Wednesday, October 20, 2021

आ रहीं Maruti, Mahindra, Jeep और Kia की धांसू कारें, SUV-MPV सेगमेंट में धमाल की तैयारी October 20, 2021 at 07:35PM

नई दिल्ली।Upcoming Maruti Mahindra Kia SUV MPV Car Launch India 2022: भारत में आने वाले समय में कई शानदार कारें लॉन्च होने वाली हैं, जो कि हैचबैक, एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट की हैं और इनके आने से इन सेगमेंट में धमाल मचना तय है। ये कारें Maruti Suzuki, Suzuki-Toyota जॉइंट वेंचर के साथ ही Jeep, Mahindra और Kia Motors की है। इनमें से कुछ कारें मौजूदा पॉपुलर मॉडल का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल है, वहीं कुछ कारें एमपीवी और एसयूवी सेगमेंट में नई आ रही हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि भारत में नई कारें कब लॉन्च हो सकती हैं? ये भी पढ़ें- नेक्स्ट जेनरेशन ऑल्टो जल्द आ रही हैभारत में जल्द ही मारुति सुजुकी अपनी कई कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश करने वाली है, जिनमें Next Generation Maruti Alto के साथ ही New Maruti Celerio भी है। ये दोनों हैचबैक कारें अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च हो सकती हैं। जहां कंपनी इन कारों के लुक बेहतर करेंगी, वहीं इसमें लेटेस्ट फीचर्स भी दिए जाएंगे। भारत में मारुति ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। भारत में जल्द ही मारुति सुजुकी और टोयोटा मोटर्स की जॉइंट वेंचर में नई एसयूवी लॉन्च होने वाली है, दो देखने में काफी पावरफुल और फीचर्स के मामले में धांसू होगी। ये भी पढ़ें- नई महिंद्रा स्कॉर्पियो का बेसब्री से इंतजारभारत में अगले 3-4 महीनों में महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल भी पेश करने वाली है, जो कि All New Mahindra Scorpio होगी और इससे एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा की और ज्यादा धाक जमेगी। अपकमिंग नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो में काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो मौजूदा समय में बेहत जरूरी हैं। भारत में Jeep भी अपना विस्तार करते हुए जल्द ही Jeep Meridian नाम से नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है। जीप कंपस और रेंगलर के बाद कंपनी लोगों को एसयूवी सेगमेंट में नए ऑप्शन दे रही है। ये भी पढ़ें- आ रही नई एमपीवीभारत में अपनी कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी से धमाका मचाने वाली किआ मोटर्स जल्द ही भारत में Maruti Ertiga, Maruti Suzuki XL6 जैसी धांसू कारों से मुकाबले को Kia KY नाम से नई एमपीवी लॉन्च कर सकती है, जो बेहतरीन लुक और फीचर्स से लैस होगी। भारत में अगले 6 महीनों के दौरान ये सभी हैचबैक, एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट की धांसू कारें लॉन्च हो जाएंगी। ये भी पढ़ें-

क्या आपको पता है? हर 1 Km सफर करने पर अनजाने में हो रहा इतने रुपये का घाटा! उड़ जाएंगे होश October 20, 2021 at 09:45AM

