Saturday, May 8, 2021

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी पर पड़ा कोरोना का असर, 16 मई तक बंद रहेंगे कारखाने May 08, 2021 at 07:28AM

नई दिल्ली। इंडिया ( India) ने पिछले महीने हरियाणा में अपने गुरुग्राम और मानेसर प्लांट को बंद करने की घोषणा की थी। कंपनी ने तब कहा था कि 1 मई से 9 मई 2021 के दौरान उसके इन दोनों प्लांट में वाहनों का प्रोडक्शन नहीं होगा। इतना ही नहीं, कंपनी ने उस समय यह भी ऐलान किया था कि यह फैसला मारुति की मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पूरे स्वामित्व वाले प्लांट सुजुकी मोटर गुजरात के लिए भी लागू होगा। ऐसे में इन प्रोडक्शन प्लांट में अभी वाहनों का प्रोडक्शन पूरी तरह से बंद है। लेकिन, इस बीच कंपनी ने एक और घोषणा कर दी है। मारुति सुजुकी ने अपने बयान में कहा है कि अब उसके कारखाने 16 मई 2021 तक बंद रहेंगे। यानी, इस दौरान यहां वाहनों का प्रोडक्शन नहीं होगा। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि वह इस समय का इस्तेमाल वार्षिक मेनटेनेंस के लिए करेगी। कंपनी ने यह फैसला भारत में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए किया है। हालांकि, इस दौरान इन प्रोडक्शन प्लांट में कुछ काम होते रहेंगे। बता दें कि देशभर में कोरोना के हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी वाहन निर्माताओं से अपील की थी कि वे औद्योगिक ऑक्सीजन का इस्तेमाल न करें, जिससे कोविड-19 के मरीजों को ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई मिल सके। बता दें कि 25 अप्रैल 2021 को भारत सरकार की तरफ से एक सर्कुलर (परिपत्र) जारी किया गया था। इसमें डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत रोगियों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त और बिना रुके आपूर्ति की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए ऑक्सीजन के सभी औद्योगिक उपयोग को प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया गया। इसमें कहा गया कि मौजूदा समय में सभी वाहन निर्माताओं को इस आदेश का पालन करना चाहिए। वहीं, जो कंपनियां प्रोडक्शन चालू रखना चाहती हैं उन्हें वैकल्पिक गैसों का इस्तेमाल करना होगा।

10 मई को Isuzu की इन 3 धाकड़ गाड़ियों की भारत में होगी एंट्री, जानें क्या होगा खास May 08, 2021 at 12:43AM

नई दिल्ली। Isuzu Motors भारत में अपनी 2021 BS6 और D-Max Hi-Lander पिकअप ट्रक को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी अपने इन दोनों ही वाहनों को 10 मई 2021 को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसकी घोषणा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कर दी है। इसके अलावा कंपनी अपने BS6 कम्प्लायंट वाले MU-X एसयूवी की कीमतों का भी ऐलान कर सकती है। चुनिंदा डीलरशिप्स पर V-Cross और Hi-Lander की प्रीबुकिंग भी शुरू हो गई है, जहां ग्राहकों से 50,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की टोकन राशि ली जा रही है। हालांकि, कंपनी ने इन मॉडलों की आधिकारिक रूप से प्रीबुकिंग शुरू नहीं की है। बता दें कि के स्पेसिफिकेशन्स पहले ही लीक हो चुके हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1.9-लीटर, 4-सिलिंडर, डीजल इंजन दिया जाएगा। इसका इंजन 3,600 आरपीएम पर 160 bhp की मैक्सिमम पावर और 2,000-2,500 आरपीएम पर 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। ग्राहकों को इसमें 2-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव दोनों का ऑप्शन्स मिलेगा। इसमें 7-इंच टचस्कीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर्स, ऑटो क्रूजर, रियर पार्किंग सेंसर, एनोलॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट बकेट सीट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें 6-एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ब्रेक ओवरराइड सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डीसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

Ford की इन 5 धांसू कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, पढ़ें ऑफर May 07, 2021 at 11:31PM

नई दिल्ली। इस मई महीने फोर्ड इंडिया (Ford India) अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इन कारों में , Aspire, Ecosport, Freestyle और Endeavour शामिल हैं। कंपनी की तरफ से इन कारों पर एक्सचेंज बोनस से लेकर कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस दिए जा रहे हैं।आज हम आपको फोर्ड की इन सभी 5 कारों पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपने बजट में अपनी पसंद की कार को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर... Ford Figo:
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर फोर्ड के अलावा दूसरी कार एक्सचेंज करने पर फोर्ड की कार एक्सचेंज करने पर लॉयल्टी बोनस/ कॉर्पोरेट डिस्काउंट
- रुपये 7,000 रुपये तक 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये/4,000 रुपये
Ford Aspire:
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर फोर्ड के अलावा दूसरी कार एक्सचेंज करने पर फोर्ड की कार एक्सचेंज करने पर लॉयल्टी बोनस/ कॉर्पोरेट डिस्काउंट
- रुपये 7,000 रुपये तक 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये/4,000 रुपये
Ford Ecosport:
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर फोर्ड के अलावा दूसरी कार एक्सचेंज करने पर फोर्ड की कार एक्सचेंज करने पर लॉयल्टी बोनस/ कॉर्पोरेट डिस्काउंट
- रुपये 7,000 रुपये तक 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये/4,000 रुपये
Ford Freestyle:
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर फोर्ड के अलावा दूसरी कार एक्सचेंज करने पर फोर्ड की कार एक्सचेंज करने पर लॉयल्टी बोनस/ कॉर्पोरेट डिस्काउंट
- रुपये 7,000 रुपये तक 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये/4,000 रुपये
Ford Endeavour:
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर फोर्ड के अलावा दूसरी कार एक्सचेंज करने पर फोर्ड की कार एक्सचेंज करने पर लॉयल्टी बोनस/ कॉर्पोरेट डिस्काउंट
- रुपये 7,000 रुपये तक 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये/4,000 रुपये
नोट- ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैंं। इसके अलावा ये अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। ऐसे में इन कारों को खरीदने से पहले फोर्ड के आधिकारिक डीलरशिप्स पर जाकर इन पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स का पता लगा लें।