Sunday, September 5, 2021

भारत में 150cc-200cc सेगमेंट में Apache, Pulsar समेत इन 10 बाइक्स का जलवा, फीचर्स धांसू September 05, 2021 at 08:36PM

नई दिल्ली।Best selling 150cc 200cc Bikes Apache Pulsar FZ R15: भारत में बजट सेगमेंट के पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड काफी बढ़ रही है और युवाओं को लुभाने के लिए TVS, Bajaj, Yamaha, Hero, Suzuki, Honda जैसी कंपनियां 150cc से लेकर 200cc सेगमेंट की एक से बढ़कर एक बाइक्स लॉन्च कर रही हैं। TVS Apache और ‌Bajaj Pulsar जैसी बाइक्स तो लोगों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। किफायती स्पोर्ट्स बाइक अपनी शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ ही अच्छी स्पीड के लिए जानी जाती हैं। चलिए, आज आपको 150cc-200cc सेगमेंट में भारत में बिकने वाली टॉप 10 बाइक्स के बारे में बताता हूं और इनकी जुलाई 2021 सेल्स रिपोर्ट से भी रूबरू कराता हूं। ये भी पढ़ें- 150cc-200cc सेगमेंट की धांसू बाइक्सभारत में 150cc-200cc सेगमेंट की टॉप 10 बाइक्स में TVS Apache, Bajaj Pulsar, Honda Unicorn 160, Yamaha FZ, Yamaha R15, Yamaha MT15, Suzuki Gixxer, Hero Xstream 160R, KTM 200 और Bajaj Avenger प्रमुख हैं। जहां टॉप 10 में यामाहा की 3 बाइक है, वहीं सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली देसी कंपनी Hero Motocorp किफायती स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में फिसड्डी साबित हो रही है और टॉप 10 150cc-200cc सेगमेंट में कंपनी की एकमात्र बाइक है। ये भी पढ़ें- टॉप 10 बाइक्स की सेल्स रिपोर्ट देखेंजुलाई 2021 में 150cc-200cc बाइक सेगमेंट में जिस बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई, वह TVS Apache है। जुलाई 2021 में टीवीएस अपाचे की 27,288 यूनिट बिकी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर Bajaj Pulsar है, जिसकी 26,943 यूनिट बीते जुलाई में बिकी है। हालांकि, ये दोनों बाइक जून 2021 के मुकाबले जुलाई में कम बिकी हैं। इसके बाद Honda Unicorn 160 का नंबर आता है, जिसकी 21,735 यूनिट बीते जुलाई में बिकी है। चौथे नंबर पर Yamaha FZ है, जिसकी 18,066 यूनिट जुलाई 2021 में बिकी हैं। Yamaha R15 पांचवें नंबर पर है, जिसकी 7,280 यूनिट बीते जुलाई में बिकी हैं। यामाहा मोटर्स की ही Yamaha MT15 बाइक बिक्री के मामले में छठे नंबर पर है, जिसकी 5,316 यूनिट जुलाई 2021 में बिकी हैं। ये भी पढ़ें- युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं ये बाइक्ससुजुकी की धांसू बाइक Suzuki Gixxer 150cc-200cc बाइक सेगमेंट में बिक्री के मामले में 7वें नंबर पर है और बीते जुलाई में इस बाइक की 2,937 यूनिट बिकी है। इसके बाद KTM 200 बाइक का नंबर आता है, जिसकी 2,019 यूनिट जुलाई 2021 में बिकी है। टॉप 10 में 10वें नंबर पर है Bajaj Avenger, जिसकी 1,866 यूनिट बीते जुलाई में बिकी है। मंथली ग्रोथ के मामले में सुजुकी गिक्सर, हीरो एक्सस्ट्रीम 160आर और यामाहा एफजेड का उम्दा प्रदर्शन रहा है। आपको बता दें कि भारत में स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक्स युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं और इसी वजह से इनकी अच्छी बिक्री भी होती है। ये भी पढ़ें-