नई दिल्ली।देशभर में पेट्रोल (Petrol Prices) की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में सवाल यह है कि क्या किया जाए? दरअसल, इन दिनों ( today) भारत में 100 रुपये के आंकड़े को भी पार कर चुकी हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां महंगे पेट्रोल की कीमतों का आप पर असर नहीं पड़ेगा। इन दिनों देश में इलेक्ट्रिक वाहन () की मांग तेजी से बढ़ने लगी है। इसका एक बड़ा कारण इस पर होने वाली भारी बचत है। दरअसल, या स्कूटर पर एक किलोमीटर चलने पर जितना खर्च आता है वह पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर के मुकाबले बहुत कम होता है। आज हम आपको इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर (petrol vs electric scooter) के बीच एक किलोमीटर पर आने वाले खर्च के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि अगर आप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर 10000 किलोमीटर का सफर करते हैं, तो पेट्रोल के मुकाबले आपको कितनी बचत होगी। तो डालते हैं एक नजर... इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर पर कितना आएगा खर्च
OLA S1 OLA S1 Pro Ather 450X TVS iQube
रेंज (दावा) 121 किलोमीटर 181 किलोमीटर 116 Km 75
प्रेटिकल रेंज अभी नहीं पता अभी नहीं पता ECO Mode पर 85 Km ECO Mode पर 75 Km
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 85,099 रुपये 1,10,149 रुपये 1,32,426 रुपये 1,00,777 रुपये
टॉप स्पीड 90 kmph 115 kmph 90 kmph 78 kmph
बैटरी 2.98 kWh 3.97 kWh 2.9 kWh 2.5kWh
फुल चार्ज में खर्च (दिल्ली में औसत 6.90 रुपये प्रति यूनिट) 20.56 रुपये 27.39 रुपये 20.01 रुपये 17.25 रुपये
पूरे सफर पर खर्च (सबसे कम स्पीड पर) ₹20.01 में 85 Km (50kmph) ₹17.25 में 75 Km (45kmph)
1 Km पर कितना खर्च 25 पैसा (दावा किया जा रहा है) 35 पैसा (कंपनी का दावा) 30 पैसा (कंपनी का दावा)
10000 Km पर खर्च 2500 रुपये 3500 रुपये 3000 रुपये
125 सीसी सेगमेंट स्कूटर या बाइक पर कितना आएगा खर्च? 125 सीसी सेगमेंट वाले स्कूटर्स और बाइक्स में 45 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। जिस समय यह खबर लिखी जा रही है उस समय दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 106 रुपये है। ऐसे में 125 सीसी सेगमेंट वाले टू-व्हीलर पर 1 किलोमीटर के सफर पर कितना खर्च आएगा,
45 kmpl माइलेज पर 2.35 रुपये
70 kmpl माइलेज पर 1.51 रुपये
1000 किलोमीटर पर कितना खर्च
45 kmpl माइलेज पर 23,500 रुपये
70 kmpl माइलेज पर 15,140 रुपये
10,000 किलोमीटर के सफर पर कितनी बचत होगी?
45 kmph माइलेज वाले 2-व्हीलर पर 70 kmph माइलेज वाले 2-व्हीलर पर OLA S1 Ather 450X TVS iQube
कुल खर्च 2 रुपये 15,140 रुपये 2500 रुपये 3500 रुपये 3000 रुपये
सबसे ज्यादा बचत (55kmpl पर) 21,000 रुपये 20,000 रुपये 20,500 रुपये
सबसे कम बचत (75kmpl पर) 12,640 रुपये 11,640 रुपये 12,140 रुपये
नोट- सभी आंकड़े आसपास के हैं और इनमें हल्के बदलाव हो सकते हैं। जैसे बिजली की यूनिट की कीमतें, पेट्रोल की कीमतें, कुल बचत आदि।

दीवाली से ठीक पहले पूरा देश हुआ इस कार का दीवाना, महज 14 दिनों में 65000 लोगों ने किया बुक October 20, 2021 at 05:05AM

