Monday, August 17, 2020

All-new 4th-gen Kia Carnival unveiled August 17, 2020 at 06:55PM

Amazon to help Toyota build cloud-based data services August 17, 2020 at 05:43PM

Avis provides new cars for a year under all-inclusive subscription plan August 17, 2020 at 04:19AM

PURE EV launches 'ETrance+' e-scooter priced at Rs 56,999 August 17, 2020 at 04:41AM

PURE EV, an electric vehicle start-up incubated by Indian Institute of Technology Hyderabad, on Monday said it has launched its latest electric scooter model 'ETrance+' priced at Rs 56,999 (ex-showroom).

SUV सेगमेंट में 'जंग' हुई तेज, आगे निकली Hyundai August 17, 2020 at 04:31AM

नई दिल्ली एसयूवी सेगमेंट में किआ सॉनेट, ह्यूंदै वेन्यू, क्रेटा, मारुति विटारा ब्रेजा और जल्द होने वाले कुछ लॉन्चेज के कारण प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। इस बीच, देश की सबसे बड़ी यूटिलिटी वीकल (UV) कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा को घटती सेल्स के कारण दबाव का सामना करना पड़ रहा है। मार्केट में खुद को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने और बड़ी संख्या में ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए महिंद्रा ने हाल में XUV300 के दाम में 90,00 रुपये तक की कटौती की है। कंपनी डीलर्स का कहना है कि महिंद्रा के यूटिलिटी वीकल्स की रेंज ओवरप्राइस्ड है, इसके UV की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये है। इसके अलावा, सप्लाई का इश्यू भी है और कंपनी अपने डीलर्स को पर्याप्त वीकल्स डिस्पैच नहीं कर पाई है। महिंद्रा के एक डीलर विंकेश गुलाटी कहना है, 'कंपनी ने हाल में अपने कुछ यूटिलिटी वीकल्स के प्राइसेज को दुरुस्त किया है। XUV300 के W80 पेट्रोल वेरियंट के दाम में करीब 87,000 रुपये की कमी की गई है, हमें उम्मीद इससे वॉल्यूम बढ़ने की उम्मीद है।' यह भी पढ़ें- ह्यूंदै ने सेल्स में मारुति को छोड़ा पीछे दिलचस्प बात यह है कि ह्यूंदै मोटर्स पहली बार यूटिलिटी वीकल्स की सेल्स में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी से भी आगे निकल गई है। चालू वित्त वर्ष के पहले 4 महीनों (अप्रैल से जुलाई) में ह्यूंदै ने 34,212 यूटिलिटी वीकल्स बेची, जबकि मारुति सुजुकी ने 32,577 यूटिलिटी वीकल बेचीं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बेस्ट सेलिंग Creta के साथ Venue की अच्छी डिमांड से ह्यूंदै की ग्रोथ को मजूबती मिली है। चालू वित्त वर्ष के पहले 4 महीने में 21,968 क्रेटा और 12,105 वेन्यू की बिक्री हुई है। मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल-जुलाई के दौरान 12,921 विटारा ब्रेजा और 14,163 अर्टिगा बेची हैं। वहीं, कंपनी ने 3,783 XL6 और 451 S-Cross बेची। यह भी पढ़ें- महिंद्रा और टाटा ने बेचीं इतनी यूटिलिटी वीकल वहीं, महिंद्रा ने इस अवधि के दौरान 22,477 यूटिलिटी वीकल बेचे हैं। अप्रैल-जुलाई 2020 के दौरान महिंद्रा ने 9,367 बलेरो, 6,422 यूनिट्स स्कॉर्पियो, 5,588 यूनिट्स XUV 300 बेची हैं। वहीं, महिंद्रा XUV500 की सेल्स 1,080 यूनिट्स रही है। नेक्सॉन और हैरियर के दम पर टाटा मोटर्स की यूटिलिटी वीकल सेल्स 9,789 यूनिट्स रही है। इस अवधि में 7,990 यूनिट नेक्सॉन और 1,799 यूनिट हैरियर की बिक्री हुई है।

Renault Duster turbo petrol vs rivals: Price and performance August 17, 2020 at 02:41AM

Renault popular SUV, Duster has undergone minor changes time to time. However, in last couple of year, Duster has lost some steam against the rivals. Amid the current riot of SUVs, the French carmakers have went on to offer a turbo variant to the Duster.

धांसू फीचर वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 65 किलोमीटर की रेंज August 17, 2020 at 12:53AM