Mahindra XUV700 से Creta, Seltos, Harrier, Safari की बिक्री पर पड़ेगा असर, जानें क्यों September 05, 2021 at 07:00PM

नई दिल्ली। Safari: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra ने बीते दिनों अपनी किफायती फ्लैगशिप SUV Mahindra XUV700 से पर्दा उठाया। हालांकि, यह आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन कंपनी ने इसकी प्राइस और फीचर्स के साथ ही वेरिएंट डिटेल्स भी सार्वजनिक कर दी हैं। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ ही अपनी कीमत की वजह से महिंद्रा एक्सयूवी700 की काफी चर्चा हो रही है और यह Hyundai Creta, New Tata Safari, Tata Harrier और Kia Seltos जैसी एसयूवी को कड़ी टक्कर देने वाली है, जिससे इनकी बिक्री निश्चित रूप से प्रभावित होगी। ये भी पढ़ें- महिंद्रा एक्सयूवी700 के सभी वेरिएंट्स की कीमतेंभारत में Mahindra XUV700 को 4 शानदार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनमें Mahindra XUV700 MX Petrol वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम), Mahindra XUV700 MX Diesel वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये, Mahindra XUV700 AX Petrol वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये और Mahindra XUV700 AX5 Petrol वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। Mahindra XUV700 के सारे वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से कम है। ऐसे में यह कई धांसू कंपनियों की बेस्ट सेलिंग एसयूवी से कड़ा मुकाबला करने के लिए तैयार है। ये भी पढ़ें- क्रेटा, सफारी, सेल्टॉस और हैरियर की कीमतेंफिलहाल भारत में बेस्ट सेलिंग SUV Hyundai Creta की कीमत 10.16 लाख रुपये से लेकर 17.87 लाख रुपये के बीच है। वहीं, किआ मोटर्स की धांसू एसयूवी Kia Seltos की कीमत 9.95 लाख रुपये से लेकर 18.10 लाख रुपये है। टाटा मोटर्स की धांसू एसयूवी Tata Harrier की कीमत 14.39 लाख रुपये से लेकर 21.09 लाख रुपये है। वहीं, All New Tata Safari की कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 22.01 लाख रुपये के बीच है। ये भी पढ़ें- आपको बता दें कि एसयूवी सेगमेंट में इन सभी कारों का बोलबाला है और अब महिंद्रा एक्सयूवी700 के आने से हंगामा मचा हुआ है। आने वाले समय में महिंद्रा ग्रुप की New Generation Mahindra Scorpio भी आने वाली है, जो बेहतर लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें-

आपका दिल चुराने आ रही हैं Tata Punch और Hyundai Casper समेत ये 4 कारें, देखें डिटेल्स September 05, 2021 at 03:23AM