नई दिल्ली। Mahindra XUV700 () को ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। इस एसयूवी ने 65,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि महिंद्रा ने अपनी XUV700 की बुकिंग 7 अक्तूबर 2021 को शुरू की थी। ऐसे में 14 दिनों के अंदर इसे 65,000 ग्राहकों ने बुक () कर लिया है। बता दें कि Mahindra XUV700 की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले वैरिएंट पर 22.89 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी इसके 20 से भी ज्यादा ट्रिम्स की भारतीय बाजार में बिक्री करती है। 2 दिनों में 50,000 लोगों ने किया था बुक महिंद्रा ने जब 7 अक्तूबर को अपनी Mahindra XUV700 की बुकिंग शुरू की थी, तब उसी दिन 57 मिनट के अंदर इसे 25,000 लोगों ने बुक कर लिया था। वहीं, 8 अक्तूबर को जब इसकी दोबारा बुकिंग शुरू हुई तो महज 2 घंटे के अंदर इसके 25,000 यूनिट्स देखते ही देखते बुक हो गए। यानी महज 2 दिनों के अंदर Mahindra XUV700 के 50000 यूनिट्स बुक हो गए थे। महंगी होने के बावजूद बरकरार है जादू Mahindra XUV700 को कंपनी ने 11.99 लाख रुपये की शुरुआती इंट्रोडक्ट्री कीमत में लॉन्च किया था, जिसके बाद कंपनी ने इसकी कीमत को 50000 रुपये महंगा कर दिया। इसके बावजूद दूसरे राउंड की बुकिंग में इसे 25000 लोगों ने बुक किया। तब कंपनी की तरफ से बताया गया था इन 50,000 गाड़ियों से उसकी 10,000 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। कब शुरू होगी डिलीवरी महिंद्रा की तरफ से बताया गया है कि Mahindra XUV700 के पेट्रोल वैरिएंट्स की 30 अक्तूबर 2021 से डिलीवरी शुरू हो जाएगी। जबकि, इसके डीजल वैरिएंट्स की नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में डिलीवरी शुरू होगी।

30 दिनों के अंदर KTM की इस बाइक ने बनाया दीवाना, आपकी पसंद कौन October 20, 2021 at 04:31AM

नई दिल्ली। अगर आप KTM की बाइक्स के फैन हैं, तो हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको KTM (केटीएम) की पिछले महीने बिकने वाली सभी बाइक्स के सेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
KTM की मोटरसाइकिलें सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
KTM 125 Duke +KTM RC 125 582 यूनिट्स 2,217 यूनिट्स 73.75 फीसदी बिक्री घटी
KTM 200 Duke + KTM RC 200 2,326 यूनिट्स 2,842 यूनिट्स 181.6 फीसदी बिक्री घटी
KTM 250 Duke + KTM 250 Adventure 1,173 यूनिट्स 1,126 यूनिट्स 4.17 फीसदी बिक्री बढ़ी
KTM RC 390 + KTM 390 Adventure 373 यूनिट्स 1,192 यूनिट्स 68.71 फीसदी बिक्री घटी
भारतीय बाजार में सितंबर 2021 में KTM की कुल 4,454 बाइक्स की बिक्री हुई। जबकि, सितंबर 2020 में इसके कुल 7,377 यूनिट्स भारतीय बाजार में बिके। यानी सितंबर 2020 की तुलना में सितंबर 2021 में KTM के 66.36 फीसदी ज्यादा यूनिट्स भारतीय बाजार में बिके हैं। इस दौरान, भारत में KTM 200 सीरीज की मोटरसाइकिलों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। भारत में बाहर KTM की बिकने वाली मोटरसाइकिलें
KTM की मोटरसाइकिलें सितंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ सितंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ था निर्यात में कितना अंतर आया
KTM 125 Duke +KTM RC 125 0 यूनिट्स 0 यूनिट्स -
KTM 200 Duke + KTM RC 200 2,247 यूनिट्स 1,340 यूनिट्स 67.69 फीसदी निर्यात बढ़ा
KTM 250 Duke + KTM 250 Adventure 553 यूनिट्स 550 यूनिट्स 0.55 फीसदी निर्यात बढ़ा
KTM RC 390 + KTM 390 Adventure 893 यूनिट्स 966 यूनिट्स 7.56 फीसदी निर्यात घटा
सितंबर 2021 में KTM के कुल 3,693 मोटरसाइकिलों की भारत से बाहर बिक्री हुई। जबकि, सितंबर 2020 में KTM के कुल 2,856 यूनिट्स का निर्यात हुआ था। यानी सितंबर 2020 की तुलना में सितंबर 2021 में KTM का 29.31 फीसदी निर्यात बढ़ा है।

