners with Enmovil to promote automotive innovation February 09, 2020 at 11:32PM

Maruti Suzuki has collaborated with Enmovil, a Hyderabad-based startup under its Mobility and Automobile Innovation Lab (MAIL) programme, to promote innovation and futuristic solutions for automobile and mobility space. ​

इनोवा, कार्निवल की टक्कर में MG की प्रीमियम कार February 09, 2020 at 11:58PM

नई दिल्ली ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे में G10 MPV () पेश की है। यह लग्जरी भारतीय बाजार में Kia Carnival को टक्कर देगी। इंटरनैशनल मार्केट में यह पहले से उपलब्ध है। चीन में इसे Maxus G10 और ऑस्ट्रेलिया LDV G10 नाम से बेचा जाता है। पहली बार इसे नाम से पेश किया गया है। भारत में इसे इसी साल लॉन्च किया जाएगा। की लंबाई 5,168mm, चौड़ाई 1,980mm और ऊंचाई 1,928mm है। यह किआ कार्निवल से लंबी है। कार्निवल की लंबाई 5115mm है। जी10 दो सीटिंग ऑप्शन- 7 सीटर और 9 सीटर में उपलब्ध होगी। 7 सीटर वेरियंट में दूसरी लाइन में कैप्टन सीट्स होंगी। साथ ही इस वेरियंट में दूसरी और तीसरी लाइन की सीट्स स्लाइडिंग फंक्शन के साथ आएंगी। फीचर्स की बात करें, तो एमजी जी10 के चाइनीज मॉडल में 3-पैनोरमिक सनरूफ, पावर स्लाइडिंग रियर डोर और 10.1 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत अन्य शानदार फीचर मिलते हैं। भारतीय बाजार में आने वाले मॉडल में भी ये सभी फीचर मिलने की उम्मीद है। साथ ही इसमें एमजी का कनेक्टेड कार सिस्टम iSmart भी होगा। पावर जी10 के चाइनीज मॉडल में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 215 bhp का पावर और 330 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इस एमपीवी में 2.4-लीटर पेट्रोल और 1.9-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के ऑप्शन भी हैं। इंजन और मार्केट के आधार पर जी10 में 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। पढ़ें: कीमत इंटरनैशनल मार्केट में जी90 को मुख्यरूप से फ्लीट खरीदारों को टारगेट करके लॉन्च किया गया है। मगर भारत में इसे प्राइवेट खरीदारों को ध्यान में रखकर बाजार में उतारा जा रहा है। इसकी कीमत टोयोटो इनोवा क्रिस्टा के टॉप वेरियंट्स की रेंज में रहने की उम्मीद है। किआ कार्निवल की तरह यह भी इनोवा का प्रीमियम विकल्प होगी और मार्केट में इसकी सीधी टक्कर भी कार्निवल से रहेगी। इसके अलावा यह इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा की आने वाली प्रीमियम एमपीवी वेलफायर के ग्राहकों को भी लुभा सकती है। पढ़ें:

Tata Motors to step up electric challenge with Altroz EV and HBX February 09, 2020 at 10:53PM

Tata Motors made their electric presence felt at the Auto Expo, showcasing concept HBX, Sierra EV and Altroz EV. The micro-SUV concept HBX was the show-stopper along with the electrified Altroz prototype at the Tata pavilion. At the outset, HBX is set will be offered with a petrol-powered option, a top company confirmed.

Volvo completes BSVI transition, no price hike till March 2020 February 09, 2020 at 11:05PM

Swedish luxury carmakers Volvo Cars India on Monday announced the transition of its vehicles to BS-VI compliance without any price hike till March 31. Undergoing the switch, several auto majors have increased the prices of the cars by 3-4%, which directly or indirectly has been levied on the customer.

Banking on petrol variants to make up for loss in view of BS-VI norms: Maruti February 09, 2020 at 07:42PM

India's largest carmaker Maruti Suzuki India is banking on introduction of petrol variants of existing models such as Vitara Brezza besides exploring more CNG options to make up for lost numbers as it discontinues diesel options while moving to BS-VI emission norms.