नई दिल्ली। Scorpio: भारत में अगले कुछ दिनों से लेकर आने वाले एक-दो महीने के दौरान एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च होने वाली हैं। अब भारत में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत होने वाली हैं और फिर Tata Motors, Hyundai, Maruti Suzuki और Mahindra & Mahindra जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियां हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट की कारें लॉन्च करेंगी। तो चलिए, आपको बताते हैं कि आने वाले समय में भारत में कौन-कौन सी कारें लॉन्च होने वाली हैं और उनके फीचर्स कैसे होंगे? ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki Upcoming Car Launchभारत में आने वाले दिनों में Maruti Suzuki अपनी सस्ती हैचबैक सेलेरियो का अपग्रेडेड मॉडल All New Maruti Suzuki Celerio लॉन्च करेगी। बेहतर लुक और फीचर्स से लैस यह कार मारुति की नेक्स्ट जेनरेशन कार होगी, जो लोगों को काफी पसंद आने वाली है। इससे पहले मारुति वैगनआर और विटारा ब्रेजा समेत जैसी कारों का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल भी लॉन्च हो चुका है। ये भी पढ़ें- Hyundai Upcoming Car Launchमारुति सुजुकी के बाद सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी Hyundai माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एक धांसू कार Hyundai Casper लॉन्च करेगी, जिसका मारुति सुजुकी इग्निस और अपकमिंग टाटा पंच जैसी कारों से मुकाबला होगा। ह्यूंदै कैस्पर शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। बीते दिनों इसकी इमेज के साथ ही एक्सटीरियर-इंटीरियर फीचर्स की भी झलक दिखेगी। ये भी पढ़ें- Tata Upcoming Car Launchअगले कुछ दिनों में भारत में टाटा मोटर्स माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में धांसू कार Tata Punch लॉन्च करने वाली है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। बीते दिनों टाटा मोटर्स ने पंच के लुक से पर्दा उठाया और आने वाले समय में इसकी फीचर्स डिटेल्स भी सामने आ जाएंगी। टाटा पंच की Maruti Ignis और Mahindra KUV100 जैसी कारों के साथ ही अपकमिंग Hyundai Casper से मुकाबला होगा। ये भी पढ़ें- Mahindra Upcoming Car Launchइस साल फेस्टिवल सीजन में महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नेक्स्ट जेनरेशन All New Mahindra Scorpio भी पेश करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी नई स्कॉर्पियो में कई ऐसे फीचर्स होंगे, जो लोगों को इस रेंज की बाकी कारों में देखने को नहीं मिलती हैं। आने वाले समय में इन सभी कारों की डिटेल्स लेकर हम हाजिर होते रहेंगे। ये भी पढ़ें-

कम दाम में जबरदस्त फीचर्स, नई रेनॉ क्विड के बारे में जानें सबकुछ September 05, 2021 at 01:58AM

नई दिल्ली रेनॉ इंडिया () ने अपनी अपडेटेड रेनॉ क्विड () लॉन्च कर दी है। यह कार कंपनी के लिए भारत में सबसे बड़ी वॉल्यूम गेनर कार रही है। भारत में यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर और सफल कार रही है। तो आइए जानते हैं रेनॉ की इस एंट्री लेवल कार के बारें में। भारत में इस कार की कीमत 4.06 लाख रुपये है। यह कीमत इस कार के बेसिक मॉडल की है। इस कार का टॉप मॉडल 5.51 लाख रुपये की कीमत पर है। ड्यूल एयरबैग्स सभी वेरियंट्स स्टैंडर्ड एडीशन के तौर पर दिए गया है। नए मॉडल में ड्राइवर साइड पाइरोटेक और प्री-टेंशनर अपडेट के तौर पर दिए गए हैं। 2021 रेनो क्विड भारतीय बाजार में दो इंजन के साथ लॉन्च हुई है। इनमें 0। 8-लीटर और 1। 0-लीटर इंजन शामिल हैं। बता दें कि 2020 क्विड मॉडल में भी यही इंजन मिलते हैं। Renault Kwid 0.8-लीटर: इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। Renault Kwid 1-लीटर: इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। 2021 रेनो क्विड के 0.8 लीटर स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.06 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.51 लाख रुपये तक जाती है। एंट्री लेवल कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह कार एक बेहतरीन ऑप्शन है। बात करें सस्पेंशन की तो इस कार में लोअर ट्रांसवर्स लिंक के साथ MacPherson strut दिया गया है। कार में रियर सस्पेंशन के लिए इसमें क्वाइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया है।

Hero और Honda में कड़ी टक्कर, देखें टॉप 6 बाइक-स्कूटर कंपनियों की अगस्त सेल्स रिपोर्ट September 04, 2021 at 11:28PM