आपके बजट में Tata Punch का कौन सा वैरिएंट है सबसे किफायती, 2 मिनट में खुद करें फैसला October 20, 2021 at 02:10AM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Punch (टाटा पंच) को भारतीय बाजार में 4 वैरिएंट्स (Tata Punch Variants) में उतारा है। इनमें Pure, Adventure, Accomplished और Creative शामिल हैं। टाटा की यह माइक्रो एसयूवी कुल 7 कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है।इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है। आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स के फीचर्स (Tata Punch fatures) और इनकी कीमतों (Tata Punch price) के बारे में बताने जा रहे हैं। Pure
  • डुअल एयरबैग
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • ISOFIX प्रोविजन
  • RPAS
  • की के साथ सेंट्रल लॉकिंग
  • IAC + ESS तकनीक
  • फ्रंट पावर विंडो
  • ब्रेक स्वे कंट्रोल
  • टिल्ट स्टीयरिंग
  • एलईडी इंडीकेटर्स
  • काला ओडीएच
  • 90-डिग्री डोर ओपनिंग
  • रियर फ्लैट फ्लोर
  • ह्यूमैनिटी क्रोम लाइन
  • डोर, व्हील आर्क और सिल क्लैडिंग
Adventure
  • फ्लोटिंग 4-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 4-स्पीकर
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
  • ऑल पावर विंडोज
  • फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स
  • यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
  • इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट के साथ ORVM
  • फ्लिप की के साथ सेंट्रल रिमोट लॉकिंग
  • एंटी-ग्लेयर IRVM
  • फुल व्हील कवर
  • वॉडी कलर्ड ORVM, ODH
Accomplished
  • Apple CarPlay और Android Auto के साथ फ्लोटिंग 7-इंच Harman टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
  • 4-स्पीकर और 2-ट्वीटर
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • 15-इंच हाइपर स्टाइल व्हील्स
  • पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप
  • वन-टच-डाउन डोर विंडो
  • क्रूज कंट्रोल
  • एलईडी टेल लैंप
  • फ्रंट फॉग लैंप्स
  • ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट
  • ट्रैक्शन प्रो (केवल AMT)
Creative
  • प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स
  • एलईडी डीआरएल
  • 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
  • रूफ रेल
  • ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम
  • पूरी तरह से स्वचालित तापमान नियंत्रण
  • कूल्ड ग्लव बॉक्स
  • 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • ऑटो हेडलैम्प्स
  • रेन सेंसिंग वाइपर
  • रियर वाइपर + वाश
  • रियर डीफॉगर
  • पडल लैंप
  • रियर सीट आर्म रेस्ट
  • लेदर स्टीयरिंग और गियर नॉब
Tata Punch: पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट्स की कीमतें
वैरिएंट्स मैनुअल पेट्रोल की कीमतें ऑटोमैटिक पेट्रोल की कीमतें
Pure 5,49,000 रुपये
Pure (Rhythm Pack) 5,84,000 रुपये
Adventure 6,39,000 रुपये 6,99,000 रुपये
Adventure (Rhythm Pack) 6,74,000 रुपये 7,34,000 रुपये
Accomplished 7,29,000 रुपये 7,89,000 रुपये
Accomplished (Dazzle Pack) 7,74,000 रुपये 8,34,000 रुपये
Creative 8,49,000 रुपये 9,09,000 रुपये
Creative (IRA Pack) 8,79,000 रुपये 9,39,000 रुपये
सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं...