नई दिल्ली आईआईटी-हैदराबाद इनक्यूबेटेड स्टार्ट-अप ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल ETrance+ लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 56,999 रुपये है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रेड, ब्लू, मैट ब्लैक और ग्रे इन कलर 4 वेरियंट में उपलब्ध है। स्कूटर में 1.25KWH पोर्टेबल बैटरी दी गई है, जो कि इसे 65 किलोमीटर की ऑन-रोड रेंज देती है। फुल चार्ज होने में लगते हैं करीब 4 घंटे ETrance+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है और इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लगेगा। Pure EV का कहना है कि नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मजबूत चेसिस पर बना हुआ और इसका बॉडी डिजाइन भारतीय सड़कों की कंडीशंस के मुताबिक ही है। PuREnergy के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर रोहित वढ़ेरा ने इस मॉडल के बारे में बताया कि इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, eABS और एक SOC इंडीकेटर दिया गया है, जो कि बची बैटरी की कैपसिटी दिखाता है। यह भी पढ़ें- पहले ही 4 प्रॉडक्ट्स लॉन्च कर चुका है स्टार्ट-अप उन्होंने बताया, 'कोविड-19 महामारी के मौजूदा हालात में पर्सनल मोबिलिटी पर जोर काफी बढ़ा है और लोग किफायती दाम वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लेना चाहते हैं।' इस इलेक्ट्रिक वीकल स्टार्टअप ने मार्केट में पहले ही अपने 4 प्रॉडक्ट्स (EPluto 7G, Epluto, Etrance और Etron+) लॉन्च कर दिए हैं। Pure EV के फाउंडर और आईआईटी-हैदराबाद में एसोसिएट प्रोफेसर निशांत डोंगरी ने बताया, 'ETrance+ इलेक्ट्रिक स्कूटर का लॉन्च कंपनी के लिए एक और बड़ा मुकाम है और यह ग्राहकों की सभी प्रमुख उम्मीदों को पूरा करते हुए कॉस्ट इनोवेशन की हमारी क्षमता को दिखाता है।' यह भी पढ़ें- आएगा ज्यादा रेंज और तेज स्पीड वाला मॉडल उन्होंने बताया कि Pure EV इस मॉडल का हाई-स्पीड वेरियंट लाने की प्रक्रिया में है, जो कि दिसंबर 2020 में सर्टिफाइड हो जाएगा। इस मॉडल को 69,999 रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा। इस मॉडल की ऑन-रोड रेंज 90 किलोमीटर होगी और इसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

Force Motors collaborates with EY for cost optimization August 17, 2020 at 12:55AM

Ducati to launch Panigale V2 in India on August 26 August 17, 2020 at 12:05AM

Superbike manufacturer Ducati will launch the Panigale V2 in India on August 26, the company announced on Monday. It would be the company’s first launch in the current year. Ducati has already started accepting the pre-bookings for the new bike. It can be booked against an initial amount of Rs 1 lakh. The Panigale V2 is an all-new motorcycle from the ground up and will become the entry model into the revered Panigale superbike family.

Renault Duster turbo पेट्रोल लॉन्च, 10.49 लाख रुपये है शुरुआती कीमत August 16, 2020 at 10:29PM

नई दिल्ली।रेनॉ इंडिया ने सोमवार को डस्टर का नया टर्बो पेट्रोल वेरियंट लॉन्च कर दिया है। टर्बो पेट्रोल इंजन वाली डस्टर की कीमत 10.49 लाख से 13.59 लाख रुपये के बीच है। ये नए वेरियंट के एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। इस लॉन्च के साथ नया Duster SUV मॉडल देश में अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल एसयूवी हो गई है। नई रेना डस्टर टर्बो पेट्रोल टोटल 5 वेरियंट्स में मिलेगी। यह 3 मैन्युअल गियरबॉक्स (RXE, RXS, RXZ) ऑप्शन और 2 X-Tronic CVT ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

टर्बो पेट्रोल इंजन वाली डस्टर के RXE, RXS और RXZ वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 10.49 लाख, 11.39 लाख और 11.99 लाख रुपये है। वहीं, RXS ऑटोमैटिक वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है। जबकि ऑटोमैटिक RXZ की एक्स-शोरूम कीमत 13.59 लाख रुपये है।

ह्यूंदै क्रेटा और किआ Seltos टर्बो पेट्रोल वेरियंट के मुकाबले डस्टर का नया टर्बो पेट्रोल वेरियंट करीब 5 लाख रुपये किफायती है। ह्यूंदै क्रेटा के टर्बो पेट्रोल वेरियंट की कीमत 16.17 लाख-17.21 लाख रुपये के बीच है। वहीं, किआ सेल्टॉस के टर्बो पेट्रोल वेरियंट की कीमत 15.54 लाख से 17.29 लाख रुपये के बीच है।

रेनॉ का कहना है कि डस्टर SUV का नया पेट्रोल वेरियंट 1330cc 1.3 लीटर 4- सिलिंडर इंजन से पावर्ड है, जो कि 156PS का पावर और 254NM का टॉर्क जेनरेट करता है। मैन्युअल वेरियंट में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि CVT वेरियंट में X-Tronic यूनिट है। डस्टर टर्बो पेट्रोल वेरियंट नई ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस से कहीं ज्यादा पावरफुल है, जो कि 140bhp का पावर जेनरेट करती है और 1.0L T-GDi इंजन के साथ आती हैं।

कंपनी का दावा है कि मैन्युअल गियरबॉक्स वाला वेरियंट 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) का माइलेज देता है, जबकि CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला मॉडल 16.42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। 1.5L पेट्रोल मॉडल के मुकाबले नया रेनॉ डस्टर टर्बो पेट्रोल वेरियंट कहीं ज्यादा स्पोर्टी दिखता है। SUV में नए डिजाइन्ड R17 फोर्जा डायमंड कट एलॉय वील्स दिए गए हैं।


Audi commences ‘Ready to Drive’ service campaign August 16, 2020 at 09:24PM