नई दिल्ली।Hero Honda TVS Bajaj Suzuki Bike Scooters August Sales: भारत में समय के साथ टू-व्हीलर्स यानी बाइक और स्कूटर की डिमांड बढ़ रही है और हर महीने लाखों टू-व्हीलर्स बिकती है। बीते माह यानी अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट आ गई है और लगभग टू-व्हीलर कंपनियों ने अपनी अगस्त महीने की सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है, जिसमें फिर से Hero Motocorp पहले स्थान पर है और उसे Honda कंपनी से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसके साथ ही TVS, Bajaj, Suzuki और Royal Enfield जैसी टॉप 6 कंपनियों ने भी अपनी हजारों बाइक्स बेचीं। चलिए, आपको बताते हैं कि अगस्त 2021 में किन कंपनियों ने भारत में कितनी बाइक्स बेचीं। ये भी पढ़ें- पिछले महीने 6 कंपनियों ने बेचीं 12.7 लाख बाइक्सअगस्त 2021 में हीरो, होंडा, टीवीएस, बजाज, सुजुकी और रॉयल एनफील्ड जैसी टॉप 6 कंपनियों ने 12.7 लाख बाइक्स बेचीं, जो कि मंथली ग्रोथ के मामले में 0.45 पर्सेंट और सालाना ग्रोथ के मामले में 24.19 फीसदी कम है। बीते साल अगस्त के मुकाबले इस साल अगस्त में सभी पॉपुलर कंपनियों की बिक्री घटी है। अगस्त 2021 की बाइक-स्कूटर सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो Hero Motocorp नंबर 1 कंपनी है और इसकी कुल 4,31,137 यूनिट पिछले महीने बिकी हैं, जो कि कुल मार्केट शेयर का 33.91 पर्सेंट है। वहीं, Honda कंपनी ने अगस्त 2021 में कुल 4,01,469 बाइक्स बेची हैं, जो कि कुल मार्केट शेयर का 31.58 पर्सेंट है। ये भी पढ़ें- मंथली ग्रोथ में होंडा अव्वल अगस्त 2021 में टीवीएस कंपनी ने 1,79,999 बाइक्स और स्कूटर बेचीं, जो कि कुल मार्केट शेयर का 14.16 पर्सेंट है। बजाज ऑटो ने अगस्त 1,57,971 बाइक्स और स्कूटर्स की बिक्री की और यह कुल मार्केट शेयर का 12.42 पर्सेंट है। सुजुकी मोटरसाइकल ने अगस्त 2021 में कुल 61,809 बाइक्स बेचीं, जो कि कुल मार्केट शेयर का 4.86 पर्सेंट है। देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने भारत में कुल 39,070 बाइक्स बेचीं और यह कुल मार्केट शेयर का 3.07 फीसदी है। आपको बता दें कि मंथली ग्रोथ के मामले में होंडा का परफॉर्मेंस सबसे जबरदस्त है। वहीं, रॉयल एनफील्ड का परफॉर्मेंस खराब है। ये भी पढ़ें-

खुशखबरी! Hero Splendor के लिए आ गई Electric Kit, पेट्रोल खर्च से बचेंगे, देखें कीमत September 04, 2021 at 09:53PM

नई दिल्ली। Range: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने की वजह से इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड बढ़ रही है और कई 2-व्हीलर और 4-व्हीलर कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर और कारें लॉन्च कर रही हैं। अब भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor का EV conversion kit भी लॉन्च कर दिया गया है, जो कि यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जो लोग हीरो स्प्लेंडर खरीदने वाले हैं और पेट्रोल का खर्च बचाना चाहते हैं, उनके लिए अब विकल्प है कि वह अपनी फेवरेट बाइक में इलेक्ट्रिक किट लगाकर पैसे बचा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक किट के इस्तेमाल की RTO से मंजूरी भी मिल गई है। ये भी पढ़ें- आपको बता दें कि फिलहाल भारत में पॉपुलर कंपनियों ने वैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च नहीं की है, जिसके फॉसिल फ्यूल वेरिएंट की बंपर बिक्री हो रही हो। ऐसे में लोगों के सामने स्टार्ट अब कंपनी GoGoA1 ने विकल्प रखा है, जो कि खासा खर्चीला है। आने वाले समय में हीरो, बजाज और यामाहा, होंडा समेत कई टू-व्हीलर कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी। फिलहाल भारत में Revolt Electric Bikes के साथ ही अन्य छोटी-बड़ी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बंपर बिक्री हो रही है। ये भी पढ़ें-