जानें Tata की कौन सी कार लोगों को सबसे ज्यादा पसंद, सितंबर में टॉप 6 कारों के देखें हाल October 20, 2021 at 02:24AM

नई दिल्ली।Tata Nexon Tiago Tigor Altroz September Sales Report: भारत में पिछले कुछ वर्षों के दौरान Tata Motors सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली कंपनी बनकर सामने आई है और अपनी एक से बढ़कर एक कारों से यह देशी कंपनी लोगों के दिलों पर छा गई हैं। जी हां, तभी तो भारत की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में टाटा मोटर्स की मिड साइज एसयूवी Tata Nexon चौथे नंबर पर आ गई है। आप भी अगर जानना चाहते हैं कि टाटा मोटर्स की Tata Tiago, Tata Tigor, Tata Nexon, Tata Altroz, Tata Harrier और Tata Safari जैसी कारों की कितनी यूनिट पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में बिकी हैं, तो आगे देखें डिटेल रिपोर्ट। ये भी पढ़ें- नेक्सॉन का भारत में जलवाटाटा मोटर्स की भारत में हैचबैक, सिडैन और एसयूवी सेगमेंट की 6 शानदार कारों की खूब बिक्री होती है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी टाटा मोटर्स ने एक से बढ़कर एक कारें पेश की हैं। की बात करें तो पिछले महीने कंपनी ने सबसे ज्यादा Tata Nexon की 9211 यूनिट बेची। इसके बाद Tata Altroz कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही, जिसकी कुल 5772 यूनिट पिछले महीने बिकी। इसके बाद Tata Tiago का नंबर है, जिसकी कुल 5121 यूनिट सितंबर 2021 में बिकीं। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों की अच्छी डिमांडटाटा मोटर्स की धांसू एसयूवी हैरियर और सफारी की भी भारत में अच्छी डिमांड है। सितंबर 2021 में भारत में Tata Harrier की कुल 2821 यूनिट बिकी, जो कि 66 फीसदी से ज्यादा सालाना ग्रोथ के साथ थी। वहीं Tata Safari की पिछले महीने 1500 यूनिट बिकी है, जो कि कंपनी के लिए अच्छी खबर है। टाटा मोटर्स की सिडैन कार Tata Tigor की पिछले महीने भारत में 1304 यूनिट बिकी, जो कि सालाना 28 फीसदी की ग्रोथ के साथ है। टाटा टिएगो को छोड़कर टाटा की सभी कारों ने सालाना ग्रोथ दर्ज कराई है। वहीं कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो Nexon EV, Tigor EV और Xpres-T की अब तक 10 हजार से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। ये भी पढ़ें-

ढेर सारे कलर ऑप्शंस में लॉन्च हो सकती है Royal Enfield Hunter 350, देखें संभावित खूबियां October 20, 2021 at 01:19AM

नई दिल्ली।Royal Enfield Hunter 350 Expected Launch Price: भारत में बीते दिनों देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल New Royal Enfield Classic 350 लॉन्च की, जिसको लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। अब कंपनी अपनी अगली बाइक लॉन्च की तैयारी कर रही है और मीडिया रिपोर्ट्स में पता चल रहा है कि कंपनी की अगली बाइक Royal Enfield Hunter 350 होगी। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 स्क्रैंबलर टाइप बाइक होगी, जो लुक के मामले में थोड़ी अलग होगी और यह रेट्रो फील के साथ आएगी। ये भी पढ़ें- डिजिटल रेंडर में बहुत कुछ दिखारॉयल एनफील्ड ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि वह हर साल 4 नई बाइक लॉन्च करेगी और अगले 7 वर्षों में 28 बाइक लॉन्च की जाएगी। कंपनी इसी कोशिश में जल्द भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Royal enfield Hunter 350 लॉन्च करेगी। हाल ही में हंटर 350 की डिजिटल रेंडर सामने आई, जिसमें पता चला है कि यह बाइक ब्लैक, सिल्वर, येलो, ब्लू, ग्रे और रेड जैसे कलर ऑप्शंस में आ सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से हंटर के कलर फीचर्स को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ये भी पढ़ें- संभावित खूबियांअपकमिंग Royal Enfield Hunter 350 के संभावित इंजन, पावर और फीचर्स की बात करें तो इसे New Classic 350 और Meteor 350 की तरह ही ब्रैंड न्यू ‘J’ प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा, जिसमें डबल-क्रैडल फ्रेम बाइक को शानदार मजबूती देगा। इस फ्रेम पर डिवेलप बाइक में वाइब्रेशन कम होते हैं और यह ज्यादा स्टेबल होती है। हंटर 350 की स्पाई इमेज में इसके रेट्रो लुक के बारे में पता चलता है। हंटर 350 में राउंड हेडलैंप्स, चौड़ा हैंडलबार, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज, बेहतर फूटपेग, रियर व्यू मिरर, सर्कुलर टेललैंप और ऊपर की तरह उठे एग्जॉस्ट दिखेंगे। इसमें मीटियॉर 350 और नई क्लासिक 350 की तरह ही ट्रिपर नैविगेशन भी देखने को मिल सकता है। ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड कर रही विस्तार आपको बता दें कि अगले साल की शुरुआत में भारत में हंटर 350 लॉन्च की जा सकती है। इसके साथ ही जल्द ही भारतीय बाजार में हिमालयन का लाइट वेरिएंट और 650 सीसी की एक नई रॉयल एनफील्ड बाइक भी लॉन्च हो सकती है। कंपनी 350 सीसी से ज्यादा पावरफुल बाइक सेगमेंट में सबसे पॉपुलर कंपनी तो है ही, साथ ही वह आने वाले समय में और ज्यादा अग्रेसिव होने वाली है, क्योंकि 350 सीसी बाइक सेगमेंट में होंडा और जावा ने भी एंट्री ले ली है और आने वाले समय में और भी कंपनियां इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च करने की कोशिश में है। ये भी पढ़ें-

क्या आपको पता है? हर 1 Km सफर करने पर अनजाने में हो रहा इतने रुपये का घाटा! उड़ जाएंगे होश October 19, 2021 at 11:44PM

नई दिल्ली। पेट्रोल (Petrol Prices in India) की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में सवाल यह है कि क्या किया जाए? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज हम आपको इसका जवाब देने जा रहे हैं। दरअसल, मौजूदा समय में ( today) भारत में 100 रुपये के आंकड़े को भी पार कर चुकी हैं। ऐसे में हर एक किलोमीटर पर खर्च पहले के मुकाबले काफी बढ़ गया है। ऐसे में इसका एक बेहतर उपाय इलेक्ट्रिक वाहन () साबित हो सकते हैं। आज हम आपको इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर () पर होने वाले खर्च के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह जान सकेंगे कि अगर आप 10000 किलोमीटर का सफर करते हैं तो पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर के मुकाबले () या () पर आपको कितनी बचत होगी। इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर पर कितना आएगा खर्च
OLA S1 OLA S1 Pro Ather 450X TVS iQube
रेंज (दावा) 121 किलोमीटर 181 किलोमीटर 116 Km 75
प्रेटिकल रेंज अभी नहीं पता अभी नहीं पता ECO Mode पर 85 Km ECO Mode पर 75 Km
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 85,099 रुपये 1,10,149 रुपये 1,32,426 रुपये 1,00,777 रुपये
टॉप स्पीड 90 kmph 115 kmph 90 kmph 78 kmph
बैटरी 2.98 kWh 3.97 kWh 2.9 kWh 2.5kWh
फुल चार्ज में खर्च (दिल्ली में औसत 6.90 रुपये प्रति यूनिट) 20.56 रुपये 27.39 रुपये 20.01 रुपये 17.25 रुपये
पूरे सफर पर खर्च (सबसे कम स्पीड पर) ₹20.01 में 85 Km (50kmph) ₹17.25 में 75 Km (45kmph)
1 Km पर कितना खर्च 25 पैसा (दावा किया जा रहा है) 35 पैसा (कंपनी का दावा) 30 पैसा (कंपनी का दावा)
10000 Km पर खर्च 2500 रुपये 3500 रुपये 3000 रुपये
125 सीसी सेगमेंट स्कूटर या बाइक पर कितना आएगा खर्च? 125 सीसी सेगमेंट वाले स्कूटर्स और बाइक्स में 45 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। जिस समय यह खबर लिखी जा रही है उस समय दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 106 रुपये है। ऐसे में 125 सीसी सेगमेंट वाले टू-व्हीलर पर 1 किलोमीटर के सफर पर कितना खर्च आएगा,
45 kmpl माइलेज पर 2.35 रुपये
70 kmpl माइलेज पर 1.51 रुपये
1000 किलोमीटर पर कितना खर्च
45 kmpl माइलेज पर 23,500 रुपये
70 kmpl माइलेज पर 15,140 रुपये
10,000 किलोमीटर के सफर पर कितनी बचत होगी?
45 kmph माइलेज वाले 2-व्हीलर पर 70 kmph माइलेज वाले 2-व्हीलर पर OLA S1 Ather 450X TVS iQube
कुल खर्च 2 रुपये 15,140 रुपये 2500 रुपये 3500 रुपये 3000 रुपये
सबसे ज्यादा बचत (55kmpl पर) 21,000 रुपये 20,000 रुपये 20,500 रुपये
सबसे कम बचत (75kmpl पर) 12,640 रुपये 11,640 रुपये 12,140 रुपये
नोट- सभी आंकड़े आसपास के हैं और इनमें हल्के बदलाव हो सकते हैं। जैसे बिजली की यूनिट की कीमतें, पेट्रोल की कीमतें, कुल बचत आदि।