Hyundai Alcazar ने लॉन्च किया 'सस्ता' 7 सीटर वेरियंट September 04, 2021 at 09:35PM

नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai भारतीय बाजार में अपनी सेल बूस्ट करने के लिए अपनी पॉप्युलर कार Hyundai Alcazar का नया और सस्ता वेरियंट लॉन्च किया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में ह्यूंदै अल्कजार प्लेटिनम (O) 7 सीटर वेरियंट लॉन्च किया है। यह कार स्पोर्टी लुक और अपमार्केट कैबिन के साथ कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। 6 सीटर मॉडल से 15,000 रुपये सस्ता Hyundai Alcazar Platinum (O) 7 सीटर वेरियंट की कीमत कार 6 सीटर वेरियंट से 15,000 रुपये तक सस्ती है। इसे 19.6 लाख के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। कार 1.5 लीटर डीजल के साथ आती है जो 114.5hp पावर जेनेरेट करता है। दो इंजन ऑप्शन Hyundai Alcazar भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लॉन्च हुई है। इसका 2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन 6500 आरपीएम पर 159 PS की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 191 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 115 PS की मैक्सिमम पावर और 1500 से 2750 आरपीएम पर 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इन कारों से टक्कर भारतीय बाजार में इस कार की राह आसान नहीं है। भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में कई ऐसी कार हैं जो इसे कड़ी टक्कर देने वाली हैं। भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar का MG Hector Plus, Tata Safari, और आने वाली Mahindra XUV700 से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। भारत में इस कार को कंपनी ने अपनी पॉप्युलर कार ह्यूंदै क्रेटा के 7 सीटर वर्जन के रूप में लॉन्च किया है। आपको बता दें ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) भारत में कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है।

शुरू होने वाली है Mahindra XUV 700 की बुकिंग, जानें पूरी डीटेल September 04, 2021 at 09:17PM

नई दिल्ली महिंद्रा (Mahindra) ने घोषणा की है कि कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई कार महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV 700) की बुकिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। कंपनी ने इस कार को पिछले महीने लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में इस कार को 4 ट्रिम्स में उतारा गया है। इस कार को कंपनी ने शानदार लुक, अपमार्केट कैबिन और कई जबरदस्त इक्विपमेंट्स के साथ लॉन्च किया है। अगर आप भी इस कार का खरीदने का इंताजर कर रहे हैं तो आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है। मिलते हैं दो इंजन ऑप्शन महिंद्रा एक्सयूवी 700 को कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। आप अपनी चॉइस के मुताबिक इसे डीजल या पेट्रोल वर्जन में खरीद सकते हैं। Mahindra XUV 700 को 2.0 लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए कार में 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में नई ब्लैक ग्रिल के साथ लंबा वर्टिकल क्रोम स्लेट्स और फ्रंट पर नया लोगो दिया गया है। इसमें नई एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, बड़ा ट्विन C-शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। इसमें नए फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, इलेक्ट्रिक से चलने वाले ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्क्स दिए गए हैं, जो इसे दमदार लुक दे रहे हैं। इसके रियर में स्टाइलिश रैपअराउंड LED टेललैंप्स के साथ मूर्तिकार टेलगेट दिया है। में ब्रैंड का नया लोगो (logo) दिया गया है। बता दें कि यह कंपनी की पहला मॉडल है, जिसमें इस नए लोगो का इस्तेमाल किया गया है। इसमें नया AdrenoX यूजर इंटरफेस दिया गया है। इसमें Amazon का Alexa वर्चुअल असिस्टेंस दिया गया है, जिसके जरिए ग्राहक वॉइस कमांड से गाड़ी के सनरूफ को खोलने से लेकर 3D म्यूजिक सिस्टम जैसे कई फीचर्स को इनेबल कर सकते हैं।