सितंबर में भी बाइक-स्कूटर सेल की स्पीड पर लगी ब्रेक, देखें Splendor-Activa समेत टॉप 10 लिस्ट October 19, 2021 at 10:30PM

नई दिल्ली।Bike And Scooter September 2021 Sales Report: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की हालत इन दिनों खस्ता है और चाहे कार सेगमेंट हो या टू-व्हीलर सेगमेंट, लगभग सभी कंपनियों की कार या बाइक-स्कूटर की बिक्री में कमी देखने को मिली है। बात टू-व्हीलर सेगमेंट की करें तो बीते महीने यानी सितंबर 2021 में बाइक और स्कूटर की बिक्री में 8 फीसदी से ज्यादा की सालाना कमी हुई है। हालांकि, पिछले महीने एक बार फिर से हीरो मोटोकॉर्प की Hero Splendor सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रही और इसकी Honda Activa से कड़ी टक्कर हो रही है। चलिए, आपको बताते हैं कि सितंबर 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 बाइक्स और स्कूटर में कौन किससे आगे या पीछे है? ये भी पढ़ें- स्प्लेंडर बाइक और एक्टिवा स्कूटर में कड़ी टक्करसितंबर 2021 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर्स में पहले पायदान पर Hero Splendor है, जिसकी कुल 2,77,296 यूनिट बिकी और यह पिछले साल सितंबर के मुकाबले 1.05 फीसदी कम है। दूसरे नंबर पर Honda Activa स्कूटर रहा, जिसकी 2,45,352 यूनिट की बिक्री हुई और यह सितंबर 2020 के मुकाबले करीब 5 फीसदी कम है। इसके बाद तीसरे नंबर पर रही Honda CB Shine बाइक, जिसकी 1,42,386 यूनिट की सितंबर 2021 में बिक्री हुई और यह 19.66 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ है। ये भी पढ़ें- हीरो की इस बाइक की बिक्री घटीचौथे नंबर पर Hero HF Deluxe बाइक रही, जिसकी कुल 1,34,539 यूनिट पिछले महीने बिकी है और यह करीब 38 फीसदी सालाना घाटे के साथ है। भारत में पिछले महीने बजट बाइक Bajaj Platina की बिक्री में जबरदस्त उछाल हुई और करीब 49 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ इसकी कुल 82,559 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद TVS XL 100 का नंबर आता है, जिसकी कुल 61,664 यूनिट सितंबर 2021 में बिकी है और इसमें 10.54 फीसदी की सालाना कमी दर्ज की गई है। ये भी पढ़ें- पल्सर की बिक्री में भारी कमीBajaj Pulsar टॉप 10 लिस्ट में सातवें नंबर पर है और इसकी 57,974 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि 43.55 फीसदी सालाना कमी के साथ है। आठवें नंबर पर टीवीएस का पॉपुलर स्कूटर TVS Jupiter है, जिसकी 56,339 यूनिट सितंबर 2021 में बिकी है। इसके बाद Suzuki Access स्कूटर की 45,040 यूनिट बिकी है और यह 15 फीसदी की कमी के साथ है। टॉप 10 में आखिरी नंबर पर TVS Apache है, जिसकी कुल 40,661 यूनिट सितंबर 2021 में बिकी है और यह करीब 8 फीसदी की ग्रोथ के साथ है। ये भी पढ़ें-

इस महीने आ रहीं धाकड़ Bajaj Pulsar NS250 और Pulsar 250F, टीजर वीडियो में दिखीं खूबियां October 19, 2021 at 08:56PM

नई दिल्ली।Bajaj Pulsar NS250 and Pulsar 250F Launch India: बजाज पल्सर सीरीज की पहली बाइक को लॉन्च हुए 20 साल होने को है और पल्सर की 20वीं सालगिरह पर Bajaj Auto भारत में अब तक की सबसे पावरफुल पल्सर बाइक्स लॉन्च करने वाली है, जो कि 250 सीसी की होंगी। जी हां, आगामी 28 अक्टूबर को भारत में Bajaj Pulsar 250F के साथ ही Bajaj Pulsar NS250 जैसी पावरफुल बाइक लॉन्च हो रही हैं, जो पावरफुल लुक और शानदार फीचर्स से लैस होगी। लॉन्च से पहले बजाज ने अपनी अपकमिंग Pulsar 250 का टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें उसकी खूबियों के बारे में पता चला है। ये भी पढ़ें- लुक बेहतरीनBajaj Pulsar 250cc बाइक्स के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो हालिया लॉन्च टीजर के मुताबिक इसमें अग्रेसिव फ्रंट के साथ ही कई खास डिजाइन एलिमेंट दिखेंगे, जो अब तक की पल्सर सीरीज बाइक्स में नहीं दिखे हैं। माना जा रहा है कि अपकमिंग Pulsar 250F देखने में बजाज पल्सर के नेकेड मॉडल Pulsar NS160 और Pulsar NS200 जैसी हो सकती है। Bajaj Pulsar 250F में Pulsar NS250 के मुकाबले बड़ा फ्रंट काउल, बड़ी विंड स्क्रीन और ऊपर की तरह उठे हैंडलबार दिखेंगे। डिजाइन के मामले में अपकमिंग 250 सीसी की पल्सर लेटेस्ट होगी। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजनबजाज की अपकमिंग पल्सर 250cc बाइक्स को बिल्कुल नए प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। Bajaj Pulsar 250F और Pulsar NS250 में 249cc का नया सिंगल सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो कि वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) टेक्नॉलजी से लैस है, जो 24bhp की पावर और 20Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ही असिस्ट क्लच के साथ पेश किया जाएगा। अपकमिंग 250 सीसी की पल्सर बाइक्स में एलईडी हेडलैंप और टेललैंप्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- संभावित कीमतफीचर्स की बात करें तो अपकमिंग पल्सर 250 सीसी बाइक्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट वाले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल चैनल एबीएस समेत और भी कई खास खूबियां देखने को मिल सकती हैं। बजाज पल्सर 250 सीसी बाइक्स को भारत में डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-